Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balaghat481001

Balaghat - सालेटेका में उसना प्लांट का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Apr 29, 2025 12:25:21
Balaghat, Madhya Pradesh
ग्राम सालेटेका में प्रस्तावित उसना प्लांट के निर्माण को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों, सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि उसना प्लांट की स्थापना से क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण, जल संकट और अन्य सामाजिक-स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होंगी, जिसका सीधा असर ग्रामीण जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना ग्रामवासियों की सहमति के यह निर्णय लिया गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उसना प्लांट के कारण भू-जल स्तर में भारी गिरावट आ सकती है, जिससे न केवल खेती पर असर पड़ेगा बल्कि पीने के पानी तक की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRakesh Singh Thaku
Nov 10, 2025 08:01:31
Mungeli, Chhattisgarh:एंकर- मुंगेली जिले के लोरमी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अविवाहित युवकों को जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है उन्हें कागज़ों में विवाहित दिखा दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं… फर्जी पत्नी और फर्जी बच्चों के नाम भी सरकारी दस्तावेज़ों में दर्ज कर दिए गए… और फिर जारी कर दिया गया फर्जी राशन कार्ड। बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल पूर्व सरपंच संदीप भार्गव और उनके प्रतिनिधि सुजीत भार्गव के द्वारा कराया गया। मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत लालपुर थाना के आश्रित ग्राम मारुकापा का है जहां गाँव के कुँवारे युवकों, जिनकी शादी भी अभी नहीं हुई, उनके लिए फर्जी विवाह और फर्जी परिवार का रिकॉर्ड तैयार किया गया। 21 लोगों के नाम पर फर्जी राशन कार्ड बनाया गया है और इन्हीं फर्जी परिवार के आधार पर राशन कार्ड जारी कराकर सरकारी खाद्यान्न की हेराफेरी की गई ग्रामीणों ने बताया की वो लोग जब इस राशन कार्ड का जांच तो पता चला की जिन लड़कों की शादी ही नहीं हुई… उनके राशन कार्ड में पत्नी और बच्चे तक जुड़े हुए हैं इसकी जाँच होनी चाहिए इस फर्जी राशन कार्ड में 1 साल से ऊपर तक खाद्यान्न का वितरण किया गया था ग्रामीणों का यह भी कहना है कि फर्जी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसमें ही केवाईसी कराई गई है जबकि जितने लोगों का नाम राशन कार्ड में होता है उन सब की केवाईसी की जाती है लेकिन इस राशन कार्ड में सिर्फ जिस पुरुष व्यक्ति का नाम लिखा गया है उसी की केवाईसी की गई है वह भी मिली भगत करके यह अपने आप में जिले का एक बड़ा मामला और पहला मामला है ऐसा.. फर्जीवाड़े की शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी से की और उनकी सारी शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर से जाँच की मांग की है। यह देखना दिलचस्प होगा की प्रशासन कब कार्रवाई करता है और इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन ज़िम्मेदार है और उनके ऊपर किस तरह से कार्यवाही की जाती है जहां गाँव के कुँवारे युवक भी कागज़ों में पिता बन गए यह सिर्फ लापरवाही है… या फिर सुनियोजित घोटाला यह जाँच के बाद ही साफ होगा।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 10, 2025 08:01:11
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 10, 2025 08:00:53
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 10, 2025 08:00:38
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई समाप्त बैठक में 17 समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया 15 का मौके पर ही किया गया समाधान 2 के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश फरीदाबाद में RDX मिलने पर बोले मुख्यमंत्री, होगी सख्त कारवाई एक बार फिर वोट चोरी को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार कांग्रेस कर रही देश को गुमराह कांग्रेस ने 216 वोट जिसकी बताई वो सरपंच का चुनाव लड़ चुकी है कोंग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है- सीएम जब कांग्रेस को मौका मिला तब इन्होंने सिर्फ घोटाले किये बार बार हो रही हार कांग्रेस को पच नही रही सीएम ने अपने हास्य अंदाज पर एक बार फिर राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना राहुल गांधी तो भला आदमी है, लेकिन हुड्डा साहब ही उसको बरगलाने का रहे है काम बिहार में भी कांग्रेस की होगी हार बिहार में एनडीए बनाएगी अपनी सरकार
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 10, 2025 08:00:11
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 10, 2025 08:00:02
Delhi, Delhi:पश्चिमी जिले की एएटीएस टीम ने हकला घोड़ा गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से चोरी की दो सेल्टोस कार, एक हुंडई क्रेटा कार और एक ब्रेजा कार बरामद की है। इसके पकड़े जाने से शालीमार बाग, रोहिणी, रानी बाग, पंजाबी बाग, पानीपत, हरियाणा, हरि नगर, Model Town के आठ मामलों का खुलासा हुआ है। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुकेश उर्फ विक्की उर्फ पाजी उर्फ हकला, 41, सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। इसके पहले से 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह केवल लग्जरी कारों को निशाना बनाता था। डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि हकला गैंग का मुख्य आरोपी रोहतक रोड मादीपुर मेट्रो स्टेशन शिवाजी पार्क के पास आने वाला है। इसी सूचना के आधार पर रोहतक रोड मादीपुर मेट्रो स्टेशन शिवाजी पार्क के पास जाल बिछाया गया और जैसे ही वह सेल्टोस कार से आया, मुखबिर ने इशारा किया कि कार रुक जाए, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी की चार कार बरामद कर लीं। पूछताछ में पता चला कि वह पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर टैक्सी चलाता था और वाहन चोरी गिरोह के संपर्क में आ गया; 2011 से उसने अपना हकला घोड़ा गिरोह बना लिया और दिल्ली के कई इलाकों में कार चोरी की वारदात अंजाम दी। एएटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है; आगे पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 10, 2025 07:59:42
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में पुताई कर रहे युवक की हत्या, शराब विवाद पर साथी ने पत्थर से हमला कर दिया गया। वारदात रविवार रात की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर की है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। मृतक के परिजन ने लाश की पहचान के साथ हत्यारे का नाम पता भी बता दिया है। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लक्ष्मणपुरा में शराब की दुकान तक साथ आए थे; शराब खरीदने के बाद दोनों ने शराब पिया और भिड़ंत हुई। तानसेन रोड से सटे फुटपाथ पर दोनों में मारपीट हो गई, जिसमें आकाश ने पत्थर पटककर शिवम की हत्या कर दी और फरार हो गया। शिवम के भाई ने बताया कि हत्यारोपी उनका पड़ोसी है और वह भी पुताई का काम करता था, लेकिन आकाश से अक्सर तकरार होती थी और वह धमकी देता था। CCTV फोटो में दोनों शराब खरीदते और बातें करते दिखे। आशंका है कि पैसे के लेनदेन या किसी दुश्मनी के कारण हत्या हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 10, 2025 07:59:27
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम की ग्राम पंचायत जुलवानिया के ग्रामीणों का सब्र आखिर टूट गया। ग्रामीण आज ट्रेंचिंग ग्राउंड मार्ग पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड की अब तक बाउंड्री वॉल नहीं बनाई गई, जिससे आसपास के खेतों तक जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। हालात ये हैं कि आवारा कुत्ते और मवेशी उसी जगह छोड़ दिए जाते हैं, जिससे किसानों को रोज़ाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना मौके पर पहुँचे। उन्होंने तार फेंसिंग लगाने की बात कही, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि ऐसी फेंसिंग जल्द चोरी या क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इसी बीच महापौर प्रहलाद पटेल भी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यहाँ ऊँची जालियों वाली बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। साथ ही खेतों की ओर जाने वाले बंद रास्तों को भी खोलने और कचरे से मुक्त करने की बात कही गई। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जमीनी स्तर पर काम शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। बाइट – प्रहलाद पटेल, महापौर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 10, 2025 07:58:56
:जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है। मुजम्मिल पीसीसी डॉक्टर है और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था। पिछले तकरीबन साढ़े 3 साल से यहां रह रहा था। मुजम्मिल की निशांत दही से फरीदाबाद पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इस स्विफ्ट कार के अंदर से Krinkob assault rifle पुलिस ने बरामद की है। पुलिस को इस एसॉल्ट राइफल की तीन मैगजीन भी मिली है। पुलिस ने 83 राउंड इस एसॉल्ट राइफल के बरामद किए हैं। पुलिस ने एक पिस्टल 8 राउंड 2 पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस को तकरीबन 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मुजम्मिल की निशानदेही के बाद मिला है। मुजम्मिल ने धोज इलाके में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था वहां से अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 15 दिन पहले ही अमोनियम नाइट्रेट डॉक्टर मुजम्मिल तक पहुंचा था। अमोनियम नाइट्रेट आठ बड़े सूटकेस और चार छोटे सूटकेस में छुपा कर रखा हुआ था। अमोनियम नाइट्रेट को छुपाने के लिए ही डॉक्टर मुजम्मिल ने धौज इलाके में कमरा किराए पर लिया था। डॉ मुजम्मिल के धौज वाले कमरे से पुलिस को 20 टाइमर और 20 बैटरी भी मिली है। डॉ मुजम्मिल अलफलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर है और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही यह रहता था। डॉ मुजम्मिल को 10 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। डॉ मुजम्मिल के जैसे मोहम्मद से जुड़े होने के लिंक और पक्के सबूत पुलिस को मिले हैं। जिस स्विफ्ट कार को पुलिस ने बरामद किया है इस कर से सभी राइफल पिस्टल और मैगजीन मिली है। ये स्विफ्ट कार अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक लेडी डॉक्टर की है। पुलिस इस लेडी डॉक्टर व पूछताछ कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों को एक डॉक्टर की भी तलाश है। जिसका नाम उमर बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 10, 2025 07:57:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:खंडवा के सिहाड़ा गांव में इन दिनों एक नई कानूनी हलचल मची है। गांव की जमीन को वक्फ संपत्ति बताने को लेकर मामला भोपाल तक पहुंच गया है। इस मामले में वक्फ ट्रिब्यूनल भोपाल ने 10 नवंबर को कलेक्टर और सरपंच - सचिव को बुलाया है। इधर, गांव की कमेटी का कहना है कि हमारा दावा सिर्फ हमारी संपत्ति के लिए है जिसमें एक दरगाह, दो इमामबाड़े और कब्रस्तान शामिल है, हमने पूरे गांव पर दावा नहीं किया है। मामले को लेकर अब वकील जवाब बना रहे हैं और सभी गांव भर के खसरे को एकत्रित कर उसे न्यायालय के सामने पेश करने की तैयारी में है। ग्रामीणों का आरोप है कि इनायत खान नाम के पटवारी ने छेड़छाड़ कर पूरे गांव की संपत्ति को वक्फ की संपत्ति में दर्ज कर दी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top