Balaghat - तेज आवाज़ में डीजे बजाने पर दो संचालकों पर मामला दर्ज, साउंड सिस्टम जप्त
बालाघाट शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो डीजे संचालकों के विरुद्ध म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 2003 की धारा 4/15 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राजपूत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पहला मामला: झुग्गी-झोपड़ी बस्ती वार्ड 24 का जहां बीती रात्रि में अत्यधिक तेज आवाज़ में डीजे बजाने पर डीजे संचालक जितेंद्र पिता परसराम पिछोड़े उम्र 32 निवासी वार्ड 10 बड़ी कुम्हारी बालाघाट। जिसके पास से वाहन, 10 नग साउंड बॉक्स, बीटा-3 कंपनी का एम्पलीफायर मशीन जप्त की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
