Back
पत्रकारों से गाली-गलौच करने वाली परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला हुई निलंबित
Anuppur, Madhya Pradesh
रामनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने वाले परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में आरक्षक शुक्ला को पत्रकारों को "100 और 200 में खरीदने" की बात कहते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद, संबंधित अधिकारी मीनाक्षी गोखले को लाइन अटैच किया गया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jammu, :
*#Breaking*
अमरनाथ यात्रा काफिले में चार बसों की टक्कर, 25 यात्री घायल
REPORTER: RAJAT VOHRA
रामबन , 5 जुलाई – अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर साइट के पास एक हादसे में कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब पहलगाम जा रही यात्रा के काफिले में चार बसें आपस में टकरा गईं।
अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे पीछे आ रही तीन अन्य बसें भी उसकी चपेट में आ गईं।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं।
रामबन के उपायुक्त इलियास खान ने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया। डीसी खान ने कहा, “ब्रेक फेल होने के कारण चार वाहन आपस में टकरा गए। करीब 20-25 यात्री घायल हुए हैं, ज्यादातर को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है।”
उन्होंने बताया कि घायलों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर दी गई है। “हमने यात्रियों के लिए दूसरी बसों की व्यवस्था कर दी है ताकि discharged yatri भी अपनी यात्रा जारी रख सकें,” डीसी ने कहा।
0
Share
Report
Jammu, :
Location - Kathua
Searches launched in upper reached of Kathua after communication set of suspected terrorists intercepted
A communication set belonging to suspected terrorists has been intercepted near Najot area which falls in Billawar...
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने दुकानदारों को दिए नोटिस,
आगामी भादवा मेलो को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पीला पंजा चलाने की की जा रही तैयारी
रामदेवरा, जैसलमेर
कुछ दिनों पश्चात ही प्रदेश का सबसे बड़ा भादवा मेला आयोजित होने वाला है इसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाने को लेकर अंतिम बड़ी कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक तैयारी जा रही है पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से प्रशासन की तरफ से अधिकरमन हटाने को लेकर दुकानदारों से लगातार अपील की जा रही थी जिसमें 50 फ़ीसदी से अधिक अतिक्रमण तो दुकानदारों द्वारा सवेछा से हटा दिए गए लेकिन बड़े-बड़े अधिकांश अतिक्रमण अभी नहीं हटे हैं ऐसे में रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह राठौर ग्राम विकास अधिकारी चौताराम भील सहित पंचायत कर्मचारी ने सभी स्थानों का घूम कर आकस्मिक निरीक्षण किया वह संबंधित दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने ने के लिए आह्वान किया है उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए 5 जुलाई का समय भी दिया गया है इस दौरान अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन की तरफ से पीला पीला पंजा चलाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसको लेकर संबंधित दुकानदारों के आगे लाल निशान भी लगा दिए गए हैं भादवा मेला में 30 से 40 लाख लोग दर्शन करने आते हैं ऐसे में सड़क मार्ग सकड़ा होने के कारण उन्हें काफी असुविधा व परेशानी झेलनी पड़ती है इसको देखते हुए सड़क मार्ग चोड़ा करने को लेकर प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा वहीं व्यापार संघ का कहना है कि प्रशासन बेवजह दुकानदारों को परेशान कर रही है छोटे-बड़े जो भी अतिक्रमण थे सभी ने हटा लिए थे राजनीति करने के लिए इस तरह दुकानदारों पर लगातार दबाव बना रहा है जो उचित नहीं है इसके संबंध में सभी दुकानदार लाम बंद होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे.
बाइट- आशु सिंह तंवर,व्यापार संघ अध्यक्ष
0
Share
Report
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0507ZUP_MTH_MAARPEET_R )
Date--05/07/2025
मारपीट
Anc - फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड नहर पुल पर शनिवार सुबह बाइक सवार और बुलेरो सवार में बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, नहीं दिखी थाना पुलिस। बताया कि बाइक सवार की पत्नी से फोन पर बात करता था बुलेरो सवार। वहीं बोलेरा सवार ने बाइक सवार तीन लोगों को जान से मारने के उद्देश्य से गाड़ी चढ़ाई, हालांकि इस दौरान बाइक सवार बच गए। लेकिन बीच सड़क पर डंडे से हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*अजब एमपी के भोपाल स्टेशन पर गजब कारनामा,रेलवे स्टेशन पर दौड़ रही बाइक और कार*
- भोपाल रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म पर अब टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर भी दौड़ने लगी...
- भरोसा नहीं तो वीडियो देख लीजिए...
- 90 ड्रिगी ब्रिज के बाद अब रेलवे स्टेशन पर दो पहिया और चार पहिया दौड़ाने के कारनामे को अंजाम दिया गया...
- वीडियो भोपाल रेलवे स्टेशन 6 नंबर प्लेटफॉर्म की...
(वीडियो)
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_CHORI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी के चकुंडा गांव में लैंपस भवन में बड़ी चोरी, 1 लाख नकद ले उड़े चोर
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी क्षेत्र के चकुंडा गांव में स्थित लैंपस भवन में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 1 लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब सेल्समेन पुष्कर लाल आंजना रोज की तरह ऑफिस पहुंचे। उन्होंने मुख्य दरवाजे के टूटे हुए ताले देखे और भीतर जाकर सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया। चोरों ने वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। कार्यालय में रखी फाइलें, दस्तावेज और अन्य सामग्री भी बुरी तरह तहस-नहस कर दी गई। पुष्कर लाल ने बताया कि ऑफिस में नगदी के अलावा कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, जिनमें से नकद चोरी हो गई जबकि कागजात फर्श पर बिखरे मिले। सूचना मिलते ही कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले गांव के भूतेश्वर बावजी मंदिर की दान पेटी से भी चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
बाईट- पुष्कर लाल आंजना, सेल्समेन
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट,5/7/2025
बिग अपडेट
संभल । अपडेट / आरोपी ADEN सजीव सक्सेना और कार्यालय के बाबू से 10 घंटे तक CBI ने की पूंछ ताँच।
आरोपी ADEN और बाबू को अपने साथ ले गई सीबीआई की टीम ..
CBI ने जानकारी देने से किया इंकार ।
फीड डिटेल
एक्सक्लूसिव विजुअल
आरोपी के विजुअल
सीबीआई टीम की चंदौसी में रेलवे विभाग के इंजीनियरग विभाग के ADEN कार्यालय पर देर रात रेड ।
ADEN संजीव सक्सेना को हिरासत में लिया गया ।
कार्यालय में दस्तावेज खंगाल रही है सीबीआई की टीम ।
1 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमितताओं और रिश्वत खोरी का मामला बताया जा रहा है ।
चंदोसी में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के AEN कार्यालय का मामला
संभल । सीबीआई टीम की चंदौसी में रेलवे विभाग के इंजीनियरग विभाग के ADEN कार्यालय पर देर रात रेड ।
ADEN संजीव सक्सेना को हिरासत में लिया गया ।
कार्यालय में दस्तावेज खंगाल रही है सीबीआई की टीम ।
1 करोड़ से अधिक वित्तीय अनियमितताओं और रिश्वत खोरी का मामला बताया जा रहा है ।
चंदोसी में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के AEN कार्यालय का मामला
wkt सुनील सिंह
खबर से संबंधित विजुअल
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड- हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे सिरसा जिला में एक गांव ऐसा भी है जहाँ रोजाना ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दरअसल गांव बुढ़ाभाना से दूसरे गांव में जाने का कोई भी रास्ता नहीं है जिस वजह से ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर पर एक छोटे और कच्चे पुल का निर्माण किया गया था लेकिन वो काफी जोखिम भरा था। कई हादसे भी हो चुके है। अब वो कच्चा और छोटा पुल ग्रामीणों ने बंद कर दिया है। अब ग्रामीण एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए एक किस्ती का सहारा ले रहे है हालाँकि यह किस्ती भी जोखिम भरी है लेकिन कहते है न आदमी मरा तो क्या न करा। मजबूरीवश में ही ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए किस्ती का सहारा लेना पड़ता है यहाँ तक कि स्कूली बच्चे भी स्कूल जाने के लिए इसी किस्ती में सवार होकर ही जाते है भले ही जोखिम भरा सफर है लेकिन मज़बूरी का नाम महात्मा गांधी की कहावत यहाँ सटीक बैठती है। ग्रामीणों ने कई साल पहले भी सरकार के समक्ष गांव में पुल बनाने की मांग रखी थी जो काफी साल तक ठंडे बस्ते में रही और 3 साल पहले ग्रामीणों ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने इस समस्या को रखा जिसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सरकार के अधिकारियों को इस गांव में पुल बनाने के आदेश दिए अब पुल बनाने का काम शुरू हो गया है जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों ने इसके लिए हरियाणा सरकार का आभार भी जताया है।
वोल 1 बरसों से किश्ती के जरिए नदी पार करने वाले तीस से अधिक गांवों के लोगों का सौ वर्ष पुरानी मांग पूरी हो गई है। गांव बुढ़ाभाणा और फरवाईं खुर्द में घग्गर नदी पर आधुनिक पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल पर आठ करोड़ 21 लाख रुपए की लागत आएगी। पुल की ड्राइंग और नक्शा तैयार होने के बाद करीब 100 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। 6 पिलर बनाए जाएंगे। पिछले साल अप्रैल में इस पुल को लेकर टैंडर हुआ फिलहाल एक नाव के जरिए ग्रामीण नदी को पार करते हैं। जब नदी में करीब तीन से चार फुट पानी होता है तब एक जुगाडऩुमा पुल से पैदल एवं दोपहिया वाहनों के जरिए नदी को पार किया जाता था । इससे अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। इस पुल के बनने के बाद आसपास के करीब दस गांव को प्रत्यक्ष रूप से जबकि 30 से अधिक गांवों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। पुल बनने के बाद सिरसा जिला के कई गांव से सीधे पंजाब से जुड़ जाएंगे और सिरसा शहर से भी दूरी कम हो जाएगी।
वोल 2 दरअसल गांव बुढ़ाभाणा, किराडक़ोट, नागोकी, फरवाईं खुर्द, फरवाईं कलां, दड़बी, पनिहारी, नेजाडेला, बप्प सहित अनेक गांवों के लोग पिछले काफी समय से घग्गर नदी पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। गांव बुढ़ाभाणा और फरवाईंखुर्द दोनों गांव घग्गर नदी पर स्थित हैं। इन दोनों गांवों के बीच घग्गर नदी के दोनों और साढ़े 27 फीट से अधिक चौड़ा संपर्क मार्ग है। बीच में नदी है। ऐसे में इन गांवों को नदी में नाव के जरिए एक-दूसरे गांवों में आना पड़ता है। नाव के जरिए हर रोज अनेक गांव के लोग नदी पार करते हैं। परेशानी ये है कि गांव बुढ़ाभाणा, किराडक़ोट, नागोकी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों वाया खैरेकां से सिरसा जाते हैं और इस रास्ते से शहर की दूरी करीब अलग-अलग गांवों में 22 से 30 किलोमीटर पड़ती है। जबकि नदी के जरिए सिरसा शहर की दूरी अलग-अलग गांवों से 8 से 12 किलोमीटर है। वहीं घग्गर नदी के दूसरे छोर फरवाईं खुर्द से ही पंजाब की सीमा भी करीब 28 किलोमीटर है। ऐसे में लंबे समय से बीस से अधिक गांवों के लोग नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। पुल निर्माण की यह मांग करीब पचास साल पुरानी है। अभी तक नदी पर पुल नहीं बना है। ऐसे में नाव और एक जुगाडऩुमा पुल ग्रामीणों का सहारा है। वर्तमान में चांदीराम कम्बोज नाव चलाते हैं। इस नाव के जरिए हर रोज सैकडों लोग नदी पार करते हैं। इससे पहले भजनलाल ने करीब दो दशक तक नाव चलाई। आजादी के बाद एक लोहे के बड़े कड़ाह से नदी पार करते थे। साल 1962 में गांव के प्यारा सिंह एक नाव लेकर आए। लंबे समय तक मथरादास ने भी नाव चनाई। इससे पहले मथरादास दड़ौच नाव चलाते थे। नाव के अलावा गांव के नौजवानों ने एक पुल बनाया हुआ है। ट्रक की चैसीज को जोडक़र एक जुगाडऩुमा पुल बनाया गया है। यह पुल तब नदी पार करने के काम आता है, जब नदी में करीब तीन से चार फीट पानी होता है। करीब सवा दो फीट चौड़े और बीस मीटर से अधिक लंबे इस जुगाडऩुमा पुल से कई बार दोपहिया वाहन सवार नदी में गिर भी चुके हैं। करीब एक सदी से बीस से अधिक गांवों के लोग पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। इस कड़ी में इलाके की दो दर्जन ग्राम पंचायतों की ओर से साल 2021 में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुकरेजा के नेतृत्व में एक प्रस्ताव प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिया गया। दो दर्जन ग्राम पंचायतों ने बकायदा पुल निर्माण के लिए रेजुलेशन पास किए। इसके बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मांग को स्वीकृत करवाया। इस पुल के बन जाने से गांव बुढ़ाभाणा, किराडक़ोट, फरवार्ईं खुर्द, फरवाईं कलां, नागोकी, अलीकां, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला, बप्प, ढाबा, सवाईपुर, वैदवाला, सिकंदरपुर, भरोखां, नेजाडेला सहित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा।
वोल 3 गांव के नंदलाल हुड्डा, जगदीप सिंह, जगसीर सिंह ने बताया कि पुल न होने की वजह से गांव की अनेक बच्चियों की दसवीं से आगे की पढ़ाई बीच में छूट जाती है। नाव के जरिए ही नदी पार करके गांव की अनेक छात्राएं पढ़ने के लिए सिरसा व फरवाईं कलां में जाती हैं। विशेष बात यह है कि सिरसा जिला में घग्गर नदी की लंबाई करीब 40 किलोमीटर से अधिक है और हरियाणा में सबसे अधिक गांव इसी क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में नदी तट पर बसे अनेक गांवों में पुल बनाने की मांग उठती रही है। इस कड़ी में कुछ गांवों में तो ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए पुल भी बनाया। साल 2004 में गांव मल्लेवाला में डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन रहे बाबा सेवा दास ने पहल की और ग्रामीणों के सहयोग से करीब अढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से नदी पर पुल बनाया गया। इस पुल के बनने के बाद आसपास के गांवों में तरक्की का असर साफ नजर आया। इसी तरह से कुछ वर्ष पहले गांव पनिहारी में भी ग्रामीणों ने पहल करते हुए नदी पर पुल बनाया था।
वोल 4 - वहीं गांव बुढ़ाभाणा निवासी छात्रा ममता रानी , छात्र अभिषेक कुमार , ग्रामीण नवदीप सेतिया, त्रिलोचन सिंह, , ने बताया कि इस पुल के निर्माण होने से बीस से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि घग्गर नदी पर पुल न होने के चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ग्रामीण नाव के जरिए नदी पार करते थे और उसके बाद सिरसा शहर एवं पंजाब जाते थे। अब पुल का निर्माण जल्द शुरू हो जाता है तो इससे आसपास के गांव की तस्वीर बदल जाएगी। स्कूली बच्चों को पढाई करने के लिए स्कूल व कॉलेज जाने के लिए भी परेशानी होती थी। घग्घर नदी में पानी बढ़ने पर 2-2 छुट्टी करनी पड़ती थी। नदी पर पुल बनाने को लेकर छात्राओं ने खून से तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भी लिखा था।
बाइट- ममता रानी , छात्रा।
बाइट-अभिषेक कुमार , छात्र।
बाइट- नवदीप सेतिया , ग्रामीण।
बाइट- त्रिलोचन सिंह, ग्रामीण।
बाइट- नन्दलाल हुडा, ग्रामीण।
बाइट- जगदीप सिंह, ग्रामीण।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
फतेहपुर में दो दिन पहले लावारिश मिली कार का मामला
मामले की गुत्थी उलझी
कार का मालिक भी है लापता
खंडेला के लाखणी गांव के सुनील की थी कार
लोन दिलाने का काम करने वाला सुनील भी है लापता
परिजनों ने फतेहपुर कोतवाली थाने में कराई गुमशुदगी दर्ज
पहले लावारिस मिला कार और अब मलिक के लापता होने से मामले में जताई जा रही कई तरह की आशंका
पुलिस कर रही सुनील की तलाश
सुनील की कार के बाहर बिखरे पड़े मिले थे कागजात
एंकर
सीकर के फतेहपुर बीहड़ में दो दिन पहले लावारिस हालत में मिली कार का मामला पूरी तरह उलझ गया है अब इस मामले में किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि कार का मालिक भी गायब है और 2 जुलाई के बाद उसका घर पर कोई संपर्क नहीं हुआ है। कार खंडेला इलाके के लाखणी गांव की रहने वाले सुनील की है। शुक्रवार शाम जब सुनील के परिजन फतेहपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुद की दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। 2 दिन पहले लावारिस गाड़ी मिलने और अब उसके मालिक के गायब होने की सूचना पर पुलिस किसी बड़ी वारदात की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक कस्बे के जयपुर बीकानेर हाईवे पर बीहड़ में बने पानी के जोहड़े के पीछे गुरुवार शाम लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में एक कार मिली थी। कार का एक साइड का शीशा टूटा हुआ था कार के बाहर लैपटॉप का बैग जरूरी कागजात बिखरे पड़े थे। एक व्यक्ति के पांव के दोनों जूते इधर-उधर पड़े हुए थे और चालक का मोबाइल भी कार में था। उसे वक्त पुलिस ने गाड़ी को थाने में लाकर खड़ा कर दिया और मामले की जांच शुरू की। गाड़ी नंबर के आधार पर सुनील के परिजनों से संपर्क हो पाया। इसके बाद कल शाम को सुनील के परिजन कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार 2 जुलाई को घर पर यह कहकर निकला था कि फतेहपुर नगर परिषद किसी लोन की फाइल के सिलसिले में जा रहा है। जिसके बाद 2 जुलाई को रात 8:00 बजे आखिरी बार घर वालों की सुनील कुमार से बात हुई थी। सुनील कुमार नगर पालिका में टेंडर लेकर ठेकेदारी का काम किया करता था इसके अलावा वह लोन दिलाने का भी काम भी करता था जो ज्यादातर नगर पालिका के ही कर्मचारियों को लोन दिलाया करता था उसी के सिलसिले में फतेहपुर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया राजौरी गार्डन विधानसभा में विकास कार्यों सड़को का उदघाटन
रोहिंग्या बांग्लादेशी को दिल्ली में बक्शा नहीं जाएगा
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा विकास ने विष्णु गार्डन इलाके में नारियल फोड़कर कई सड़कों का और विकास कार्यों का उद्घाटन किया और लोगों ने मिठाई लड्डू खिलाकर और फूल मुलायम से मंत्री का जोरदार स्वागत किया और मंत्री ने कहा कि लगातार विकास कार्य राजौरी गार्डन विधानसभा में किएजा रहे हैं और जो रोगिया और बांग्लादेशी हैं उनको किसी प्रकार से भी बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसाऔर आम आदमी पार्टी कोआड़े हाथों लेतेहुए कहा कि रोगिया और बांग्लादेशी को आम आदमी पार्टी समर्थन कर रही है और दिल्ली में रोगिया और आम आदमी को बसने वाले आम आदमी सरकार ही है ।
कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Share
Report