
ग्राम खूटा टोला चेक पोस्ट पर महिला कर्मचारी की मनमानी से परेशान ट्रक चालक
ग्राम खूटा टोला, परिवहन विभाग की एक महिला कर्मचारी की मनमानी से ट्रक चालकों में खासी नाराजगी है। स्थानीय चालकों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी कारण के जबरन रोका जा रहा है और अवैध वसूली की जा रही है। चालकों ने शिकायत की है कि महिला कर्मचारी चेक पोस्ट पर लगातार उनके वाहनों को रोक रही हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई केवल अवैध वसूली के उद्देश्य से की जा रही है। ट्रक चालकों ने संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच की मांग की है।
पत्रकारों से गाली-गलौच करने वाली परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला हुई निलंबित
रामनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने वाले परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में आरक्षक शुक्ला को पत्रकारों को "100 और 200 में खरीदने" की बात कहते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद, संबंधित अधिकारी मीनाक्षी गोखले को लाइन अटैच किया गया है।
अनूपपुर में आयोजित हुआ नेशनल लोक अदालत, जिला न्यायालय और तहसील अदालतों में भी हुआ आयोजन
आज जिला न्यायालय अनूपपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका संचालन माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार किया गया। यह आयोजन अनूपपुर जिला न्यायालय के साथ-साथ तहसील सिविल न्यायालय कोतमा और राजेंद्र ग्राम में भी आयोजित किया गया। लोक अदालत में विभिन्न कानूनी मामलों का निस्तारण किया गया।
ग्राम बेला में 40 वर्षीय महिला के साथ दबंगों द्वारा मारपीट, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
ग्राम बेला की 40 वर्षीय महिला ने गांव के दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की है। महिला ने यह शिकायत स्थानीय पुलिस थाने और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर की। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।