Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alirajpur457887

KCC लोन घोटाले पर आदिम जाति मंच ने ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी

MVManish Vani
Nov 25, 2025 02:32:13
Alirajpur, Madhya Pradesh
आलीराजपुर में किसानों के साथ KCC लोन घोटाले को लेकर जनजाति विकास मंच ने कलेक्टर और SP को सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जाँच की मांग, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी आलीराजपुर जनजाति विकास मंच के नेतृत्व में आदिम जाति सहकारी और आमखुट—में हुए करोड़ों रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण वितरण घोटाले के संबंध में ज्ञापन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। शिकायत में बैंक एवं समिति प्रबंधकों सहित उच्च अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है, आमखुट में संस्था स्तर पर मात्र 14.00 लाख का खाद खर्च दिखाया गया, जबकि शेष खाद स्थानीय व्यापारियों को नगद में बेचकर भारी गबन किया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संस्था द्वारा केसीसी लोन के जमा राशि बैंक में जमा नहीं की है, जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गए, कार्रवाई नहीं होने पर जनजाति विकास मंच ने आंदोलन की चेतावनी दी
149
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Nov 25, 2025 03:52:17
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मसपुर पुलिस कैम्प शुरू होने के बाद आसपास के गाँवों में नियद नेल्लानार योजना के तहत जो मूलभूत सुविधाएँ पहुंचाई गई थीं, उनमें ताड़ोबेड़ा गांव में घर-घर बिजली पहुंचना सबसे बड़ी उपलब्धि मानी गई थी। आज़ादी के बाद पहली बार दशकों की प्रतीक्षा के पश्चात जब गांव में बिजली की रौशनी फैली थी, तो ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने इस सुविधा का स्वागत किया था और लंबे समय बाद अंधेरे से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी थी। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिक न सकी। गांव में बिजली सप्लाई शुरू हुए मुश्किल से एक महीना ही बीता था कि अचानक सप्लाई बंद हो गई। आज इस घटना को पूरा एक साल हो चुका है, लेकिन बिजली फिर चालू नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार कुंदला सब-स्टेशन में बिजली बंद होने की शिकायत की, लेकिन आज तक कोई अधिकारी समस्या का समाधान करने के लिए गांव तक नहीं पहुंचा। लोगों ने बताया कि वे फिर से उसी पुराने दौर में लौट आए हैं जहाँ सिर्फ सोलर लाइट के एक बल्ब के सहारे रातें काटनी पड़ती हैं। ग्रामीणों के अनुसार, “अगर सरकार सुविधा दे रही है तो उसे सही तरह से देना चाहिए। यहाँ तो पता भी नहीं चला कि बिजली कब आई और कब चली गई।” घर-घर लगाए गए बिजली मीटर और बल्ब अब पिछले एक साल से बेकार पड़े हुए हैं और ग्रामीण उन्हें “सफेद हाथी” कहकर अपना दर्द बयां करते हैं। ताड़ोबेड़ा के लोग बताते हैं कि गांव में बिजली पहुँचने से जो उम्मीदें जगी थीं, वह अधूरी रह गईं। गांव की महिलाएँ कहती हैं कि बच्चों की पढ़ाई पर इसका बड़ा असर पड़ा है, जबकि किसान बताते हैं कि छोटी-मोटी मशीनों का उपयोग भी अब संभव नहीं रहा। जब इस पूरे मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। इससे ग्रामीणों के आक्रोश में और वृद्धि हुई है। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ध्यान देगा और तड़ोबेड़ा के घरों में फिर से बिजली की रौशनी लौटेगी। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि गांव दोबारा लंबे अंधेरे में न डूबे। उनका कहना है कि विकास योजनाओं का लाभ तभी सार्थक है जब वे निरंतर और जिम्मेदारीपूर्वक लागू की जाएं। तड़ोबेड़ा के ग्रामीणों को आज भी उम्मीद है कि सरकार और विभाग उनकी बात सुनकर जल्द ही उन्हें स्थाई बिजली सुविधा प्रदान करेंगे।
20
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 25, 2025 03:51:48
Jaspur, Uttarakhand:कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में हाथी सफारी की अनुमति फिर मिल गई है। जारी आदेश के अनुसार ढिकाला और बिजरानी—दोनों प्रमुख जोन में हाथी सफारी शुरू होगी, दोनों जगह सुबह और शाम की शिफ्ट में सफारी होगी। ढिकाला में 2 हाथियों के साथ सफारी कराई जाएगी और पर्यटकों के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं; इन रूटों पर सफारी के दौरान पर्यटक रामगंगा नदी, घने जंगल, विशाल ग्रासलैंड और अनेक वन्यजीवों का बेहद नजदीकी अनुभव ले सकेंगे। बिजरानी जोन में 1 हाथी के माध्यम से 2 रूट तय किए गए हैं; यहाँ भी दो घंटे की सफारी कराई जाएगी, जिसमें जंगल की खूबसूरती और वन्यजीवों की गतिविधियाँ नज़दीक से देखी जा सकेंगी। कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि टिकट पार्क के रिसेप्शन सेंटर से मिलेंगे, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। भारतीय पर्यटकों के लिए ₹1000 प्रति व्यक्ति, विदेशी पर्यटकों के लिए ₹3000 प्रति व्यक्ति निर्धारित हैं; एक हाथी में अधिकतम 5 लोग बैठ सकते हैं (2 वयस्क + 2 बच्चे, या बच्चों की संख्या के अनुसार 5 तक), 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकट शुल्क नहीं लगेगा। सफारी की अवधि 2 घंटे होगी और दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि क्रिसमस और न्यू ईयर सीजन में park आने वाले पर्यटकों का आनंद बढ़े। हाथी सफारी लगभग 6 साल से बंद थी; 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाई थी। तब से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों, गाइडों, महावतों और वन्यजीव प्रेमियों की मांग थी कि हाथी सफारी को सुरक्षित तरीके से फिर शुरू किया जाए, ताकि यह वन्यजीव संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बने।
58
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Nov 25, 2025 03:50:19
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने अवैध हथियार विक्रय करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखवीर व सियाराम के कब्जे से 02 हस्त निर्मित देशी पिस्टल जप्त की गई है। थाना लालबाग में हत्या के प्रयास प्रकरण के मामले में अवैध पिस्टल व कारतुस इन दोनो आरोपियो ने दिये थे। थाना खकनार व थाना लालबाग की सयुंक्त कार्यवाही व्दारा हत्या के प्रयास के आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। 22/11/2025 को थाना लालबाग बुरहानपुर क्षेत्र में फरियादी सचिन पिता कैलाश माने निवासी चिंचाला लालबाग को तीन आरोपियो व्दारा देशी पिस्टल से जान से मारने की नियत से गोली चलाई जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 322/2025 धारा 109(1),115(2), 3(5) बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपियो को अवैध देशी पिस्टल एवं कारतुस सप्लाय करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई की थाना खकनार क्षेत्र के सिकलीगर व्दारा आरोपियो को अवैध पिस्टल व कारतुस सप्लाय किया गया है।
94
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 25, 2025 03:49:54
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा इस खबर के वी.O., बाइट और फोटो साथ में अटैच है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीधे आमजन से संवाद स्थापित करना था। गश्त के दौरान एसपी सुधीर जोशी,डिप्टी गोपीचंद मीणा, कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंह,राज तालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा और पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से बातचीत की और उन्हें बढ़ते हुए अपराधों को रोकने में सहयोग करने की अपील की।​सुरक्षा के साथ-साथ, इस गश्त में सड़क सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और इसके महत्व के बारे में समझाया। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल जुर्माने से बचाता है, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन की रक्षा करता है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में पुलिस द्वारा गस्त की गई।
156
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 25, 2025 03:48:50
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में बढ़ते अपराधों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही चोरियों और हत्या की हालिया घटना ने शहर में भय का माहौल खड़ा कर दिया है। एक ही रात में विधायक कार्यालय का ताला टूटना, एक मकान से लाखों की ज्वेलरी चोरी होना और हत्या की वारदात… इन घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन्हीं हालातों को देखते हुए बीती रात रतलाम एसपी अमित कुमार खुद मैदान में उतर गए। देर रात शहर के अलग–अलग इलाकों, मुख्य चौराहों और सुनसान रास्तों पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई, बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की गई और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई। स्टेशन क्षेत्र में भी देर रात बैठे लोगों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नाइट विज़न ड्रोन से भी गश्त की। शहर के सुनसान और संवेदनशील इलाकों को ऊपर से स्कैन किया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। लगातार बढ़ रहे गंभीर अपराधों के बीच अब पुलिस की साख दांव पर है, और ऐसे में खुद एसपी का सड़कों पर उतरना संदेश देता है कि अपराध रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है।
91
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 25, 2025 03:48:28
Ranchi, Jharkhand:रांची पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत कांके और बरियातू थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल संगठित गिरोह के विरुद्ध व्यापक स्तर पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। रांची पुलिस ने कांके और बरियातू थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी में 205 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 कफ सिरप और ₹2.41 लाख नकद बरामद किया गया। बरामद सामग्री: छापेमारी के दौरान पुलिस ने 202 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 किलोग्राम गांजा, ₹2,41,630 नकद, दो सवारी ऑटो वाहन, एक स्कूटी, पाँच एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक कीपैड फोन, तीन डिजिटल वजन मशीनें और पैकिंग मटेरियल बरामद किया। 20 कोरेक्स सिरप। कांके की कार्रवाई: IICM मैदान के पास ब्राउन शुगर बेच रहे चार लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जयपुर ग्राम में सैयद समीर के घर से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकद बरामद किया। इसके बाद गोंदा इलाके में दीपक कुमार के घर छापेमारी कर और सामान जब्त हुआ। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सप्लायर, पूछताछ में दीपक कुमार ने बताया कि राजू कुमार (बिहटा, पटना, बिहार निवासी) पटना से ब्राउन शुगर लाकर रांची के कांके और गोंदा क्षेत्र में सप्लाई करता है। इस नेटवर्क में अन्य कई लोग भी शामिल हैं, जो अड्डेबाजी वाले स्थानों पर घूम–घूमकर पुड़िया बनाकर ऊँचे दाम पर बेचते हैं। इस कांड में अब तक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। समीर की पत्नी बेबी परवीन भी पहले तीन बार नशे के मामले में जेल जा चुकी है। बरियातू की कार्रवाई: हरिहर सिंह मोड़ के पास छापेमारी में पुलिस ने 20 कोरेक्स सिरप के साथ टूटू कुमार साव और लच्छू महतो को पकड़ा। दोनों फास्ट–फूड स्टॉल चलाने के साथ-साथ अवैध रूप से निकोटीन युक्त सिरप बेचते थे। इनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। बाइट: पारस राणा (सिटी एसपी रांची) बाइट: प्रवीन पुष्कर (ग्रामीण एसपी)
104
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 25, 2025 03:48:06
Katni, Madhya Pradesh:दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के सांसद VD शर्मा, कहा, देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े रहते हैं पूर्व CM कटनी में खेल महोत्सव के निरीक्षण के दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हालिया आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा से देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखाई देते हैं। बीजेपी सरकार पर चुनाव को प्रभावित करने और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाने पर उन्होंने दिग्विजय सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वे आतंकियों और नक्सलियों पर कार्रवाई होने पर तकलीफ़ जताते रहे हैं। कटनी में खेल महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिग्विजय सिंह की भूमिका हमेशा संदिग्ध रही है। उन्होंने याद दिलाया कि बटाला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए मोहन चंद शर्मा को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था, जबकि अदालत ने दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई थी। सांसद शर्मा ने कहा कि देश में लागू हो रही SIR प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक और चुनाव सुधार के लिए आवश्यक कदम है। इससे फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर मतदाता सूची में घुसे लोगों की पहचान संभव होगी। उन्होंने कहा कि देश की न्याय और प्रशासनिक सेवा के 200 से अधिक प्रबुद्ध लोगों ने भी SIR का समर्थन किया है, लेकिन दिग्विजय सिंह को यह प्रक्रिया इसलिए खटक रही है क्योंकि वे घुसपैठियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं।विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जब नक्सलवादियों पर कार्रवाई होती है, तब भी दिग्विजय सिंह दर्द जताते हैं। उन्होंने साफ कहा कि चाहे दिग्विजय सिंह कितना भी विरोध करें, देश विरोधी तत्व और घुसपैठिए भारत में नहीं रहेंगे। SIR देश की जरूरत है और चुनाव आयोग अपना काम पूरी निष्पक्षता से कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह को सिर्फ विवादित और देश विरोधी बयान देने में आनंद आता है。 दिग्विजय बयान बाइट – विष्णु दत्त शर्मा, सांसद खजुराहो
111
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Nov 25, 2025 03:46:48
Gadchiroli, Maharashtra:गडचिरोली नगर परिषद निवडणूक ठरलीय लक्षवेधी, मुख्यमंत्री असलेल्या पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहपालकमंत्री असलेल्या एड. आशीष जयस्वाल आणि दिग्गज काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांची स्वतःची प्रतिष्ठा पणाला, प्रचार धुरळा उडतोय गल्लीबोळात, कोणत्या नेत्याची इमेज नगराध्यक्षपद उमेदवाराला तारणार याकडे सर्वांचे लक्ष गडचिरोली नगर परिषद निवडणूक सध्या लक्षवेधी ठरली आहे. खुद्द मुख्यमंत्री असलेल्या पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहपालकमंत्री असलेल्या एड. आशीष जयस्वाल आणि दिग्गज काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांच्या स्वतःच्या प्रतिष्ठेवर लढत चालू आहे. दिवस थोडे असल्याने प्रचार धुरळा गल्लीबोळात, बाजार-गुजरीत उडतांना दिसत आहे. मुख्यमंत्र्यांनी गडचिरोली स्टील सिटी करण्याचा संकल्प करून यंदा नव्या दमाच्या उमेदवाराला तिकीट दिले आहे तर सहपालकमंत्री एड. आशीष जयस्वाल यांनी दिग्गज नेता आ. धर्मरावबाब आत्राम यांच्या रा. कॉ. अजित पवार गटाशी जुळवून घेत आपला स्वतंत्र उमेदवार दिलाय. दुसरीकडे आपले गृह गाव असलेल्या काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांनी जुन्या जाणत्या परिवारावर आपला राजकीय डाव खेळला आहे. किस नेत्याची इमेज नगराध्यक्षपद उमेदवाराला तारणार याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे. बाईट १) एड. प्रणोती निंबोरकर, भाजप उमेदवार बाईट २) अश्विनी खोब्रागडे, रा. कॉ. अजित पवार गट बाईट ३) कविता पोरेड्डीवार, काँग्रेस उमेदवार
135
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 25, 2025 03:45:28
Jaunpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका मंजू यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष) के मायके पक्ष ने उसके पति जयहिंद पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंजू का शव पहले फंदे से लटकता हुआ पाया गया, लेकिन लोगों को जानकारी होने से पहले उसे नीचे उतारकर बाहर लिटा दिया गया था। मृतका की 11 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया कि रात में सब कुछ सामान्य था। उसकी मां उसी के कमरे में सोने आई थीं। बेटी का कहना है कि सोने से पहले मां ने तीन बार जोर-जोर से हिचकियां ली थीं। रात लगभग एक बजे छोटा भाई पानी मांग रहा था तो उसने मां को जगाने की कोशिश की, लेकिन मां नहीं उठीं। सुबह उठने पर उसने देखा कि मां दूसरे कमरे में फंदे से लटक रही थीं। बेटी ने बताया कि वह कब और कैसे उस कमरे में गईं, यह उसे पता नहीं चला क्योंकि वह सो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने करीब एक घंटे तक कमरे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के तीन बच्चे हैं—11 साल की बेटी और 7 व 6 साल के दो बेटे। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
177
comment0
Report
Advertisement
Back to top