Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा के कुंडालिया डेम के दो गेट खोले गए, प्रशासन ने की सुरक्षा की अपील

Sept 24, 2024 03:50:47
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा के नलखेडा क्षेत्र में कुंडालिया डेम के लेवल को मेंटेन रखने के लिए आज दो गेट 0.2 मीटर खोलकर 72 क्यूमेंक पानी निकाला गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे डेम के बहाव क्षेत्र से दूरी बनाकर रखें। जिले में इस मानसून में अब तक 37.4 इंच औसत वर्षा हो चुकी है जबकि नलखेड़ा तहसील में 31.1 इंच वर्षा दर्ज की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 13, 2025 13:31:25
Sikar, Rajasthan:हेडलाइन - 20 घंटे बाद खुले बाबा श्याम मंदिर के पट, भक्तों में उमड़ा आस्था का सैलाब दौड़ते हुये पहुंचे श्याम चौखट, सीकर जिले के विश्वविख्यात खाटूश्यामजी धाम में दीपावली पर्व को लेकर साफ-सफाई के कारण बंद रहे बाबा श्याम मंदिर के कपाट मंगलवार शाम 20 घंटे बाद खुले।जैसे ही मंदिर के पट खुले बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। 20 घंटे के लंबे इंतजार के बाद भक्त दौड़ते हुए श्याम दरबार पहुंचे और कतारबद्ध होकर बाबा की चौखट पर शीश नवाकर दीदार कर अपने परिवार व्यापार के लिये दुआएं मांगी।बाबा श्याम का पीले फूलों से विशेष मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसने भक्तों का मन मोह लिया।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्डों के साथ पुलिस जाब्ता भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 13, 2025 13:31:08
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं में दीपावली अवकाश के दौरान खुले निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां सरकार के निर्देशों के बावजूद संचालित हुई कक्षाएं पांच स्कूलों को जारी हुए नोटिस, जवाब मांगा गया विभाग ने चेताया—अब होगी सख्त कार्रवाई लाडनूं, डीडवाना लाडनूं क्षेत्र के कई निजी स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा दीपावली को लेकर 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में मध्यावधि अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन कई निजी स्कूलों ने सोमवार को अपने स्कूल खोल दिए और शिक्षण गतिविधियां शुरू कर दीं। विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए पांच विद्यालयों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें गुरुकुल किड्स एकेडमी जसवंतगढ़, शहीद कानसिंह मेमोरियल स्कूल ध्यावा, गाजी सरकार शिक्षण संस्थान व महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान लाडनूं और नवज्योति विद्या मंदिर रोडू शामिल हैं। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि इन विद्यालयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और नोटिस की प्रतियां मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना-कुचामन व संबंधित पीईईओ को भी भेजी गई हैं। जानकारों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब निजी स्कूलों ने विभागीय आदेशों की अवहेलना की हो। लंबे समय से कुछ संस्थान नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन इस बार विभाग ने साफ कर दिया है कि आदेशों की अनदेखी पर अब सीधी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 13, 2025 13:30:54
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या चोपडा तालुक्यातील बुधगाव येथे तलाठ्याला ट्रॅक्टरवरून फेकून देत त्याला चिरडण्याचा प्रयत्न झाल्याची धक्कादायक घटना घडली आहे अवैध वाळू वाहतुकीवर कारवाईसाठी गेले असता या दरम्यान ही घटना घडली आहे या झटापटीत तलाठी जडे गंभीर जखमी झाले असून त्यांना उपचारासाठी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे ट्रॅक्टर जप्त करून तहसीलदार कार्यालयात आणला जात असताना, ट्रॅक्टरवर बसलेले तलाठी यांना चालक आणि मालकाने खाली खेचले. एवढेच नाही तर त्यांनी तलाठ्याला ट्रॅक्टरच्या चाकाखाली टाकण्याचा प्रयत्न करत जीवे मारण्याचा प्रयत्न केला. याप्रकरणी चोपडा ग्रामीण पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून, आरोपींचा शोध सुरू आहे कारवाईदरम्यान अंधाराचा फायदा घेऊन इतर वाहने पळून गेली, मात्र एक ट्रॅक्टर पथकाच्या हाती लागला.
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 13:30:31
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक , विधायक रोहित बोहरा एवं कांग्रेस ऑब्जर्वर नदीम जावेद रहे मौजूद सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा में संगठन सृजन अभियान के तहत सोमवार को कन्हैया पैलेस में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इसमें राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर नदीम जावेद मुख्य अतिथि रहे। इस बैठक की अध्यक्षता बसेड़ी विधायक संजय कुमार जाटव, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने की।कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में किसान, व्यापारी और मजदूर वर्ग परेशान है। सरकार द्वारा लागू किए गए नए टैक्सों से महंगाई आसमान छू रही है, जिससे गरीब तबके के लोग काफी आहत हैं। जनता ने इस बार भाजपा सरकार को हटाने का पूरा मन बना लिया है। कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता को पूरा सम्मान मिलता है। उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया, ताकि राहुल गांधी के हाथ मजबूत हों और आगामी चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सके।बैठक में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई। इच्छुक कार्यकर्ताओं से प्राप्त पैनलों के आधार पर योग्य कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर सहमति जताई। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 13:27:33
Mangrol Divara, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी *कालपी तहसील, फैक्ट्री एरिया उरई में कार्यवाही कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाई, बर्फी, खोया, दूध के नमूने संगृहीत किए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार व सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में त्योहार पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन की टीम लगातार सक्रिय है। दीपावली त्योहार पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा कालपी तहसील तहसीलदार कालपी के नेतृत्व में कामधेनू डेयरी से खाद्य पदार्थ पनीर, घी, क्रीम का नमूना संग्रहित किया, गबबद्े का हलवा की प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ हलवा का नमूना, फुल पावर
0
comment0
Report
SSandeep
Oct 13, 2025 13:22:32
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 13, 2025 13:22:02
Dholpur, Rajasthan:अवैध खनन के खिलाफ आँगई पुलिस का शिकंजा , अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्त , आँगई इलाके में चिलाचोन्द गांव के पास की गई कार्रवाई , आँगई थाने प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा , धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में इन दिनों आँगई थाना पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत आँगई पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है ।पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आँगई क्षेत्र में चिलाचोन्द गांव के पास अवैध पत्थर ब्लॉकों से भरकर ट्रैक्टर ट्रॉलियां आ रही है। सूचना के आधार पर आँगई थाने पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापामार कार्रवाई की गई। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर ब्लॉक से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर आँगई थाना परिसर पर खड़ा करवा दिया। एवं पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी ट्रैक्टर चालक ऊबड़ खाबड़ जमीन एवं जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भाग गया जिसे पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित थाने का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 13, 2025 13:21:52
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में संपर्क पोर्टल, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित। कलेक्टर हसीजा बोले, संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान करें अधिकारी, अधीनस्थ कार्मिकों को भी पाबंद करें। राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्तাহिक समीक्षा बैठक में कहा कि ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो ताकि परिवादी को राहत मिले। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, एसईओ डॉ सुमन अजमेरा, एसडीएम ब्रजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीसी में उन्होंने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी सहित कई तहसीलदार, बीडीओ आदि से वीसी के जरिए बात कर दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर हसीजा ने कहा कि सभी विभाग शिविरों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर गंभीरता से कार्य करें, ताकि शासन की मंशा अनुसार योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। बैठक में संपर्क पोर्टल, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी सभागार से एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलक्टर हसीजा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर लंबित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनकी जानकारी व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को दी जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय और सीपीग्राम पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निस्तारण पर भी विशेष जोर दिया गया। सेवा शिविरों की समीक्षा के दौरान कलक्टर ने कहा कि कोई भी विभाग राज्य औसत से नीचे न रहे। कलक्टर ने निर्देश दिए कि शिविरों में जनकल्याण से जुड़ी प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुँचे और किसी भी पात्र को वंचित न रहने दिया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा गया कि ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले व्यापक सेवा शिविरों में किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों से संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। किसानों से जुड़े कार्यों में फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करवाना, “किसान गिरदावरी ऐप” डाउनलोड कर गिरदावरी हेतु प्रेरित करना तथा लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया गया। राजस्व विभाग को भूमि विभाजन, नामांतरण, खातेदारी, शुद्धिकरण एवं गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 13, 2025 13:21:22
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर कृषि मंडी में खाद वितरण में अव्यवस्था, किसानों की लंबी कतारें बाड़मेर। जिले की कृषि मंडी में सोमवार को यूरिया और डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंडी परिसर में लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। किसान धूप में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते नज़र आए, लेकिन दोपहर तक भी अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल पाई। लाइन में लगे किसानों ने बताया कि वे सुबह से ही मंडी पहुंच गए थे, परंतु अब तक न तो डीएपी मिली है और न ही यूरिया। इस दौरान अव्यवस्था के चलते कई बार झगड़े की नौबत भी आ गई। किसानों ने कहा कि मंडी प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गडरा जैसे दूरस्थ क्षेत्र, जो बाड़मेर से करीब सौ किलोमीटर दूर हैं, वहां से भी किसान खाद लेने पहुंचे। यहां तक कि जैसलमेर जिले से भी कई किसान लाइन में नज़र आए। जब जी मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा, “अगर हमारे इलाके में खाद उपलब्ध होती, तो हम यहां तक क्यों आते? वहाँ तो कई दिनों से सप्लाई ही नहीं हो रही है।” वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार यूरिया और डीएपी का स्टॉक बहुत कम आया है। इसी कारण से प्रति किसान एक आधार कार्ड पर केवल एक कट्टा यूरिया और एक बोतल डीएपी ही दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक किसानों तक खाद पहुंच सके। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया, लेकिन फिर भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लाइन तोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, जबकि बाकी किसान घंटों इंतज़ार में खड़े रहते हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद की आपूर्ति तुरंत बढ़ाई जाए और वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और बुवाई कार्य प्रभावित न हो। 4 किसानों की और एक डीलर की बाइट हैं 1. सुमेर सिंह किसान जैसलमेर (सर पर रुमाल बांधे हुए) 2. शैतान सिंह , गडरा रोड़ (सर पर आर्मी कैप लगी है) 3. छोग सिंह , लखा जैसलमेर (बुजुर्ग खाकी पगड़ी सर पर हैं) 4. सुरेश , TShirt पहने हुए युवक बाइट : जगदीश प्रसाद , खाद डीलर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top