Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rahman Qureshi
Agar Malwa465441

ग्राम आवर में अवैध वनस्पति घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 31 लाख रुपये की सामग्री जब्त

Rahman QureshiRahman QureshiOct 26, 2024 16:06:42
Agar, Madhya Pradesh:

ग्राम आवर में अवैध तरीके से संचालित वनस्पति घी फैक्ट्री की जांच की गई। आशीष कसेरा आगर के नेतृत्व में टीम ने चैनसिंह के मकान में "रामदेव किचन स्पेशल" नाम से घी की पैकिंग करते हुए पाया। आरोपी व्यक्ति दो लाइसेंस के आधार पर आगर और इंदौर के रिटेलर्स के नाम से पैकिंग कर रहा था। टीम ने मौके से 7,000 विभिन्न प्रकार की तेल वनस्पति और उनके मिश्रण, जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख 50 हजार रुपये है, के साथ-साथ लगभग 5,500 लीटर घी भी जब्त किया, जिसकी कीमत 24 लाख 75 हजार रुपये है।

0
comment0
Report
Agar Malwa465441

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में आगर मालवा की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Rahman QureshiRahman QureshiOct 15, 2024 01:41:46
Agar, Madhya Pradesh:

RGPV भोपाल के निर्देशानुसार इंदौर के चमेली देवी इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस महा मुकाबले में उज्जैन संभाग और भोपाल संभाग के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, आगर मालवा की छात्राओं - उमा विश्वकर्मा, पूजा राठौर और टिया दंगी ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के राजेश चौहान ने छात्रों के साथ रहकर उनका मार्गदर्शन किया। प्रचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने छात्राओं को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

0
comment0
Report
Agar Malwa465441

आगर मालवा में चोरों ने किराना और मेडिकल दुकान को बनाया निशाना, 85 हजार की चोरी

Rahman QureshiRahman QureshiSept 24, 2024 03:51:29
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा के सराफा बाजार में चोरों ने एक किराना दुकान और एक मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें करीब 85 हजार रुपये की नकदी चुराई गई। चोर दुकान के पिछले हिस्से से छत के रास्ते अंदर घुसे। किराना दुकान से 20 हजार और मेडिकल स्टोर से 65 हजार रुपये चुराए गए। दुकानदार को चोरी की जानकारी तब मिली जब उसने सुबह अपनी दुकान खोली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Agar Malwa465441

आगर मालवा के कुंडालिया डेम के दो गेट खोले गए, प्रशासन ने की सुरक्षा की अपील

Rahman QureshiRahman QureshiSept 24, 2024 03:50:47
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के नलखेडा क्षेत्र में कुंडालिया डेम के लेवल को मेंटेन रखने के लिए आज दो गेट 0.2 मीटर खोलकर 72 क्यूमेंक पानी निकाला गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे डेम के बहाव क्षेत्र से दूरी बनाकर रखें। जिले में इस मानसून में अब तक 37.4 इंच औसत वर्षा हो चुकी है जबकि नलखेड़ा तहसील में 31.1 इंच वर्षा दर्ज की गई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Agar Malwa465441

आगर मालवा में कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों की प्रशंसा, त्योहारों पर शांति व्यवस्था की सराहना

Rahman QureshiRahman QureshiSept 19, 2024 18:41:59
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने शाही सवारी, अनंत चतुर्दशी, तेजा दशमी, डोलग्यारस और ईद-मिलाद-उन-नबी जैसे पर्वों पर बेहतर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा और आपसी समन्वय के कारण सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top