Back
Rahman Qureshi
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में चोरों ने किराना और मेडिकल दुकान को बनाया निशाना, 85 हजार की चोरी

Rahman QureshiRahman QureshiSept 24, 2024 03:51:29
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा के सराफा बाजार में चोरों ने एक किराना दुकान और एक मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें करीब 85 हजार रुपये की नकदी चुराई गई। चोर दुकान के पिछले हिस्से से छत के रास्ते अंदर घुसे। किराना दुकान से 20 हजार और मेडिकल स्टोर से 65 हजार रुपये चुराए गए। दुकानदार को चोरी की जानकारी तब मिली जब उसने सुबह अपनी दुकान खोली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा के कुंडालिया डेम के दो गेट खोले गए, प्रशासन ने की सुरक्षा की अपील

Rahman QureshiRahman QureshiSept 24, 2024 03:50:47
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के नलखेडा क्षेत्र में कुंडालिया डेम के लेवल को मेंटेन रखने के लिए आज दो गेट 0.2 मीटर खोलकर 72 क्यूमेंक पानी निकाला गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे डेम के बहाव क्षेत्र से दूरी बनाकर रखें। जिले में इस मानसून में अब तक 37.4 इंच औसत वर्षा हो चुकी है जबकि नलखेड़ा तहसील में 31.1 इंच वर्षा दर्ज की गई है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों की प्रशंसा, त्योहारों पर शांति व्यवस्था की सराहना

Rahman QureshiRahman QureshiSept 19, 2024 18:41:59
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने शाही सवारी, अनंत चतुर्दशी, तेजा दशमी, डोलग्यारस और ईद-मिलाद-उन-नबी जैसे पर्वों पर बेहतर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा और आपसी समन्वय के कारण सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा हर्ष उल्लास से बप्पा को दी गई विदाई

Rahman QureshiRahman QureshiSept 18, 2024 09:32:46
Agar, Madhya Pradesh:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आगर मालवा द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ आगर में नेहरू कॉलेज के राजा प्रतिवर्ष अनुसार बड़े धूमधाम से विसर्जन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी, प्राध्यापक गण द्वारा विधिवत पूजा करके गणेश जी की प्रतिमा को धूमधाम के साथ आगर नेहरू कॉलेज से विसर्जन के लिए विसर्जन स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाप्पा को विदाई दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में ABVP नगर इकाई, महाविद्यालय इकाई और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर-मालवा में मुख्यमंत्री ने PM जन औषधी केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया

Rahman QureshiRahman QureshiSept 18, 2024 09:19:45
Agar, Madhya Pradesh:

आगर-मालवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही आगर जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर-मालवा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 शुरू

Rahman QureshiRahman QureshiSept 18, 2024 09:16:26
Agar, Madhya Pradesh:

आगर-मालवा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज से आगर-मालवा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 शुरू हो गया है। इस साल की थीम है "स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता"। अभियान के दौरान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी की जयंती तक स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, ताकि लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

ईद मिलादुन नबी का पर्व आगर मालवा में हर्षोल्लास से मनाया गया

Rahman QureshiRahman QureshiSept 16, 2024 10:53:58
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर आज मुस्लिम समुदाय ने खुशी के साथ ईद मिलादुन नबी का पर्व मनाया। यह त्योहार हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर मनाया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग इस दिन को उत्साह के साथ मनाते हैं। मोहम्मद साहब, अल्लाह के आखरी पैगंबर हैं जिन्होंने अल्लाह का संदेश दुनिया भर में फैलाया और उस पर चलने का रास्ता दिखाया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में सांस्कृतिक विरासत को सहजने की अनूठी परंपरा का गवाह बना रामलीला का मंच

Rahman QureshiRahman QureshiSept 15, 2024 09:32:49
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के तनोडिया में 73 साल से अधिक समय से रामलीला की सांस्कृतिक विरासत को संजोया जा रहा है। 1950 से लगातार गणेश चतुर्थी से शुरू होकर 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया जाता है जो अनंत चतुर्दशी पर श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समाप्त होता है। इस आयोजन में स्थानीय कलाकार रामायण का सजीव मंचन करते हैं और रामायण के विभिन्न चरित्रों को मंच पर प्रस्तुत करते हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा: जिला मुख्यालय पर कल निकलेगी भारतीय किसान संघ की विशाल ट्रैक्टर रैली

Rahman QureshiRahman QureshiSept 15, 2024 09:27:41
Agar, Madhya Pradesh:

जिला मुख्यालय पर कल भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा। यह रैली पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी, जहां किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा जिले के तनोडिया में ढोल ग्यारस पर 6 डोलों का भव्य जुलूस

Rahman QureshiRahman QureshiSept 15, 2024 02:10:45
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के तनोडिया में इस बार ढोल ग्यारस पर्व पर 6 डोलों को बड़े तालाब के जल में एक साथ झुलाया गया। शनिवार को तालाब की पाल पर नगर के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में यह भव्य आयोजन हुआ। शाम को नाका चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से चल समारोह शुरू हुआ जिसमें रामलीला चौक के तीन मंदिरों के डोल शामिल हुए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा जिला मुख्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Rahman QureshiRahman QureshiSept 15, 2024 02:03:53
Agar, Madhya Pradesh:

जिला मुख्यालय आगर और तहसील सुसनेर-नलखेड़ा न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर के मध्यस्थता कक्ष में सादगीपूर्ण समारोह के साथ माँ सरस्वती और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगर मालवा के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह कुशवाह ने नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

छतरपुर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च

Rahman QureshiRahman QureshiSept 14, 2024 09:27:23
Agar, Madhya Pradesh:

SP विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में ASP निशा रेड्डी, CSP मोतीलाल कुशवाह और पुलिस लाइन DSP रघुनाथ खातरकर के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी, और अन्नत चतुदर्शी के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में कलेक्टर ने शासकीय स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

Rahman QureshiRahman QureshiSept 14, 2024 01:31:46
Agar, Madhya Pradesh:

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले के चांदनगांव और बटावदा में शासकीय स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले बटावदा के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर कलेक्टर ने बच्चों से पहाड़े बुलवाए और गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही बच्चों की कॉपियां भी चेक की गईं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना

Rahman QureshiRahman QureshiSept 08, 2024 15:44:39
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के विजय स्तंभ चौराहे पर रुद्राक्ष सेवा समिति ने इस वर्ष इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की स्थापना की है। शिवम टांक ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर यह प्रतिमा प्लास्टर ऑफ पेरिस और कागज़ से बनाई गई है। 14 फीट ऊंची और 60 किलो वजनी इस प्रतिमा में भगवान शंकर की गोद में गणेश भगवान को दर्शाया गया है। नगर के विभिन्न स्थानों से लोग इस आकर्षक प्रतिमा को देखने पहुंच रहे हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में अवैध गांजा और शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Rahman QureshiRahman QureshiSept 08, 2024 11:00:24
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के कानड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 किलो 134 ग्राम गांजा, 40 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। कुल जब्त सामग्री की कीमत 31,800 रुपये है। आरोपियों पर एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

गाय के गोबर से बनी इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां सुसनेर में

Rahman QureshiRahman QureshiSept 07, 2024 14:06:08
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के सुसनेर में गोबर से बनी गणेश मूर्तियां प्रदूषण मुक्त हैं। शर्मा ने पिछले एक साल में गोबर से मूर्तियां और अन्य सामग्री बनाने का प्रयास किया और हाल ही में सफलता प्राप्त की। ये इको-फ्रेंडली मूर्तियां गणेश महोत्सव के दौरान पर्यावरण के अनुकूल विकल्प पेश करती हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में बस पलटने से छात्र घायल, ड्राइवर की लापरवाही

Rahman QureshiRahman QureshiAug 31, 2024 15:38:20
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में निजी स्कूल की बस पलट गई। बस ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ, जब वह एक वाहन को ओवरटेक कर रहा था। बस में 35 बच्चे सवार थे, जिनमें से दो घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नलखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर में कलेक्टर-एसपी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Rahman QureshiRahman QureshiAug 31, 2024 08:10:33
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत, पेयजल और सीसीटीवी व्यवस्थाओं की जांच की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रहें, रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो और सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाएं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

Rahman QureshiRahman QureshiAug 29, 2024 04:54:02
Agar, Madhya Pradesh:

ग्राम थडोदा के शमशान के सामने बनी पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही जान चले गई। माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ढाबला पिपलोन सुबह अपने गांव से निकला जो की तनोडिया की ओर जा रहा था इसी दौरान ग्राम थडोदा के शमशान के सामने बनी पुलिया पर तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही जान चले गई।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में 26 लाख की अवैध अफीम हुई जब्त, एक गिरफ्तार

Rahman QureshiRahman QureshiAug 28, 2024 01:14:11
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। महुड़िया जोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक रोका गया। जांच में ड्राइवर सीट के पीछे से 2.81 किलो अवैध अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 5.62 लाख रुपये है। पुलिस ने चालक गोविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक सहित कुल 26.78 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में जन्माष्टमी पर निकाली भव्य पालकी यात्रा, फौजी वेश में बालिकाएं

Rahman QureshiRahman QureshiAug 27, 2024 02:59:46
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यादव और गवली समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा बड़ा गवली पुरा स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। इसमें फौजी वेश में बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। सजी हुई झांकियां और अखाड़े भी लोगों को लुभाते रहे। शहर में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया। सांसद महेंद्र सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल हुए और नृत्य किया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

अपनाघर वृद्धाश्रम में वरिष्ट नागरिक दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Rahman QureshiRahman QureshiAug 22, 2024 10:05:50
Agar, Madhya Pradesh:

अपनाघर वृद्धाश्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश और प्रधान जिला न्यायाधीश रवींद्र सिंह कुशवाह की उपस्थिति में वरिष्ट नागरिक दिवस के मौके पर एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सा विभाग के सहयोग से वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न चिकित्सकों द्वारा किया गया। साथ हीं वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

नलखेड़ा में 800 बीघा गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त

Rahman QureshiRahman QureshiAug 22, 2024 10:03:16
Agar, Madhya Pradesh:

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसडीएम मिलिन्द ढोके के निर्देशन में, आज बुधवार को नलखेड़ा तहसील के गांव सेमलखेड़ी में राजस्व विभाग के दल ने 800 बीघा गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने के बाद, खड़ी फसल में गौशाला की गायों को चराया गया। शासन के निर्देशानुसार इस स्थल को अस्थायी गोशाला बनाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर-मालवा में आरक्षण के समर्थन में निकाली गई रैली

Rahman QureshiRahman QureshiAug 21, 2024 10:18:58
Agar, Madhya Pradesh:

आगर-मालवा में अनुसूचित जाति, जनजाति और बहुजन समाज पार्टी ने आरक्षण को बचाने के लिए रैली निकाली और नगर बंद का आह्वान किया। रैली के दौरान पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजजन ने बाजारों में जाकर दुकानों को बंद करने की अपील की और जमकर नारेबाजी की। शांति बनाए रखने के लिए तहसीलदार आलोक वर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय सहित पुलिस बल तैनात रहा।

0
Report