ग्राम आवर में अवैध तरीके से संचालित वनस्पति घी फैक्ट्री की जांच की गई। आशीष कसेरा आगर के नेतृत्व में टीम ने चैनसिंह के मकान में "रामदेव किचन स्पेशल" नाम से घी की पैकिंग करते हुए पाया। आरोपी व्यक्ति दो लाइसेंस के आधार पर आगर और इंदौर के रिटेलर्स के नाम से पैकिंग कर रहा था। टीम ने मौके से 7,000 विभिन्न प्रकार की तेल वनस्पति और उनके मिश्रण, जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख 50 हजार रुपये है, के साथ-साथ लगभग 5,500 लीटर घी भी जब्त किया, जिसकी कीमत 24 लाख 75 हजार रुपये है।