शारदेय नवरात्र पर्व के मौके पर जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में माता की पूजा-अर्चना जोरों से की जा रही है। शहरों में गरबा उत्सव और अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं जहां महिलाओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है। महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए जिले में शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मी और महिला पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गईं। एसपी विनोद कुमार सिंह ने इन टीमों को "शक्ति दल" नाम दिया।
नवरात्र के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति दल तैनात
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
* वाराणसी में राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा को भीड़ ने जमकर पीटा,पीटने का दूसरा वीडियो भी आया सामने।
जगदगुरू कृपालु महाराज की बड़ी पुत्री व कृपालु परिषद भक्ति धाम मनगढ़ की अध्यक्ष डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की मौत की खबर सुनकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह शोक व्यक्त करने पहुंचे। यह घटना जगदगुरू कृपालु महाराज के परिवार और समर्थकों के लिए एक बड़ा आघात है। राजा भैया ने डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यह घटना न केवल जगदगुरू कृपालु महाराज के परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा दुख है। ¹
बरौर थाना क्षेत्र के बरवा रसूलपुर गांव निवासी भूरी देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में शॉप कंपनी में काम करने वाली युवती को उसी कंपनी में काम करने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बना दिया, युवती के पर्स में भैंस बेच कर रखा गया 25 हजार भी उड़ा लिया,आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ डाल कर होटल ले गया और उस के साथ बेहोशी की हालत में शारीरिक संबंध बनाए और पर्स में रखा 25 हजार नगद जो उस की मां ने भैंस बेच कर दिए थे उस को निकाल लिया, बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बना लिया, उस के बाद ब्लैकमेल कर बार- बार शारीरिक शोषण करता रहा।
गैंगेस्टर अभियुक्त को पुलिस ने सम्राट धाबा के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज हैं कई धाराओं के मुकद।
इटियाथोक-क्षेत्र के करमडीह कला से रुदापुर को जाने वाले संपर्क मार्ग का बुरा हाल है।उबड़-खाबड़ मार्ग से करीब दो दर्जनों गांव के लोगों का सुख-चैन छिन गया है।मुख्य सड़क तक पहुंचने का दो किलोमीटर का रास्ता लोगों के लिए तीन साल से पहाड़ सा बन गया है।रोगियों को अस्पताल पहुंचना चुनौती बना रहता है।बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।सपंर्क मार्ग नाले जैसा हो जाता है।जिससे निकलना मुश्किल ही नहीं खतरनाक हो जाता है।लोगों का कहना है,कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बलरामपुर के थाना हरैया के अंतर्गत बनकटवा रेंज में वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचने के उपाय बताए। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि गन्ने की फसल काटने के दौरान समूह में जाएं और खेतों में काम करते समय शोर मचाएं। इससे जंगली जानवर दूर रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जल महल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में पुलिस और पब्लिक के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा युवा और पब्लिक पुलिस के साथ जुड़े। पब्लिक के सहयोग के बिना न तो व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है और न ही अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।" पुलिस और पब्लिक के बीच यह आयोजन आपसी सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इटियाथोक-क्षेत्र के प्राचीनतम मंदिरों में से एक रुदापुर ग्राम पंचायत में स्थित हनुमान मंदिर का इतिहास लगभग 250 वर्षों पुराना है मंदिर महंत बलराम दास बताते हैं कि जहां राम का वास होगा,वहां पर हनुमान का वास हमेशा ही विराजमान रहेगा।यहां ऐसी मान्यता है,कि जो भी सच्चे मन से आया कभी खाली नहीं गया,आज भी मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है।यहां के लोग सिंदूरी शृंगार की सेवा का कार्य निभा रहे है,यहां हर साल राम विवाह के मंचन का भव्य आयोजन किया जाता है।