Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा में गणेश उत्सव के अंतिम दिन कलेक्टर और SP ने की विशेष आरती

Sept 17, 2024 03:51:23
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा जिले में गणेश उत्सव के आखिरी दिन कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने रुद्राक्ष सेवा समिति के गणेश पंडाल में विशेष आरती की। उन्होंने दीपक जलाकर महाआरती की और भगवान गणेश को 111 किलो लड्डू का भोग भी अर्पित किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 11, 2025 10:51:26
Jamshedpur, Jharkhand:गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जमशेदपुर में जिला प्रशासन शहर के रूपटॉप बार और रेस्टोरेंट, बड़े होटल, मॉल, स्कूल कोचिंग समेत विभिन्न जगह पर फायर सेफ्टी समेत आपदा के नियमों की जांच की जाएगी। गोवा हादसे के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। जिले के उपायुक्त ने दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए आपदा के सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है, जिसके बाद जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा वैसे संस्थान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले के उपायुक्त ने एक टीम का गठन कर जांच अभियान शुरू करवा दिया है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और अग्नि विभाग शामिल रहेंगे। राज्य सरकार ने जमशेदपुर सहित झारखंड के सभी जिलों में रूफटॉप और छतों पर चल रहे बार, रेस्टोरेंट, होटल में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की फायर सेफ्टी संरचनात्मक सुरक्षा की तत्काल और अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए, दो सप्ताह के भीतर विशिष्ट रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाए। जांच निर्देश में सभी होटल रेस्टोरेंट के किचन की नियमित साफ सफाई, गैस पाइपलाइन, चूल्हा और चिमनी सिस्टम की तकनीकी जांच, फायर सेफ्टी उपकरणों की कार्यशीलता और एमरजेंसी एग्जिट के उपयोग होने की अनिवार्य पुष्टि करने को कहा गया है। वही न्यूज़ 11 भारत संवाददाता प्रभात कुमार ने ऐसे ही एक बार और रेस्टोरेंट का जायजा लिया जहां सुरक्षा के सभी मानक पूरे करते हुए नजर आ रहे थे; हालांकि कुछ होटल और रेस्टोरेंट में अभी अनियमितता है जिसकी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 11, 2025 10:51:04
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, अवैध वसूली व कम भाड़े के खिलाफ 16 दिसंबर को ट्रक संचालन ठप करने की चेतावनी स्लग चेतावनी एंकर अनूपपुर कोयला परिवहन में संलग्न ट्रक मालिकों ने परिवहन भाड़ा में भारी गिरावट तथा लोडिंग एवं खदान खर्च के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर बड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय ट्रक ऑनर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने घोषणा की है कि दिनांक 16/12/2025 को डोला तिराहा, एन.एच-43 पर सभी ट्रकों को खड़ा कर उनकी चाबी प्रशासन को सौंप दी जाएगी। ट्रक मालिकों का कहना है कि कोयला लिपटरों एवं कॉलरी प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से अवैध रकम वसूली की जा रही है साथ ही परिवहन भाड़ा भी अत्यंत कम निर्धारित होने से ट्रक परिचालन मुनाफे में नहीं बल्कि नुकसान में जा रहा है। बढ़ते खर्च व घटते रेट के कारण वाहन मालिक आर्थिक संकट में हैं। एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा कि लगातार समस्याओं के समाधान के लिए कई बार निवेदन किया गया, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन आंदोलन का निर्णय लिया गया है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 11, 2025 10:50:47
Jaipur, Rajasthan:प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक की कहानी पूरी कहानी ज़ी राजस्थान न्यूज पर नाम जबरा राम.. काम...पेपर लीक का मास्टरमाइंड नाम केडी डॉन उर्फ़ खिलान..काम प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक करवाया पेपर के बंडल पर लगा था सेंसर ..आउट करने के लिए गन्दा किया पेपर को.. वनरक्षक पेपर लीक-2020: एसओजी का बड़ा एक्शन भोपाल प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाला KD डॉन गिरफ्तार 23 लाख में बेचा गया था वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने शिकंजा कसना जारी रखा है। इस मामले में पुलिस टीम ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चुराकर मुख्य सरगना को देने वाले आरोपी केडी डॉन गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है।13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से पूछताछ के बाद एक बड़ी लीड सामने आई।जिसके बाद SOG ने खिलान सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है। एसओजी पूछताछ में पेपर लीक को लेकर पूरी कहानी सामने आयी है .. केडी डॉन और उसकी प्रिंटिंग प्रेस की पूरी स्टाफ गैंग ने बड़े शातिर तरीके से जिस पेपर शीट को गायब करना था उसको पहले गन्दा किया ,ताकि वो डिस्ट्रीब्यूट ना किये जा सके और वो नष्ट करने वाले बॉक्स में जायेगा ,लेकिन बड़ी चालाकी से प्रिंटिंग प्रेस के इस गिरोह ने नष्ट किये गए पेपर से एक दूसरे पेपर को बदल दिया ..इसी तरह खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी ADG एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि 13 नवम्बर 2022 को हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जबरा राम जाट से पूछताछ के बाद एक बड़ी लीड सामने आई।जिसके बाद SOG ने खिलान सिंह उर्फ केडी को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में खुलासा हुआ कि खिलान सिंह भोपाल स्थित रूचि प्रिंटिंग प्रेस (जहां वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर छापा था) से जुड़ा था और कंपनी में बाइंडिंग का काम करता था। खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरिफ्तारी केडी डॉन उर्फ़ खिलान सिंह भोपाल की रूचि प्रिंटिंग प्रेस में लेबर सप्लाई का काम करता था ..प्रिंटिंग से जुड़ा पूरा काम देखती केडी डॉन की लेबर ही संभालती थी ..पेपर जब प्रिंट करवाए जाते है तब पेपर की एक- एक शीट को काउंट किया जाता है और उस पर सेंसर लगे रहते है ..यानि पेपर के हर बंडल पर सेंसर लगा रहता है ..एक पेपर भी गायब किया तो एक पेपर माना जायेगा कम. लेकिन केडी डॉन और उसकी प्रिंटिंग प्रेस की पूरी स्टाफ गैंग ने बड़े शातिर तरीके से जिस पेपर शीट को गायब करना था उसको पहले गन्दा किया ,ताकि वो डिस्ट्रीब्यूट ना किये जा सके और वो नष्ट करने वाले बॉक्स में जायेगा ,लेकिन बड़ी चालाकी से प्रिंटिंग प्रेस के इस गिरोह ने नष्ट किये गए पेपर से एक दूसरे पेपर को बदल दिया ..इसी तरह खिलान सिंह ने प्रेस में काम करने वाले स्टाफ की मदद से वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों के पेपर चुराए थे। बाईट- विशाल बंसल, एडीजी एसओजी गिरफ्तार केडी डॉन उर्फ खिलान सिंह ने कहा कि उसने गोपनीय पेपर मुख्य आरोपी जबरा राम जाट को 23 लाख रुपये में उपलब्ध कराए थे। उसने बताया कि यह राशि उसने नगद और ऑनलाइन माध्यमों से टुकड़ों-टुकड़ों में प्राप्त की थी। एसओजी की विशेष टीम ने खिलान सिंह को भोपाल से दस्तयाब किया और बुधवार 10 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया है।एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि खिलान सिंह ने पूछताछ के दौरान रूचि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कुछ अन्य कार्मिकों के नाम भी उजागर किए हैं। एसओजी टीम अब इन सभी संदिग्ध कार्मिकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 11, 2025 10:50:26
Saiki, Bihar:슬ग : पैनी नज़र एंकर/सारंगढ़ में अब तीसरी आँख हो गई है और भी पैनी…नजर जिले में लगातार हो रही छोटी-बड़ी घटनाओं पर अब प्रशासन की नज़र पहले से कहीं ज्यादा सतर्क होगी। चोरी, लूट, मारपीट, हत्या, एक्सीडेंट और यातायात उल्लंघन जैसी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने सारंगढ़ पुलिस ने शहर भर में हाईटेक निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है। जनमानस की सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से “सारबिला दृष्टि” नाम से एकीकृत कैमरा निगरानी प्रणाली लागू की गई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों — भारत माता चौक, रायगढ़ रोड, गढ़चौक, दानसर बैरियर सहित कई संवेदनशील स्थानों पर हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके । पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस प्रणाली से अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगेगा और सड़क दुर्घटनाओं व यातायात व्यवस्था पर भी बेहतर नियंत्रण मिल सकेगा । सारंगढ़ पुलिस की यह पहल शहर में सुरक्षा के नए बदलाव की ओर इशारा करती है। प्रशासन को उम्मीद है कि “सारबिला दृष्टि” से लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा और अपराधियों के मन में कानून का भय कायम रहेगा। बाइट/पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 11, 2025 10:48:57
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के लखनपुर अमेरा खदान में ग्रामीण और पुलिस के बीच हुए पथराव और संघर्ष के बीच कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज पथराव से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। थाना प्रभारी के स्वस्थ होने के बाद कलेक्टर सरगुजा विलास भोस्कार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए सलूट किया और हौसला अफजाई किया। इसके बाद सरगुजा के एसपी विजय अग्रवाल ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने कहा कि जब हमारे उच्च अधिकारी इस प्रकार प्रोत्साहित करते हैं, तो हम घटना को पूरी तरह भूल जाते हैं; उस दिन गंभीर स्थिति में फस गए थे, लेकिन कर्तव्य निष्ठा बनाये रखते हुए संघर्ष करते रहे, और आज भी उच्च अधिकारियों के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। मनोबल बढ़ाया जा रहा है, जो गर्व की बात है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 11, 2025 10:47:57
Noida, Uttar Pradesh:यूपी STF को मिली बड़ी सफलता: फेन्सेडिल कफ सिरप व कोडीन युक्त अन्य दवाओं को नशे के रूप में प्रयोग करने हेतु इनके अवैध भंडारण एवं व्यापार करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। STF द्वारा पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक शर्मा व शुभम शर्मा के पास से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। एबॉट कंपनी का दिल्ली का सुपर डिस्ट्रीब्यूटर और अभियोग में वांछित अभियुक्त अभिषेक शर्मा तथा शुभम शर्मा लखनऊ आए हुए थे; STF ने दोनों अभियुक्तों को आलमबाग मवैया रोड पर टेडी पुलिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। STF से पूछताछ में अभिषेक शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019 से विशाल सिंह एवं विभोर राणा के यहां जीआर ट्रेडिंग दवा की फर्म में काम कर रहा था। शुरू में मैं जीआर ट्रेडिंग में लोडिंग- unloading का कार्य देखा करता था तथा रिकॉर्ड मेंटेन करता था। विभोर और विशाल जीआर ट्रेडिंग में एबॉट कंपनी की अन्य दवाओं के साथ फेन्सेडिल कफ सिरप मंगाते थे और फर्जी फर्म के माध्यम से खरीद-बिक्री दिखाकर नशे के रूप में प्रयोग करने के लिए तस्करों को सप्लाई करते थे, जो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजते थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top