Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा में एनएसयूआई महासचिव अंकुश भटनागर ने नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्रों से संवाद किया

Jul 20, 2024 10:53:08
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा में एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने आगर में नर्सिंग घोटाले से प्रभावित छात्रों से संवाद किया। छात्रों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से उनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं। अंकुश भटनागर ने कहा कि नर्सिंग घोटाले के कारण मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं। इस महाघोटाले को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPAWAN DURGAM
Nov 23, 2025 11:19:45
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर जिले के दो थानाक्षेत्रों से 7 माओवादी गिरफ्तार बीजापुर- जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। थाना नैमेड, कोबरा-210 और थाना भोपालपटनम् की अलग–अलग संयुक्त कार्रवाइयों में कुल 07 माओवादी आरोपियों को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर सहित अन्य सामग्री बरामद की है। नैमेड थाना क्षेत्र में 5 माओवादी गिरफ्तार 21 नवम्बर को कांडका–जपेली के जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान नैमेड थाना पुलिस और कोबरा 210 की टीम ने 5 सक्रिय माओवादी सदस्यों को धर दबोचा। सभी पर भूमकाल आरपीसी से जुड़े होने और सक्रिय मिलिशिया/जनताना सरकार/डीएकेएमएस गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं— 1. कमलू ओयाम (आरपीसी भूमिकल मिलिशिया सदस्य), उम्र 33 वर्ष, निवासी कचीलवार 2. लक्ष्मण उरसा (आरपीसी जीआरडी डिप्टी कमांडर), उम्र 30 वर्ष, निवासी कचीलवार 3. लेकाम आयतु (आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), उम्र 34 वर्ष, निवासी कचीलवार पटेलपारा 4. लच्छू ओयाम (आरपीसी जनताना सरकार सदस्य), उम्र 39 वर्ष, निवासी कचीलवार सरपंचपारा 5. पंडरू उरसा (दुरधा आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), उम्र 31 वर्ष, निवासी दुरधा सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर एवं अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। भोपालपटनम् में 2 माओवादी सहयोगी पकड़े गए इधर थाना भोपालपटनम् पुलिस ने मट्टीमरका मार्ग पर एमसीपी चेकिंग के दौरान दो माओवादी सहयोगियों को विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है— 1. मड़ लक्ष्मीनारायण उर्फ मड़े लक्ष्मैया उर्फ लच्छू, उम्र 20 वर्ष, निवासी मट्टीमरका 2. लक्ष्मण चिडेम उर्फ लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छू, उम्र 21 वर्ष, निवासी मट्टीमरका इन दोनों के कब्जे से 1 टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, कोर्डेक्स वायर जब्त किया गया। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी पुलिस ने बताया कि सभी 7 माओवादी आरोपियों और सहयोगियों के विरुद्ध थाना नैमेड एवं भोपालपटनम् में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
117
comment0
Report
Nov 23, 2025 11:18:01
Orai, Uttar Pradesh:उरई के कोंच बस स्टैंड चौकी में जबरदस्त हंगामा महिला की शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने को लेकर फोटोग्राफर गज्जू पर भड़की महिला। बिना अनुमति वीडियो अपलोड करने के आरोप पर शुरू हुआ तगड़ा विवाद। पति से अनबन के बाद महिला ने वीडियो हटाने की ज़िद पकड़ी। चौकी में पहुंचकर महिला ने सिपाही दीपेश से की हाथापाई। महिला के परिजनों ने भी चौकी के अंदर जमकर किया हंगामा । गुस्साई महिला ने परिवार संग पुलिस चौकी में किया तांडव। चौकी में जमकर चले धक्का-मुक्की और गर्मागर्म बहस। बताया जा रहा है कि एसआई ने पीड़िता पक्ष को चौकी से भागने की दी धमकी। एसआई की गाली-गलौज और धमकी का वीडियो तेजी से वायरल। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों में भी मचा तनाव। मौके पर मौजूद लोग पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर चौकी के अंदर के ड्रामे की क्लि
92
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 23, 2025 11:17:31
Katni, Madhya Pradesh:CRPF महिला हवलदार की राइफल से दो मैगज़ीन चोरी: कटनी पुलिस की 24 घंटे में बड़ी सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार – 35 राउंड बरामद कटनी में बिहार इलेक्शन ड्यूटी से लौट रही CRPF की महिला हवलदार की राइफल से 40 गोलियों वाली दो मैगज़ीन चोरी होने की सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चुनाव स्पेशल ट्रेन क्रमांक 00411 गया स्टेशन से कटचीगुड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन धीमी हुई, कुछ अज्ञात बदमाश ने ट्रेन में चढ़कर CRPF हवलदार अश्वर्ग प्रतिज्ञा सुधाकर की इंसास राइफल की दो मैगज़ीन चोरी कर लीं। इन मैगज़ीन में कुल 40 राउंड गोलियां भरी थीं। पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देश पर कटनी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 24 घंटे में इस वारदात की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में अजय अजना निषाद, अजय उर्फ अर्जुन (अज्जू) निषाद, लकी निषाद शामिल हैं; उनसे 35 राउंड बरामद किए गए। बाकी छह आरोपी में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की तलाश जारी है। चोरी की गई पांच राउंड गोलियां अभी भी आरोपियों के पास हैं। शेष बुलेट ढूंढने की कोशिश चल रही है। बाइट नेहा पच्चीसीया सीएसपी कटनी
40
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Nov 23, 2025 11:16:59
Ratnagiri, Maharashtra:रत्नागिरी उद्योग मंत्री उदय सामंत सुषमा अंधारे यांनी माझ्याबद्दल एक वक्तव्य केलं होतं नंतर मी म्हटलं त्या नरेश म्हस्के यांना का भेटल्या ते त्यांनी सांगावं, त्याचा त्यांनी खुलासा केलेला आहे माझ्यासाठी अंधारे ताईंचा विषय संपलेला आहे माझ्या निष्ठेचं प्रमाणपत्र द्यायची कोणालाही आवश्यकता नाही त्यांनी कितीही पोस्ट टाकल्या तरी फरक पडत नाही, मला त्यांच्याबद्दल आदर आहे माझ्यासाठी सुषमा अंधारे ताई टीका टिपणी हा विषय संपलेला आहे मी उलटा प्रश्न त्यांना केला तर त्यांची अडचण होईल त्यांच्या टिकेवर किंवा ट्विटवर यापुढे मी बोलणार नाही लोकसभेला निवडून आले तेव्हा evm वर टीका केली नाही, विधानसभा ला टीका केली, वोट चोरी वर आले, बिहारमध्ये 65 लाख मतं बाजूला केल्यानंतरही लोकांनी मोदी साहेबांना स्वीकारलं, त्यामुळे तो देखील विषय बाजूला पडला आता त्यांनी ही नवीन टूम काढली आहे जयकुमार गोरे शिंदे साहेबांनी याचा खुलासा केलेला आहे, त्यांनी हे उद्गार उबाठा बाबत केलेलं आहे नक्की ते काय बोलले माहीत नाही, ते तसं बोलले नसतील असं मला वाटत आहे, पण तसं बोलले असतील तर ते चुकीचं आहे.. जर बोलले असतील तर एवढ्या मोठ्या नेतृत्वावर बोलण्यासाठी ते पात्र आहेत का हा विचार केला पाहिजे आमच्या नेत्यांवरील टीका सहन केली जाणार नाही त्यांची पहिली टर्म आहे, आपल्या वक्तव्यामुळे वाद होणार नाही याची दक्षता घेतली पाहिजे उदय सामंत यांचा सल्ला शिंदे-फडणवीस काल 15 मिनिटं दिलखुलास गप्पा देवेंद्रजी आणि शिंदे साहेबांनी मारल्या, त्यामुळे पहिली बातमी बाजूला झालेली आहे चिपळूण उमेश सकपाळ यांचा भाजप-सेनेचा उमेदवार म्हणून विजय नक्की आहे भास्कर जाधव जर राज ठाकरे साहेब उद्धव ठाकरे साहेब एकत्र येत असतील, भास्कर जाधव आणि रमेश कदम का एकत्र येऊ शकत नाहीत
62
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 23, 2025 11:16:22
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा पवेलियन का कल देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे विधिवत रूप से उद्घाटन, पवेलियन में हरियाणा की संस्कृति,खानपान और रहन-सहन की दिखेगी झलक कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज 15 नवंबर से हो गया था। और अब अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में हरियाणा पवेलियन का कल यानी 24 नवंबर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे। हरियाणा पवेलियन में आपको हरियाणा की संस्कृति खान-पान और रहन-सहन की झलक दिखाई देगी। और इस पवेलियन की जिम्मेदारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग को सौंपी गई है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं संस्कृति विभाग के डायरेक्टर विवेक चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पवेलियन की तैयारी पूरी कर ली गई है। और कल हरियाणा पवेलियन का विधिवत रूप से उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा किया जाएगा। और इस पवेलियन में हरियाणा की संस्कृति,खानपान, रहन-सहन और हरियाणा के आन बान शान पगड़ी की झलक आपको इस पवेलियन में दिखाई देगी。
107
comment0
Report
Nov 23, 2025 11:16:18
Fursatganj, Uttar Pradesh:रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग के कस्बे मे बाइक बाइक की टक्कर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार धमेन्द उम्र 32 वर्ष निवासी चोपरा थाना हरचन्दपुर रायबरेली श्यामादेवी पत्नी जोखू वर्मा उम्र 54 वर्ष गडरियन का पुरवा थाना मिल एरिया रायबरेली दूसरी बाइक सवार हेड कांस्टेबल राजकुमार उम्र 36 वर्ष थाना शिवरतनगंज होमगार्ड शिवकात उम्र 29 वर्ष थाना शिवरतनगंज वा मुजरिम विमल तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज को गौरीगंज से रायबरेली न्यायालय जा रहे थे तभी अचानक फुरसतगंज कस्बे के पास बाइक बाइक की टकर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय पुलिस की मदद से घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद फु
97
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Nov 23, 2025 11:16:07
51
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 23, 2025 11:15:41
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद द्वारा वीर चक्र विजेता कर्नल गिरधारी सिंह और 1962 की लड़ाई में शहीद हुए उनके बेटे सेकंड लेफ्टिनेंट छत्रपति सिंह की 63वीं बरसी मनाई गई. 100 से ज्यादा सैनिकों और उनके परिजनों को किया गया सम्मानित. हर साल पूर्व सैनिक परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है कार्यक्रम. बल्लभगढ़ में आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद द्वारा हर साल की तरह वीर सैनिकों की शहादत को याद किया गया और 100 से ज्यादा सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित कर्नल गिरधारी सिंह और 23 नवंबर 1962 को भारत चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए उनके बेटे सेकंड लेफ्टिनेंट छत्रपति सिंह की 63वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया और उनकी वीरता और शहादत पर चर्चा की गई. इस मौके पर फरीदाबाद जिले से पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद से रिटायर्ड सूबेदार मेजर जयचंद ने बताया कि आज हमने बल्लभगढ़ में वीर चक्र विजेता कर्नल गिरधारी सिंह और 1962 की लड़ाई में शहीद हुए उनके बेटे छत्रपति सिंह की 63वीं बरसी मनाई है जिसमें 100 से ज्यादा वीर सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी सरकार से प्रार्थना की थी कि इन वीर सैनिकों की शहादत की गाथा सिलेबस में डाली जाए ताकि देश के युवाओं में भी देशभक्त की भावना जाग सके। इस कार्यक्रम में पहुंची शहीद कर्नल गिरधारी सिंह की पुत्रवधू मंजू सिंह ने बताया कि आज शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मेरे ससुर वीर चक्र विजेता कर्नल गिरधारी सिंह और 1962 की लड़ाई में शहीद हुए मेरे जेठ सेकंड लेफ्टिनेंट छत्रपति सिंह की शहादत को याद करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज हमारी नई पीढ़ी नशे की ओर जा रही है इसके लिए हमें बड़े स्तर पर काम करना पड़ेगा क्योंकि युवा ही हमारे देश का भविष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि आज जगह-जगह शराब की दुकान खुल रही हैं जिससे सरकार को रेवेन्यू जरूर मिलता है लेकिन हम सरकार से मांग करते हैं कि देश के भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए, इस अवसर पर चीन युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट छत्रपति सिंह के भतीजे उधम सिंह अधना ने वाइट कालर डॉक्टर आतंकवाद को लेकर चिंता जताई और कहा कि किन हालातों में वह ऐसा कर रहे हैं और उनकी क्या मानसिकता है इस बार सोचने की जरूरत है. मंजू सिंह - वीर चक्र विजेता कर्णल गिरधारी सिंह की पुत्रवधू उधम सिंह अधाना - शहीद परिवार के परिजन
41
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 23, 2025 11:07:03
Mau, Uttar Pradesh:मऊ जनपद में डायग्नोस्टिक सेंटरों का जाल, शेखराज डायग्नोस्टिक सेंटर पर गंभीर आरोप मरीज की जांच में बड़ी लापरवाही उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में इन दिनों गली-मोहल्लों में फैले डायग्नोस्टिक सेंटरों के जाल और उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मरीज ने शहर के शेखराज डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित मरीज का दावा है कि उन्होंने पेट दर्द की शिकायत पर शेखराज डायग्नोस्टिक सेंटर में दो बार अल्ट्रासाउंड कराया। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही बार सेंटर के विशेषज्ञों ने मरीज की असली समस्या की पहचान नहीं की और रिपोर्ट में कोई गंभीर समस्या नहीं बताई गई। दूसरी जांच में निकला किडनी स्टोन मरीज का आरोप है कि सेंटर के डॉक्टर से बात करने पर उन्हें गारंटी दी गई थी कि उन्हें कुछ नहीं है।हालांकि मरीज को दर्द से राहत नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने सेंटर की रिपोर्ट पर संदेह करते हुए एक दूसरे प्रतिष्ठित अल्ट्रासाउंड सेंटर से अपनी जांच कराई। दूसरे सेंटर की रिपोर्ट ने शेखराज डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट पर प्रश्नचिह्न लगा दिया। नई जांच में स्पष्ट रूप से मरीज की किडनी में पथरी (Kidney Stone) होने का खुलासा हुआ, जो कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। बाइट पीड़ित
27
comment0
Report
Advertisement
Back to top