MP News: मोती सागर तालाब में किशोरों की डूबने से मौत, परिवार में शोक की लहर
आगर मालवा– जिला मुख्यालय स्थित मोती सागर तालाब में सोमवार शाम को नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अहीर मोहल्ला निवासी विनय राठौर (14 वर्ष) एवं कृष्णा बैरागी (16 वर्ष) के रूप में हुई है। अहीर मोहल्ला निवासी कालू सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही किसी के डूबने की जानकारी लगी वह तत्काल तालाब पर पहुंचे और अन्दर जाकर ढूंढने लगे, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँची और बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों द्वारा उन्हें बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन रात 8 बजे दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|