Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा में बालवीर हनुमान मंदिर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Sept 13, 2024 05:19:05
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा जिले के मास्टर कॉलोनी स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर में भगवान श्रीगणेश को छप्पन भोग अर्पित किया गया और महा आरती का आयोजन किया गया। महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। साथ ही, गरबा नृत्य का आयोजन भी हुआ, जिसमें अनेक लोग जुटे और नृत्य की प्रस्तुतियों का आनंद लिया। नगर के विभिन्न गणेश पंडालों में भी विविध आयोजन हो रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 09:00:55
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - एयर फेयर ने छुआ आसमान! - दिवाली पर हवाई किराए की नई ऊंचाइयां - मुम्बई का हवाई किराया पहुंचा 27079 रुपए तक - रोज 9 फ्लाइट होने के बावजूद बढ़ा किराया - पुणे और बेंगलूरु का किराया भी बहुत अधिक - आम दिनों की तुलना में 5 गुना तक बढ़ाेतरी एंकर दिवाली पर यूं तो हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस हर साल बढ़ोतरी करती हैं, लेकिन इस बार हवाई किराए की दरों ने नया आसमान छुआ है। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराया दरें 5 गुना तक अधिक बढ़ा दी हैं। इस करण दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 पढ़ाई के सिलसिले में पुणे या अहमदाबाद रहने वाले छात्र हों या फिर बेंगलूरु, मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने वाले पेशेवर लोग, इस बार दिवाली पर जयपुर लौटना उनके लिए मुश्किल रहने वाला है। दरअसल इस बार एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। आम दिनों में मुम्बई से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानी धनतेरस से एक दिन पहले जयपुर आने के लिए प्रति यात्री किराया कम से कम 16500 रुपए लग रहा है। वहीं अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। इसी तरह बेंगलूरु से जयपुर आगमन का किराया भी करीब 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को हवाई किराया मुम्बई से जयपुर के लिए 9 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 16500 से 19185 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 19184 से 20941 रुपए तक - एयर इंडिया की 3 फ्लाइट, किराया 26038 से 27079 रुपए तक --------------------------- बेंगलूरु से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 22069 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 25373 से 25583 रुपए --------------------------- पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस में किराया 16500 रुपए - इंडिगो फ्लाइट में किराया 17149 रुपए - स्पाइसजेट में किराया 18199 रुपए --------------------------- हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 11715 से 14533 रुपए - इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 12022 से 14752 रुपए --------------------------- चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18541 रुपए --------------------------- गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18696 रुपए --------------------------- अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध - 18 अक्टूबर को स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट, किराया 11966 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 11807 से लेकर 15272 रुपए Gfx Out वीओ- 2 एयरलाइंस ने जिन शहरों के लिए किराया बढ़ाया हुआ है, उनमें वही शहर शामिल हैं, जहां से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में दिवाली पर किराया 7 से 9 हजार रुपए के बीच बना हुआ है, जो कि आम दिनों की तुलना में 2 गुना भी नहीं बढ़ा है। इसी तरह दिल्ली से जयपुर आगमन के लिए भी हवाई किराया अधिक नहीं बढ़ा है। यानी एयरलाइंस इन रूटों पर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही हैं। जिन शहरों से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उन्हीं शहरों से जयपुर आगमन का हवाई किराया अधिक बढ़ा है। वहीं हवाई किराए को लेकर वर्तमान में डीजीसीए का भी कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि थक हारकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 गुना तक अधिक किराया चुकाना ही पड़ेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:00:43
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:00:31
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 17, 2025 09:00:21
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-TVU :::::::::::::::::::::::::::::::: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का सिटीपार्क से आगाज़ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमदान कर सफाई शुरू की और नागरिकों को शपथ दिलाई कि स्वच्छता अब सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर घर और गली-मोहल्ले की जिम्मेदारी बने। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नई सीवरेज नीति का विमोचन किया, सफाई मित्रों को पीपीई किट बांटी और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। ::::::::::::::::::::::: वीओ-1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमदान के साथ सिटी पार्क से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अपील की कि स्वच्छ भारत निर्माण में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं और सफाई को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीवरेज नीति का विमोचन किया, सफाई मित्रों को पीपीपी किट वितरित की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने पिछले 11 सालों में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। डिजिटल इंडिया से लेकर आयुष्मान भारत तक, हर योजना ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। हम अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं.....स्वच्छ भारत अभियान ने देश को बदलकर रख दिया है। 2014 में केवल 38 प्रतिशत घरों में शौचालय थे, आज यह आंकड़ा लगभग 100 फीसदी तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का नहीं बल्कि जन आंदोलन का परिणाम है। उन्होने कहा की 2014 से पहले कचरे के ढेर और पानी की किल्लत कांग्रेस राज की पहचान थे। अब स्थिति बदल चुकी है। स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज दोनों नगर निगम राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-20 में शामिल हुए हैं। डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जयपुर ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी हासिल हुआ है। भजनलाल शर्मा ने कहा नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्यौहार सामने हैं, और अगर घर और शहर साफ रहेंगे तो त्यौहारों का आनंद दोगुना होगा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की अब तो बच्चे भी जागरूक हो गए हैं। गली में गंदगी दिखे तो वे भी टोक देते हैं। यही नई सोच है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण पर्यटन को बढ़ावा देता है और रोजगार के अवसर भी पैदा करता है। हरियालो राजस्थान अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधों का लक्ष्य था लेकिन सरकार ने 7.5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए। इस वर्ष 10 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 12 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। हमने 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है और इसमें नए कीर्तिमान बन रहे हैं.... ::::::::::::::::::::::: बाइट-भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री ::::::::::::::::::::::: वीओ-2- स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक "स्वच्छतोत्सव" थीम के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग गतिविधियां होंगी। बस अड्डों के आसपास, बस्तियों के पास, नालों और खुले मैदानों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मुख्य गतिविधियों में स्वच्छ सार्वजनिक स्थान, प्लास्टिक प्रदूषण कम करने के लिए जलाशयों पर अभियान चलाया जाएगा....सफाई मित्रों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा उपकरण वितरण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल भी होगी। 25 सितम्बर को "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" के तहत सुबह 8 बजे पूरे प्रदेश में श्रमदान होगा....गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को "स्वच्छ भारत दिवस" के अवसर पर प्रभात फेरी, सफाई मित्र सम्मान और सर्वश्रेष्ठ निकायों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और डॉ. निधि पटेल मौजूद रहे। ::::::::::::::::::::::: बाइट- मंजू शर्मा सांसद ,जयपुर शहर बाइट- गोपाल शर्मा, विधायक सिविल लाइन बाइट-डॉ सौम्या गुर्जर, मेयर नगर निगम ग्रेटर बाइट-रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ::::::::::::::::::::::: बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ अब महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेशव्यापी जनआंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जहां स्वच्छता को त्योहारों और जीवनशैली से जोड़ते हुए नई सोच का संदेश दिया, वहीं सरकार ने इसे पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन से भी जोड़ा है। 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज की सामूहिक भागीदारी से एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजस्थान गढ़ने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 08:56:42
Fursatganj, Uttar Pradesh:बुधवार को सीएचसी स्वास्थ अधीक्षक की उपस्थिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि आज हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन है और इस दिन से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं आम जनता को मिलेगी। सी एच सी स्वास्थ अधीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अमेठी सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्म दिवस से महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 08:55:16
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 17, 2025 08:48:25
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1709ZTJALG_GOLD_1TO1 Assigned by - Date- 17 -09-25 File _VDO 2Photo Byte - सोने चांदीच्या दराने पुन्हा विक्रमी दराने इतिहास रचला सोने चांदी घेणा सर्वसामान्यांच्या आवाकाच्या बाहेर. सणासुदीच्या काळात सोना भडकलं मागील पंधरा दिवस सोन्याच्या दरात पाच हजारांनी महा पाठोपाठ चांदी देखील 5000 आणि महाग जळगावच्या सराफ बाजारात सोन्या चांदीच्या वाढत्या दराचा ग्राहकांवर देखील मोठा परिणाम झाला असून सराफ बाजारांमध्ये ग्राहकांची संख्या घटल्याचे चित्र आहे जळगावच्या सराफ बाजारात सोन्याच्या आणि चांदीच्या दरात पुन्हा मोठी वाढ झाली असून दराने पुन्हा विक्रमी उच्चांकी गाठली आहे सोन्याचे दर जीएसटी सह प्रति तोळा १ लाख १४ हजार ५०० रुपयांवर पोहोचले आहे तर चांदी चे दर जीएसटी सह प्रति किलो १ लाख 33 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहेत सराफ बाजारांच्या दुकानांमध्ये ग्राहकांची होणारे गर्दी आता कुठेतरी कमी झाल्याचे चित्र असून वाढत्या उच्चांकी दरामुळे ग्राहकांनी खरेदीकडे पाठ फिरवल्याचे चित्र आहे.. एकीकडे वार टेरिफ युद्ध सुरू असून दुसरीकडे आर्थिक स्थिरता मिळवण्यासाठी जपान, चीन या सह युरोपियन देश सोन्यामध्ये गुंतवणूक करत असल्याने त्याचा परिणाम सोन्याच्या चांदीच्या दरावर झाल्याचं सराफ व्यवसायिकांचं म्हणणं आहे* गेल्या 15 दिवसात सोन्या आणि चांदीचा दर 5 ते सहा हजार रूपयांनी वाढला असून आगामी काळात देखील सोन्या चांदीचे दर आणखीन वाढतील अशी शक्यता सराफ व्यवसायिक यांनी व्यक्त केले आहे... सोन्या आणि चांदीचे दर कुठेतरी कमी होतील या प्रतीक्षेत ग्राहक असल्यानेच सराफ बाजारात ग्राहकांची गर्दी कमी झाली आहे याच ठिकाणी आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 17, 2025 08:48:16
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - संसदीय क्षेत्र कटनी पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सामूहिक श्रमदान अभियान में हिस्सा लिया। वीडी शर्मा ने अमीरगंज तालाब में साफ-सफाई अभियान चलाया और वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। Vo 01- इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यह स्वच्छता अभियान सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत है और हमें इंदौर की तरह कटनी को भी स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में वीडी शर्मा ने श्रमदान में शामिल सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। होल्ड वी डी शर्मा सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top