कर्नाटक में किसानों का प्रदर्शन, गन्ने की कीमत को लेकर बेंगलुरु-पुणे हाईवे पर लगाया जाम
कर्नाटक के बेलगावी जिले में किसानों ने गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हत्तरगी टोल प्लाजा के पास बड़ी संख्या में किसान जुटे और बेंगलुरु-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शन के चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों का कहना है कि मौजूदा गन्ना मूल्य उनकी लागत के अनुरूप नहीं है और सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|