Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

चक्रधरपुर रेलवे मंडल के 89 कर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार, समारोह में विजेताओं की लहर

APAnand Priyadarshi
Oct 16, 2025 05:30:44
Chaibasa, Jharkhand
डीआरएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 89 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार देकर किया सम्मानित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल का 69वां रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरएम तरुण हुरिया ने किया। इस अवसर पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि “हम इस बार वर्ष 2023-24 का रेल सेवा पुरस्कार मना रहे हैं। यह कार्यक्रम दरअसल रेल सप्ताह के दौरान आयोजित होना था। हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में कार्यक्रम समय पर आयोजित हों। चक्रधरपुर रेल मंडल भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण अंग है, जहाँ सबसे अधिक कार्यभार संभाला जाता है। मंडल के सभी रेलकर्मी सराहना के पात्र हैं। उनमें से चुनिंदा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा रहा है।” डीआरएम ने आगे कहा कि “मंडल का बेहतर प्रदर्शन सभी रेलकर्मियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि कार्य और अधिक कुशलता से हों, माल लदान बढ़े और फेल्योर की घटनाएँ कम हों।” कार्यक्रम के दौरान डीआरएम ने चक्रधरपुर, टाटानगर, बंडामुंडा और सिनी रेलवे स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 89 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट मेनटेंड ऑफिस एट डीआरएम ऑफिस कॉम्पलेक्श का अवार्ड कॉमर्शियल विभाग के चीफ ओएस एसके मुंडा को मिला। वहीं बेस्ट मेनटेंड रनिंग रूम का अवार्ड टाटानगर को और बेस्ट मेनटेंड गार्डन का अवार्ड रेलवे इंग्लिस मिडियम स्कूल चक्रधरपुर को मिला। बेस्ट मेनटेंड एसएंडटी फिल्ड यूनिट का अवार्ड झारसुगुड़ा को, बेस्ट मेनटेंड कॉलोनी अवार्ड राउरकेला को, बेस्ट मेनटेंड स्टेशन अवार्ड टाटानगर को, बेस्ट मेनटेंड टीआरडी ओएचई डीपु अवार्ड सिनी को, बेस्ट रेलवे स्कूल का अवार्ड सीनी को, बेस्ट मेनटेंड आरपीएसएफ बैरक अवार्ड डांगुवापोसी को, बेस्ट इलेक्ट्रीकल एफिशिएंसी का अवार्ड झारसुगुड़ा को, बेस्ट मेनटेंड ट्रॉफिक गेट का अवार्ड झारसुगुड़ा को, बेस्ट मेनटेंड सीएंडडब्लू डिपु का अवार्ड बंडामुंडा को, बेस्ट मेनटेंड लोको शेड का अवार्ड टीआरएस राउरकेला को और बेस्ट मेनटेंड हेल्थ यूनिट का अवार्ड डांगुवापोसी को डीआरएम ने प्रदान किया है。
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 16, 2025 09:07:12
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 16, 2025 09:06:56
Munger, Bihar:प्रशांत मुंगER अधूरे सपने को करेंगे पूरा - सम्राट चौधरी मुंगेर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के रूप में तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। मेरे पिता ने तथा माता जी ने क्षेत्र की सेवा की। राजीव कुमार सिंह ने सेवा की और अब वे विधायक के रूप में सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक ओर विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकास पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश आएगा। जनता के सभी अधूरे सपने को पूरा करेंगे。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 09:05:49
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़/अलवर राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत टहला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया, जांच जारी अलवर जिले के राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित कालेड़ फाटक के समीप बुधवार रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक 17 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। सूचना मिलते ही टहला थाना अधिकारी सीताराम सैनी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को क्षत-विक्षत हालत में एकत्र कर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया。 हेड कांस्टेबल चन्द्रकिशोर ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान अमित कुमार मीणा (पुत्र शिवलाल मीणा) निवासी टहला के रूप में हुई है। अमित कक्षा 12वीं में कृषि संकाय का छात्र था और कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक के चाचा टीकम मीणा (पुत्र हरिनारायण मीणा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अमित के पिता शिवलाल मीणा सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और वर्तमान में जम्मू में पदस्थापित हैं。 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 बाइट – चन्द्रकिशोर, हेड कांस्टेबल, पुलिस थाना टहला
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 16, 2025 09:05:34
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की सख्ती के बाद अलग अलग थाना क्षेत्रों में पटाखों के अवैध अड्डों पर पुलिस ने रेड मारी जिसमें करीब एक हजार किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। परशुरामपुर में 51 गत्ता, पैकोलिया में 100 गत्ता जब कि लालगंज थाना क्षेत्र में 17 प्लास्टिक की बोरिया अवैध पटाखा बरामद किया गया है। कुल मिलाकर 1000 किलो ग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिसिया कार्यवाही से पटाखों के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध कारोबारी चोरी छिपे पटाखे बेचने को फिराक में है मगर पुलिस उनकी मनसा पर पानी फेर दे रही है, पुलिस ने अकील और वीरेंद्र अग्रहरि को अरेस्ट किया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले में पुलिस की ज़बरदस्त कार्यवाही देखने को मिली है। आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए, जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर एक बड़ा सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य था अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना और त्योहारों के माहौल को ख़राब करने की किसी भी साज़िश को नाकाम करना। लालगंज थाने की पुलिस को देईसाड़ बाजार क्षेत्र में अवैध विस्फोटक सामग्री के बड़े ज़ख़ीरे की गुप्त सूचना मिली। यह सूचना मिलते ही, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और स्वाट प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने बिना कोई समय गंवाए, तत्काल उस स्थान पर छापा मारा। यह छापेमारी इतनी बड़ी थी कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप बरामद की। यह पूरा विस्फोटक एक मकान और दुकान के अंदर छिपाकर रखा गया था। बरामद सामग्री की मात्रा चौंकाने वाली है, कुल 17 बोरों में लगभग 700 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री मिली है। बाज़ार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी पर थाना लालगंज में एक कारोबारी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9B के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज़ किया गया है। बस्ती पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद साफ़ संदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर त्योहारों की शांति भंग करने या कानून का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 700 किलोग्राम अवैध और असुरक्षित विस्फोटक, अगर कहीं जमा रहता या इस्तेमाल होता, तो यह किसी बड़ी आगजनी या विस्फोट दुर्घटना का कारण बन सकता था, जिससे न केवल जान-माल का बड़ा नुकसान होता, बल्कि पूरे क्षेत्र में डर और अशांति फैल जाती। बस्ती पुलिस के इस सराहनीय और तत्पर कदम से एक बड़ा हादसा टल गया है। वही परशुरामपुर पुलिस और पैकोलिया पुलिस टीम ने भी रेड मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखों की खेप बरामद किया है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 16, 2025 09:03:34
Patna, Bihar:पटना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान. 1990 से 2005 तक बिहार का जंगल राज और परिवारवाद अपने देखा होगा.... कौन वो लोग है जिन्होंने बिहार की ज्ञान भूमि को... अपराध और परिवारवाद की भूमि बनाकर नौजवानों के लिए पहचान का संकट बना दिया था... पूरे बिहार में अराजकता फैलाई गई थी यह छुपा हुआ नहीं है.... विकास के नाम पर पेशावर गुंडे और माफिया को सत्ता का संरक्षण दिया जाता था... बिहार के विकास को बाधित किया गया.... इसको लेकर के जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ठीक ही कह रहे हैं जब बिहार का नेतृत्व करने का मौका लालू जी को मिला बिहार हत्या लूट डकैती अपहरण और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था. लालू जी भ्रष्टाचार के मामले में जब फंस गए तब अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया. बिहार के लोग जब दूसरे राज्य में जाते थे बिहारी से घृणा करते थे लोग. अब बिहार में कानून का राज है बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि 1990 से 2005 के शासनकाल को लोगों ने ऐसे ही जंगल राज नहीं कहा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने बिल्कुल सही कहा 1990 से 2005 तक बिहार में पति-पत्नी के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था. हर तरफ भय और आतंक का माहौल था. एनडीए के सरकार ने बिहार में सुशासन कायम किया पर बिहार की सूरत सीरत बदली बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि योगी जी बिहार में आकर क्राइम पर लंबी-लंबी बातें करते हैं जबकि एनसीआरबी का आकड़ा बताता है कि वह पूरी तरीके से फिसड्डी का साबित होते हैं. महिला अपराध से लेकर जघन्य हत्या और जो मूल्य अपराध है उसमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है. योगी मॉडल बिहार में नहीं चाहिए क्योंकि योगी का मॉडल पूरे तरीके से फिसड्डी है. बिहार में अमन चैन चाहिए ना की गुंडाराज की वापसी. बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस राजद के प्रवक्ता आजाद अहमद ने कहा कि जो बेटा बेटी को कृत्य करने वाली पार्टियां है वह भारतीय जनता पार्टी के साथ है. योगी आदित्यनाथ जी अपना चक्षु को ठीक कर लीजिए और अपनी पार्टी के अंदर भी देखिए आपके बिहार के जो उपमुख्यमंत्री है सम्राट चौधरी जी वह भी परिवारवाद के ही सदस्य हैं. निवृत्ति नवीन जी जो मंत्री है वह भी परिवारवाद के सदस्य हैं. अमित शाह जी अपने पुत्र को क्रिकेट में स्थापित कर दिया है. राजनीति में जितना परिवारवादियों को बीजेपी बढ़ावा देती है उतना कोई नहीं दे रहा है जहां तक अपराध और अपराधियों को महिमा मंडित करने का सवाल है बिहार में 34 मंत्री है उसमें 23 मंत्रियों पर विभिन्न तरह के मामलों का आरोप है. 17 मंत्री गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं. योगी जी अपने नेताओं से पता कर लिये होते आपके यहां जिन-जिन लोगों को टिकट दिया गया उनका भी अपराधिक आंकड़ा बहुत है. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता , आरजेडी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 16, 2025 09:01:54
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में त्योहारों से पहले मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा! खाद्य आयुक्त रोशन जैकब ने जिले में बड़ी छापेमारी कार्रवाई। थाना गभाना और खैर इलाके की कई डेरियों पर एफडीए टीम के साथ छापे मारे गए。 सोफा नहर के पास स्थित मोहित डेरी पर छापेमारी के दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकली दूध और पनीर बरामद किया। जांच में सामने आया कि यहां से मिलावटी पनीर की सप्लाई अलीगढ़ से दिल्ली-एनसीआर तक की जा रही थी。 एफडीए विभाग ने मौके पर ही लगभग 30 हजार लीटर से ज्यादा दूध और 30 कुंतल से ज्यादा बना हुआ पनीर नष्ट कराया। इसी के साथ जिले की चार अन्य डेरियों से सैंपल लेकर मिलावटी उत्पादों को भी नष्ट किया गया。 यह कार्रवाई खाद्य आयुक्त रोशन जैकब के निर्देशन और असिस्टेंट कमिश्नर अजय जायसवाल तथा सहायक खाद्य आयुक्त दीनानाथ यादव की देखरेख में की गई। त्योहारों से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ अलीगढ़ में हुई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है—खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 09:01:31
Noida, Uttar Pradesh:बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से बातचीत. बिहार और उत्तर प्रदेश के तमाम छात्र वामपंथी दलों से जुड़े छात्र संगठन के नेता हैं और जी न्यूज़ से बातचीत में कह रहे हैं कि नैरेटिव विद्यार्थी परिषद द्वारा फैलाया गया है. जीबीएम में कहीं कोई क्षेत्रवाद को लेकर बातचीत नहीं हुई. यह जानबूझकर ऐसा की कोशिश हुई है. वहीं कई छात्र नेता कह रहे हैं कि विद्यार्थी परिषद और वामपंथी दल के छात्र संगठन जानबूझकर बवाल करते हैं ताकि उनको फ़ायदा मिल सके. वहीं कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI के छात्र का कह रहे हैं कि जानबूझकर मामले को बिगाड़ा गया. एशियाई के प्रदीप ढाकाका का कहना है कि छात्र संगठन के अभ्यास में पूरे मामले को विलंब किया.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 09:01:20
Noida, Uttar Pradesh:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारी हिंसा। छात्रों के बीच जमकर मारपीट और हिंसक झड़प हुई। GBM की अध्यक्षता वामपंथी दल छात्र संगठन की तरफ से चुनी गई अध्यक्ष कर रही थी। इसके बीच हिन्दी बेल्ट के छात्रों के बारे में कहा गया कि वे विश्वविद्यालय को नुकसान पहुँचा रहे हैं, और कुछ प्रस्तावों पर चर्चा करने की मांग विद्यार्थी परिषद के छात्र कर रहे थे। दोनों समूहों के नेताओं की टिप्पणियों को लेकर आपत्ति जताई गई और अंततः दोनों पक्ष अपने-अपने झंडे लेकर हॉल में खड़े हो गए। सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया और इसी समय हाथापाई, गालीगलौज व हंगामा हुआ। वामपंथी गुट के एक काउंसलर ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र तथा ABVP से जुड़े लोग जेएनयू में आने के योग्य नहीं हैं, इन्हें ऑडिटोरियम और कैंपस से बाहर निकाल देना चाहिए, जिसकी निंदा गई। ABVP-जेएनयू ने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि यह लोकतांत्रिक और बौद्धिक परंपराओं पर हमला है। संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा कि विचारों में मतभेद स्वाभाविक है, लेकिन हिंसा और क्षेत्रीय घृणा लोकतंत्र के विरुद्ध है; जो भी राज्य से आए हों, उन सभी की गरिमा समान है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 16, 2025 09:00:58
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मथुरा में आगामी 'सनातन एकता पदयात्रा' की तैयारियों के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने त्रेता युग के भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की ओर इशारा करते हुए अब द्वापर युग के भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का आह्वान किया है। उनके इस बयान ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर एक बार फिर गर्माहट ला दी है और स्थानीय लोगों में उत्साह भर दिया है। सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण के लिए मथुरा पहुंचे बाबा बागेश्वर ने कहा, "त्रेता तो हो गया अब द्वापर मथुरा में होना है।" उनका यह सीधा इशारा अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की ओर है। धर्म विरोधियों को चेतावनी: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान धर्म विरोधियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "अगर धर्म विरोध छेड़ेंगे तो कलयुग संभल में होगा।" हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विरोध किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि वह केवल सनातन धर्म की सेवा और एकता के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं किसी का विरोधी नहीं हूं। मैं केवल सनातन के लिए काम करता हूं।" स्थानीय लोगों का समर्थन और संकल्प: बाबास बागेश्वर के इस बयान के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन कर रहे हैं और मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। वे इस पदयात्रा को सनातनियों को एकजुट करने के उनके अभियान का हिस्सा मान रहे हैं। शास्त्री ने 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक 'श्री बागेश्वर बालाजी, बांकेबिहारी मिलन सनातन एकता पदयात्रा' का निमंत्रण दिया है। मथुरा में अब लोगों ने इस संकल्प को दोहराना शुरू कर दिया है कि जिस प्रकार अयोध्या में रामलला का मंदिर बना है, उसी प्रकार जल्द ही कृष्ण जन्मभूमि पर भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top