मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की रात एक बारात के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब परछावन की रस्म के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजाने और डांस को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. जिसमें दूल्हे के भाई राजू राजभर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना से नाराज दूल्हा शादी किए बिना ही मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया।घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई।