
Mau - बारात में डीजे पर गाने को लेकर हुआ जबरदस्त बवाल
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की रात एक बारात के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब परछावन की रस्म के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजाने और डांस को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. जिसमें दूल्हे के भाई राजू राजभर समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना से नाराज दूल्हा शादी किए बिना ही मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया।घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई।
मऊ में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत!
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में स्थित अमिला मादी मुख्य मार्ग पर अतरसावा गाँव के निकट गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार 48 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई। वहीं, बाइक चला रहा मृतक महिला का पुत्र इस हादसे में बाल-बाल बच गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह गाँव के निवासी प्रमोद शर्मा की पत्नी, उषा देवी (48 वर्ष), अपने पुत्र महेंद्र शर्मा के साथ बाइक से रिश्तेदारी जा रही थीं। जैसे ही वे दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसावा गाँव के समीप पहुँचीं, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
मऊ में 27 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या की
Mau - कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन: नए ब्लॉक मंत्री अनीस अहमद चुने गए
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 12 वां घोसी ब्लाॅक सम्मेलन देर शाम स्थानीय ब्लाॅक क्षेत्र के जामडीह गांव में पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेन्द्र प्रताप के आवास पर एकराम प्रधान, धनन्जय राय व वीरेंद्र चौरसिया के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की देखरेख में सम्पन्न हुआ। ब्लाॅक मंत्री शेख़ हिसामुद्दीन ने पिछले कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिस पर मौजूद प्रतिनिधियों द्वारा बहस के उपरांत आगामी कार्यकाल के लिए 13 सदस्यीय ब्लाक कमेटी गठित की गई और सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए अनीस अहमद को नया ब्लाॅक मंत्री चुना गया। साथ ही साथ आगामी 12 जून को होने वाले ज़िला सम्मेलन के लिए संजय राय, अनीस अहमद, उदयनारायन राय, अखिलेन्द्र प्रताप, इसरार खान, मनोज कुमार, जनार्दन यादव सहित 8 डेलीगेट चुने गए।