Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Simdega835223

सिमडेगा में जन्माष्टमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई

Aug 26, 2024 04:53:49
Simdega, Jharkhand

सिमडेगा में जन्माष्टमी के मौके पर बीरू गांव में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा की शुरुआत पालामाडा नदी से शुरू हुई। सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुए। आचार्य प्रदीप मिश्रा ने कलश पूजन व संकल्प कराया। इसके बाद जय श्री राम हरे कृष्णा की जय घोष के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बीरू स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। बताया गया कि 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन, जन्माष्टमी महोत्सव एवं हवन पूजा एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Dec 04, 2025 02:18:19
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ पुलिस ने ₹50,000 के इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाका को मुठभेड़ में किया गिरफ़्तार, पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ओमप्रकाश उर्फ़ शाका को दोनों पैरों में लगी गोली, मेडिकल में एडमिट, बीती 9 नवंबर को दबिश के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर सिपाही देव दीक्षित को गोली मारकर हो गया था फरार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आज टप्पल में हिस्ट्रीशीटर शाका की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई, खुद को घिरता देख बदमाश शाका ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग, आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश शाका के दोनों पैरों में लगी गोली, घायल बदमाश को CHC टप्पल, वहाँ से जिला अस्पताल, फिर जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, मुठभेड़ में गिरफ़्तार बदमाश शाका से एक अवैध देशी तमंचा, 2 जिन्दा व 4 खोखा कारतूस बरामद, कुछ दिन पहले ओमप्रकाश उर्फ़ शाका के साथी निशांत को भी मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर भेजा चुका है जेल, यह मुठभेड़ की कार्रवाई थाना टप्पल व स्वॉट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की, मौके पर एसएसपी, एसपी देहात, सीओ व फॉरेंसिक टीम समेत तमाम پولیس फाॅर्स मौजूद रहा, अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में हुई मुठभेड़.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 04, 2025 02:17:33
Bihar:समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के कोठिया गाछी में 11 अगस्त को छात्रा गुड़िया कुमاری की गोली मार हत्या किया गया था। परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। आरोपी नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना अंतर्गत नीमगंज निवासी अशोक कुमार चौधरी का पुत्र कुमोद कुमार उर्फ रघु नहारे दरभंगा जिला के बहेड़ी में निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी असम के ज्योतिनगर गुवाहाटी आर पी एफ कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी कुमोद कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, मृतिका का मोबाइल और क्रेडिट करने के उपरांत अभियुक्त द्वारा लिए गए रेलवे टिकट बरामद किया है। मृतका की बड़ी बहन से आरोपी शादी करना चाहता था जिसको लेकर वह घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के द्वारा करीब 5 महीने के बाद छात्रा की हत्या मामले का खुलासा किया गया है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 04, 2025 02:17:14
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: गैर समुदाय की युवती का अपहरण करने के बाद हत्या। समुदाय विशेष के आरोपी ने अपहरण के बाद गला रेतकर युवती के शव को वलीपुरा नहर के पास फेंका। पुलिस ने अपहरण और हत्या के आरोपी सलीम कबाड़ी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। गिरफ्तार सलीम से आला कत्ल बरामद करने के लिए घटना स्थल पर पहुंची थी पुलिस। मुठभेड़ दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ कबाड़ी सलीम। कबाड़ की फेरी लगाने गांव नैथला हसनपुर आता था सलीम, गांव से अपहरण कर युवती को ले गया था दरिंदा। आरोपी का एनकाउंटर करने के बाद युवती की डेड बॉडी को सुपुर्द करने गाव पहुंची पुलिस। ग्रामीणों ने डेड बॉडी को लेने से किया इनकार, घटना से इलाके में भारी तनाव। बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर की घटना。
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 04, 2025 02:16:57
Farrukhabad, Uttar Pradesh:10 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलट 48 घण्टे की भूख हड़ताल पर बैठे फर्रुखाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर लोको पायलट 48 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे हैं बता दें कि रेलवे में लोको पायलटो की मांगे काफी समय से लंबित पड़ी है। इसी को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन भारतीय रेलवे के लोको पायलटो ने 48 घंटे की भूख हड़ताल की है। यह हड़ताल गुरुवार की सुबह 10 बजे तक चलेगी। फर्रुखाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी लोको पायलट केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। भूख हड़ताल पर बैठे लोको पायलट सुरेंद्र सिंह ने बुधवार शाम को बताया कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आवाहन पर यह हड़ताल 48 घंटे की चल रही है। उन्होंने कहा ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। जिस पायलट की ड्यूटी होती है। वह अपनी ड्यूटी करता है। अन्य पायलट हड़ताल पर रहते हैं। उन्होंने बताया काफी लंबे समय से सरकार से TA में 25% की बढ़ोतरी, किलोमीटर के भत्ते में नियमानुसार 70% आयकर मुक्त रखना, मेल एक्सप्रेस 6 घंटे का, मालगाड़ी 8 घंटे की अधिकतम ड्यूटी रात्रि में सुनिश्चित की जाए, रात्रि ड्यूटी अधिकतम दो करने, 36 घंटे में रनिंग स्टाफ को मुख्यालय वापस लाने सहित उनकी 10 मांगे हैं। इसी को लेकर वह लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह 48 घंटे पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया पूरे देश में लोको पायलटो द्वारा यह हड़ताल की जा रही है। बताया पायलट भूखे रहकर अपनी ड्यूटी कर ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं। इस दौरान शाखा सचिव पवन कुमार, मनराज मीणा, रजकिशोर कुमार, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रामकुमार वर्मा, रामसागर यादव, सचिन कुमार, राजेश सिंह, अमित कुमार, श्यामवीर सिंह, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Dec 04, 2025 02:16:10
Pune, Maharashtra:राज्यभरात दोन तारखेला नगरपरिषद, नगरपंचायत निवडणुकीसाठी मतदान प्रक्रिया पार पडली; तीन तारखेला मतमोजणी होती, मात्र कोर्टाच्या निर्णयामुळे काही नगरपरिषदांची मतदान प्रक्रिया 20 तारखेला होणार आहे, त्यामुळे सर्वच मतमोजणी पुढे ढकलली गेली आहे...VS? वीस तारखेला होणाऱ्या नगर परिषदेच्या निवडणुकीचे मतमोजणी सोबतच 21 तारखेला मतमोजणी करण्याचा निर्णय निवडणूक आयोगाने घेतला आहे... त्यामुळे 2तारखेला झालेल्या निवडणुकीचे EVM मशीन स्ट्रॉंगरूम मध्ये ठेवण्यात आलेत... ज्याठिकाणी पोलिसांच्या वतीने द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ठेवण्यात आली आहे तर स्ट्रॉंग रूम मध्ये سیसीटीव्ही देखील बसवण्यात आले आहे
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 04, 2025 02:15:21
Churu, Rajasthan:
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 02:07:20
87
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 04, 2025 02:00:39
Baran, Rajasthan:खबर :अंता (बारां) बारां जिले के अंता में मिनिसचिवालय बनाने के नाम पर ध्वस्त की गई सी ए डी कॉलोनी गत 2 वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही हे परन्तु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हे । बता दे कि कांग्रेस शासन काल के दौरान मेन रोड पर स्थित सीए डी कॉलोनी के आधे हिस्से में उप जिला अस्पताल तथा आधे हिस्से में मिनि सचिवालय बनाने को लेकर सी ए डी कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था साथ ही सीएडी कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर मकानों को ध्वस्त किया गया था लेकिन बाद में सरकार बदलने के साथ ही मिनी सचिवालय निर्माण का कार्य खटाई में चला गया वही सीएडी का कार्यालय भी दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रहा हे वर्तमान में सीएडी का कार्यालय कस्बे से दूर दाई मुख्य नहर के पास एनटीपीसी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन में चल रहा हे । दूसरी ओर अभी हाल ही में हुए विधान सभा उप चुनाव में प्रमोद जैन भाया के अंता विधायक बन जाने से मिनी सचिवालय निर्माण का सपना लोगों को एक बार फिर साकार होने के आसार नजर आने लगे हे ।
72
comment0
Report
Advertisement
Back to top