Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Simdega835223

सिमडेगा में चोरों ने घर का ताला तोड़ा, लाखों के गहने नगद चोरी

RSRavikant Sahu
Oct 03, 2025 10:34:52
Simdega, Jharkhand
सिमडेगा- सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा गांव में बीती देर रात करीब 10 और 11:00 के बीच में अज्ञात चोरों के द्वारा निवासी कन्हैया केसरी के घर के ग्रिल का ताला काट कर तथा इसके अलावा बेडरूम का ताला तोड़कर और अलमारी का लॉकर को तोड़कर उसमें रखें लाखों रुपए के गहने एवं नगद राशि लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी तब पता चली जब कन्हैया केसरी रावण दहन समारोह सिमडेगा से लौटकर अपने घर का मुख्य द्वार की ओर से खोलकर घुसा तब उसने देखा दूसरा पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। तब जाकर जब आसपास देखा तो सामान बिखरा हुआ था इसके अलावा उसके किराने की दुकान के गला से भी नगद राशि की चोरी कर ली गई ।इधर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि चोरों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNeetu Jha
Oct 03, 2025 12:34:03
Delhi, Delhi:देश की ये दिवाली पूरी तरह से स्वदेशी होगी, क्योंकि अब हमारी निर्भरता दूसरे देशों पर खत्म हो गई है. इस बार एक अनुमान के अनुसार लगभग 4,75,000 करोड़ के कारोबार होने की संभावना है पिछली बार यह कम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 से ज्यादा आइटम को 18 और 12 जीएसटी स्लैब से निकलकर 5% स्लैब में ला दिया इससे व्यापार बढ़ रहा है आज पूरे देश के बाजारों में स्वदेशी सामान नजर आता है वह पहले का जमाना था जब लोग चीन का सामान खरीदते थे स्वदेशी को बढ़ावा देना स्ट्रैटेजिक मूव है, पीएम भी लगातार कहते हैं कि भारत के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. आज दुनिया भर की कंपनियां चाहती है कि भारत में उनका व्यापार बने
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Oct 03, 2025 12:33:39
Delhi, Delhi:मेरठ के मवाना कस्बा के मुन्ना लाल मोहल्ला में घरों के बाहर लगे i love मोहम्मद के पोस्टर। पोस्टर लगने की जानकारी लोगो को नहीं थी। किसी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मुन्ना लाल मोहल्ले के पांच घरों के बाहर पोस्टर लगे है। मेरठ पुलिस मौके पर पहुंची और जिन घरों के बाहर पोस्टर लगे थे उन पोस्टर को उतरवा लिया गया। फिर इस मामले में मेरठ पुलिस ने धारा 353 के तहत मुकदमा 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके घर के बाहर पोस्टर लगे थे उन्हें शांति भंग करने के आरोप गिरफ्तार किया गया। लेकिन उन्हें जमानत मिल गई। लेकिन जी मीडिया के पड़ताल में पता चला कि i love मोहम्मद के जो पोस्टर लगे थे दअरसल वो पोस्टर मोहले के दो बच्चियों ने अपने हाथ से पोस्टर बनाने और अपने घरों और मोहल्ले के बाहर लगाए। जी न्यूज के पास वो सबूत है। वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें बच्चियों हाथों में पोस्टर लिए हुए है और पोस्टर लगा रही है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल ये की बच्चियों के मन ये कहा से आया कि इन दोनों बच्चियों के दिमाग में ये कहा से आया कि अपने घरों के बाहर इस तरह के विवादित पोस्टर लगाए क्या किसी ने बच्चियों के दिमाग में ये जहर घोल दिया। पूरे मामले में पुलिस ने बच्चियों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजू राज जी मीडिया मेरठ
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 03, 2025 12:33:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शहर में नकली सोना देकर ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने ब्यावर निवासी एक महिला को अपने झांसे में लेकर करीब तीन लाख रुपए हड़प लिए. पीड़िता चंद्रकांता ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है. शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले कुछ युवक महिला के संपर्क में आए और सोने का सौदा करने की बात कही. धीरे-धीरे उन्होंने महिला का विश्वास जीत लिया और फिर अजमेर बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया. वहां बदमाशों ने महिला को सोने के जेवर बताकर नकली सोना थमा दिया और बदले में तीन लाख रुपए ले लिए. महिला को जब शक हुआ तो उसने सोने की जांच करवाई, जिसमें पूरा सोना नकली निकला. इसके बाद पीड़िता ने तुरंत सिविल लाइन थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसआई सुवालाल ने बताया कि ठगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 03, 2025 12:33:20
Karauli, Rajasthan:पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड डबल मर्डर का पर्दाफाश महज 24 घंटे के भीतर कर दिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था, जिसमें पति ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल मृतका के पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कैलाश चन्द्र विश्नोई के विशेष supervision और करौली पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मृतक निरंजन उर्फ रिंकू के पिता भंवरलाल मीणा की रिपोर्ट पर लांगरा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उनका पुत्र निरंजन और गांव की रंजीता पत्नी भूरा मीणा के बीच करीब 8-10 साल से प्रेम संबंध थे। इसी के चलते 26 सितंबर 2025 को दोनों की हत्या कर दी गई थी। आश्चर्यजनक रूप से, वारदात को अंजाम देने के बाद मृतका रंजीता के पति भूरा पुत्र लक्खू मीणा ने ही सबसे पहले लांगरा थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। 30 सितंबर 2025 को पुलिस को कुमरावतपुरा के जंगल में दो शव पड़े होने की सूचना मिली। थानाधिकारी लालबहादुर मीणा मय जाप्ते मौके पर पहुँचे, जहाँ एक युवती का शव मिला। थोड़ी दूरी पर एक युवक का शव और पास में एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। मृतका के पति भूरा मीणा ने युवती के शव की पहचान अपनी पत्नी रंजीता के रूप में की। बाद में, निरंजन के पिता भंवरलाल ने दूसरे शव की पहचान अपने पुत्र निरंजन के रूप में की। शवों की स्थिति को देखते हुए हत्या का संदेह गहराया। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली गुमनाराम और डीएसपी अनुज शुभम सहित थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने पड़ोसियों और आॅसूचना संकलन के आधार पर मृतका के पति भूरा को संदेह के घेरे में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर भूरा और उसके सहयोगियों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पति भूरा को अपनी पत्नी रंजीता के प्रेम प्रसंग का पता चल गया था। उसने प्रतिशोध में अपने साथियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और निरंजन व रंजीता की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए मौके पर सल्फास की डिब्बी भी डाल दी थी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों भूरा पुत्र लक्खू मीणा, रामकेश उर्फ पप्पी मीणा पुत्र शिवसिंह मीणा, और कमल मीणा पुत्र जगन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरे पर्दाफाश में साइबर टीम के साथ विशेषकर कांस्टेबल सत्येन्द्र अवस्थी और ऋषिकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 03, 2025 12:32:35
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही वन मंडल क्षेत्र में तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को लेकर तीन दिवसीय शोध कार्यक्रम “मैंखल की उड़ान” का शुभारंभ किया गया। देशभर से आए शोधार्थियों के चार दल इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर तितलियों का अध्ययन करेंगे। वर्तमान में मैंखल क्षेत्र में 145 प्रकार की तितलियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस शोध के बाद यह संख्या बढ़कर 180 प्रजातियों तक पहुँच सकती है। इतनी बड़ी संख्या में तितलियों का पाया जाना इस क्षेत्र के समृद्ध पर्यावरण और जलवायु संतुलन का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है। शोधार्थियों का कहना है कि आमतौर पर जिन प्रजातियों को खोजने के लिए कई दिन लग जाते हैं, वे यहां सहज ही दिखाई दे रही हैं। इस कारण यह क्षेत्र तितलियों के अध्ययन और संरक्षण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शोधार्थियों ने बताया कि – “हमारा जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही अमरकंटक बायोस्फियर रिज़र्व के बीच आता है और यह क्षेत्र अचानकमार, बांधवगढ़ और गुरु घासीदास टाइगर रिज़र्व के बीच का कॉरिडोर भी है। ऐसे इलाकों की जैव विविधता अद्वितीय होती है। तितलियाँ यहां इंडिकेटर की भूमिका निभाती हैं – यानी यह बताती हैं कि किसी क्षेत्र का पर्यावरण और संवेदनशीलता कितनी बेहतर है। यह प्रकृति की नब्ज़ पर हाथ रखने जैसा है। यहां पाई जाने वाली प्रजातियाँ हमें यह समझने में मदद करती हैं कि हमारा जिला बाकी जिलों से पर्यावरण के मामले में किस प्रकार आगे है। इस शोध रिपोर्ट के आधार पर हम भविष्य में सरकारों के साथ मिलकर संरक्षण की योजनाएँ बना सकेंगे... बाइट: डॉ सेन गुप्ता तितली संरक्षण शोध संस्थान दिल्ली शोध दल के प्रमुख बाइट: संजय प्यासी पर्यावरण विद केप पहने हुए मरवाही वन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि “तितलियाँ केवल सुंदरता की प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण के संतुलन की जीवंत पहचान हैं। ‘मैंखल की उड़ान’ जैसे शोध कार्यक्रम से हमें न केवल नई प्रजातियों की जानकारी मिलेगी, बल्कि इनके संरक्षण की दिशा में ठोस पहल भी की जा सकेगी।” बाइट श्रीमती ग्रीष्मी चांद डीएफओ मरवाही वनमण्डल रंग-बिरंगी तितलियों से सराबोर यह क्षेत्र शोधार्थियों और प्रकृति प्रेमियों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तीन दिन तक चलने वाले इस अध्ययन से जिले की जैव विविधता को लेकर नई जानकारियाँ सामने आने की उम्मीद है。
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 03, 2025 12:32:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहाँ गुस्से में आकर एक पत्नी ने अपने ही पति को ईंट से मौत के घाट उतार दिया। मामला 28 सितंबर का है जब सिकरोड स्थित गुड्डू के मकान में किराए पर रहने वाले दंपति के बीच विवाद हुआ और यह विवाद हत्या में बदल गया। पति मनीष ने शराब के चक्कर में घर का फ्रिज बेच डाला और देर रात तक शराब के नशे में धुत घर नहीं लौटा। पत्नी सुनीता जब मैदान में उसे लेने पहुंची तो पति ने गाली-गलौज कर अपशब्द कहे। तभी सुनीता का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पास पड़ी ईंट से मनीष के सिर और चेहरे पर कई वार कर दिए। मौके पर ही मनीष की मौत हो गई。 हत्या के बाद आरोपी महिला ने अपने पति के दोस्तों भोला और अक्षय पर झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। लेकिन जांच और मुखबिर की सूचना पर 3 अक्टूबर को पुलिस ने सुनीता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए। बाईट – एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय “आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 03, 2025 12:32:05
Raebareli, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश और राजस्थान में खांसी की सिरप से जुड़ी मौतों के मामले ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। दोनों राज्यों से अब तक 11 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। जहाँ बच्चों की मौतों को एक कफ सिरप से जोड़ा गया है। दरअसल, कोल्डरीफ व नेक्सा-DS सिरप से छिंदवाड़ा जिले में मरने वालों की संख्या मे धीरे धीरे इजाफा हो रहा है, जहाँ पिछले लगभग 30 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुच गया है। जबकि राजस्थान में 2 बच्चों की मौत दर्ज की गई. कुल 11 मौतों के बाद सरकार की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) ने जांच तेज कर दी है। जिसे लेकर 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है, लेकिन बालाघाट के स्वास्थ्य महकमे अभी भी गंभीर नहीं है। वहीँ कोल्डरीफ व नेक्सा-DS सिरप के स्टाक को लेकर बालाघाट स्वास्थ्य विभाग के पास कोई जानकारी भी नहीं है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 03, 2025 12:31:53
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: बिना NOC चल रही बफेलो मीट की 2 दुकानों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन मथुरा: जिले में पुलिस विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लिए बिना अवैध रूप से संचालित हो रही भैंस मांस (बफेलो मीट) की दुकानों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार, 03 अक्टूबर 2025 को नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों के लाइसेंस और पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए, जिससे उनका कारोबार पूरी तरह से रुक गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई में निम्नलिखित दो दुकानों पर एक्शन लिया गया है: * असरफ उर्फ आशु पुत्र सलीम (निवासी मोहल्ला व्यापारियान, नई आबादी, महावन, मथुरा) की बफेलो मीट शॉप संचालन के लिए जारी अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) को निरस्त कर दिया गया है। * सलीम पुत्र इमामुद्दीन (निवासी मोहल्ला व्यापारियान, नई आबादी, महावन, मथुरा) को बफेलो मीट शॉप संचालन के लिए जारी पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है। इन दोनों व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे बफेलो मीट के कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि विभागीय अनुमति और नियमों के बिना संचालित होने वाली किसी भी मीट शॉप को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी प्रकार की सख्ती जारी रहेगी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 03, 2025 12:30:48
Katni, Madhya Pradesh:बरही में रहने वाले क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से वन विभाग की टीम सचेत हो गई। बरही वन विभाग की 50 से अधिक सदस्य टीम ने ढोल-बैंड और आतिशबाज़ी कर तेंदुए को भगाने का प्रयास किया। एक एंकर- दृश्य: ढोल-नगाड़े और आतिशाबाज़ी… ये नज़ारा अक्सर शादियों और खुशियों के मौके पर देखने को मिलता है, लेकिन कटनी के बरही क्षेत्र में यह सब एक खौफनाक वजह से किया गया। दरअसल, पिछले एक महीने से तेंदुए ने ऐसा आतंक मचा रखा है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। मवेशियों पर लगातार हमले और ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की दस्तक ने दहशत का माहौल बना दिया है। तेंदुए की तलाश और उसे खदेड़ने के लिए वन विभाग की 50 सदस्यीय टीम मैदान में उतरी। खेर माता मंदिर, बड़े तालाब और पानी टंकी इलाके में ढोल-नगाड़े बजाए गए और आतिशबाज़ी कर तेंदुए को नगर से बाहर भगाने का प्रयास किया गया। बरही वन परिक्षेत्र के रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ बेहद शातिर है और पिंजरे में रखे चारे के बावजूद अब तक पकड़ से बाहर है। हालांकि विभाग ने लगातार सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर अफवाहें फैलाई हैं। इस पर चेतावनी देते हुए उन्होंने अपील की कि लोग झूठी जानकारी न फैलाएं, बल्कि तेंदुआ दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना दें और एहतियात बरतें। …यानी ढोल-नगाड़े और आतिशबाज़ी से तेंदुए को भगाने का यह अनोखा अभियान बरही में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि कब तक यह शातिर तेंदुआ वन विभाग के जाल में फंसता है और लोगों की दहशत खत्म होती है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 03, 2025 12:30:31
Kalyan, Maharashtra:कचरा उचलण्याचे कॉन्ट्रॅक्टरचा अनागोंदी कारभार कामगार कचरा उचलण्यासाठी मागतात अतिरिक्त पैसे नागरिकांच्या तक्रारी कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका कोणत्या ना कोणत्या कारणाने सतत वादाच्या भोवऱ्यात सापडले आहे. आता काँट्राक्टरच्या कर्मचाऱ्यांनी कचरा उचलण्यासाठी अतिरिक्त पैसे मागितल्याचा प्रकार समोर आला आहे. केडीएमसी कचरा संकलनसाठी पालिका टॅक्स मध्ये प्रत्येक घरामागे 900 रु टॅक्स वसुल केले जाते त्यासाठी करोडो रुपयांची निविदा काढून सुमित कंपनीला कचरा उवलण्याचे काँटेक्ट दिले गेले. पण आता ह्याच सुमित कंपनी कर्मचारी कचरा उचलण्यासाठी नागरिकांकडे अतिरिक्त पैशाची मागणी करत असल्याची तक्रार नागरिकांनी केली आहे. त्याच बरोबर कचरा वेळेवर न उचलणे चार चार दिवस कचरा घेण्यासाठी कंपनीच्या गाड्या येत नाहीत. ओला आणि सुका कचरा एकाच गाडीत मिक्स करून टाकला जातो. पण नागरिकांना ओला सुका कचरा वेगळा करण्याची सक्ती केली जाते नागरिक करतात पण तो कचरा गाडी मध्ये एकत्र नेलं जात आहे. वेगवेगळा कचरा देऊन सुद्धा एकत्र होतं असेल तर का करावा असा सवाल देखील उपस्थित होतं आहे. या संदर्भात नागरिकांनी तक्रारीचा माजी उपमहापौर मोरेश्वर भोईर यांच्या कडे केल्या नंतर याबाबत केडीएमसी ला विचारणा केली असता असा कोणताही प्रकार झाला नाही मात्र शहानिशा करून कारवाई करणार असल्याचे स्पष्टीकरण केडीएमसी अधिकाऱ्यांनी दिले आहे
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top