Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

रांची के रातु में पुलिस मुठभेड़: 2 गिरफ्तार, 8 पिस्टल बरामद

KJKamran Jalili
Oct 10, 2025 04:17:43
Ranchi, Jharkhand
रांची रातु थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैग के गुर्गे के बीच मुठभेड़। 02 अपराधियों को लगी गोली, साजन अंसारी और अमित गुप्ता नामक अपराधियों को लगी गोली। अन्य 02 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार, मौके से 08 पिस्टल बरामद। कोयला व्यवसाई को टार्गेट करने आए थे अपराधी। полиция ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Oct 10, 2025 10:34:17
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में करवा चौथ के मौके पर बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर पर महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है,स्थानीय चौक बाजार समेत अन्य प्रमुख बाजारों में करवा चौथ को लेकर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। महिलाएं व्रत और पूजा की तैयारी में जुटी हैं और खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजारों में महिला पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहीं और पूरे बाजार क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया प्रशासन का कहना है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुरक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लोगों से अपील की गई है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और पुलिस का सहयोग करें
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 10, 2025 10:34:02
Jaipur, Rajasthan:जिला KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा KOTPUTLI रिपोर्टर AMIT YADAV लोकेशन KOTPUTLI इंट्रो: कोटपूतली बानसूर और नारायणपुर क्षेत्र में इन दिनों अच्छी वर्षा के चलते किसानों ने खरीफ सीजन की फसल बुवाई शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में डीएपी खाद और बीज की भारी कमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सहकारी समितियों और कृषि केंद्रों पर खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से किसान निजी दुकानों का रुख कर रहे हैं, जहां उन्हें मनमाने दाम और अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है. इस स्थिति से बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है और किसानों को आर्थिक नुकसान का खतरा पैदा हो गया है. इसी समस्या को लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. ज्ञापन में किसानों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं कि बानसूर उपखंड क्षेत्र में तुरंत पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद और बीज की आपूर्ति की जाए. निजी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम और अतिरिक्त शुल्क वसूली पर कठोर कार्रवाई की जाए. किसानों को सरकारी दरों पर समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसानों का कहना है कि अगर समय रहते आपूर्ति नहीं हुई तो बुवाई कार्य प्रभावित होगा और उत्पादन पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने सरकार से किसानों के हित में जल्द कदम उठाने की अपील की है. वहीं कृषि अधिकारी रामजीलाल यादव ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों से बात की जाएगी और नारायणपुर क्षेत्र में डीएपी की उपलब्धता करवाई जाएगी.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 10, 2025 10:33:47
Jalore, Rajasthan:एंकर रानीवाड़ा- मालवाड़ा सरकारी अस्पताल में गबन का सरपंच प्रदीपसिंह देवल सहित ग्रामीणों ने लगाया आरोप, सैंकड़ो ग्रामीण मैन बाजार में धरने बैठे पर ,सरपंच व ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के फण्ड में 14-15 लाख के गबन हुआ है पूर्व में लगे डॉक्टर सरकारी अस्पताल के फण्ड में 11 लाख का बैलेंस छोड़कर गए थे परंतु आज हॉस्पिटल के रखरखाव के लिए स्टाफ भामाशाह ढूंढ रहा है ,सरपंच सहित ग्रामीणों ने अस्पताल के खाते में पड़े पैसे के खर्चे का ब्यौरा मांगा,वही अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर भी सरपंच व ग्रामीणों ने सवाल उठाए, 1. विजुअल धरने पर बैठे ग्रामीण व सरपंच 2. सरपंच प्रदीपसिंह देवल की बाइट
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 10, 2025 10:33:32
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 2015 के चर्चित नान घोटाले की सीबीआई से जांच करने संबंधी याचिकाओं को निराकृत किया । जिन लोगों की नान घोटाले में भूमिका होने के बाद भी एसीबी ने चालान नहीं किया उनके खिलाफ विचारण न्यायालय में आवेदन लगाई जा सकेगी। ऐसी अन्या याचिकाएं जिनकी ओर से अधिवक्ता या याचिका करता उपस्थित नहीं हुए उन्हें हाई कोर्ट ने डिसमिस कर दिया और धरमलाल कौशिक के द्वारा एसआईटी जांच के खिलाफ लगाई गई याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। आज हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस पी पी साहू की विशेष खंडपीठ ने नान घोटाले से जुड़ी 8 याचिकाओं पर सुनवाई की। गौरतलब है की इसी मामले से संबंधित याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण करीब 4 साल से इन याचिकाओं की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। सितंबर के महीने में सुप्रीम कोर्ट में से संबंधित सभी मामलों का निराकरण होने के बाद आज हाईकोर्ट में इन जनहित याचिकाओं एवं अन्याचिाकाओं पर सुनवाई होना नियत था। आज सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने इस बात को नोट किया कि केवल दो जनहित याचिकाओं जो की हमर संगवारी NGO और सुदीप श्रीवास्तव अधिवक्ता के द्वारा लगाई गई थी उसमें ही अधिवक्ता या याचिका करता अदालत में उपस्थित है। इसके अलावा अन्य याचिकाओं की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता धरमलाल कौशिक की ओर से अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय उपस्थित थे। राज्य सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से अधिवक्ता अतुल झा ने कोर्ट को बताया कि 10 सालों में इस मामले में ट्रायल कोर्ट में 224 में से 170 गवाहों की गवाही हो चुकी है और मामला अब अपने अंतिम चरण की ओर जा रहा है। खंडपीठ ने अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव से याचिका करता की भूमिका पर सवाल किए और पूछा कि उनका इस मामले से क्या संबंध है। अधिवक्ता ने जवाब में अपनी जनहित याचिका के बारे में बताते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों का चालान हुआ है या जिनका विचारण चल रहा है उस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बल्कि वे उसका समर्थन करते हैं। श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसीबी ने अपनी जांच में बहुत सारे लोगों को छोड़ दिया है और उन्हें सीधा-सीधा रोल होने के बावजूद पैसे लेने के बावजूद अभियुक्त नहीं बनाया है । यहां तक कि जहरीला नमक सप्लाई करने वाले अभियुक्त मुनीश कुमार शाह की अब तक गिरफ्तारी भी नहीं की गई है। एसीबी की जांच आधी अधूरी हैअतः उनकी याचिका इस जांच को सीबीआई को देकर इन सभी व्यक्तियों के ऊपर भी कार्यवाही करने के लिए है। इस स्तर पर खंडपीठ ने कहा कि यह मांग तो विचरण न्यायालय में धारा 319 का आवेदन लगाकर भी पूरी की जा सकती है और यह कहते हुए के मामला 10 साल से अधिक पुराना है और अब जांच एजेंसी बदलने की मांग उचित नहीं लगती। विचारण अब अंतिम चरण में है सभी जनहित याचिकाओं को निराकृत या खारिज कर दिया। दरअसल एक समय छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल मचा देने वाले नान घोटाले में वस्तुतः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पीडीएस स्कीम या राशन प्रणाली वितरण में हुई गड़बड़ी से संबंधित है। स्वयं एसीबी की चार्ज शीट के अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम जिसे शॉर्ट में नान कहा जाता है के ऊपर यह जिम्मेदारी थी कि वह छत्तीसगढ़ में राशन वितरण एवं साथ ही साथ अन्य सामानों के वितरण के लिए चावल का प्रोक्योरमेंट और दाल नमक आदि सभी चीजों का प्रोक्योरमेंट कर उनका वितरणकरें। 2011 की जनसंख्या के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 55 लाख परिवार कुल होने के बावजूद 70 लाख राशन कार्ड बनाए जाने और उसके माध्यम से हजारों करोड़ों का राशन अफरा तफरी करने के आरोप है। जहां तक राशन कार्ड में आदिवासी इलाकों में आयोडाइज्ड नमक की सप्लाई की बात है इसके तहत घटिया क्वालिटी के नमक जिसमें जांच में कांच के टुकड़े होना तक पाया गया उसको लेकर सप्लाई करने के लिए नान के द्वारा दिया गया। चार्ज शीट के अनुसार नान के 27 के 27 जिला प्रबंधक और क्षेत्रीय कार्यालय तथा मुख्यालय अध्यक्ष मैनेजिंग डायरेक्टर आदि सभी सरकार में उच्च स्तर संरक्षण प्राप्त रैकेट को संचालित कर रहे थे। एसीबी में इसके बावजूद सभी जिला प्रबंधकों को अभियुक्त नहीं बनाया यही नहीं छापे के दौरान ऐसे बहुत से लोक सेवक जिनके पास घोटाले की रकम पहुंचाने के पुख्ता सबूत मिले उनसे कोई पूछताछ तक नहीं हुई। कुल मिलाकर एंटी करप्शन ब्यूरो और इकोनामिक ऑफेंस विंग द्वारा छापा मारने के बाद एक तरह से मामले को रफा दफा करने का प्रयास अधिक किया यहां तक की मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी तुरंत नहीं हुई।2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद इसकी विशेष जांच के लिए एक एस आई टी का गठन हुआ था। परंतु तब के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले की एसआईटी जांच करने के खिलाफ एक जनहित याचिका लगा दी। आगे जाकर भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी इस मामले को सीबीआई जांच के लिए देने का विरोध किया और ऐसा आवेदन जनहित याचिका में लगाया। इस मामले की 2017 2019 और 2021 में तीन बार लंबी-लंबी सुनवाई हुई परंतु मामले में अंतिम फैसला नहीं आया। इसी बीच ई डी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका के आधार पर हाईकोर्ट में इन जनहित याचिकाओं पर चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी गई। 2 साल से अधिक समय तक यह रोक प्रभावी रही और अब सुप्रीम कोर्ट में ई डी की याचिकाओं का निराकरण होने के बाद जिसके आधार पर आई ए एस अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को नान घोटाले में गिरफ्तार किया गया है इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई का रास्ता साफ हुआ था।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Oct 10, 2025 10:33:08
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा सीहोर स्वास्थ्य अमला सीहोर में अनट्रेंड लोग दे रहे हैं दवाई, लोगों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़ छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से कई मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। भोपाल समेत कई जिलों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय होकर मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर रही हैं… लेकिन सीहोर जिला अब भी बेपरवाह नजर आ रहा है। छिंदवाड़ा की दर्दनाक घटना के बाद जहां सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, वहीं सीहोर जिले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई भी कार्रवाई सामने नहीं आई है। यहां के मेडिकल स्टोर पर बिना जांच के खुलेआम दवाइयां बेची जा रही हैं — और कई दुकानों पर तो अनट्रेंड लोग बैठे हैं, जिन्हें न दवाइयों का ज्ञान है, न मरीज की हालत समझने की क्षमता। जानकारी के मुताबिक सीहोर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई मेडिकल दुकानों पर बिना फार्मेसी डिग्री वाले कर्मचारी बैठे हैं, जो बिना डॉक्टर की पर्ची के भी दवाइयां दे रहे हैं। ये लोग न तो दवाओं के साइड इफेक्ट्स जानते हैं, और न ही बच्चों या बुजुर्गों के लिए खुराक की सही मात्रा। यह लापरवाही कभी भी किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। सरकारी अधिकारी सिर्फ बैठकों में बातें करते हैं, लेकिन मैदान में कोई जांच नहीं होती। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो सीहोर में भी छिंदवाड़ा जैसी घटना दोहराई जा सकती है। जब इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर अभी कहीं गए हुए हैं जैसे ही आएंगे तुरंत ही निरीक्षण कर लिया जाएगा हमारे यहां हर निरीक्षण के लिए टीम में बनी हुई है और तीन-तीन महीने में जांच होती रहती है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाती है सवाल ये है कि क्या प्रशासन किसी और हादसे का इंतज़ार कर रहा है? अब ज़रूरत है तत्काल सख्त जांच और कार्रवाई की — ताकि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर लगाम लग सके।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 10, 2025 10:32:52
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,जामनेर जळगावच्या जामनेर तालुक्यातील वाकोद येथे दोघांनी केलेल्या मारहाणीनंतर तरुणाने विष प्राशन करून आत्महत्या केल्याची घटना समोर आली आहे अकबर वजीर तडवी असे 29 वर्षीय आत्महत्या करणाऱ्या मृत तरूणाचे नाव आहे घराजवळ लघवी केल्याच्या कारणावरून तरुणाला सरपंच पतीसह आणखी एक जणाने शिवीगाळ करत मारहाण केली होती या मारहाणीचा अपमान सहन न झाल्याने तरुणाने विष प्राशन केले, त्यानंतर त्याचा उपचारादरम्यान मृत्यू झाला होता गुन्हा दाखल करण्याच्या मागणीसाठी कुटुंबीयांसह नातेवाईकांनी तरुणाचा मृतदेह पहूर पोलिस ठाण्यात नेत ठिय्या आंदोलन केले, गुन्हा दाखल झाला नाही तर अंत्यसंस्कार न करण्याचा पावित्रা घेतला होता याप्रकरणी आत्महत्येस प्रवृत्त केल्याप्रकरणी सरपंच पती दिपक बाबुराव गायकवाड व भैय्या मधुकर बोराडे या दोन जणांविरुद्ध पहूर पोलिसात गुन्हा दाखल करण्यात आला बाईट _मयत तरुणाचे कुटुंबीय..
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 10, 2025 10:32:42
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी खाद का टोकन लेने के लिए लाइनों में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। भादरा में आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए लाइनों में लगे थे और इस दौरान करवा चौथ त्यौहार होने के बावजूद महिलाएं भी लाइनों में लगी हुई थी और लाइनों में लगे किसानों पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां बरसा दी जिससे कई किसानों को चोटें भी आई हैं। किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि के कारण किसान पहले ही परेशान हैं और अब किसान डीएपी के लिए लाइनों में धक्के खा रहे हैं और उन पर लाठियां भी बरसाई जा रही हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों पर लाठियां बरसाने से किसानों में आक्रोश है और उनका कहना है कि डीएपी खाद के लिए हर बार किसानों को इसी तरह परेशान होना पड़ता है और आज हुई घटना के बाद अब किसान संगठन आंदोलन भी कर सकते हैं।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 10, 2025 10:32:12
Narmadapuram, Madhya Pradesh:24 घंटे में देहात पुलिस ने ग्राम रोहना में धान के खेत में हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। दरअसल पत्नी सेवन्ती ने ही अपने पति राजू धुर्वे की हत्या की थी। पति शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर पत्नी ने पति का दरांती से गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को घर से 20 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। शव को खेत में फेंककर, खून के निशान व कपड़े धोकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और बच्चों को लेकर मायके चली गई। पुलिस को संदेश हुआ। पुलिस ने सेवन्ती को बुलाकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि 7 अक्टूबर को थाना में सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रोहना स्थित सुधीर चौहान के खेत में धान के बीच एक अज्ञात शव औंधे मुंह पड़ा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान राजू धुर्वे पिता रामलाल धुर्वे, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम झिरपी, थाना सिराली, जिला हरदा के रूप में हुई। जिस पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गले पर चोट और खून बहने से मृत्यु होना पाया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना के दिन मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई थी। संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सेवन्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पति द्वारा शराब पीकर लगातार मारपीट करने और बच्चों को प्रताड़ित करने से परेशान होकर घटना की रात दरांती से हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर, खून के निशान व कपड़े धोकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और बच्चों को लेकर मायके चली गई। आरोपिया सेवन्ती के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दरांती, घटना के समय पहने कपड़े एवं मृतक के कपड़े जप्त कर आरोपिता के विरुद्ध दर्ज हत्या का केस दर्ज कर आरोपित महिला को जेल भेजा。
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 10:31:59
Khalispur, Uttar Pradesh:(अमेठी): रामगंज मेले की तैयारी में मेला व्यवस्था समिति पूरी तत्परता के साथ लगी हुई है । समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि में बताया कि दो दिवसीय मेला 12 व 13 अक्तूबर को लगेगा।एक सप्ताह पहले से ही समिति की ओर से परिसर की सफाई, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला परिसर में ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, सुरसा नाव, बड़ा झूला, भूल भुलैया, जंपिंग, बाउंसर बड़ा झूला पहुंच गया है। उसको स्थापित करने के कारीगर लगे हैं। मेला व्यवस्था समिति द्वारा तैयारी आखिरी दौर में है। 12 अक्तूबर की सुबह 11 बजे मेले का शुभारंभ किया जाएगा। शाम पांच बजे रावण के पुतले का दहन होगा। रात में नौटंकी होगी। मौके पर रविदास जायसवाल, किशोर कसौधन, सत्येंद्र गुप्ता, संतोष कुमार,राम सेव
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 10, 2025 10:31:11
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-सेंधवा में स्थानीय कृषि उपज मंडी में किसानों का हंगामा बड़वानी जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ सोलंकी एवं अन्य जनप्रतिनिधि सुबह से ही मंडी परिसर में बैठे धरने पर किसानों का आरोप व्यापारी और मंडी विभाग की मिलीभगत से किसानों से की जा रही है लूटVo-सेंधवा कृषि उपज मंडी में आज सुबह से किसान हंगामा करते हुवे धरने पर बैठ गए किसानों का कहना है के मंडी में मक्का और सोयाबीन की खरीदी उचित मूल्य पर नहीं की जा रही जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है मंडी में व्यापारी और विभाग की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है फिलहाल धरना स्थल पर तहसीलदार और मंडी अधिकारी मौजूद हैं, जो किसानों की समस्याएं सुन रहे हैं किसानों की main मांग है कि कलेक्टर को मौके पर बुलाया जाए और आज ही समस्याओं का निराकरण किया जाए किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तत्काल समाधान नहीं किया तो आंदोलन यूं ही जारी रहेगा साथ ही उन्होंने मांग की कि जो व्यापारी किसानों की उपज खरीदने से मना कर रहे हैं उनके मंडी लाइसेंस निरस्त किए जाएंByte-सिद्धार्थ सोलंकी-जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 10, 2025 10:30:54
Banka, Bihar:छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला; दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र महादेव स्थान गांव में छापेमारी हेतु पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद विभाग के एएसआई विश्वजीत कुमार और गिरी रक्षक दशरथ कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये; जख्मी अवस्था में उनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में हुआ, इस खबर को सुन पूरे महकमे में भूचाल सा मच गया। खबर सुन उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह उन अधिकारियों के साथ अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के छापेमारी हेतु उत्पाद विभाग की टीम महादेव स्थान गांव पहुंची थी, जहां उन पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के हथियार छिनने की बात सामने आई, जो बाद में ग्रामीणों ने लौटा दिया। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। दोनों पुलिसकर्मियों को बेहतर उपचार हेतु रेफर किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top