Back
झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी जीतकर डोमेस्टिक क्रिकेट का नया कीर्तिमान स्थापित किया
KJKamran Jalili
Dec 19, 2025 12:27:31
Ranchi, Jharkhand
मुख्यमंत्री ने कहा- डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड की यह जीत एक बड़ी उपलब्धि, पूरे राज्य को इस पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने राज्य में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम बनाने पर दिया जोर, कहा- प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मिलेगा मौका. मुख्यमंत्री बोले- झारखंड को एक ऐसा राज्य बनाना है, जो खेलों की दुनिया में अपनी मजबूत तथा दमदार दावेदारी कर सके पेश. राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कर रही पहल. स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को जोड़े जाने की मजबूत शुरूआत होनी चाहिए. श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचनेवाली वाली झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मुलाकात की. इस अवसर पर टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री ईशान किशन ने पूरी टीम के साथ विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को सांकेतिक रूप से हैंडओवर कर जीत का जश्न मनाया. मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, टीम के कप्तान ईशान किशन समेत सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अपने प्रदर्शन और अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया. झारखंड ने एक नया कीर्तिमान गढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट जीतकर झारखंड ने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान गढ़ा है. यह पूरे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि और गौरवान्वित करने वाला पल है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में इस तरह की जीत हासिल होने से राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलता है. आज क्रिकेट के साथ हॉकी और तीरंदाजी जैसे कई खेलों में झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. खेल वातावरण बनाने पर दिया जोर. मुख्यमंत्री ने क्रिकेटरों से संवाद के क्रम में राज्य में खेल वातावरण बनाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि खेलों का एक ऐसा इकोसिस्टम बने, जिसमें राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले. इसके लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को जोड़े जाने की मजबूत शुरूआत होनी चाहिए ताकि विभिन्न खेलों के होनहार खिलाड़ी को बेहतर प्लेटफार्म मिले ताकि वे अपने प्रदर्शन को और भी निखार सकें. इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा. विदेशों में भी टीम को खेलने और प्रशिक्षण की व्यवस्था की हो पहल. मुख्यमंत्री ने जेएससीए से कहा कि खिलाड़ियों को आगे ले जाने में खेल एसोसिएशन की की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में विदेशों में खेलने और प्रशिक्षण देने की व्यवस्था उपलब्ध कराने की पहल होनी चाहिए. इससे खिलाड़ियों को अलग-अलग माहौल तथा वातावरण में खेलने का अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उनके प्रदर्शन में और भी निखार आएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले अन्य प्रतियोगिताओं में झारखंड की टीम बेहतर एवं शानदार प्रदर्शन करे, इसके लिए टीम को मजबूत बनाने का प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए. परंपरागत खेलों का भी लौट रहा दौर. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे कई लोकप्रिय खेलों के साथ परंपरागत खेलों का भी दौर नए रूप में लौट रहा है. ऐसे परंपरागत खेलों की कई प्रतियोगिताएं आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है. ऐसे में अगर कोई अगर खेलों में अपना भविष्य बनाना चाहता है तो उसके लिए कई दरवाजे खुले हैं. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में सरकार हर तरह का सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है. हमें झारखंड को एक ऐसा राज्य बनाना है, जो खेलों की दुनिया में पूरे देश में अपनी मजबूत तथा दमदार दावेदारी पेश कर सके. राज्य में नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने झारखंड में खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों के लिए प्रतियोगिताएं नियमित रूप से होती रहनी चाहिए. इस पहल से खिलाड़ियों को ना सिर्फ अपना खेल कौशल दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपने प्रदर्शन से राज्य और देश को नाम रोशन करते हैं. इस अवसर पर जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी और संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य, झारखंड क्रिकेट टीम के सदस्य और सपोर्ट स्टाफ्स मौजूद थे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MIMohammad Imran
FollowDec 19, 2025 13:50:190
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 19, 2025 13:49:580
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowDec 19, 2025 13:49:340
Report
KJKamran Jalili
FollowDec 19, 2025 13:49:200
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 19, 2025 13:49:130
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 19, 2025 13:48:51Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में फिलहाल छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे...आगामी परीक्षाओं के कारण चुनाव टल गए हैं.
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowDec 19, 2025 13:48:200
Report
MVManish Vani
FollowDec 19, 2025 13:47:580
Report
AAAkshay Anand
FollowDec 19, 2025 13:47:27Noida, Uttar Pradesh:A simple and good life does not require drugs
0
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 19, 2025 13:47:180
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 19, 2025 13:46:48Noida, Uttar Pradesh:अधिवक्ता शांतनु पारीक, याचिकाकर्ता के वकील
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowDec 19, 2025 13:46:350
Report