Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palamu822115

हैदरनगर में बच्चों से भरा टेंपू खाई में पलटा, हादसे में कई बच्चे घायल

Jul 20, 2024 16:35:12
Haidar Nagar, Jharkhand

पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के संतोषडीह नहर पुल के पास स्कूली बच्चों से भरा एक टेंपो खाई में पलट गया। हादसे में स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SNShashi Nair
Dec 22, 2025 10:38:59
Hisar, Haryana:हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान में “हिसार गौरव 2.0” नामक क्लोन झोटे का 28 नवंबर को सफल जन्म हुआ। वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बछड़े को सार्वजनिक रूप से दिखाया है। आज पहले बनाए गए क्लोन गौरव बुल का जन्मदिन भी संस्थान ने केक कटिंग के साथ मनाया। उपलब्धि वैज्ञानिक रूप से अहम होने के साथ-साथ देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और उन्नत नस्लों के विकास में भी मददगार साबित होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने आज ज़ी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि इसी डोनर झोटे की कोशिकाओं से 2015 में पहला क्लोन “हिसार गौरव” तैयार किया गया था, जो आज भी स्वस्थ है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 22, 2025 10:38:49
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में खेत मजदूर यूनियन ने मनरेगा कानून के बदलाव को लेकर किया प्रदर्शन, जिला सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला जलाया गया और कानून वापस लेने की मांग की गई। भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम में परिवर्तन किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। करनाल की सड़कों पर अखिल भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जिला सचिवालय के बाहर सरकार का पुतला फूंका गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नेताओं की मांग है कि सरकार कानून को वापस ले और रोजगार गारंटी कानून दे। सरकार ने पुराने मनरेगा कानून को बदला है, जो गारंटी दी गयी थी वह खत्म कर दी है; नया कानून कर्मचारियों और आम लोगों के विरुद्ध है, हम उसका विरोध करते हैं और हमारी सरकार से मांग है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और बेरोजगारों को रोजगार मिले।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 22, 2025 10:38:21
Patna, Bihar:जीतन मांझी ने राज्यसभा की एक सीट पर दावा ठोका है कहा कि नहीं अगर मिलेगा तो एनडीए को छोड़ देंगे जिस पर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जीतन राम मांझी मांग कर रहे हैं कि हमको एक और कुर्सी दो. उनका बस चले तो केवल उनको नहीं उनके दोनों पैर को एक अलग से कुर्सी चाहिए. दोनों बाह को एक अलग से कुर्सी चाहिए . उनकी कुर्सी की लड़ाई सतत है और कभी खत्म नहीं होगा. NDA में जो लोग हैं सब कुर्सी के लिए बने हुए हैं उनको बिहार की विकास से मतलब है और ना ही बिहार को आगे ले जाने का रास्ता और दृष्टिकोण उन लोगों के पास है. जीतनराम मांझी केंद्र में लंबे समय से मंत्री हैं जब भी पटना आते हैं तो बिहार के विकास की बात नहीं करते हैं कुर्सी छोड़ने की बात नहीं करते हैं. उनकी अनंत इच्छा है और NDA वाले कैसे पूरा करते हैं इसको देखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा था और उस महिला ने अभी तक नौकरी ज्वाइन नहीं की है जिस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि वह बहादुर महिला है जो अपने आत्म सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए छोटी सी कुर्बानी देने का काम किया. बिहार में पहली ऐसी घटना नहीं हुई है जहां महिलाएं अपमानित हुई है नीतीश कुमार के राज्य में. उनके नजर में महिलाओं का कोई वजूद वोट बैंक के सिवा नहीं है. पिछले कई वर्षों से लगातार महिलाओं के साथ अभद्र बयान उनके असेंबली में रहे हैं और कई उनके घटनाएं इस तरह की चर्चा भी देखे होंगे. हम लोग क्या नहीं कर रहे हैं कि हमको मुख्यमंत्री बनाए हमको जनता ने स्वीकार नहीं किया है इंडिया गठबंधन को लेकिन कम से कम मुख्यमंत्री को बदल लेते. आज उनके पास कोई नेता नहीं है जिसको बदलकर दूसरे को बैठ सके. सत्ता लोभ के कारण सरकार चलाया जा रहा है उससे भगवान कब मुक्ति देंगे देखना होगा. मनरेगा का नाम बादल करके जी राम जी योजना किया गया है कांग्रेस कह रही है कि मनरेगा से महात्मा गांधी को हटाना महात्मा गांधी के दुबारा हत्या करने जैसा है जिस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि नाथूराम के वंशज महात्मा गांधी की हत्यारे आज सत्ता में बैठे हुए लोग उनकी आत्मा के भी हत्या कर दी लोगों ने मनरेगा जैसे कार्यक्रम को हटाकर के सवाल यह नहीं है कि उसे योजना का पैसा उठाकर के अंबानी अडानी को देंगे. नया बनाने का परपज था मजदूर से कोई लेना-देना नहीं मनरेगा का छाया मात्र भी नहीं है. महात्मा गांधी को यह लोग माफ कर दे. मुंह में राम बगल में गोडसे वाले लोग हैं और जब भी सत्ता मे आएंगे अपना चरित्र दिखाने का काम करेंगे.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 22, 2025 10:37:53
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और परिचारी सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया। पुलिस लाइन पहुंचते ही डीईजी राकेश कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां वर्तमान में 204 परिचारी सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पूरी तरह सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। प्रशिक्षुओं के लिए आवासन और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान आईजी ने स्वयं परिचारी सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया और अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व पुलिस सेवा की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने का संदेश दिया। इसके बाद डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी और ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी मौजूद रहे। बाइट - राकेश कुमार, डीआईजी मुंगेर।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 22, 2025 10:36:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या धरणगाव येथे शिवसेना शिंदे गटाच्या आघाडीच्या नगराध्यक्ष पदाच्या उमेदवाराचा पराभव झाला असून मंत्री गुलाबराव पाटील यांना बालेकिल्ल्यात मोठा धक्का बसला आहे.. यावरून आत्मचिंतन करावे लागेल, उमेदवारामध्ये काही गलफत झाली का ? किंवा काही चुका झाल्या असतील तर त्या दुरुस्त कराव्या लागतील ASI अशी प्रतिक्रिया मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी त्यांच्या बालेकिल्लात झालेल्या नगराध्यक्ष पदाच्या पराभवावर बोलताना दिली आहे जिल्ह्यात इतर मंत्री आणि आमदारांना धक्का बसला, पण तुमच्या चैनल वाल्यांना असं वाटतं की गुलाबराव पाटलांना धक्का दिला म्हणजे जास्त लोक बघतात. एकनाथ शिंदे साहेबांच्या कष्टामुळे आणि मेहनतीमुळे राज्यामध्ये 60 पेक्षा जास्त नगराध्यक्ष निवडून आले असे देखील मंत्री गुलाबराव पाटील म्हणाले ऑन एकनाथ खडसे , ग. स.सोसायटी भरती आक्षेप मागच्या वेळेस देखील एकनाथ खडसे यांनी ग स सोसायटीच्या भरतीमध्ये विषयी तक्रार केली होती मात्र तरीही त्यानंतर भरती झाली होती... खूप वर्षापूर्वींचा भरती करण्या संदर्भातला बायोलॉज आहे त्यामुळे ती भरती होत असून त्यांना काही वाटत असेल तर त्यांनी तक्रार करावी ऑन जळगाव महापालिकेत युती संदर्भात महायुती संदर्भात बैठक होणार आहे त्यात आम्हाला निर्णायक जागा दिल्या सन्मानकारक जागा दिल्या, एकमेकांच्या गोष्टी समजून घेतल्या तर युती होईल...
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 22, 2025 10:35:24
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा धनपुर–लरकेनी मुख्यमार्ग पर स्थित एक राइस मिल में कल देर रात मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाने के लिए चड्ढा भालू लगभग 24 घंटे बाद सकुशल राइस मिल से बाहर चला गया, भालू राइस मिल के टीन शेड में करीब 25 फुट ऊंचाई तक चढ़ कर कल रात से बैठा हुआ था, उसके रेस्क्यू के लिए वन विभाग ने कई सीढ़ियां जोड़कर 25 फीट की सीढ़ी बनाई थी, पर भालू सीधी से ना उतरकर जी लोहे के एंगल के सहारे चढ़ा था उसे एंगल के सहारे ही रात लगभग 3:00 बजे उतर गया, भालू के सुरक्षित उतरने और जंगल वापस लौट के बाद राइस मिल के साथ वन विभाग नहीं रहता की सांस ली है भालू के उतरने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है... मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र धनपुर के पास राइस मिल में कल देर रात भालू घुस गया भालू राइस मिल के टीन शेड में लगे मधुमक्खियाँ के छत्तों से शहद खाने के लिए राइस मिल में घुसा, रात भर शहद खाने के बाद सुबह हो गई पर भालू 25 फीट ऊपर शेड में ही रुक रह गया सुबह होने के बाद जब लोगों की आवाज आई राइस मिल में शुरू हुई तो राइस मिल में भालू के घुसने का पता चला जिसके बाद तुरंत व निभा को सूचना दी गई, इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कई सीढ़ियां को जोड़कर लगभग 25 फीट ऊपर एक सीधी लगाई गई, विभाग को उम्मीद थी की भालू सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरेगा, पर भालू रात लगभग 3:00 बजे 25 फीट ऊंचे स्टील से एंगल के सहारे ही नीचे उतरा और जंगल में भाग गया भालू के जाने के बाद राइस मिल का काम वापस शुरू हो पाया एवं वन विभाग ने भी राहत की सांस लीहै...
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 22, 2025 10:35:04
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:नकली पुलिस असली ठगी ये गैंग ऐसे लोगों की तलाश करता था जिन्हें पुरानी गाड़ी या मोटरसाइकिल की आवश्यकता होती है फिर इस गिरोह के सदस्य उस व्यक्ति को पुराना वाहन बेच दिया करते थे। जिसके बाद इस ग्रुप के अन्य सदस्य नकली पुलिसकर्मी बनकर जिस व्यक्ति ने वाहन खरीदा था उसके पास पहुंच जाते हैं और फिर उस वाहन को चोरी का बताकर उसे भी अपने साथ ले जाते हैं यानी की वाहन बेचकर पीड़ित से पैसे भी ले लेते हैं ओर फिर वर्दी का रोब ग़ालिब कर उस वाहन को भी अपने साथ ले जाते हैं जिससे पीड़ित के दोनों हाथ खाली रह जाते हैं। दरअसल जानकारी के मुताबिक डिंडावली गांव निवासी आदित्य नाम के युवक को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव खतोला निवासी नवाब उर्फ धौला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2 लाख 97 हजार रुपए की एक कार बची थी। जिसके कुछ दिनों बाद नवाब का साथी मुकीम जो खुद को दरोगा बताते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य के घर पहुंचता है जो वर्दी का रोब ग़ालिब करते हुए उसके द्वारा खरीदी गई गाड़ी को चोरी की बताता है जिस पर पीड़ित आदित्य डर जाता है और नकली पुलिस बताने वाले ये ठग खरीदी गई गाड़ी को अपने साथ ले जाते हैं। जिस पर शक होने के बाद पीड़ित आदित्य ने इसकी शिकायत शाहपुर पुलिस को की थी जिस पर पुलिस ने तुरंत इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को अभियुक्त नवाब और मुकीम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है गिरफ्त में आये इन शातिर ठगों के पास से पुलिस ने पुलिस की वर्दी और 50 हज़र रुपये नगद भी बरामद। आलाधिकारियों की माने तो अब पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में भी जुट गई है साथ पुलिस ये भी पता लग रही है कि और किन-किन लोगों से इन लोगों ने वर्दी की आड़ में नकली पुलिसकर्मी बनकर इस तरह की ठगी करी है। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना शाहपुर पर आकर तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसमें वादी द्वारा शिकायत दी गई थी। उसने एक वेगनर सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी। बाद में कुछ पुलिस वाले आए और चोरी की गाड़ी बताकर उसको ले गए। बाद में उसमें पता चला वह नकली पुलिस वाला था। उसने सिर्फ वर्दी धारण कर रखी थी। इससे वादी की गाड़ी भी चली गई। और जो पैसे दिए थे। वह भी चले गए। इन्से तत्काल शाहपुर थाना में अभियोग दर्ज किया गया। दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं दोनों शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक का नाम मुकीम है ,दूसरे का नाम नवाब है। जो गिरफ्तार किए गए हैं उनके पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है। जो फ्रॉड किया हुआ है। कैश लगभग ₹50000 वह भी उनसे बरामद किये गए हैं। और जो उनके ग्रुप में अन्य लोग थे। उनका नाम भी प्रकाश में आया है। आने वाले समय में जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 22, 2025 10:34:37
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का किया गया आयोजन। शुकुल बाजार विकासखंड क्षेत्र में ग्राम प्रधान सुरजीत यादव के यहां हुई जनसुनवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने की। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं व अन्य शिकायतें। 16 शिकायतों का मौके पर ही त्वरित व गुणवत्तापूर्ण किया गया निस्तारण। कुत्तों के हमले से घायल ग्रामीणों को प्राथमिकता पर लगाई गई एंटी रेबीज वैक्सीन। सीएमओ ने ग्रामीणों से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील। शुकुल बाजार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम इक्काताजपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 22, 2025 10:34:16
Sikar, Rajasthan:मनरेगा का नाम बदलने का विरोध, बिल की प्रतियां जलाकर जताया आक्रोश एंकर मनरेगा योजना का नाम बदलकर “जी राम जी” किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले मनरेगा मजदूरों ने रींगस उपखंड कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा का नाम बदलने वाले बिल की प्रतियां जलाकर सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव भूदाराम बगड़िया ने बताया कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलना मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि नई जी राम जी योजना में कई प्रकार की गंभीर विसंगतियां हैं, जिनसे मजदूरों का भविष्य असुरक्षित हो जाएगा। सचिव बगड़िया ने आरोप लगाया कि जी राम जी योजना में मजदूरों को रोजगार की गारंटी नहीं दी गई है, जबकि मनरेगा कानून के तहत ग्रामीण मजदूरों को 100 दिन के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलती है। उन्होंने कहा कि रोजगार की गारंटी समाप्त होने से गरीब और मजदूर वर्ग पर संकट बढ़ेगा। प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए मनरेगा का नाम यथावत रखने और मजदूरों के अधिकारों से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। किसान सभा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने और नई योजना की खामियों को दूर नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बाइट - 1. भूदाराम बगड़िया, सचिव, अखिल भारतीय किसान सभा
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 22, 2025 10:34:00
:Location Bandipora Health Workers Brave Snow to Take Polio Drive to Kashmir’s Last Mile Anchor:-Braving heavy snowfall and sub-zero temperatures, hundreds of health workers, ASHA and Anganwadi workers on Monday carried out a door-to-door Pulse Polio immunisation drive across remote and inaccessible areas of Kashmir to ensure no child is left without vaccination. As part of the National Pulse Polio Immunisation Day, teams trekked through snowbound villages where road connectivity remains cut off during winter. In the far-flung Gurez Valley of north Kashmir’s Bandipora district, health workers walked for hours to reach households in Gujran village, Bagtore and other hamlets close to the Line of Control. With harsh weather preventing parents from bringing children to immunisation booths, the health department adopted a door-to-door approach. “We are conducting house-to-house vaccination on the directions of the government due to heavy snowfall,” said Bashir Ahmed, a health worker from Medical Block Gurez. “Since morning, we have been moving from home to home with ASHA and Anganwadi workers to ensure every child receives polio drops.” He said some teams had to walk for nearly six hours to reach isolated areas such as Neeru Nala and Safaitaab to complete the target. Chief Medical Officer Bandipora, Dr Ishtiyaq Ahmad, said the district is on track to achieve 100 percent Pulse Polio coverage. “We have deployed 58 door-to-door teams and two mobile teams today to ensure no child is missed, especially in snowbound and remote areas,” he said. Health officials said strong community support and administrative coordination ensured the smooth conduct of the drive despite challenging conditions. Byte By Bashir health worker from Medical Block Gurez
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:33:23
Noida, Uttar Pradesh:GUN FIGHT
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top