Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

लोहरदगा में एक ही दिन दो सड़क हादसे, दो मौतें और ट्रक चालक फरार

GLGautam Lenin
Oct 17, 2025 17:03:35
Lohardaga, Jharkhand
लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित बी मार्ट के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियों इलाके में घटी जहां घर के बाहर खड़ा व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिसे समझा बुझा कर जाम हटाया गया। वही दूसरी घटना में स्कूटी सवार तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 17, 2025 19:04:56
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 17, 2025 19:04:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र की फंदपुरी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच कार में साइड लगने पर विवाद हुआ था। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। खेड़ा अफगान निवासी हामिद अली (42) पिकअप चलाता था। शुक्रवार शाम हामिद अली पिकअप को लेकर फंदपुरी की तरफ जा रहा था। खेड़ा अफगान बस स्टैंड पर पिकअप की कार में साइड लग गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने पिकअप का पीछा किया। खेड़ा अफगान से बाहर निकलते ही कार सवार युवकों ने पिकअप को रोक लिया। कार में करीब छह-सात युवक थे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार युवकों ने हामिद अली पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह से मारा। घटना को अंजाम देकर कार लेकर मौके से भाग निकले। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हामिद को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर फंदपुरी पुलिस चौकी है। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने जाम खुलाया
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 17, 2025 19:04:24
Dehradun, Uttarakhand:त्यौहारी सीजन में हर कोई अपने लिए आभूषण खरीदता है। ऐसे में उसे खरीदारी पर असली और नकली की पहचान करना जरूरी है, ताकि उसका सामान और उसकी गुणवत्ता सही आ सके। त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है। त्यौहारी सीजन में सभी लोग बाजारों से जमकर खरीदारी करते है लेकिन अब जरूरत है कि खरीदारी करते समय सावधानी जरूर बरते, ताकि आम जनता नकली सामानों से बची रह सकें। त्यौहारी सीजन में सबसे पहले धनतेरस जिसके आम और खास सभी लोग सोना चांदी खरीदते है, लेकिन अभी तक जनता को इसके असली ओर निकली के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इसी जानकारी को बता रहे है देहरादून स्थित भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सौरभ तिवारी। सौरभ तिवारी ने कहा कि आम जनता भी जागरूक होने की सलाह दी है। सौरभ तिवारी ने कहा कि हॉलमार्क के साथ साथ आभूषणों पर HUID नंबर जरूर देखना चाहिए, क्योंकि इसी पहचान से आप सभी आभूषणों की असली जान सकते है। वहीं सर्राफा व्यापारियों ने भी BIS के मानकों को सही बताया है। व्यापारी सुनील मैसोन ने कहा कि हॉल मार्क के साथ साथ खरीदार को पक्का बिल भी लेना चाहिए। इसके अतिरिक्त सर्राफा व्यापारी ने कहा कि जनता को खरीददारी करते हुए ऐसी दुकान का चयन करना चाहिए, जहां उसे अपनापन और भरोसा ज्यादा दिखता है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 17, 2025 19:04:12
Gauri Kala, Uttarakhand:दीवाली के अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हाई अलर्ट मोड में है, दिवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात की गश्त तेज कर दी गई है। दरअसल तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है, माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन है, उसकी बलि देने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है. इसी भ्रांत धारणा के कारण देशभर में उल्लुओं की तस्करी और उल्लू हत्या के मामले सामने आते हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने बताया कि यह न केवल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी बेहद खतरनाक है। उल्लू पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसी को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के जंगल के हर जोन बिजरानी, ढिकाला, झिरना, ढेला और दुर्गा देवी में विशेष गश्त शुरू की गई है. खासकर कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा जो उत्तर प्रदेश से लगती है वहां भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस मुहिम में उत्तर प्रदेश वन विभाग भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चला रहा है. वहीं मामले में वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने कहा कि हर साल दिवाली के दौरान उल्लुओं के शिकार की कोशिशें होती हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अंधविश्वास के कारण ऐसे निर्दोष पक्षियों की जान लेते हैं. हमें समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोग समझें कि उल्लू धन नहीं, बल्कि प्रकृति की संपदा हैं.
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 17, 2025 19:03:55
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर के एचडीएफसी बैंक से तीस लाख रुपये का पर्सनल लोन लेने पहुंचे फर्जी महिला जज को पुलिस ने पकड़ लिया है। जोकि मुजफ्फरनगर की रहने वाली है, खुद को रामपुर में तैनात बताया। साथ में पेशकार बनकर पहुंचे बिजनौर के एक वकील और ड्राइवर को भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और तीनों से पूछताछ की जा रही है। हाल ही में बिजनौर के एचडीएफसी बैंक में आयशा परवीन की ओर से तीस लाख के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया गया। लोन से संबं​धित कागजात बिजनौर के वकील अनस निवासी किशनवास थाना मंडावर ने बैंक में उपलब्ध कराए थे। जिसमें सैलरी स्लिप, ज्वाइनिंग लेटर, सैलरी अकाउंट की स्टेटमेंट आदि कागजात प्रस्तुत किए गए। बैंक की ओर से लोन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई थी। शुक्रवार को लोन की रकम ट्रांसफर की जानी थी। ऐसे में बैंक की ओर से लोन लेने वाली आयशा परवीन को भी बुलाया गया। मुजफ्फरनगर में पंजीकृत बोलेनो गाड़ी से आयशा परवीन शुक्रवार को बैंक पहुंची। उक्त गाड़ी पर जज का स्टीकर भी लगा हुआ था और न्यायधीश लिखा हुआ था। बैंक कर्ज देने की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा ही कर रहा था कि अचानक बैंक अधिकारियों ने कागजातों को फिर से चेक कराया। जिसमें दस्तावेज संदिग्ध नजर आए। ऐसे में बैंक प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस फर्जी जज आयशा परवीन, फर्जी पेशकार और ड्राइवर को थाने ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है。
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 17, 2025 19:03:41
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच. एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ की मिठाई के दुकानों पर छापेमारी, बरामद हुई 10 कुंटल दूषित मिठाई, मौके पर नष्ट करवायी, खबर बहराइच से है, जहां त्योहारों के दौरान नकली मिठाइयों का बाजार बड़े पैमाने पर सज गया है, जिसके देखते हुए जिला प्रशासन की टीम खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलावट खोरों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई में जुटा हुआ है, इसी कड़ी में आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जिला प्रशासन की टीमों का छापेमारी अभियान जारी है। इसी प्रक्रिया में एसडीएम पयागपुर अश्विनी पांडे के नेतृत्व में राजस्व विभाग, की टीम साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विशेश्वरगंज इलाके में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ विशेश्वरगंज बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा मिष्ठान भंडार पर जांच के दौरान भारी मात्रा में तकरीबन 10 कुंटल अपमिश्रत मिलावटी मावा और पनीर की खेप बरामद हुई, जिसे मौके पर नष्ट कराकर वैधानिक कार्रवाई की गयी, छापेमारी के दौरान मौके पर बरामद छेना, पनीर, खोया और सोहन पपड़ी सहित कई मिठाइयां दूषित और मानकविहीन पाई गईं। जिन्हें प्रशासन की टीम ने मौके पर ही सारी सामग्री को नष्ट करवा दी।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 17, 2025 19:03:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली और गोवर्धन पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बेहद चौंकन्ना हो गया है गोरखपुर का पुलिस विभाग त्योहारों के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चनप्पा आज रात को स्वयं सड़क पर उतर गए उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व राजघाट थाना क्षेत्र के रेती चौक, घंटाघर, पांडेहाता और घोष कंपनी रोड तक मुख्य बाजारों में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीआईजी के साथ फ्लैग मार्च में एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे। डीआईजी ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें। और खुशहाल होकर अपना पर्व मनाएं。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 17, 2025 19:03:12
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी में गौरव (26) और उसकी प्रेमिका काजल (25) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों रेलवे अंडरपास पर तड़पते मिले। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने शादी के लिए राजी नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरव और काजल दोनों अनुसूचित जाति से थे। कलरी वाले बंबा रेलवे अंडरपास के निकट जाकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाते ही दोनों नीचे गिरकर छटपटाने लगे। राहगीरों ने सूचना दी; पीआरवी ने प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया। परिवार भी मौके पर पहुंच गया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें चिलकाना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ दोनों को मृत घोषित किया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइट: Ashok Sisodia क्षेत्राधिकारी
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 17, 2025 19:02:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद के थाना नकुड़ क्षेत्र की फंदपुरी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच कार में साइड लगने पर विवाद हुआ था। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। खेड़ा अफगान निवासी हामिद अली (42) पिकअप चलाताथा था। शुक्रवार शाम हामिद अली पिकअप को लेकर फंदपुरी की तरफ जा रहा था। खेड़ा अफगान बस स्टैंड पर पिकअप की कार में साइड लग गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने पिकअप का पीछा किया। खेड़ा अफगान से बाहर निकलते ही कार सवार युवकों ने पिकअप को रोक लिया। कार में करीब छह-सात युवक थे। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार युवकों ने हामिद अली पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह से मारा। घटना को अंजाम देकर कार लेकर मौके से भाग निकले। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हामिद को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर फंदपुरी पुलिस चौकी है। गुस्साए लोगों ने खेड़ा अफगान-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने जाम खुलाया
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 19:02:33
Bihar:समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और सीपीआई उम्मीदवार आमने सामने। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव के पहले फेज के नामांकन की समय सीमा आज खत्म हो गई लेकिन महागठबंधन का सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने नहीं आ सका। स्थिति यह है कि विधानसभा सीटों पर अपने ही महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने देखने को मिल रहा है। समस्तीपुर के रोसरा विधानसभा के सुरक्षित सीट से कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार आमने-सामने है। बताते चले कि 16 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रत्याशी बीके रवि ने अपना नामांकन महागठबंधन की ओर से किया था। वही आज नामांकन के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। ऐसे में दोनों दलों के प्रमुख के होने के बावजूद इस सीट पर उम्मीदवार आमने सामने है जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़ा हो रहा है कि यह कैसा गठबन्धन है कि गठबंधन के घटक दल के ही प्रत्याशी आमने सामने है। रोसरा की लोकल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे अगर जनता जीताने का काम करती है तो उन कामों को करेंगे। बीके रवि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि रोसरा का विकास काफी दिनों से वंचित रहा गया है यहां के लोग न्याय से वंचित हैं अगर जनता जीतने का काम करती है तो विकास के साथ लोगों को न्याय भी मिलेगा।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 17, 2025 19:02:20
Chapra, Bihar:छपरा विधानसभा चुनाव में सीनियर अभिनेता खेसारी लाल की एंट्री ने छपरा को हॉट सीट बना दिया है राजद के स्टारडम का जवाब एनडीए ने भी दिया है, मढौरा और उसने भी लोजपा के प्रत्याशी के रूप में भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन कहे जाने वाले सीमा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है परंतु छपरा के लोग क्या सोचते हैं इस बात की हकीकत जान हमारी टीम पहुँच कर नगर पालिका चौक और लोगों से जाना रहा है तो लोगों ने कहा विकास के नाम पर ही होंगे वोट और सबसे बड़ा हीरो नरेंद्र मोदी देखिये छपरा में स्टारडम की चलेगा या स्थानीय मुद्दे होंगे हावी ...देखिये क्या कहा छपरा के प्रबुद्ध और आमलोग लोगो से बात किया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 17, 2025 19:01:52
Noida, Uttar Pradesh:तारीफ के लिए शुक्रिया भूपेश बघेल जी। बस यह स्पष्ट कर देते कि आपकी यह निजी राय है? या कांग्रेस का यह अधिकृत बयान है? आपकी पार्टी के प्रवक्ता कल ही इसे एक ‘इवेंट’ मात्र कह रहे थे, फिर आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष असली-नकली नक्सली का प्रश्न पैदा कर हमेशा की तरह इस लड़ाई को कमजोर करने में अपनी भूमिका निभा रहे थे। वस्तुतः भारत की ऐसी सभी समस्याओं की जड़ में कांग्रेस की यह कुनीति रही है कि - चोर से कहो चोरी कर, गृहस्वामी से कहो जागते रह। यह खतरनाक स्थिति है। जिस झीरम का आप जिक्र कर रहे हैं, उसी दरभा घाटी मामले में राहुल गांधी बिलासपुर में नक्सलियों को क्लीन चिट देकर गए थे, आपकी अपनी ही पार्टी के नेता, झीरम हमले में बलिदान हुए महेंद्र कर्मा जी का भी अगर आप सबने साथ दे दिया होता, उनकी खिल्ली नहीं उड़ाये होते, उनके ‘सलवा जुडूम’ का विरोध नहीं किया होता, तो शायद यह लड़ाई इतनी लंबी नहीं होती और न ही सुरक्षा बलों का, बस्तर में बहन-भाइयों का, राजनीतिक कार्यकर्ताओं का इतना बलिदान होता। जनजाति विरोधी और नक्सल समर्थक हरकत कांग्रेस की हाल में भी उजागर हुई थी, जब सलवा जुडूम विरोधी पूर्व जज को आपकी पार्टी ने उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बना दिया था। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर इस तरह सस्ती, हल्की और दोहरी राजनीति करने से कृपया बाज आइए। इससे किसी का भी भला नहीं होने वाला, कांग्रेस का भी नहीं। दोतरफा बयानबाजी कर जनता को इस तरह मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। वह सब जानती है। खुले मन से बस्तर में इस नए युग का स्वागत कीजिए बिना अगर-मगर किए। सबक भी लीजिये कि देश की आंतरिक और वाह्य सुरक्षा के विषय पर गंदी राजनीति नहीं करेंगे।
0
comment0
Report
TSTripti Soni
Oct 17, 2025 19:01:42
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद के कारण दशकों तक दंश झेला है. हमने बड़ी संख्या में जवानों, आदिवासियों और कांग्रेस पार्टी ने तो अपने शीर्ष नेतृत्व को खोया है. प्रदेश में डेढ़ दशक रही भाजपा की सरकार माओवाद के विरुद्ध लड़ाई को लेकर इच्छाशून्य रही थी, इसका बयान तो सुरक्षा सलाहकार केपीएस गिल साहब ने ही किया था. 2018 में हमारी सरकार आने के बाद पहली बार नक्सल उन्मूलन नीति बनाई गई, बड़ी संख्या में कैंप खोले गए, सड़कें बनी, स्कूल की घंटियाँ गूंजीं और हमने नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें चुनौती दी. केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का इस लड़ाई में सहयोग रहा और हमने इसे देश की साझा चुनौती के तौर पर लिया. मुझे आज खुशी है कि केंद्रीय गृहमंत्री जी के साथ प्रदेश सरकार पहले की तरह हमारी विश्वास-विकास-सुरक्षा की नीति को सूत्र बनाकर आगे बढ़ी है. आज बस्तर में नक्सलियों के बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण से हम सबको संतोष है कि देश की यह लड़ाई जल्द खात्मे की ओर बढ़ेगी. हम सब मिलकर जीतेंगे. सरकार और सुरक्षाबलों को बधाई. झीरम शहीद अमर रहें. संविधान ज़िंदाबाद
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Oct 17, 2025 19:01:24
Hyderabad, Telangana:Hyderabad: A heartbreaking story is emerging from Hyderabad, where the family of Mohammad Ahmed who was body builder and working as bouncer and for livelihood he went to Russia who got cheated and is pleading for government intervention after he reportedly fell victim to an overseas job scam and now faces serious danger in Russian war. Now Mohammad Ahmed's selfie video from the war zone came out which is heart touching video by saying: \"iam forced to fight for Russia, now my his life is in danger as all my team died and i have leg injury they gave me break.. along with me & four other Indians are fighting for their life.. I have limited time and request to save me....and i demanded the agent who took me should be punished and cheated I lost all my money and soon I am going to lose my life, i requested family members to excuse me for this wrong step in his life.\" he said from Russian war zone. Zee Media visited Ahmed’s residence, where emotional scenes unfolded as his family spoke about their ordeal. Speaking to Zee Media, Ahmed’s mother, Abidha Begum, broke down, saying — > \"He is my younger son. He used to take care of me. Earlier he was working with AIMIM Chief Asadhuddhin Owasi, Now his life is in danger. I beg the government to save my son’s life and bring him back. I can only pray to Allah.\" Ahmed’s sister added with grief and anger — > \"An agent cheated my brother. He lost his money and now his life is in danger. I appeal to all the youth of Hyderabad — please don’t go abroad without knowing the truth. My brother’s story is a warning to others.\" Zee Media also spoke exclusively to Ahmed’s wife, Afsha Begum, who lives with their two children. With tears in her eyes, she said — > \"He never told me how much he was struggling. He always kept it to himself. Before leaving, he said, ‘Don’t worry, I’ll be back safe and take care of the kids.’ Then I suddenly saw his video pleading for help. There has been no communication since. My only request is — please help me bring my husband back safely. I’ve come to the police station to file a complaint and request the Telangana government to intervene.\" Family friends also joined the appeal. Azmath Qureshi, a close friend, told Zee Media — > \"This is not the first time such a thing has happened to unemployed youth from Hyderabad. The same happened to my brother — we couldn’t save him. But with Ahmed, this must not happen again. I request the Government of India and Prime Minister Modi ji to save my friend.\" The family has now officially approached the Lake Police, seeking government action to trace Mohammad Ahmed and ensure his safe return home. Zee Media Hyderabad Bureau continues to follow this developing story closely and will bring you more updates as they unfold... (Note: Mother praying shots tears, wife outside police station with her son, Ahmed with weapon pics in war )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top