Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

लोहरदगा में दीपावली खरीदारी तेज, दीये-खिलौने की मांग बढ़ी

GLGautam Lenin
Oct 19, 2025 10:34:10
Lohardaga, Jharkhand
लोहरदगा- लोहरदगा में लोग दीपावली को लेकर खरीदारी शुरू कर चुके हैं। छोटी दीपावली को लेकर खरीदार दीया, खिलौने, धान, चावल और मड़वा की मुढ़ी के अलावा अन्य चीजों की ख़रीदारी करने का काम कर रहे हैं। कुम्हार के द्वारा बनाए गए दीपक, खिलौने ग्वालिन की मांग बाजार में धीरे-धीरे बढ़ रही है। लोगों को दीपावली का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। क्योंकि राम के वनवास के बाद अयोध्या में जो दीपक जला था उसे आज पूरा विश्व जगमग होता है। ऐसे में दीपावली का अपना अलग ही महत्व है। जहां घरों को सजाने के साथ-साथ बच्चे पटाखे भी फोड़ते हैं। इन सब चीजों को लेकर लोहरदगावासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LBLAILESH BARGAJE
Oct 19, 2025 12:51:26
Pune, Maharashtra:नवी मुंबई के Rabale में ट्रक के हेल्पर के अपहरण के आरोप दिलीप खेडकर ने खारिज किए हैं। अहिल्यानगर में दिलीप खेडकर ने पत्रकार परिषद लगाई और कहा कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस के पास शिकायत कर अदालत में जाने की बात भी कही। दुर्घटना के बाद नुकसान भरपाई और इंश्योरेंस खर्च को लेकर क्लीनर को अपने साथ लाया गया था, जिसका उसने क्लीनर ने स्वयं पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाहा क्योंकि हमारी नौकरियाँ खतरे में पड़ेंगी—यह दावा खेडकर ने किया। किसी ने उन्हें अलग सलाह दी, जिसके कारण हमारे विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। यह पहला उदाहरण है कि किसी की गाड़ी के नुकसान पर वही व्यक्ति पर मामला दर्ज हो रहा है। पुलिस ने क्लीनर को हिरासत में लेने की बात कही, वीडियो क्लिप और पंचनामा पर्याप्त प्रमाण नहीं दिखाने का आरोप भी उन्होंने लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस के ऊपर दबाव है, और न्याय के बजाय उन्हें अपराधी ठहराने का अधिकार नहीं है; उनका काम सिर्फ जांच करना और सच सामने रखना है。
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 19, 2025 12:49:48
Narayanpur, Jharkhand:भैंस चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,सुशील कोरवा हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे मे किया खुलासा, चिनियाँ थाना क्षेत्र के सेमर टांड के जंगल मे 16 अक्टूबर को मिला था शव,11 अक्टूबर से था लापता। पिछले दिनों चिनिया निवासी राजेंद्र कोरवा के पुत्र सुशील कोरवा का क्षत-विक्षत शव चिनिया थाना क्षेत्र के कुसुमदामर झाड़ी से चिनिया पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं आज रविवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया कि सुशील कोरवा की गुमशुदगी की सूचना चिनिया थाने में मिलने के बाद वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनकी बरामदगी हेतु विशेष दल का गठन किया गया था। लगातार जांच-पड़ताल के बाद 17 अक्टूबर 2025 को कुसुमदामर की झाड़ी से सुशील कोरवा का शव बरामद हुआ। इसके बाद मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त रोहित कुमार यादव, संतोष यादव और कोमल यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन लाठियां, सुशील कोरवा के कपड़े, मोबाइल और चप्पل बरामद कर जब्त किया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। डीएसपी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 3 बजे सुशील कोरवा गढ़वा से कार्यक्रम देखकर दोस्तों के साथ चिनिया लौटे थे। घर न जाकर वे अभियुक्त रोहित यादव के बथान पर भैंस के पास खड़े थे। उसी दौरान रोहित यादव ने उन्हें देख लिया और भैंस चोरी के संदेह में लाठी से पीटना शुरू कर दिया, साथ ही चोर-चोर का शोर मचाने लगा। हल्ला सुनकर संतोष यादव और कोमल यादव भी मौके पर पहुंचे और तीनों ने मिलकर सुशील कोरवा को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने शव को झाड़ी में छिपा दिया और मृतक का कपड़ा, मोबाइल एवं चप्पल उसके भाई मुकेश कोरवा को सौंप दिया ताकि सच्चाई छिपाई जा सके। लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा इस हत्याकांड का आज खुलासा कियागया ।
1
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 12:48:32
Noida, Uttar Pradesh:The pathetic condition of Delhi Govt Yesterday, there was a massive fire at our building Brahmaputra. This is the official residence for Rajya Sabha MPs located just 100 meters from Parliament. We saw first-hand the dismal state of affairs in Delhi under the BJP Govt: There are 3 fire stations within a 5 min distance. NONE of them responded when the staff in the building called I then personally called the Fire Dept at 1:22pm. And the first fire engine showed up TWENTY FIVE MINUTES later The fire system of the building had NO WATER. The fire alarm is DEAD. Eventually, people evacuated amidst a blazing inferno Ambulances showed up AN HOUR LATER. And not a single ambulance had even a first-aid kit Along with MPs, the building also has accommodation for staff. About 8 staff houses are completely gutted. Staff members living in them lost EVERYTHING The building is administered by the CPWD which comes under the union Govt. For months, there was a pile of discarded wood & rubber lying around. Even after complaints by MPs, it was never cleared. Yesterday that pile caught fire & the flames reached up to the 7th floor. If this is the condition of official residences of MPs, imagine what must be the general state of emergency services in Delhi. If it takes 25 mins for the fire brigade to respond to a fire near Parliament, imagine what would be the state in other parts of Delhi? Under the Modi Govt, officials of CPWD have turned it into a corruption factory. The dept solely exists to make money & commission for bureaucrats through “tenders”. The local BJP MLA & Minister was busy elsewhere. He was heavily active distributing money during elections. And now, he’s disappeared. There’s no Diwali this year. The building has been evacuated & sealed. And poor staff members have lost everything. Delhi CM needs to answer for the abysmal state of her govt.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top