हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आजसू ने सरकार और प्रशासन पर साधा निशान
आजसू के द्वारा जामताड़ा के नारायणपुर कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आजसू के तमाम नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता तरुण गुप्ता ने वर्तमान सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर कहा कि सरकार में आमजनों का काम नहीं हो रहा है तथा सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्यसरकार आमजन के हित में कोई काम नहीं कर रही है और इस सरकार में प्रशासन शिथिल बना हुआ है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|