Back

सोलह आना समिति के तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का भव्य समापन, भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु, प्रसाद ग्रहण
Mihijam, Jharkhand:
मिहिजाम के हांसीपहाड़ी राय पाड़ा स्थित सोलह आना समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन बुधवार को भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। पूरा परिसर राधा-कृष्ण के भजन और जयकारों से गुंजायमान रहा। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि मोहन मिश्रा ने विशेष रूप से भाग लिया
0
Report
हूल दिवस पर राजद नेता दिनेश यादव ने सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Sonathar, Jharkhand:
जामताड़ा जिले के गांधी मैदान स्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर धूमधाम और पारंपरिक वाध यंत्रों के साथ हूल दिवस मनाया गया। वही इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धू कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दिया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर दो महान वीरों को याद कर रहे हैं।
0
Report
जामताड़ा का दिव्यांक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के कुमार दिव्यांक ने लंदन में बढ़ाया अपने जिले का मान। जिले के लिए गर्व की बात है कि कुमार दिव्यांक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। कुमार दिव्यांक ने ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, क्रानफिल्ड यूनिवर्सिटी (यू के) लंदन से मास्टर इन स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग की पढ़ाई पूरी कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि कुमार दिव्यांक भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा के ज्येष्ठ सुपुत्र हैं। जो अकादमिक उत्कृष्टता और शोध में शानदार योगदान दिया है.
0
Report
मिहिजाम में भाजपा ने मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, बलिदान दिवस के रूप में दी श्रद्धा
Jamtara, Jharkhand:
मिहिजाम, 23 जून:
भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रवाद के प्रबल प्रवर्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मिहिजाम नगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दिन को पार्टी ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष लोकेश महतो ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि मोहन मिश्रा उपस्थित रहे।
0
Report
Advertisement
जामताड़ा की बेटी श्रेया श्री ने राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक जीत कर बढ़ाया जिले
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा, 23 जून 2025 — जिले की होनहार बेटी श्रेया श्री ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर जामताड़ा का नाम रोशन किया है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हाल ही में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय गतका मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में श्रेया ने रजत और कांस्य पदक जीतकर न केवल व्यक्तिगत सफलता अर्जित की, बल्कि पूरे जिले और राज्य को गौरवान्वित किया।
0
Report