Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815352

जामताड़ा के पूर्व विधायक दिवंगत विष्णु भैया की जयंती पर सफल छात्रों का सम्मान

Jul 07, 2024 14:09:40
Jamtara, Jharkhand

भगवान जगन्नाथ तीर्थ यात्रा के दिन दिवंगत विधायक विष्णु प्रसाद भैया की जयंती विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा मनाई गई। जामताड़ा के दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी चमेली देवी ने सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान करते हुए कहा कि पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया का अधूरा सपना पूरा करना उनकी जिम्मेवारी है। कार्यक्रम में प्रख्यात कथावाचक छोटे बापू भी शामिल हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jan 29, 2026 03:15:24
:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में उस वक्त इलाके में हड़कंप मच गया, जब एक खतरनाक अजगर सांप मिलने की सूचना सामने आई। अजगर के मिलने की खबर आग की तरह फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई इस विशालकाय और खतरनाक अजगर की एक झलक पाने को बेताब नजर आया। मामला तेघड़ा प्रखंड का है, जहां भगवती स्थान मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन में रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर देखा गया। बताया जा रहा है कि अजगर को देखते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन उत्सुकता के चलते हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।अजगर की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत सर्प मित्र और जाने-माने नाग स्केचर रामानुज पासवान से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही रामानुज पासवान कुछ ही घंटों में बदपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से अजगर को सकुशल पकड़ लिया।फिलहाल अजगर को सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में ले लिया गया है, वहीं सर्प मित्र की तत्परता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 29, 2026 03:15:11
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:12:38
Pali Razapur, Uttar Pradesh:अलीगढ़ अकाउंटेंट का अल-दुआ-मीट फैक्ट्री के ठेकेदार ने तमंचे के बल पर किया किडनैप, लाइव वीडियो वायरल, अल दुआ मीट फैक्ट्री स्वामी हाजी जहीर के ठेकेदार जीशान पर किडनैपिंग का लगा आरोप, पुलिस ने पीड़ित अकाउंटेंट शाहरुख़ को अल दुआ मीट फैक्ट्री से किया बरामद, आरोपी ठेकेदार जीशान को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, किडनैपिंग में प्रयोग होने वाली कार भी पुलिस ने की बरामद, अल दुआ मीट फैक्ट्री स्वामी हाजी जहीर के नाम बताई गई किडनैपिंग में प्रयोग हुई कार, पीड़ित अकाउंटेंट व उसके भाई ने कार्रवाई हेतु पुलिस को दी तहरीर, अल दुआ मीट फैक्ट्री का अकाउंट से संबंधित अवैध काम डरा धमका कर कराना चाहता था ठेकेदार - पीड़ित शाहरुख़, करीब 22 हजार रूपये पहले से काम के बताये बकाया, बकाया रुपयों को देने के बहाने बुलाकर किया गया किडनैप, किडनैप हुए अकाउंटेंट शाहरुख़ ने ठेकेदार जीशान पर लगाए गंभीर आरोप, अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके तस्वीर महल साईं ढाबा की घटना।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:06:17
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:05:02
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 03:02:00
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज के यमुनापार मे लूट के अभियोगों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त एसओजी यमुनानगर जोन व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,कब्जे से लूट के सफेद धातु के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 01 अवैध देशी तमंचा व 01 खोखा कारतूस तथा 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन .32 बोर, 02 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद* एसओजी यमुनानगर व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-28.01.2026 को 1.थाना करछना क्षेत्रांतर्गत मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाईकिल से गिराकर सोने-चाँदी के बैग लूटना तथा विरोध करने पर आरोपियों द्वारा चन्दन सोनी को गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2025 धारा 109/309(6) बीएनएस तथा 2. ग्राम तेवरिया की पुलिया पर महिला कविता विश्वकर्मा की स्कूटी, चाँदी तथा नगदी लूट ले जाने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0018/2026 धारा 309(4) बीएनएस की घटनाओं का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । *पुलिस मुठभेड़ का विवरण-* आज दिनांक-28.01.2026 को थाना करछना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हर्रई और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी 02 बाइक बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु बाइक सवार वे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । तब वह बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे । उक्त बाइक सवार द्वारा एसओजी यमुनानगर जोन टीम व थाना करछना पुलिस टीम से स्वयं को घिरता हुआ देखा तो हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे । खुद को घिरता देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 02 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये । *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-* 1. पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज ( घायल) 2. अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज (घायल) *बरामदगी का विवरण-* • लूट की (सफेद धातु) • लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल • 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस • 01 देशी पिस्टल .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर *आपराधिक इतिहास-* *अभियुक्त पप्पू सोनकर उपरोक्त-* 1. मु0अ0सं0 009/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन 2. मु0अ0सं0 099/2003 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन 3. मु0अ0सं0 019/2005 धारा 147/148/336/427/436
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 29, 2026 03:01:16
Patna, Bihar:राज्य में बुधवार को मौसम में साफ तौर पर बदलाव देखने को मिला. सुबह से ही पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर स्थित राज्य के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. धूप की तीव्रता काफी कम रही. इसी दौरान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में दिन के समय बेहद हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीँ गया जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा. इससे दृश्यता घटकर करीब 100 मीटर तक पहुंच गई. मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा है. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में दिन के समय बेहद हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, गया जिले में सुबह घना कोहरा छाया रहा. 30 जनवरी को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है, जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 4 फरवरी तक प्रदेशवासियों को ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है. इस अवधि के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 29, 2026 02:50:31
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डा चौकी पर युवतियों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचा दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान चौकी का गेट भी टूट गया। आइए जानते हैं थाना कादरी गेट के बस अड्डा पर पुलिस ने एक युवक और उसके साथ मौजूद युवती को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में ले लिया। चौकी ले जाते समय युवक-युवती ने अंदर घुसने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की कर दी, जिससे चौकी का गेट टूट गया।युवती ने फोन कर अपनी सहेली को बुला लिया। सहेली ने मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाना शुरू किया, तो पुलिस ने उसका मोबाइल छीन लिया। युवती ने आरोप लगाया कि बिना महिला पुलिस के मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई, जो कानूनी रूप से गलत है।हंगामे के बाद पुलिस ने महिला पुलिस को बुलाया। युवती की मां भी पहुंच गईं। थानाध्यक्ष कादरी गेट कपिल कुमार और महिला थानाध्यक्ष रक्षा सिंह ने मौके पर पहुंचकर युवती, उसकी सहेली और युवक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 29, 2026 02:49:53
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग रंगबाज राज चौहान की हत्या के बाद आगरा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की हुई अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरबाज खान उर्फ मंसूरी की मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली दो अन्य आरोपी आशु और मोहित के पैर में भी लगी गोली मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ CP दीपक कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी अली अब्बास के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई तीनों आरोपियों पर पुलिस ने रखा था 25 - 25 हजार का इनाम बीते 23 जनवरी को राज चौहान की गोली मारकर की गई थी हत्या इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने बनाई थी 9 टीमें सभी घायलों को इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ बाइट अली अब्बास/डीसीपी सिटी आगरा(डार्क ग्रीन जैकेट) बाइट शेष मणि उपाध्यात/एसीपी छत्ता(क्रीम जैकेट) बाइट एसीपी लाइट (ग्रीन जैकेट) कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Jan 29, 2026 02:49:38
Noida, Uttar Pradesh:बारां के मोहित गुप्ता का विश्व स्तर पर डंका 10,000 साल का कैलेंडर जुबानी याद कर रचा इतिहास बारां जिले से ताल्लुक रखने वाले मोहित गुप्ता ने अपनी असाधारण स्मरण शक्ति के दम पर मेमोरी ट्रेनिंग की दुनिया में वैश्विक पहचान स्थापित की है। मेमोरी के जादूगर कहे जाने वाले मोहित ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर देश का गौरव बढ़ाया है। मोहित गुप्ता की उपलब्धियां किसी चमत्कार से कम नहीं लगतीं। उन्होंने अपनी विशेष तकनीकों के माध्यम से 10,000 वर्षों के कैलेंडर की किसी भी तिथि का सटीक जवाब बिना किसी सहायता के देना। सैकड़ों अंकों को केवल एक बार सुनकर उन्हें सीधे और उल्टे क्रम में दोहराना। मोहित की इस सफलता की नींव लॉकडाउन के दौरान पड़ी। उन्होंने खाली समय का सदुपयोग मेमोरी मैपिंग और वैज्ञानिक तकनीकों के अभ्यास में किया। हाल ही में पॉडकास्ट में अपनी यात्रा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि याददाश्त कोई जन्मजात उपहार नहीं, बल्कि अभ्यास से सीखी जाने वाली एक कला है। बारां जैसे छोटे क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने वाले मोहित गुप्ता आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं। उनकी सफलता सिद्ध करती है कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो संसाधन कभी बाधा नहीं बनते।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 29, 2026 02:49:20
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर मौसम में फिर एक बार आया बदलाव, शीत लहर के साथ कोहरे के आगोश में है आंचल। दो दिन पूर्व बारिश व ओलावृष्टि के साथ छाया घना कोहरा; शहरी तथा ग्रामीण आंचल में भी घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते-रेंगते चल रहे थे और चालकों को सतर्कता बरतनी पड़ी. कड़क़ी सर्दी का दौर जारी है. ठंडी हवाओं के चलते आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या घटी है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी और कोहरे का असर बना रहने की संभावना है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top