Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hazaribagh825301
ऑनलाइन गेमिंग कैसिनो के जाल में फंसकर विस्थапित भीम कुमार तीन करोड़ गंवा बैठे
YMYadvendra Munnu
Oct 10, 2025 05:32:19
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के चुरचू गांव निवासी विस्थापित भीम कुमार प्रजापति ऑनलाइन गेमिंग कैसिनो के जाल में फंसकर तीन करोड़ रुपए गंवा चुका है। भीम कुमार को एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह परियोजना से विस्थापन मुआवजे के रूप में दो करोड़ रुपए मिले थे, जबकि एक करोड़ रुपए उसने बाजार से करीब 30 लोगों से कर्ज के रूप में लिए थे। 2022 में ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगने के बाद उसने शुरू में लाखों जीते, लेकिन धीरे-धीरे पूरी पूंजी हार बैठा। अब कर्जदारों के दबाव में वह दर-दर भटक रहा है और अपनी जान बचाने के लिए हजारीबाग एसपी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री से मोहलत की गुहार लगा रहा है। भीम कुमार का कहना है कि ऑनलाइन गेम ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है और किसी को भी इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। वहीं हजारीबाग के एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि यह लत कई परिवारों को बर्बाद कर चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन गेम से दूर रहें और इसकी शिकायत पुलिस से करें। भीम कुमार प्रजापति भीम कुमार इस वक्त नौकरी छोड़कर छिपा हुआ जीवन जीने को मजबूर है। यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी है कि ऑनलाइन गेम की लत जिंदगी को तबाह कर देती है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRampravesh Kumar
Oct 10, 2025 11:53:16
Noida, Uttar Pradesh:शिक्षा मंत्री सुनील सिंह को टक्कर देंगी प्रीति किन्नर राजनीति हलचल तेज बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में जुट गए हैं। इनी कड़ी जनसूरज पार्टी ने 51 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में राजनीति और सामाजिक समीकरण – दोनों को साधने की पूरी कोशिश की गई है। ऐसे में सबसे ज़्यादा चर्चा में है गोपालगंज जिले का भोरे विधानसभा सीट, जहाँ से प्रशांत किशोर ने ट्रांसजेंडर समुदाय से आने वाली प्रीति किन्नर को टिकट दिया है। प्रीति का कहना है कि उनके चुनाव मैदान में उतरने से उनके समाज के लोगों को एक नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा समाज अब भी कई मायनों में हाशिए पर है, लेकिन राजनीति में हमारी भागीदारी ही हमें बराबरी दिला सकती है। मेरा मक़सद सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अपने समाज की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाना है। प्रीति ने अपने क्षेत्र की समस्याओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि भोरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है, और अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो वो इन मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करेंगी। राजनैतिक समीकरण की बात करें तो माना जा रहा है कि भोर सीट से राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में अगर ये मुकाबला हुआ, तो भोर में एक दिलचस्प सियासी जंग देखने को मिल सकती है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 10, 2025 11:52:52
Banka, Bihar:बिहार के अमरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र महादेव स्थान गांव में आबकारी/उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में ASI विश्वजीत कुमार और गिरी रक्षक दशरथ कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए; प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल भेजा गया। उत्पाद अधीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने घायल अधिकारियों का हाल जाना। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के छापेमारी हेतु महादेव स्थान गांव पहुंची टीम पर हमला किया गया था; इस दौरान पुलिस के हथियार छिनने की बात सामने आई, जो बाद में ग्रामीणों ने लौटा दिए। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है; दोनों पुलिसकर्मियों को बेहतर उपचार हेतु रेफर किया गया.
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 10, 2025 11:51:36
Noida, Uttar Pradesh:जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर  अपना रुख साफ करने के लिए  सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को 4 हफ्ते का वक़्त और दिया है। सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने  कोर्ट से और वक़्त  दिए जाने की मांग की। SG मेहता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव हुए है। एक चुनी हुई सरकार वहां है। जम्मू कश्मीर में खासी प्रगति हुई है। लेकिन पिछले कुछ समय में पहलगाम जैसी कुछ घटनाएं भी हुई हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए  पूर्ण राज्य का दर्जा  देने पर सरकार को फैसला लेना है। केन्द्र और जम्मू कश्मीर की सरकार इस मसले को लेकर आपस में संपर्क में है इसके मद्देनजर कोर्ट ने केन्द्र सरकार को जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का वक़्त और दिया है। जम्मू कश्मीर  कॉलेज टीचर ज़हूर अहमद भट्ट और एक्टिविस्ट खुर्शीद अहमद मलिक  की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को निर्देश दे कि वो जल्द जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करें।याचिकाकर्ता के मुताबिक सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने SC को आश्वस्त किया था कि जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा लेकिन आर्टिकल 370 पर SC का फैसला आने  के ग्यारह महीने के बाद भी केंद्र सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एसजी  तुषार मेहता ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया। सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने भी पहलगाम में हुईं घटना का जिक्र किया। याचिकाकर्ता की ओर से  पेश वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि पहलगाम  'उनकी सरकार' के रहते हुआ है (  गोपाल शंकर नारायणन का इशारा जम्मू कश्मीर के केंद्र Shासित प्रदेश रहने के  दौरान का था। हालांकि SG तुषार मेहता ने इस पर विरोध जताया। SG मेहता ने कहा कि ये 'उनकी सरकार' क्या होता है। इस शब्द का इस्तेमाल  याचिकाकर्ता की सोच को दर्शाता है। उन्हें  'उनकी सरकार' के बजाए 'हमारी सरकार' शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए।SG मेहता ने कहा कि जम्मू कश्मीर की 99 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी भारत की सरकार को अपनी ही सरकार मानती है तुषार मेहता ने कहा कि इस बारे में फैसला जम्मू-कश्मीर सरकार से बात कर लिया जाएगा। कोर्ट में जो याचिकाकर्ता पहुंचे हैं, उनकी दिलचस्पी दुनिया में जम्मू-कश्मीर को बदहाल दिखाने और भारत को बदनाम करने की ज्यादा दिख रही है। 2019 में अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद से इलाके  में बहुत विकास हुआ है। जम्मू कश्मीर के आम नागरिक बहुत  खुश हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 10, 2025 11:51:18
Delhi, Delhi:सुंदर नगरी में पानी के लिए हाहाकार, चार दिनों से बूंद-बूंद को तरस रहे लोग यमुनापार के सीमापुरी विधानसभा के सुंदर नगरी इलाके में पिछले चार दिनों से पानी की किल्लत ने लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है घरों में एक बूंद पानी न आने से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना है कि चार दिनों से नल सूखे पड़े हैं और लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं。 स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में पानी की मुख्य सड़क का काम चल रहा है और पानी की पाइप लाइन चोरी हो गई है क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसे बदलने का काम चल रहा है लेकिन काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि लोगों का सब्र अब टूटने लगा है महिलाओं ने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि हर दिन पानी खरीदकर पी सकें कई घरों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं जिन्हें बिना पानी के भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से पानी की समस्या के समाधान की गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है उनका कहना है कि अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा फिलहाल इलाके में पानी की टैंकर सेवा भी पर्याप्त नहीं है जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 10, 2025 11:50:31
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। मध्य प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर हैं।यह दौरा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के मिशन के तहत किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में कई अहम बातें कहीं।कांग्रेस संगठन को ज़मीनी स्तर तक मजबूत करने की कवायद और उसी अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आईसीसी के निर्देश के अनुसार पार्टी में नई चेतना और नई सोच लाने का काम किया जा रहा है।पार्टी संगठन को मज़बूत करना, ब्लॉक से लेकर ज़मीन तक पहुंचाना यही लक्ष्य है।बिलासपुर और मुंगेली के कार्यकर्ताओं में जोश है, नई पीढ़ी आगे आ रही है। विश्वास है कि कांग्रेस और मज़बूत होगी।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात को लेकर भी सवाल पूछा गया।जिसका उन्होंने साफ़ जवाब दिया कहा कि यह एक सामान्य और आत्मीय मुलाकात थी।हमारे बीच मनभेद कभी नहीं रहे, केवल पार्टी के मुद्दों पर विचार-विमर्श होता है।राज्यसभा चुनाव से इसका कोई लेना-देना नहीं है।राजनीतिक कयासों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में सब मिलकर काम कर रहे हैं,और मौजूदा बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई है।दो राजनेता मिलते हैं तो राजनीतिक बातचीत होना सामान्य बात है।प्रदेश में जो घटनाक्रम चल रहे हैं,बीजेपी किस तरह प्रताड़ित कर रही है उसी पर चर्चा हुई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top