Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

उपायुक्त के औचक निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल गुमला में तेज सेवा सुधार निर्देश

RNRandhir Nidhi
Oct 24, 2025 14:10:09
Gumla, Jharkhand
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सदर अस्पताल गुमला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों से सीधे संवाद किया और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, दंत चिकित्सालय, जन औषधि केंद्र, एसएनसीयू और विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए उन्होंने पंजीकरण और परामर्श प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। साथ ही डॉक्टर और नर्सों की ड्यूटी रोस्टर सूची को अस्पताल भवन के बाहर प्रदर्शित करने का आदेश दिया, ताकि मरीज और आगंतुक जान सकें कि कौन चिकित्सक किस समय उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में सीपेज और जलजमाव की समस्या पर भी उपायुक्त ने असंतोष जताया और तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने DS कार्यालय के सामने पार्किंग शेड निर्माण का भी आदेश दिया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता, अनुशासन और मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर मरीज को सम्मान और बेहतर सेवा मिलनी चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने और अस्पताल की नियमित निगरानी करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण में सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। उपायुक्त की सक्रियता और संवेदनशीलता से मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखा गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 24, 2025 16:43:29
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 16:39:39
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। हरैया सतघरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनघुसरी के मजरा टड़की गांव में विकास कार्य ठप हैं। जर्जर सड़कों, नालियों के अभाव और पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान हैं। उनका कहना है कि बरसात में कीचड़ और जलभराव से आवाजाही तक मुश्किल हो जाती है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं का धन केवल कागजों में खर्च दिखाया गया है। ग्राम विकास अधिकारी दिव्यांशु सिंह ने बताया कि हाल ही में ग्राम पंचायत का कार्यभार मिला है और शेष समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क, नाली और पेयजल व्यवस्था सुधारने तथा जांच की मांग की है।
2
comment0
Report
Oct 24, 2025 16:35:46
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:इस वर्ष भारतीय रेल द्वारा पहली बार ऐसे पारंपरिक लोकगीतों को स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। झांसी मंडल के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, ओरई, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, चित्रकूटधाम कर्वी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर छठ के गीत बजाए जा रहे हैं। यह पहल यात्रियों को न केवल अपने घर और संस्कृति से जोड़ रही है, बल्कि उन्हें एक भावनात्मक अनुभव भी प्रदान कर रही है।छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष लाखों की संख्या में यात्री बिहार और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में अपने घरों की ओर लौटते हैं। इस बार भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों तथा हजारों नियमित ट्रेनों का संचालन किया हैl
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 24, 2025 16:31:07
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर आनंद पारीक फतेहपुर सीकर आत्मनिर्भर भारत संकल्प विधान सभा सम्मेलन कल फतेहपुर मे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड एवं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी आएगे कल फतेहपुर फतेहपुर, आत्मनिर्भर भारत संकल्प के तहत फतेहपुर विधानसभा सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन कल फतेहपुर मे किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल विकल उद्धेश्य के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को आत्मसात करते हुए शनिवार को कस्बे के सूर्य मण्डल के प्रागण में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों सहित आम नागरिक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेगे। उन्होने कहा कि इस मौके पर भाजपा फतेहपुर की ओर से दीपावली स्नेह मिलन का भी आयोजन किया जाएगा । भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम में पार्टी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड,प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,राष्ट्रीय सलाहकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राजिका फर्शीवाला,देवनारायण बोर्ड एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाना,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिराम रणवा सहित पार्टी संगठन के अनेक वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शिरकत करेगे। इस दौरान भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम स्थल सूर्य मण्डल मे व्यवस्थाओ का जाजया लिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 24, 2025 16:30:52
Jaipur, Rajasthan:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में हुई राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसआरडीसी) की 129वीं बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निंबाहेड़ा–मंगलवाड़ सड़क के फोरलेनकरण कार्य के लिए नाबार्ड से 260 करोड़ रुपए के ऋण को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कम ब्याज दरों को देखते हुए नाबार्ड से लिए गए 175 करोड़ रुपए के ऋण को हुड़को में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आरएसआरडीसी के बढ़ते टर्नओवर और मुनाफे की सराहना करते हुए अधिकारियों से कहा कि कॉस्ट सेंट्रिक एप्रोच अपनाते हुए प्रत्येक प्रोजेक्ट की कोस्ट शीट तैयार कर उसकी समीक्षा करें, ताकि परियोजनाओं की वास्तविक लागत और लाभ-हानि की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने आरएसआरडीसी की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के रोड कॉर्पोरेशन के सफल मॉडल का अध्ययन किया जाए, ताकि राजस्थान का कॉर्पोरेशन वित्तीय रूप से और सशक्त बन सके। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की बेहतर प्रथाओं (बेस्ट प्रैक्टिसेज) को अपनाकर राज्य में लागू किया जाना चाहिए। दिया कुमारी ने सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए क्वालिटी कंट्रोल विंग को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, वित्त सचिव नवीन जैन, पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल सहित आरएसआरडीसी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 24, 2025 16:30:19
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगमपुर गाँव में उस समय सनसनी फैल गई,जब दो दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव एक कुएँ में मिला।मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है,जो 22 अक्टूबर को सब्जी लेने के लिए घर से निकला था और उसके बाद लापता हो गया था। पुलिस के अनुसार,स्थानीय लोगों ने कुएँ में शव होने की सूचना दी,जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चर्चा का माहौल है।पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल,मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 16:26:39
Raipur, Chhattisgarh:उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर जिले के सुदूर वनांचल में स्थित नम्बी ग्राम में 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप में पहुंचे। जहां उन्होंने कैंप में तैनात जवानों से मुलाकात कर उनके नक्सल अभियानों में प्रदर्शित किये गए अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने नक्सल मोर्चे पर उनकी वीरता के साथ ग्राम के विकास हेतु संवेदनशीलता पूर्वक किये गए कार्यों एवं क्षेत्र की शांति के लिए ग्रामीणों में विश्वास बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। शर्मा ने जवानों के साथ बात कर उनके मनोबल को बढ़ाया तथा अभियान के दौरान आने वाली चुनौतियों की जानकारी
3
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 24, 2025 16:24:06
Delhi, Delhi:मुख्यमंत्री कार्यालय छठ पर्व पर सोमवार को सरकारी अवकाश रहेगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025 दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि छठ पर्व के अवसर पर सोमवार 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस पर्व पर सोमवार को इसलिए अवकाश किया जा रहा है, क्योंकि चार दिन के इस पर्व के तीसरे दिन व्रती सूर्यास्त के समय नदी या तालाब के किनारे जाकर अस्तगामी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। यह छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सुबह से ही तैयारी शुरू हो जाती है और पूरा परिवार किसी ने किसी कार्य को पूरा करने में लगा रहता है। मुख्यमंत्री के अनुसार इसी तथ्य को ध्यान में सरकार ने सोमवार 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी ओर कहा है कि छठ पर्व्र प्रकृति को समर्पित पर्व है, जिसमें सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा होती है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता का प्रतीक भी है, जो हमें प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोक आस्था और भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का उत्सव है, जिसमें परिवार, समाज और समुदाय एक साथ जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी छठ घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजन कर सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करेगा तथा समाज में आपसी भाईचारे और सद्भाव को और सुदृढ़ बनाएगा।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 24, 2025 16:23:00
Thane, Maharashtra:कल्याण तालुका पोलीस ठाण्याच्या हद्दीत येणाऱ्या बनेली कोकणनगर परिसरात उधारीवर सिगरेट न दिल्याच्या वादातून एका तरुणाने दुकानदारावर चाकूने वार केल्याची धक्कादायक घटना घडली. या हल्ल्यात दुकानदारासह अन्य एक जण जखमी झाला असून त्यांच्यावर सायन रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत. श्रीकांत यादव आणि रमाकांत यादव हे दुकानदार या हल्ल्यात जखमी झाले असून त्यांच्यावर सायन रुग्णालयात उपचार सुरु आहेत. हल्ला करणाराऱ्याचे नाव हसन शेख (वय १९) असे आहे. हा प्रकार २१ ऑक्टोबरच्या रात्री साडेनऊ वाजताच्या सुमारास घडला. आरोपी शेख हा नेहमीप्रमाणे परिसरातील दुकानात गेला. त्याने उधारीवर सिगरेट मागितली. मात्र दुकानदारांनी “उधारी वाढली आहे, पैसे दिल्याशिवाय सिगरेट मिळणार नाही” असे सांगितल्याने तीक्ष्ण वाद सुरू झाला. वाद झटापटीत बदलला आणि आरोपीने सोबत असलेला चाकू काढून दोघांवर वार केले. सभोवती उपस्थित असलेल्या शेजाऱ्यांनी तत्काळ हस्तक्षेप केला नसता, हल्ला अधिक गंभीर व जीवघेणा ठरला असता, असे स्थानिकांनी सांगितले. या हल्ल्यात जखमी झालेल्या घटनेची माहिती मिळताच कल्याण तालुका पोलीस घटनास्थळी पोहोचले. आरोपीविरुद्ध गुन्हा दाखल करण्यात आला असून त्याला अटक करून न्यायालयात हजर करण्यात आले. न्यायालयाने त्याला २६ ऑक्टोबरपर्यंत पोलीस कोठडी सुनावली आहे. कोकणनगर परिसरात मागील काही महिन्यांपासून नशेच्या आहारी गेलेले तरुण व गुन्हेगारी प्रवृत्तीचे टोळक्यांचे प्रमाण वाढत असल्याची स्थानिकांची नाराजी आहे. बेकायदेशीर असलेल्या पान टपऱ्यावर सहज मिळणारे अंमली पदार्थ आणि ते पुरवणारी टोळी या भागांत सक्रीय असल्याचे येथील नागरिकांनी सांगितले. तसेच परिसरात पोलिसांचा पुरेसा व ठोस बंदोबस्त नसल्याने अशा घटनाग्रस्त वाढत असल्याचे नागरिकांचे मत आहे. येथे नियमित गस्त आणि कठोर कारवाई झाली पाहिजे. नाहीतर अशा घटना थांबणार नाहीत,” अशी प्रतिक्रिया नागरिकांनी व्यक्त केली. याबाबत कल्याण तालुका पोलिस स्थानकातील वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पंकज गिरी यांना विचारले असताना "घटनेची माहिती मिळताच पोलिसांनी त्या ठिकाणी जाऊन आरोपीला अटक केली आहे. तसेच त्या भागासह अन्य ठिकाणी देखील गस्त वाढवण्यात आली आहे. तसेच अश्या पद्धतीने जर अंमली पदार्थ विक्री होत असल्याचे निदर्शनास येताच नागरिकांनी तत्काळ पोलिसांना संपर्क करावा. तसेच अश्या पद्धतीचे गैरकृत्य करणाऱ्या कोणाचीही गय केली जाणार नाही" असे सांगितले. सदर घटनेचा अधिक तपास वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक पंकज गिरी यांच्या मार्गदर्शनाखाली गुन्हे प्रकटीकरण पथकाचे सहा. पोलिस निरीक्षक नितीन मुदगुन व मार्गदर्शनाखाली गुन्हे प्रकटीकरण पथक करत आहेत.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top