Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815301

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहुंची गिरिडीह, तीन दिन तक जनता के बीच रहेंगी

Jun 23, 2024 09:03:23
Giridih, Jharkhand

गांडेय से उपचुनाव जितने के बाद जेएमएम नेत्री और नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन शनिवार को तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने गिरिडीह पहुंची। कल्पना सोरेन से मिलने काफी संख्या में लोग जुटे। इस दौरान कई मुखिया भी कल्पना सोरेन से मिले और गांडेय इलाके की जनसमस्या कर चर्चा किया। इस दौरान सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू भी कल्पना सोरेन के साथ मौजूद थे। कल्पना सोरेन एक एक ग्रामीणों से मिली और हर योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर उतारने का भरोसा दिया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 07, 2025 11:19:06
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल ने ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए। आये दिन हो रहे सड़क हादसों को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया और यातायात के नियमों को लेकर एसपी ने दिशा निर्देश दिए। एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर लगाकर ट्रैक्टर चालकों को रवाना किया। इस दौरान एएसपी आलोक सिंह सहित सीओ सिटी विनायक भोसले मौजूद रहे। वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोहरे की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। सीतापुर में खेती किसानी ज्यादा होती हैं गन्ना और धान की खेती होती है। ऐसे में किसान ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर चीनी मिलों को जाता है और इसकी वजह से तमाम हादसे होते हैं। इस वजह से रिफ्लेक्टर लगवाए गए हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 07, 2025 11:18:36
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले में लगातार हो रही बिजली के एल्युमिनियम तार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग थानों से तार चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिले में सक्रिय एल्युमिनियम विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों को भाट परेटिया जोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को हाल ही में कई थानों में विद्युत तार चोरी की शिकायतें मिली थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं 1–शाहरुख खान पिता सफी खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी पनासा, जिला खण्डवा, 2–बंसत केवट पिता सन्दरलाल केवट, उम्र 24 वर्ष, निवासी नर्मदानगर, खण्डवा, 3– प्रदीप पिता चंद पवार, उम्र 24 वर्ष, निवासी पनासा, खण्डवा, 4– अजीम पिता अंसार खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेडीपरा, हरदा जबकि पाँचवा आरोपी मुकेश प्रजापति निवासी पनासा, जिला खण्डवा फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मारुति अर्टिगा कार (एमपी 09 सीएल 4512), 745 किलो और 325 किलो चोरी गया तार, तीन लोहे के कटर, एक रस्सी और तीन मोबाइल जब्त किए हैं。 बरामद मशरूका की कुल कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई जा रही है। इन आरोपियों ने रात के समय डीपी चेक कर बिजली सप्लाई बंद की और पोल पर चढ़कर लोहे के कटर से तार काटा करते थे। गिरोह का एक सदस्य पहले बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी रह चुका है, जिसे बिजली तार काटने का पूरा अनुभव था। हरदा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में लगातार बढ़ रही तार चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 07, 2025 11:18:12
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आज डिजिटल जनगणना के प्री-टेस्ट प्रशिक्षण का अंतिम दिन रहा। कलेक्टर मिशा सिंह ने स्वयं प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और कर्मचारियों के साथ टेबल पर बैठकर प्रशिक्षण लिया; कर्मचारियों के बीच कलेक्टर को अपने बीच देखकर उत्साह साफ झलक रहा था। प्री-टेस्ट जनगणना 10 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए रतलाम जिले के 45 गांवों को चयनित किया गया है। इन गांवों में 116 एचएलबी बनाए गए हैं, जिनमें 101 प्रगणक और 17 पर्यवेक्षक जनगणना का कार्य करेंगे। कलेक्टर मिशा सिंह ने बताया कि 10 नवंबर से सभी प्रशिक्षित कर्मचारी मैदान में कार्य में जुट जाएंगे। जनगणना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली और भोपाल से आए प्रशिक्षकों ने तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान पर विशेष attention दिया है। कर्मचारियों में डिजिटल जनगणना को लेकर उत्साह और आत्मविश्वास दोनों ही देखने को मिले।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 07, 2025 11:17:17
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Nov 07, 2025 11:16:51
Dhar, Madhya Pradesh:मनावर पुलिस की NDPS ACT में बड़ी कार्रवाई — कपास के खेतों में उगाया जा रहा था गांजा, 1 करोड़ 31 लाख का गांजा जप्त. धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर जिले की मनावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कपास की फसल के बीच छिपाकर लगाए गए 1376 किलो गांजे के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ इकत्तीस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान की टीम ने तीन स्थानों — जामनियामोटा और बापडुद गांवों में दबिश दी। कार्रवाई में तीन अलग-अलग खेतों से कुल 515 गांजे के पौधे मिले। तीन मामलों में NDPS Act के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं, जबकि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। SDOP मोनिका सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर तीन अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर 1376 किलो गांजा जप्त किया गया जिसके क़ीमत 1 करोड़ 31 लाख रूपये है जप्त किया गया पुलिस की दबिश में खेत मालिक फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 07, 2025 11:16:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। नगर के आगर रोड से केडी गेट तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान जैन समाज ने प्रशासन को सहयोग देकर अनूठी मिसाल पेश की है। गुरुदेव अशोक सागर सूरिश्वर महाराज के प्रवचन के दौरान विधायक अनिल जैन ने यह मुद्दा रखा था कि चौड़ीकरण के रास्ते में संभवनाथ मंदिर का कुछ हिस्सा आ रहा है। गुरुदेव ने प्रवचन में कहा कि अगर नगर की सुंदरता और विकास के लिए कोई कार्य हो रहा है, तो उसका विरोध नहीं, बल्कि प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। गुरुदेव के इस आशीर्वचन के बाद समाज ने सर्वसम्मति से मंदिर को पीछे शिफ्ट करने का निर्णय लिया। शहर के विकास के इस शुभ कार्य में विधायक अनिल जैन खुद गेती लेकर आगे आए। उनके साथ समाजजन और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि यह कदम गुरुदेव के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से उठाया गया है, ताकि शहर का विकास रुक न सके और उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा जैन समाज ने जो उदाहरण दिया है, वह पूरे शहर के लिए प्रेरणादायी है। शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में हर वर्ग की सहभागिता दिख रही है बाइट -विधायक अनिल जैन बाइट - निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 07, 2025 11:15:37
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 07, 2025 11:15:11
Karauli, Rajasthan:करौली में पहुची अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा, कर्मचारियों की चेतनासभा, सरकार को दिया सख्त संदेश, जिला करौली कहा गया कि दो वर्षों से बार-बार प्रयासों के बावजूद सरकार कर्मचारियों से संवाद तक करने को तैयार नहीं है, इसलिए आंदोलन अब मजबूरी बन गया है। महासंघ ने 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार को अंतिम चेतावनी दी और स्पष्ट कहा कि कर्मचारी हितों पर चोट किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की संघर्ष चेतना यात्रा दौसा, अलवर, डीग, भरतपुर और धौलपुर होते हुए 7 नवंबर को करौली पहुंची। यहां चेतना सभा में कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर महासंघ के हर निर्णय का समर्थन किया। प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति नहीं दे रही, संविदा कार्मिकों को स्थाई नहीं किया जा रहा और न ही किसी स्तर पर वार्ता की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने और संवाद स्थापित करने के अनेक प्रयास विफल रहे, इसलिए अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचा है। सभा में जिला संयोजक श्याम सुन्दर शर्मा ने 11 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा करते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं होगा।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 07, 2025 11:14:05
Moradabad, Uttar Pradesh:Story Details..... वंदे मातरम् गायन कों मुस्लिम समाज के इंकार पर छिड़े घमासान पर पूर्व सपा सांसद एस. टी हसन का बड़ा बयान, बोले 100 साल पुरानी कण्ट्रोवरसी कों अब क्यों उठाया जा रहा है ज़ब इलेक्शन हो रहे है, हमारी सरकार कों सिवाए हिन्दू मुसलमान करने के कोई दूसरा काम नहीं, मुसलमान जमीन की पूजा नहीं कर सकता अलाउड नहीं है, अपनी जमीन अपने देश और मातृभूमि के लिए अपनी जान, अपना खून और अपना सब कुछ कुर्बान कर सकता है, मुसलमान जमीन की ईबादत नहीं कर सकता क्योंकि इबাদत सिर्फ अल्लाह की करते है हम लोग जो सबका मालिक है, ये ऐसी कण्ट्रोवरसी क्यों पैदा करते है ऐसे टाइम मे हिन्दू मुसलमान करके, मुसलमान किसी से कम देश भक्त नहीं है, वंदे मातरम् कोई पैमाना नहीं है की कौन कितना देश भक्त है, जिन लोगो ने कभी देश भक्ति नहीं की अंग्रेजो का साथ दिया आजादी मे जिनके एक आदमी ने कुर्बानी नहीं दी..... वो आज वंदे मातरम् कर रहे है, जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया वो आज वंदे मातरम् कर रहे है, सिर्फ मुसलमानो कों टॉर्चर करने और हिन्दू भाइयो कों मैसेज देने कों की ये वंदे मातरम् नहीं पढ़ रहे, ज़ब सबको मालूम है ये जमीन की पूजा है, हमारे लिए पूजा सिर्फ अल्लाह की, ईश्वर की, ॐ की हो सकती है जो एक ही है...... हम सिर्फ पैदा करने वाले की करते है, जमीन... आसमान.... दुनिया तमाम चीजे चाहे वो जानवर हो.. तरंग हो... नदिया हो.... पानी हो ये सब इंसाफ कों इस्तेमाल कों अल्लाहपाक ने बनाया है, इंसान कों अशरफुलमखल्लुकात इसीलिए कहते है की उसकी जिंदगी कों एसेट करने कों ये तमाम चीजे है.... ना की इंसान इनके लिए है。 हम पूजा नहीं कर सकते..... अगर आप कहे की हम जमीन की पूजा करें तो हम नहीं कर सकते。 बाबा बागेश्वर जी सनातन एकता पदयात्रा कों लेकर एस. टी. हसन का बाबा बागेश्वर पर हमला, बाबा बागेश्वर योगी जी का मुकाबला नहीं सकते... ना इस ऊचाई पर पहुंच सकते, वो योगी जी की तरफ़ सीढ़ी चढ़ना चाह रहे है की मे भी किसी बड़े कमांडिंग पोजीशन पर आ जाऊ.... लेकिन ये हो नहीं सकता, वो कभी सनातन एकता तो कभी हिन्दू राष्ट्र की बात करते है, वो कभी देश की एकता की बात करें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाइयो की एकता की बात करें सांप्रदायिक सौहार्द की बात करें, उनकी जुबान से कभी ये सांप्रदायिक सौहार्द का लब्ज सुना है, सनातन तो सब है ही लेकिन हिन्दू मुसलमान एक क्यों नहीं है... इनको क्यों बाँट रहे है इनके बीच नफरते क्यों पैदा कर रहे है, कुछ लोग डायरेक्टली कर रहे है कुछ इनडायरेक्स्टली कर रहे है। Byte :- डॉ एस. टी. हसन, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सपा नेता, सपा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 11:12:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कुशाभाऊ कन्वेंशन हॉल पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव नव-चयनित शासकीय सेवकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश सीएम डॉ. यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों का प्रदान वन विभाग और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए अधिकारी शामिल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम वन और स्वस्थ विभाग का मिलाजुला कार्यक्रम आज वन और स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम दोनों विभाग के सभी 877 युवाओं को शुभकामनाएं दी आप सभी देश की सुरक्षा में काम करेंगे जिन्होंने शासन की सेवा के साथ देश सेवा का काम किया उन्हें बधाई सपने वो होते हैं जो नींद नही आने देते हैं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने सभी को बधाई देता हूं आप सब अपने काम से मिसाल पेश करेंगे ऐसी आशा करता हूँ हेल्थ डिपार्टमेंट तेजगति से काम कर रहा हैं देश मे सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज प्रदेश मे विभाग कर रहा हैं वन् विभाग के लोग भी अपनी वन सम्पदा को सम्हाल कर रख रहे हैं परस्पर दोनों विभाग का काम अलग है आपके काम की मिसाल क्या बनेगी वो बड़ी बात जितनी तेज गति से मेडिकल कॉलेज खुल रहे है उतने पूरे देश में नहीं खुल रही पीपीपी मॉडल पर काम विदेह में होता था लेकिन अभी हमारे यहां भी होने लगा वन और संपदा को संभालने का काम आप लोगों में किया जो मजा जंगल की दुनिया में है वो कही नहीं है संवेदनाओं की पराकाष्ठा है आज हमारे जंगल में चीते दौड़ लगा रहे है मां नर्मदा की गोद में मगरमच्छ छोड़े गए है राजा के समय में जंगल में शेर देखना डर का माहौल था आखिरी बार भी हमारे यहां मारा गया था लेकिन चीता हमारे प्रदाय में फल फूल रहा है हमारे प्रदेश मे चीता चौकड़ी भर रहा हैं मध्यप्रदेश मे मगरमचछ भी नर्मदा मे गोते लगा रहा हैं हम चीता स्टेट भी बन रहे हैं घड़ियाल भी प्रदेश मे बढ़ रहें है कोविड के समय मे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एंबिएंस.. डॉ मोहन यादव... मध्य प्रदेश... मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान वन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 877 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए 543 पद बन विभाग 334 स्वास्थ विभाग 55 बहने शामिल है 12 हजार 470 की भर्ती की है प्रदेश में हर विभाग में भर्ती करते हुए 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की 1 लाख से अधिक पद हम भर रहे हैं यह उनका जवाब है जो कहते हैं रोजगार कितने लोगों को दिया मैं कांग्रेसी मित्रों को कहता हूं कि जिनको हमने आज नियुक्ति पत्र दिए उनसे आंख से आंख मिलाते और सहभागिता निभाते हैं उद्योग और रोजगार वर्ष है अलग-अलग सेक्टर में सभी प्रकार की रोजगार की श्रृंखला खड़ी की 6 लाख करोड़ के अधिक से भूमि पूजन और लोकार्पण किया है इसी महीने कोशिश कर रहा है एक लाख करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो हमारे प्रधानमंत्री आए इसके लिए प्रयास किया जा रहा समृद्धि मध्य प्रदेश बने निरंतर विकास उद्योग की बात करेंगे भावांतर योजना का रेट हुआ डिक्लेअर सीएम ने दी जानकारी भावांतर सोयाबीन योजना के लिए आज मॉडल रेट डिक्लेअर हुआ मॉडल रेट के आधार पर किसानों की बेहतरीन के लिए 4 हजार से अधिक रुपया रेट आया है हम हमारे किसानों को ₹1300 क्विंटल से अधिक का कमिटमेंट करें किया है 13 तारीख के दिन भव्य कार्यक्रम में देंगे ₹1300 प्रति कुंटल का लाभ हमारे एसपी पर देने का कमिटमेंट है जिन्होंने प्रश्न उठाने भावांतर योजना पर जो उनको जवाब है हमारी सरकार धन की कोई कमी नहीं आने देगी बाइट.. डॉ.मोहन यादव... मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top