Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

गढ़वा में छठ घाट पर डूबकर 13 वर्षीय राहुल की मौत, परिजन शोकाकुल

APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 27, 2025 11:10:54
Narayanpur, Jharkhand
गढ़वा जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गढ़वा शहर के दानरो नदी स्थित छठ घाट पर नहाने के दौरान 13 वर्षीय बालक राहुल कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक टंडवा के रैदास नगर मोहल्ला निवासी सुनील प्रसाद का पुत्र था। घटना ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है, वहीं छठ पर्व की उमंग के बीच मातम छा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की सुबह राहुल अपने कुछ साथियों के साथ दानरो नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक राहुल पानी में डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे नदी से बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, सहित कई जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे। सभी ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 27, 2025 14:17:58
Dhule, Maharashtra:नंदुरबारच्या शहादा येथील एका सराफा व्यापाऱ्याच्या अपहरण झाल्याची घटना घडली आहे. शहादा शहरातून म्हसावद येथील सराफा दुकानाकडे जाण्यास निघालेल्या सोनाराचे रस्त्यातून अपहरण झाल्याचा संशय नातेवाईकांनी व्यक्त केला आहे. शहादा शहरात राहणारे सोनार रितेश जयप्रकाश पारेख आपल्या घरुन सोने चांदीच्या वस्तू घेवून निघाले होते. म्हसावद येथील दुकानाकडे जात असताना रस्त्यातून ते अचानक बेपत्ता झाले आहेत. याप्रकरणी शहादा पोलिसांनी त्यांचा शोध घेण्याचे मागणी सरांफानी केली आहे. या प्रकरणी तक्रार ही पोलिसांमध्ये तक्रार देण्यात आली आहे. पाडळदा ते बुडीगव्हाण रस्त्यावरुन जात असतांना भगिनीशी मोबाईलवरुन संवाद करत होते. त्याच वेळी ही घटना घडली. त्यानंतर घरी कुटुबीयांना कळवून तपास केला असता संबंधीत सोनार दुकानावर पोहचलाच नसल्याची बाब समोर आली. पोलीस संबंधीत सोनाराचा कसोशीने तपास करीत आहेत.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 27, 2025 14:17:40
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदान का समय नजदीक आने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर जोरदार हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में गैर कानूनी हथकंडे अपना रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार कलंकित है। हमारे उम्मीदवार पर मुकदमे नहीं है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और वह जमानत पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार पर जघन्य अपराध, भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अंता की जनता को स्वच्छ छवि का जनप्रतिनिधि चाहिए और वह हमारे उम्मीदवार है। बागी नेताओं को लेकर वे कहते हैं कि कुछ नाराजगी थी, पर अब सब एकजुट हो गए हैं और बूथ-प्रति पन्ना प्रमुख की नियुक्ति कर दी है। हमारे रणनीतिकार रणनीति बना रहे हैं और प्रचार उसी अनुसार हो रहा है। भजन लाल सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता के बीच में जा रहे हैं। वसुंधरा भजनलाल की मैनेजमेंट में चुनाव की व्यवस्था है। जल्द ही सांसद दुष्यंत सिंह और अन्य मंत्रियों के दौरे और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयानों पर भी तंज किए गए कि उन्होंने बिहार में युवा नेताओं को आगे लाने की बात की थी।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 27, 2025 14:17:25
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के किन्नर मामले में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी राजा हाशमी गिरफ्तार. पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। आरोपी राजा हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर राजा हाशमी को बहनोई के घर से गिरफ्तार किया। राजा हाशमी की लोकेशन गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर में मिली. पुलिस आरोपी — अक्षय कुमायूं और पंकज जैन — अब भी फरार हैं. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किन्नर समाज से जुड़े विवादित प्रकरण में फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी आरोपी राजा हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामले कुछ दिनों पूर्व का है, जब समाज के कुछ लोगों द्वारा झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को फिनाइल पिलाने और मारपीट करने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की तलाश शुरू की। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि तीन आरोपी — राजा हाशमी, अक्षय कुमायूं और पंकज जैन — फरार चल रहे थे। डीसीपी जोन ने तीनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखने की घोषणा की थी। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान तकनीकी जानकारी और मुखबिर की मदद से राजा हाशमी की लोकेशन गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर में मिली। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे उसके बहनोई के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की है, ताकि पूरे मामले की विस्तृत पूछताछ की जा सके। फिलहाल अन्य दो आरोपी — अक्षय कुमायूं और पंकज जैन — अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 27, 2025 14:17:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में सांसद रवि किशन शुक्ला ने महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित छठ घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और प्रदेश व देशवासियों की खुशहाली की कामना की। लोक आस्था के पर्व छठ महापर्व पर गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ मंदिर और घाट परिसर में श्रद्धा और भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की और महायोगी गुरु गोरखनाथ घाट पर जाकर डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। रवि किशन शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था, तप, संयम और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रकृति, जल और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञ रहने की सीख देता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के इंतज़ाम बेहतरीन हैं। श्रद्धालुओं ने सांसद को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 27, 2025 14:16:39
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने अटल भवन कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भाजपा पूरे देश में विशेष अभियान के रूप में मनाएगी। राकेश सचान ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने देश की 565 रियासतों का विलय कर एक भारत का निर्माण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनवाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को इस बार बूथ स्तर तक मनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग उनके विचारों और योगदान से प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को जिलेभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में निबंध, भाषण प्रतियोगिता और सरदार पटेल के जीवन पर परिचर्चा जैसे कार्यक्रम भी होंगे। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, राष्ट्रवाद और कर्तव्य भावना को मजबूत करना है। राकेश सचान ने यह भी बताया कि आगामी 6 से 25 नवंबर तक जिले की सभी विधानसभाओं में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। इन पदयात्राओं के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिले में 100 एकड़ क्षेत्रफल में पटेल पार्क विकसित करने की योजना है, जिससे आने वाली पीढ़ियां लौह पुरुष के आदर्शों से परिचित हो सकें। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’, जिला मीडिया प्रभारी डी.पी. सिंह और मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Oct 27, 2025 14:16:25
Bagaha, Bihar:बगहा जिले के गंडक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने मीनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने के साथ हथियार निर्माण और तस्करी में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मौके से पिस्टल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ हथियार निर्माण सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे इलाके में चौकसी बढ़ गई है. धनहा थाना क्षेत्र के बाद चौतरवा से लेकर भितहा थाना तक SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. धनहा थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, चार देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि भितहा क्षेत्र से एक देशी कट्टा, तीन अर्ध निर्मित हथियार, राइफल और गोलीें बरामद हुईं. गिरफ्तार आरोपियों में शंकर शर्मा, कृष्णा चौधरी, भुआल शर्मा, संजय शर्मा और सोनू गुप्ता शामिल हैं; चौतरवा के अहिरौलिया में विद्याशु राव के घर से बंदूक, कट्टा और कारतूस के साथ भी गिरफ्तारी हुई है, वहीं भैरोगंज के बांसगांव मंझरिया में सुखदेव राम को देशी कटटा और कारतूस के साथ पकड़ लिया गया है. विभिन्न थानों में कांड दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान भितहा में मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से पुलिस के होश उड़े, लेकिन चुनाव में किसी आपराधिक घटना की योजना विफल हो गई और पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रित रही. मीनी गन फैक्ट्री उदभेद और हथियारों के जखीरा-कारतूस बरामदगी में रंगे हाथ गिरफ्तार अपराधी पेशेवर और हथियार तस्करी में लगे हुए थे जिनका इतिहास रहा है; SDPO कुमार देवेंद्र ने कहा कि आगे भी ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सकें.
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 27, 2025 14:16:11
Hazaribagh, Jharkhand:नशे के सौदागरों पर हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो सौ किलो से ज़्यादा डोडा बरामद किया है। मामला चरही थाना क्षेत्र का है, जहां रांची-पटना मार्ग पर पुलिस ने ट्रक और बोलेनो कार से नशीला पदार्थ पकड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमीत आनंद ने प्रेसवर्ता करते हुए बताया कि,गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई थी। टीम ने चरही के 15 माइल इलाके में 14 चक्का ट्रक और बोलेनो कार को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के स्पंज आयरन के बीच छिपाकर रखा गया 200 किलो 100 ग्राम डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने 1. हरविन्दर सिंह, पंजाब 2. असगर अली, हजारीबाग 3. दानिश रजा, बोकारो को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे अपने सहयोगी नरेन्द्र सिंह उर्फ काका और अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे की सप्लाई का काम करते थे। पुलिस की भनक लगते ही कुछ साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक, बोलेनो कार, तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 27, 2025 14:15:47
Jammu, :जम्मू पुलिस और BSF को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता, 5 किलो हेरोइन बरामद जम्मू, 27 अक्टूबर: जम्मू पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को नशे के खिलाफ जारी जंग में एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों एजेंसियों ने संयुक्त अभियान के दौरान पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने बताया कि BSF को एक इनपुट मिला था कि ड्रोन के जरिए एक बड़ा नशे का खेप भारतीय सीमा में गिराया गया है और कुछ लोग उसे लेने आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर बीती रात संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया और सुबह तलाशी के दौरान दो पैकेट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैट में 5-5 छोटे पैकेट थे, यानी कुल 10 पैकेट मिले। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच में पुष्टि हुई कि बरामद सामग्री हेरोइन है। बरामद हेरोइन का कुल वजन लगभग 5 किलो है। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस ने फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशते हुए 21 ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी की है जो इस अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं। एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा कि जम्मू पुलिस और BSF की संयुक्त कार्रवाई से नशा माफिया को एक बड़ा झटका लगा है और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सख्त की जा रही है。
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Oct 27, 2025 14:15:25
Ambernath, Maharashtra:दिवसाढवत दुकानातून पावणे दोन लाखांची चोरी तीन महिला चोरट्यांनी पिशवी केली लंपास चोरीची घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद अंबरनाथच्या बारकूपाडा परिसरात असलेल्या अमिष पूजा भंडार या दुकानातून तब्बल एक लाख 75 हजार रुपये चोरट्यांनी लंपास केल्याची घटना घडलीये. हे चोरटे सीसीटीव्ही कॅमेरा देखील कैद झालेत. राहुल शिंदे यांच्या बारकू पाडा परिसरात आर्टिफिशल हार फुलांचे दुकान आहे. राहुल शिंदे यांना दुकानात आपल्या व्यवसायातील मालाचे पैसे दुकानातच ठेवले होते. मात्र 25 ऑक्टोबर रोजी सायंकाळी सहा वाजताच्या दरम्यान तीन महिला आणि एक लहान मुलगी असे चार जण दुकानात आले आणि त्यांनी दुकानात बसलेल्या शिंदे यांच्या मुलाला बोलण्यात गुंतवत दुकानात ठेवलेली एक लाख 75 हजार रुपयांची बॅग लंपास केली. पैशांची बॅग दुकानात नसल्याच लक्षात येतात शिंदे यांनी सीसीटीव्ही कॅमेरे चेक केले असता त्या तीन महिलांनीच ही बॅग नेल्याचे समोर आलं. याप्रकरणी शिवाजीनगर पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 27, 2025 14:11:10
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top