Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

Garhwa: Lumpy virus kills animals, farmers in fear

APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 08, 2025 03:17:38
Narayanpur, Jharkhand
झारखण्ड के गरधा जिले के कांडी, केतार, भवनाथपुर प्रखंड में लम्पी वायरस के चलते पशु पालक परेशान और दहशत में हैं। यह खतरनाक वायरस है जिससे इन जगहों पर अबतक आधा दर्जन पशु मर चुके हैं जबकि कई अक्रांत और कुछ मरने की स्थिति में हैं। हमारे सवांददाता ने क्षेत्र में जाकर स्थिति देखा تو भयावह था। घरेलू उपाय कर पशुओं को ठीक करने की कोशिश की जा रही है लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। पशुपालकों ने कहा कि एक माह से इस वायरस के कारण परेशान हैं लेकिन देखने वाला कोई नहीं है; अगर यही रहा तो कमर टूट जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों में लम्पी वायरस की सूचना मिली है और पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्रों का दौरा कर पशुओं की जाँच कर उचित वैक्सीन और दवा दिया जाए ताकि किसानो के पशुओं को बचाया जा सके।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 08, 2025 05:31:49
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों के बीच नशे की हालत में मामूली कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया। एक ने दूसरे पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। घटना आत्मानंद स्कूल के पास की है, और आरोपी नाबालिग है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है तिफरा इलाके में रहने वाले दो युवक, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक है और दूसरा 19 वर्षीय यशवंत उर्फ बाला दोनों आपस में गहरे दोस्त बताए जाते हैं।दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और नशे की हालत में तिफरा की गलियों में घूमने लगे। जैसे ही आत्मानंद स्कूल के पास पहुंचे, किसी बात को लेकर विवाद हुआ। यशवंत ने अपने ही दोस्त को चोर कह दिया और फिर शुरू हुआ गाली-गलौज और मारपीट का सिलसला।विवाद इतना बढ़ गया कि विधि से संघर्षरत बालक ने जेब से निकाला सर्जिकल ब्लेड और यशवंत के गले और हाथ पर कर दिए ताबड़तोड़ वार। खून से लथपथ यशवंत वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया, वहीं आरोपी नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब मामले में बाल अपराध कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 08, 2025 05:31:18
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 08, 2025 05:30:38
Dholpur, Rajasthan:अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , बीलौनी गांव में पक्की दुकानों को किया ध्वस्त , कई थानों का जाब्ता सहित प्रशासन मौके पर मौजूद सरमथुरा ,धौलपुर उपखंड के ग्राम पंचायत बीलोनी में अल सुबह ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली हैं। जहां प्रशासन ने कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा चामुंडा माता मंदिर बीलौनी के पास अवैध रूप से बनी पक्की दुकानों को ध्वस्त किया हैं। उपखंड अधिकारी अमन चौधरी ने बताया कि पिछले काफी समय से बीलोनी गांव में माता मंदिर के रास्ते पर अवैध रूप से रास्ते में अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले में प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों एवं अन्य रास्तों पर कार्रवाई की हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी अमन चौधरी, तहसीलदार महेश सिंह चौहान, डीएसपी नरेंद्र कुमार मीणा, थाना प्रभारी कृपाल सिंह, बीडीओ गिर्राज सिंह ग्राम पंचायत सचिव महेश सोनी ,नादनपुर थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 08, 2025 05:30:26
Patna, Bihar:लोकेशन पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया, चिराग ने कहा सोचा नहीं था कभी की मेरे पिता के बिना परिवार को जीना होगा ,पापा को गए आज पाँच साल हो गए और पाँच साल पहले की सभी तस्वीरे यादें दिमाग़ में है ….उनके निधन में बाद उनके सपनों की सोच को पूरा करने के लक्ष्‍य के साथ मैंने और पार्टी ने आगे बढ़ने का काम किया , इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए ,पार्टी और परिवार टूटा ….पार्टी को अकेले 2020 में चुनाव लड़ना पारा था । अपने पोस्ट को लेकर चिराग ने कहा मेरे नेता हर मंच से कहते थे , जिनमे से उनकी ये कुछ पंक्तियां है ….जब जब मैं कठिन दौर से गुजरा हूँ तब तब इन्ही पंक्तियों ने हिम्मत दी है मुझे ….चिराग़ ने कहा सही समय पर सब जानकारी साझा की जाएगी ।
0
comment0
Report
TDTapan Deb
Oct 08, 2025 05:30:17
Alipurduar, West Bengal:*জীবনের ঝুকি নিয়েই কাঠ ধরা* ================ *আলিপুরদুয়ার* == तोर্ষার भयावह जलोচ্ছ্বাস দেখেছেন তারা , এর পর একটু একটু করে স্বাভাবিক হয়েছে আজ। তোর্ষা के जल कमলেও अभी तक বুক तक जल बह रहा है। इसके बीच ज्वलंत ज्वाला में बहकर आना वाला बड़ा पेड़ का गूड़िया, लुक नदी से पकड़ कर ला रहे ठेकेदार तोर্ষा के किनारे के युवक। तोर্ষा नदी से कई पेड़ के ऐसे गूड़िया उस दिन से बहते आ रहे हैं। जल कम होने पर उन्हें पकड़ने के लिए उतर पड़े हैं वे। बहुत हद तक जीवन जोखिम लेकर कर रहे हैं यह कहना व्यर्थ नहीं होगा। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिस मात्रा में लकड़ी लुक नदी से आई है वह भूटान की है। बंगाल का कोई चोरी या नुकसान-ग्रस्त पेड़ के गूदे/गुड़िया नहीं है। ================ ( तस्वीर 2C पर भेजा गया FILE : 081025ZG _ ALD _ WOOD BYTE - 1) আমিনা বিবি - तोर্ষা पार के निवासी । 2) রাজু লొహার - तोर্ষा पार के निवासी । 3) नज़रत আলী - तोर্ষा पार के निवासी । 4) वन विभाग के अधिकारी । 5) PTC #################
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 05:28:28
2
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Oct 08, 2025 05:24:55
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 08, 2025 05:23:41
Dholpur, Rajasthan:बाड़ी (धौलपुर)- ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से लगा लंबे समय तक जाम, ओवरलोड ट्रक को साइड में रोकने के बजाय बीच में ही रोक लिया ट्रैफिक कर्मियों ने, डीजल कम होने के चलते ट्रक बीच रोड पर ही हो गया बंद, चालक द्वारा बार बार कहने के बावजूद नहीं माने ट्रैफिक कर्मी, जिसके चलते हॉस्पिटल रोड पर लग गया लंबा जाम, पहले से ही अतिक्रमणकारियों ने दोनों साइडों के खरजों पर कर रखा हे अतिक्रमण, dhेल ढकेल, खोखेनुमा दुकान, बेच, त्रिपाल, तख्त, भटी, दुकानों के आगे बिल्डिंग मैटेरिया सामान आदि ने दोनों साइडों पर कर रखा है अतिक्रमण, अतिक्रमण और सड़क पर थोड़ी देर वाहन रुकने से लग जाता हे लंबा जाम, मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिती रहने से लोग हो रहे हैं परेशान, ना ट्रैफिक, ना प्रशासन, ना नगरपालिका कोई दे रहा मुख्य मार्गो की व्यवस्थाओं पर ध्यान,
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 08, 2025 05:23:29
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई , गश्ती दल ने अवैध खनन में संलिप्त एक हाइड्रा मशीन को किया जब्त , गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर खुर्दिया वनखंड में की गई कार्रवाई , कार्रवाई के दौरान गश्ती दल प्रभारी रेंजर नीतेश जोशी वन विभाग की टीम रही मौजूद सरमथुरा ,धौलपुर न्यूज उपवन सरंक्षक धौलपुर वी चेतन कुमार के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक हाइड्रा मशीन को जब्त करने में सफलता हासिल की है। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है । गश्ती दल के प्रभारी रेंजर नीतेश जोशी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खुर्दिया वनखंड में अवैध मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर वन विभाग की टीम में छापामार कार्रवाई की। और मौके से अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक हाइड्रा मशीन को जब्त कर लिया।विभाग ने जब्त मशीन को वन कार्यालय सरमथुरा में सुरक्षित खड़ा किया है। रेंजर नीतेश जोशी ने बताया कि सरमथुरा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। एवं मामले में वन अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं। कार्रवाई में रेंजर नीतेश जोशी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 08, 2025 05:22:45
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जानलेवा कफ सिरप से हो चुकी 18 मौतों के बाद प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। दोनों जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। विशेषकर बैतूल जिले के उन ग्रामीण इलाकों में, जहां के बच्चों ने परासिया के डॉक्टर प्रवीण सोनी से इलाज कराया था, उन्हें चिन्हित कर जांच की जा रही है। बैतूल जिला प्रशासन ने आमला ब्लॉक के जमदेही गांव की डेढ़ वर्षीय किंजल यादव को भी जांच के लिए जिला अस्पताल बुलाया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने किंजल को भोपाल रैफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ जांच बैतूल में हुई हैं और शेष जांच भोपाल में की जानी है।
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 05:22:01
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 08, 2025 05:21:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एंकर - छतरपुर शहर की चौबे कॉलोनी में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉलोनी की सड़क पर एक महिला और पुरुष के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बीच सड़क पर ही बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में दोनों को एक-दूसरे से झगड़ते और हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है! घटना सिविल लाइन थाना इलाके के चौबे कालोनी की बताई जा रही है। हालांकि, घटना के कारणों और इसमें शामिल लोगों के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Oct 08, 2025 05:21:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top