Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

राष्ट्रपति मुर्मू का जमशेदपुर दौरा: 100 वर्ष पूरे हुए ओलचिकलिपि समारोह में सम्मान

RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 29, 2025 07:03:17
Jamshedpur, Jharkhand
jamshedpur jharkhand ke teen divas divasi pravas ke dusare din rashtrapati draupadi murmu pahunchi jamshedpur, sonari air port par jila ke dc karan satyarthi ssp puyaus pandey ne phoolon ka guldansta dekar swagat kiya, jiske baad rashtrapati droopi murmu parsu dee ke jaharathaan sadak marg se pahunchi, rashtrapati ke sath jharkhand ke rajyapal santosh gangwar, mukhyamantri hemant sowrn, mantri maujood rahen, wahi jaherat thaan mar ayojit olchililipi kar 100 varsh puree hone ke samapan samrooh me shamil hui, yahan rashtrapati ka ek ghante ka karyakram hai, jahan ve olchililipi ke sahityakaron ko sammanit karengi, yahan pahunchne aur unka swagat paramparik riti rivaj ke sath kiya gaya, karyakram samapan ke bad bistupur ke circuit houses pahunchengi, jahan vishraam ke bad saraike la ke aditya pur situated nih deekshant samaaroh me shamil honge, wahan se sonari airport aakar punah ranchi ke liye ravana honge.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Dec 29, 2025 08:30:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कृषि उपज मंडी में खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मंडी परिसर में खाद वितरण के लिए कुल सात काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें दो काउंटर महिलाओं के लिए निर्धारित हैं, लेकिन इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। हालात यह हैं कि किसान सुबह करीब 4 से 5 बजे से लाइन में लग जाते हैं, फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि जहां मंडी में खाद सीमित मात्रा में दी जा रही है, वहीं ब्लैक में महंगे दामों पर खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है। जो थोड़ी-बहुत खाद मिलती भी है, वह उनकी फसल के लिए पर्याप्त नहीं है। इसका असर सीधे खेतों पर दिखने लगा है और कई किसानों की फसल पीली पड़ने लगी है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन में लगकर किसान खाद पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इस संकट से महिलाएं और छात्र भी जूझ रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि घर के पुरुष खेतों में सिंचाई का काम संभाल रहे हैं, इसलिए उन्हें खाद लेने के लिए मंडी की लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। वहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि बोर्ड परीक्षाओं का समय होने के बावजूद उन्हें पढ़ाई छोड़कर खाद के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर खाद नहीं मिलेगी तो फसल कैसे होगी और फसल नहीं होगी तो घर का गुजारा कैसे चलेगा। कृषि विभाग दावा कर रहा है पर्याप्त खाद वितरण मे व्यवस्थाएं की गई है।
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 08:27:07
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Dec 29, 2025 08:21:19
Umaria, Madhya Pradesh:बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती गांव बेल्दी में सोमवार की सुबह से ही बाघिन ने डेरा जमा लिया है ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग पुलिस को सूचना दी है पुलिस और वन अमला मौके पर पंहुचा है लेकिन बाघिन हनुमान मंदिर के समीप सरसों के खेत में डेरा जमाए है बाघिन की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है वहीं पार्क प्रबंधन की टीम बाघिन को मौके से हटाकर जंगल की ओर भेजने में जुटी हुई है पार्क के सीमावर्ती गांवों में हिंसक वन्य जीवों के मूवमेंट से ग्रामीण लगातार दहशत में है बीते दिन ग्राम चिल्हारी के गडरिया हार में बाघिन ने डेरा जमाया था जिसे रेस्क्यू कर माधव राष्ट्रीय उद्यान ले जाया गया था।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 29, 2025 08:21:07
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- न्यू ईयर के लिए गोवा, मुम्बई जाने का ट्रेंड! क्रिसमस और न्यू ईयर पर बढ़े सैलानी जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी दिल्ली-बेंगलूरु से जयपुर आने वालों की संख्या अधिक कई शहरों के हवाई किराए में भी बढ़ोतरी गोवा का किराया अभी भी 18 हजार तक एंकर न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने का खुमार जयपुर शहरवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। न्यू ईयर के लिए जयपुर से गोवा और मुम्बई जाने का सबसे ज्यादा ट्रेंड देखा जा रहा है। इन शहरों की फ्लाइट्स में भी ऑक्युपेंसी लगभग फुल चल रही है। वहीं स्थानीय शहरों में जैसलमेर के लिए सबसे ज्यादा रश है। यह रिपोटर् देखिए- वीओ- 1 न्यू ईयर पर जयपुर से आने और जाने वाली फ्लाइट्स में इन दिनों सैलानियों की भीड़ बढ़ी है। गोवा और मुम्बई जयपुर शहरवासियों के लिए घूमने जाने के सबसे पसंदीदा शहर बने हुए हैं। दोनों शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स लगभग फुल चल रही हैं। मुम्बई के लिए तो फ्लाइट संख्या भी काफी अधिक है। जयपुर से गोवा के लिए जहां रोजाना मात्र 2 फ्लाइट संचालित होती है, वहीं मुम्बई के लिए रोजाना 12 फ्लाइट चल रही हैं। इसके बावजूद मुम्बई की फ्लाइट्स फुल चल रही हैं। जयपुर से गोवा की फ्लाइट्स में 95 फीसदी से अधिक तक ऑक्युपेंसी है। इसी तरह मुम्बई की फ्लाइट्स भी 90 फीसदी से ज्यादा फुल चल रही हैं। जयपुर से जाने वाली फ्लाइट्स की बात करें तो कोलकाता और बेंगलूरु की फ्लाइट्स में भी यात्रीभार अधिक है। वहीं जयपुर आने वाले सैलानियों की बात की जाए तो मुम्बई से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। हालांकि सबसे ज्यादा ऑक्युपेंसी रेश्यो दिल्ली और बेंगलूरु से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में है- वीओ- 2 वहीं नववर्ष पर एयरलाइनों ने हवाई किराया भी बढ़ाया हुआ है। हालांकि किराए की अधिकतम दरें 18 हजार रुपए तक ही हैं। लेकिन आम दिनों की तुलना में 2 गुना या उससे ज्यादा किराया लिया जा रहा है। जयपुर से गोवा, मुम्बई, जैसलमेर, चंडीगढ़, उदयपुर आदि शहरों के लिए हवाई किराए की दरें बढ़ गई हैं। गोवा के लिए 30 दिसंबर को सुबह की फ्लाइट में किराया 17444 रुपए - 30 दिसंबर की शाम की फ्लाइट में किराया 15969 रुपए -- -- -- -- -- -- मुम्बई के लिए 30 दिसंबर को न्यूनतम किराया 11309 रुपए - 12 फ्लाइट उपलब्ध, फिर भी किराया दोगुना लग रहा - 30 दिसंबर को अधिकतम 14141 रुपए किराया लगेगा -- -- -- -- -- -- - जयपुर से जैसलमेर के लिए 30 दिसंबर को फ्लाइट फुल, सीट नहीं - 31 दिसंबर को जैसलमेर की एकमात्र फ्लाइट में किराया 9144 रुपए -- -- -- -- -- -- - जयपुर से उदयपुर के लिए 30 दिंसबर को 2 फ्लाइट, किराया 9039 रुपए - 31 दिसंबर को उदयपुर फ्लाइट में किराया 8934 से लेकर 9039 रुपए Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- Kashirama Choudhary
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 29, 2025 08:20:35
Kawardha, Chhattisgarh:नए साल के पहले दिन भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. 01 जनवरी 2026 को भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. यह परियोजना छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और पर्यटन स्थल बाबा भोरमदेव मंदिर, मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा और सरोदा जलाशय तक विस्तारित होगी. परियोजना की कुल लागत 146 करोड़ रुपये है, और इसे पूरी तरह से भव्य रूप में विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के अंतर्गत भोरमदेव मंदिर परिसर और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों का समग्र विकास किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन और स्थानीय समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. डिप्टी सीएम विजय शर्मा तैयारी का जायजा ले रहे हैं. इससे भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर छत्तीसगढ़ और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगा.
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 29, 2025 08:19:54
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास। भाजपा समर्थित चेयरपर्सन वर्षा गौतम को पद से हटाने के लिए बुलाई गई बैठक में हुआ अविश्वास प्रस्ताव पास। बहादुरगढ़ ब्लॉक समिति के 29 में से 20 पार्षदों की मौजूदगी में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव। 20 पार्षदों ने दिया चेयरपर्सन वर्षा गौतम के खिलाफ वोट। झज्जर जिले के एडीसी जगनिवास की देखरेख में हुई कार्रवाई। पार्षद बोले- भ्रष्टाचार और राजनीतिक मतभेदों के चलते चेयरपर्सन को हटाया पद से। 8-9 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद पिछले लंबे समय से अटके पड़े हैं गांवों में विकास कार्य। नए साल में नया चेयरमैन बना कर किये जायेंगे काम पूरे। कहा- बहादुरगढ़ के गांवों में बहेगी विकास को बयार।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 29, 2025 08:18:48
Deoghar, Jharkhand:कुण्डा तालाब में डूबने से किशोर की मौत देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा पेट्रोल पंप के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है。 मिली जानकारी के अनुसार, शुभ कुमार सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। खेल के दौरान गेंद तालाब में चली गई। गेंद निकालने के प्रयास में शुभ तालाब में उतर गया, लेकिन तालाब की गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया। शुभ को डूबता देख उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना कुंडा थाना पुलिस को दी。 सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है。
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 29, 2025 08:18:32
Hazaribagh, Jharkhand:Anchor पुराने साल के समापन और नए साल के आगमन को लेकर हजारीबाग जिले में उत्साह का माहौल है। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले के विभिन्न प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों पर पिकनिक का आनंद ले रहे हैं। इसे देखते हुए हजारीबाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि जिले के सभी चिन्हित पिकनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष नजर है। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की विशेष नजर रहेगी। साथ ही स्थानीय वालंटियरों के सहयोग से सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसपी अंजनी अंजन ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि पिकनिक और जश्न शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी माहौल बिगड़ने की आशंका हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर व्यवस्था बनाए रखी जा सके。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 29, 2025 08:18:06
Muzaffarpur, Bihar:मिज़ापुर के पारु में 700 एकड़ जमीन चिन्हित कर उसे अधिग्रहण किया जा रहा है. ये जमीन पटना से बेतिया के फोर लेन के किनारे है, जिससे आवागमन में आसानी होगी. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि चुनाव से पहले ही इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, अब SIA यानी सोशल इम्पैक्ट एससमेंट की प्रक्रिया पटना के चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट द्वारा की जा रही है. दरअसल बिहार में नई साकार बनने के बाद से बेरोजगारी और पलायन को दूर करने के लिए उद्योग धंधे पर ज्यादा जोर दे रही है ताकि बेरोजगारी और पलायन को रोका जा सके और यहीं पर उद्योग लगने से जो रोजगार के लिए बाहर जाते हैं उन्हें यही रोजगार मिल सके. इसके लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. मुजफ्फरपुर में बेला और मोतीपुर के बाद पारु में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है. पंचिसंख्या के अनुसार यहाँ 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर से संवाददाता मणितोष कुमार की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 29, 2025 08:17:04
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में उनके पिता तरुण प्रसाद चकमा से बात की। फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "यह एक दुखद घटना थी। इस घटना से सभी बहुत दुखी हैं। हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। इस अपराध को करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक व्यक्ति नेपाल का था; वह फरार है। हमने उसे पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम भेजी है... एक माता-पिता के लिए इससे ज़्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है?... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले... मैंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से भी बात की है। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने इस बारे में बात की है... ऐसी घटनाएं यहां नहीं होती हैं। यहां ऐसा माहौल नहीं है... हम इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं। हम यहां से आपको हर संभव मदद देंगे..." (सोर्स: CMO)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 29, 2025 08:16:45
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आईफोन न दिलाने पर नाराज छात्रा ने जहर खा कर अपनी जान दी है। जहर निगल जान पर अचेत हालत में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा माया की मौत के बाद परिवार में रोना पिटना मचा हुआ है। वी/ओ.1- जालौन के डकोर थाना क्षेत्र के कुश मिलिया गांव निवासी तुलसीराम खेती-किसानी करते हैं। छोटी बेटी माया राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक पिछले महीने माया का मोबाइल टूट गया। इसके बाद से वह नया मोबाइल मांग रही थी। उसे आईफोन चाहिए था। पिता तुलसी ने उसे समझाया कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वह यह फोन उसे दिला देंगे लेकिन माया जिद पर अड़ी थी। पिता ने मंडी में मटर बिकने के बाद नया फोन दिलाने का वादा किया लेकिन माया को उनकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा था। शुक्रवार को माया ने दो दिन में फोन दिला देने की बात कही थी। शनिवार सुबह पिता काम के लिए घर चला गया। पत्नी बबली खेत में मटर तोड़ने गई थी। माया घर पर अकेली थी। उसी दौरान माया ने जहर खा लिया। परिजनों के घर पहुंचने पर माया अचेत हाल में बिस्तर पर पड़ी थी। उसे लेकर वे लोग मेडिकल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसके जहर निगलने की पुष्टि की। छात्रा की मौत के बाद नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top