Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum832303

घाटशिला उपचुनाव: चंपई सोरेन के स्वास्थ्य पर भाजपा-झामुमो आरोप

RSRandhir Singh
Oct 09, 2025 13:56:34
Ghatshila, Jharkhand
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी दोनों व्यक्तिगत आक्षेप के मुद्दे को लेकर आमने-सामने खड़े हो गए हैं. हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर दिसंबर के दिल्ली प्रवास के दौरान स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल न जानने को लेकर कड़ा एतराज जताया था। इसके पर भाजपा के जिलाध्यक्षों ने सरायकेला ओर घाटशिला में प्रेस कांफ्रेंस करके झामुमो प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी पर हमला बोला था। घाटशिला में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा था कि चंपई सोरेन से संबंधित सवाल पूछने से पहले कुणाल या बताएं कि मुंबई में जब उनके चाचा बीमार थे तो उन्होंने देखने क्यों नहीं गए थे, जिसके जवाब में घाटशिला के झामुमो के घाटशিলা और मुसाबनी प्रखंड के झामुमो अध्यक्षों ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। घाटशिला में झामुमो नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्षों द्वारा कुणाल षाडंगी पर किए गए पारिवारिक हमला को निराधार बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत है कि कुणाल अपने बीमार चाचा द्विजेन षाडंगी का हाल-चाल जानने नहीं पहुंचे थे, झामुमो नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव से कहा कि आप उस घर और उस परिवार के साथ कई दशकों से जुड़े हुए हैं और उस परिवार के साथ आपका व्यतिगत संबंध रहा है, वैसे में ये भी यकीन नहीं होता कि आपको नहीं पता कि कुणाल जी का अपने चाचा के प्रति प्यार सम्मान कितने था। आपने कुणाल जी पर सवाल तो पूछ लिए पर वहीं थोड़ा उनके chaचेरे भाई ऋषि षड़ंगी से पूछ लेते की पिता के प्रति उन्होंने क्या दायित्व का निर्वहन किया ? आपको बताना चाहूंगा कि 20 जुन 2022,05 नवंबर 2022, 10 दिसंबर 2022 कुणाल षडंगी उनके चाचा के साथ थे। और कुणाल षडंगी ने 4 बार दिल्ली और मुंबई जा कर उनकी तबियत और हालचाल जानने के लिए गए। इतना ही नहीं 19 दिसंबर को उनके चाचा का निधन होने पर वो पार्थिव शरीर कुणाल षड़ेंगी ने उनके पैतृक आवास पर लाया था। तो आपको शर्म आनी चाहिए सब कुछ जानते हुए अपने महज चंपई सोरेन को बचाने और राजनैतिक लाभ लेने की को. शिश करते हुए उस परिवार पर के खिलाफ बयान दिया जिस परिवार ने खास कर डॉक्टर बाबू ने आपको इतना प्यार, सम्मान और एक राजनैतिक पहचान दिया। यकीन ही नहीं होता कि आप भूल गए जब आपके पुत्र को डेंगू हुआ था और आप परेशान थे पार्टी के कोई कार्यकर्ता नेता आपके साथ नहीं थे उस वक्त वही परिवार आपके साथ रहें आपके पुत्र के तबीयत पर उनलोगों ने इलाज करवाया तथा आपको मानसिक रूप से टूटने नहीं दिया। आपके ऐसे परिवार पर लांछन लगाना यह दर्शाता है कि आप भी उसी राह पर चल पड़े जिस रस्ते में चंपई सोरेन जी चले है चंपई सोरेन को एक सीधा सा सवाल पूछा गया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही ऐसी कौन सा संसाधनों की कमी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी दिल्ली स्थित सर गंगा राम मेमोरियल हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाएं ? जो इंसान एक चश्मा बनवाने दिल्ली जा सकते थे वह अपने राजनैतिक साथी जिनके उंगली पकड़ कर अपने झारखंड आंदोलन तथा अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया, उसको दिल्ली जाकर हालचाल पूछना आपको उचित नहीं लगा। जिस गुरुजी ने - अपने पुत्र और पुत्र बघू को दर-किनार करते हुए आपको राज्य - का मुखिया बनाया क्या उनके - प्रति आपका कोई कर्तव्य नहीं था ? पार्टी बदल कर अपने अपना मतभेद तो जाहिर किया पर इतनी शत्रुता क्यों की व्यक्तिगत संबंध भी आप निभा नहीं पाए ? जिस - स्व रामदास सोरेन जी को कई सार्वजनिक मंचों से आपने अपना छोटा भाई जैसा कहा क्या आप एक दिन उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पर शोकाकुल परिवार को ढाढस बांधने का काम किया ? क्या आपने अपने छोटे भाई समान स्व रामदास सोरेन जी के धर्म पत्नी से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया ? जिस स्व गुरुजी को देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, विभिन्न राजनैतिक दलों तथा विरोधी दलों के प्रमुख नेताओं ने - श्रद्धांजलि अर्पित किया क्या आपने मरणोपरांत वो सम्मान गुरुजी के प्रति दिखाई लेकिन उनके उंगली पकड़कर राजनीति का ककहरा सीखने वाले पूर्व सीएम चम्पई सोरेन को एक घंटे का भी समय नही मिला ये शर्म की बात तो है है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Oct 09, 2025 18:01:16
Noida, Uttar Pradesh:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑस्ट्रेलियन स्पीकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की ऑपरेशन सिंदूर पर भारत को समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलिया का जताया आभार क्वाड और जी 20 दोनों देशों के सहयोग पर भी हुई चर्चा दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझा हितों और वैश्विक शांति के लिए प्रभावी साझेदारी निभा रहे भारत एआई और प्रौद्योगिकी के उपयोग से लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक, आर्थिक और लोकतांत्रिक रिश्ते अत्यंत सुदृढ़ – ऑस्ट्रेलियाई स्पीकर ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारतीय मूल के कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं भारत में आयोजित P–20 के उत्कृष्ट आयोजन और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जमैका की स्पीकर जूलियट हॉलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बिरला बोले - यह भेंट भारत और जमैका के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नया आयाम देगी。 भारत और जमैका बहुपक्षीय मंचों पर परस्पर साझीदार - बिरला संसदीय सहयोग से द्विपक्षीय संबंध और अधिक सशक्त होंगे - लोकसभा अध्यक्ष जमैका की स्पीकर ने भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति की सराहना की भारत कोविड काल में वैश्विक मानवता के लिए आशा का केंद्र रहा, जमैका की मदद के लिए जताया भारत का आभार हॉलनेस ने भारत के ई-लाइब्रेरी, आर्काइव और 'संसद-भाषिणी' पहल की प्रशंसा की बिरला ने कहा- भारतीय संसद में एआई के प्रयोग से विधायी कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ी है लोकसभा अध्यक्ष ने जमैका के सांसदों और अधिकारियों को PRIDE प्रशिक्षण कार्यक्रम का आमंत्रण दिया CSPOC सम्मेलन भारत में होगा आयोजित, बिरला ने जमैका की स्पीकर को भाग लेने का न्यौता दिया इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ में रहे मौजूद
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 09, 2025 18:00:52
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. मनीष अग्रवाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ए.सी.बी मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर की एस. आई. यू इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉ. मनीष अग्रवाल, एच.ओ.डी. न्यूरो सर्जरी विभाग एवं अतिरिक्त प्रिंसिपल,एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज, जयपुर को ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है。 ए सी बी को एक शिकायत मिली थी की परिवादी न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल की सप्लाई करता है। उसके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में डॉ. मनीष अग्रवाल द्वारा रिश्वत की माँग कर परेशान किया जा रहा हैं ।जिसमें डॉ. मनीष अग्रवाल को परिवादी से एक लाख की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। SMS हॉस्पिटल में होने वाले अंगदान प्रोग्राम से भी जुड़े थे डॉ मनीष अग्रवाल SMS मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए नोडल ऑफिसर भी थे डॉ मनीष अग्रवाल
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 09, 2025 18:00:36
Noida, Uttar Pradesh:छेड़खानी और छीनैती करने वालो से पुलिस की हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली. तीनो बदमाशो को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में कराया गया भर्ती. लोढ़ी टोल प्लाज़ा से 200 मीटर आगे टावर के पास शाम साढ़े सात बजे हुई मुठभेड़. एक बदमाश फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश. बुधवार की शाम बदमाशो ने महिला से की थी छेड़खानी और लूट की घटना. सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास गुरुवार की शाम पुलिस ने छेड़खानी और छिनैती के तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपियों को दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के पास से छिनैती के सात हजार रुपये और तीन मोबाइल, तीन तमंचा, तीन खोखा व तीन कारतूस बरामद हुआ है. वही मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करते हुए घटना की पूरी जानकारी लिया. इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली पर कल 08अक्टूबर को अजीत पाल ने तहरीर दिया था कि चचेरी बहन को दवा दिलवा कर बाइक से लौटते समय लोढ़ी टोल प्लाजा के पास शौच के लिए रुका था तभी पहाड़ की तरफ से आये चार लोगों ने चाकू की नोक पर मोबाइल फोन , दस हजार रुपये और बहन के गले से सोने की चेन व उसकी मोबाइल छीनने का साथ ही उसके साथ छेड़खानी किया था। इस घटना को लेकर आज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टोल प्लाजा के पास सीओ नगर , महिला थाना प्रभारी की टीम की बदमाशो से मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाश को पैर में गोली लगी है ,इनके पास से मोबाइल, 7 हजार रुपये, तमंचा बरामद हुआ है। Byte: अभिषेक वर्मा - एसपी सोनभद्र
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 17:47:45
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 09, 2025 17:46:28
Ratlam, Madhya Pradesh:करवाचौथ के पावन पर्व को लेकर रतलाम मे शहर से लेकर गांवों तक उत्साह का वातावरण है। गुरुवार को सुबह से रात तक बाजारों में रौनक देखने को मिली। सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, चूड़ियां, साड़ियां, साज-सज्जा का सामान और पूजा की थालियां खरीदीं। रतलाम के मुख्य बाजार और मानक चौक में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चांद निकलने पर मिट्टी के करवे और छलनी से चांद को देखा जाता है, फिर उसी छलनी से पति का चेहरा देखकर व्रत खोला जाता है। परंपरा और प्रेम का यह त्योहार महिलाओं के जीवन में sच्चे समर्पण और आस्था का प्रतीक माना जाता है।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Oct 09, 2025 17:45:54
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में खेत पर परिवार के साथ मौजूद 4 वर्ष की बच्ची रहस्यमय तरीके से हुई गायब, दरअसल इन दिनों खेतों पर फसलों की कटाई चल रही है, ऐसे में बड़ागांव कस्बा निवासी रामकिशोर कुशवाहा भी अपने पूरे परिवार के साथ अपने खेत पर मुंगफली की कटाई में जुटा हुआ था, तभी प्यास लगने पर परिवार के साथ मौजूद 4 वर्षीय गंगा बोतल लेकर खेत पर बनी पानी की टंकी पर पानी लेने पहुंची जहां पहले से मौजूद बच्ची के चाचा छोटू कुशवाहा ने गंगा को बोतल में भरकर पानी दिया और इसके बाद वह भी कटाई में जुट गया, किन्तु जब गंगा पानी लेकर खेत मे काम कर रहे माता पिता तक काफी देर तक नही पहुंची तो फिर पूरे परिवार ने बच्ची को तलाशना शुरू किया, लेकिन बच्ची उन्हें कही नहीं मिली, इसके बाद परिवार के लोगों ने खेत से बच्ची के इस तरह अचानक गायब हो जाने की सूचना बड़ागांव थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की लेकिन गंगा का कही पता नही चला आज फिर पूरे दिन पुलिस की अलग अलग टीमों और एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस डॉग व ड्रोन की मदद से एक बात फिर पूरे इलाके में खोजबीन की लेकिन रहस्यमय तरीके से गायब हुई 4 वर्षीय गंगा का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, वही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 09, 2025 17:45:42
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव कस्बे में खेत पर परिवार के साथ मौजूद 4 वर्ष की बच्ची रहस्यमय तरीके से हुई गायब, दरअसल इन दिनों खेतों पर फसलों की कटाई चल रही है, ऐसे में बड़ागांव कस्बा निवासी रामकिशोर कुशवाहा भी अपने पूरे परिवार के साथ अपने खेत पर मुंगफली की कटाई में जुटा हुआ था, तभी प्यास लगने पर परिवार के साथ मौजूद 4 वर्षीय गंगा बोतल लेकर खेत पर बनी पानी की टंकी पर पानी लेने पहुंची जहां पहले से मौजूद बच्ची के चाचा छोटू कुशवाहा ने गंगा को बोतल में भरकर पानी दिया और इसके बाद वह भी कटाई में जुट गया, किन्तु जब गंगा पानी लेकर खेत मे काम कर रहे माता माता पिता तक काफी देर तक नही पहुंची तो फिर पूरे परिवार ने बच्ची को तलाशना शुरू किया, लेकिन बच्ची उन्हें कही नहीं मिली, इसके बाद परिवार के लोगों ने खेत से बच्ची के इस तरह अचानक गायब हो जाने की सूचना बड़ागांव थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की लेकिन गंगा का कही पता नही चला आज फिर पूरे दिन पुलिस की अलग अलग टीमों और एसडीआरएफ की टीम ने पुलिस डॉग व ड्रोन की मदद से एक बात फिर पूरे इलाके में खोजबीन की लेकिन रहस्यमय तरीके से गायब हुई 4 वर्षीय गंगा का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, वही परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है。
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 09, 2025 17:45:17
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा में गुरुवार सड़क हादसों के लिए जाना गया। लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी पुल के समीप एक बाइक चालक सीधे यात्रियों से भरे ऑटो से टकरा गया। इसके बाद ऑटो मौके पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक में सवार एक युवक ब्रजकिशोर मोहाली की मौत हो गई। बताया गया की बाइक में तीन लोग सवार थे। जो मुड़मा मेला देखकर रांची से लौट रहे थे। इसी क्रम में भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी नदी डैम के समीप मुख्य मार्ग में तेज गति की वजह से वह ऑटो से सीधे टकरा गया। ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भंडरा के चट्टी स्थित राज्य विद्या केंद्र से सभी ऑटो सवार सत्संग में शामिल होकर वापस लोहरदगा लौट रहे थे। इसी क्रम में यह हादसा हुआ। इस हादसे में आकृति कुमारी, सुभाष महली, सुरेश भगत, सीमा उरांव, जयमुनी देवी, फुलमनी देवी और रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया । हालांकि रांची रिम्स रेफर दो गंभीर रूप से घायल मरीजों को निजी अस्पताल के दलाल अपने यहां ले जाने में सफल हुए। इसके अलावा बाइक में सवार भंडरा क्षेत्र के भैंसमुंदो निवासी ब्रजकिशोर महली की दुर्घटना में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में पूरी तरह से अफरा तफरी मच गया।
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Oct 09, 2025 17:34:10
Noida, Uttar Pradesh:इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाईवे पर कई किलोमीटर का भीषण जाम लगा है. गाड़ियों की लाल लाइट ऐसे लग रही है. जैसे कोई लाल समंदर हो. इस जाम में कोई भी नहीं फंसना चाहेगा. वीडियो एक ड्रोन से शूट किया गया है. हजारों गाड़ियां एक के पीछे एक लाइन लगाकर खड़ी हैं. वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है कि चीन में लोग 8 दिन के गोल्डन वीक के बाद वापस लौट रहे हैं. अब ये वीडियो जाम के मामले में गुरुग्राम और दिल्ली को भी पीछे छोड़ रहा है. लोग हॉलिडे के बाद वापस लौट रहे हैं. इस कारण पिछले दिनों ये भीषण जाम लगा है. जाम एकतरफा लगा है यानि हाईवे के एक तरफ हजारों गाड़ियां रेंग रही है. वहीं दूसरी लाइन में गाड़ियां तेजी से अपने सफर पर हैं.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 09, 2025 17:33:23
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी बबीना थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान एक हुंडई सैंट्रो कार से 64 किलो से ज्यादा का गांजा के साथ दो तस्करों को अरेस्ट किया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक की बोरी में अलग-अलग कई पैकेट में गांजा पैक था और इन पैकेटों को कार में छिपाकर तस्कर अवैध गांजे को ले जा रहे थे। इन पैकेटों में 64 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी बाजारू कीमत 30 लाख रुपया बताई गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों के नाम जावेद और आकाश कुमार हैं। दोनों लोग जिला मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top