निरसा प्रखंड के बिड़ला ढाल स्थित पानी टंकी के पास झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष लालमणि कुमारी के नेतृत्व में हुई। बैठक में बताया गया कि सरकार जलसहिया बहनों के साथ लगातार अन्याय कर रही है, इसलिए अब उन्हें अपनी आवाज बुलंद करनी पड़ी है।
जलसहिया बहनों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए। उनका कहना है कि उनका मासिक मानदेय 18,000 रुपये तय किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उनके लिए 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लागू किया जाए और विभाग से जुड़े जरूरी कार्य उन्हें ही सौंपे जाएं।