Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

धनबाद में पटेल भवन की आधारशिला, पटेल जयंती समारोह तेज

NMNitesh Mishra
Nov 01, 2025 04:31:20
Dhanbad, Jharkhand
अखिल भारतीय पटेल सेवा संघ की ओर से धनबाद के टाउन हॉल में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह आयोजित हुईं. इसी समारोह में मुख्य अतिथि सांसद ढूलु महतो, महागमा के पूर्व विधायक राजेश रंजन, जदयू के प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह के हाथों पटेल भवन का शिलान्यास भी किया गया. यह पटेल भवन धनबाद के शक्ति नगर में बनेगा. इसी जयंती समारोह में यह भी लक्ष्य लिया गया कि नए भवन में ही अगले वर्ष सरदार पटेल की जयंती समारोह मनेगी. सांसद ने कहा कि देश को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सरदार पटेल के आदर्शों उनके विचारों को अपनाने की जरूरत है. मिडिया को उन्होंने बताया कि NDA को जीत दिलाने के लिए उनका 5 नवंबर से बिहार दौरा शुरू होगा. जदयू के प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए काफ़ी कुछ किया पर काफ़ी अफ़सोस होता है कि उन्हें भुलाने की साजिश शुरू से होती रही, उन्हें काफ़ी विलम्ब से भारत रत्न की उपाधि दी गई. बाइट --- ढूलु महतो, सांसद बाइट--- सुशील सिंह, प्रदेश महामंत्री, जदयू
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 01, 2025 07:10:36
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 01, 2025 07:05:25
Munger, Bihar:छठ पर लापता युवक का शव कुंए से बरामद, छह माह पहले हुई थी शादी ननिहाल में रह रहा था युवक, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक का शव कुंए से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय करण कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र निवासी महेश महतो का पुत्र था। लेकिन बचपन से ही मोहनपुर गांव स्थित नाना लखन मंडल के यहां रह रहा था। करण कुमार 28 अक्टूबर छठ पूजा के दिन से लाप्ता था। शनिवार सुबह मोहनपुर के खुशहालपुर बहियार स्थित एक कुंए में स्थानीय किसान ने शव देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत कुंए में डूबने से हुई प्रतीत होती है। मामले में अनुसंधान जारी है।करीब छह माह पहले ही करण की शादी पचरुखी गांव में नेहा कुमारी से हुई थी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी नेहा कुमारी सिसकते हुए बोली हमारी शादी को अभी छह महीने भी नहीं हुए थे। छठ बाद ससुराल आने को कहा था लेकिन वह नहीं आए और उनकी मौत की खबर आई.
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 01, 2025 07:05:10
Ambala, Haryana:रेलवे द्वारा चलाई जा रही STBA सहायक टिकट बुकिंग एजेंट योजना के तहत स्थानीय युवा जिन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की हो, वे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए एजेंट रखे जाते हैं, जिन्हें प्रति टिकट कमीशन दिया जाता है। इससे युवाओं को रोजगार मिलता है और यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में आसानी होती है। अंबाला रेलवे मंडल के अनुसार इसे तीन साल के लिए नियुक्त किया जाता है और पहले यह कुछ स्टेशनों पर चल रहा था, जिसे मंडल प्रबंधक के निर्देशों से अब 22 और स्टेशनों पर भी लागू किया गया है। नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, अंबाला द्वारा इसमें जानकारी दी गयी।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 01, 2025 07:03:49
Noida, Uttar Pradesh:खाटू श्याम सहित कई देव प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकली, आज होगी प्राण प्रतिष्ठा मसारी रोड स्थित धुंधकुटी मंदिर परिसर में शनिवार को खाटूश्याम, धर्मराज, गणेश जी एवं गरूड़ जी की नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मंदिर महंत संत बलराम दास एवं परम कुटी के महंत संत प्रयाग दास घोड़े पर विराजमान रहे और अहिंसा सर्किल, गंगा मंदिर सर्किल, जानूथरिया मोहल्ला, सोती मोहल्ला सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों से यात्रा को आगे बढ़ाया गया। शोभायात्रा में अनेकों गांवों से आए श्रद्धालु शामिल हुए। सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक व रंग-बिरंगे परिधानों में सिर पर कलश धारण किए हुए भक्ति उमंग के साथ चल रही थीं। गंगा मंदिर सर्किल के समीप वैश्य समाज अध्यक्ष लोकेश जैन के सान्निध्य में महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। कस्बे में जगह-जगह यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम आज आयोजित होगा।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 01, 2025 07:03:40
Delhi, Delhi:Manjinder singh sirsa bite ऐसे हॉटस्पॉट है जिनका एक ही सबसे ज्यादा रहता है और जहां से पॉल्यूशन होता है उन 13 के 13 हॉटस्पॉट के ऊपर हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है सभी हॉटस्पॉट को एक्स्ट्रा मॉनिटरिंग करी जा रही है परसों से एक नए प्लान के तहत हमने काम शुरू किया है जिस प्लेन का काफी इफेक्ट नजर आया है इस प्लान के चलते आज आनंद विहार जो बस स्टॉप है इसकी इंस्पेक्शन थी इस हॉटस्पॉट की इसके बाद शालीमार बाग और अशोक विहार भी जाएंगे हमारा मकसद है कि किसी तरीके से जो हॉटस्पॉट से उन पर जो ट्रेफिक कंजेशन है जो रोड मैनेजमेंट के काम नहीं हुए हैं जो 10 साल से टूटी सड़के मिली है जो इंफ्रास्ट्रक्चर बिगड़ा हुआ है उसको पहले दुरुस्त करना इसी प्रायोरिटी के तहत 3 दिन पहले जो इंस्ट्रक्शन दी गई थी उन पर शक्ति से एमसीडी ने डीसी ने और पीडब्ल्यूडी ने काम किया है लगभग 7 महीने से जो हमारी तैयारी चल रही थी जो टेंडर और वर्क ऑर्डर इश्यू किए हुए थे उन पर काम चल रहा है जो हॉटस्पॉट बनने का कारण क्या है पहले है ट्रैफिक दूसरा उसकी मैनेजमेंट नहीं है जाम लगने के कारण बहुत पॉल्यूशन बढ़ता है और तीसरा वहां के आसपास की सड़के टूटी है तो धूल मिट्टी उड़ती है यह तीन कारण से हॉटस्पॉट बने हुए हैं एस्पेशली जो नॉन इंडस्ट्रियल एरिया में है दीप प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है और माननीय रेखा गुप्ता जी की सरकार के आते ही हमने इसके खिलाफ जंग लड़नी शुरू की उसमें जो चार बड़े काम किए थे आज उनका सार्थक परिणाम दिख रहा है एक दिल्ली के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट किया गया चार्जिंग स्टेशन से लेकर सारे ट्रांसपोर्ट को E बस इस पर लाने का काम शुरू किया गया दिल्ली के अंदर सारी सड़कों को नया बनाने का काम 400 करोड़ से ज्यादा डिपार्टमेंट की सड़क बन रहे हैं जो दिल्ली के अंदर high rise बिल्डिंग है anti smog gun लगाई गई है दिल्ली के अंदर वॉटर स्प्रिंकलर चल रहे हैं डस्ट मिशन की जा रही है इन हॉटस्पॉट के ऊपर भी परमानेंट वॉटर स्प्रिंकलर को इंस्टॉल करने का मिस्र के माध्यम से काम शुरू है बहुत जल्दी आनंद विहार अशोक विहार या जो भी हॉटस्पॉट है मिस का लगने का काम भी पाइपलाइन में है आज की इंस्पेक्शन सेटिस्फेक्ट्री थी जो जो पैरामीटर थे वह दुरुस्त पाए गए हैं उनकी एग्जीक्यूशन दिखाई दी है जो काम यहां पर करने को कहा गया था उन्हें मुकम्मल पाया गया है दिल्ली के अंदर आज से भारत स्टेज 1 और भारत स्टेज दो और थ्री जो पुराने ट्रांसपोर्ट हैं वह सारी बना है यह वैसे भी 15 से 20 साल पुराने हैं लेकिन भारत स्टेज 4 के सभी ट्रक ट्रांसपोर्ट दिल्ली में 1 नवंबर 2026 तक जो दिल्ली के बाहर के रजिस्टर्ड भी हैं वह भी चलेंगे भारत स्टेज 4 से जो काम की ट्रांसपोर्ट है उसे पर CAQM की तरफ से रोक लगाई गई है स्मोक टावर का इश्यू सुप्रीम कोर्ट के पास पेंडिंग है आम आदमी पार्टी की संसद ने कल Swati Maliwal जी ने बड़ा संदेश खुलासा किया है कि अरविंद केजरीवाल जी ने जैसे करोड़ों रुपए अपने निवास पर यहां पर लगाए थे एक शीश महल तैयार किया गया था स्वाति मलीवाल ने बताया कि पंजाब में भी ऐसा किया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है पंजाब पहले ही कर्ज में है पंजाब के ऊपर 2 लाख करोड़ का कर्ज था जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी जो 53 साल का पंजाब पर कर्ज था आम आदमी पार्टी की सरकार ने केवल इतनी ही सालों में उतना कर्ज चढ़ा दिया है और आज पंजाब के ऊपर 4 लाख करोड़ का कर्जा हो गया है यह सब खर्चा अपने जहाज उड़ने पर या फिर घर बनाने पर किया गया प्रचार प्रसार पर खर्च किया गया अपने होर्डिंग लगाने पर टीवी पर ऐड दिखाने पर और अखबारों पर फूल ऐड लगाने पर खर्च किया गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है पंजाब के किसानों पर इतना कर्जा है अगर इस बीच उनका कर्ज माफ किया जाता तो सारे किसानों का कर्जा है जाता और उनका 15 लाख और ऊपर से मिल सकते थे अगर यह 2 लाख करोड़ आम आदमी पार्टी ने इन सब चीजों में नहीं उजाधा होता कल भी और आज भी आपने देखा था कि क्लाउड्स बिल्कुल साफ थे बदल नहीं है जैसे ही दिल्ली के अंदर बदल आएंगे IMD के मुताबिक इससे आईआईटी कानपुर ऑलरेडी संपर्क में है अपना काम कर रहा है और इसके अच्छे परिणाम आने वाले दिनों में दिखाई देंगे NOC हमने 1 साल बधाई है जो पुराने वाहन है जो पॉल्यूशन दे रहे हैं हम उसके पास स्ट्रिक्ट कंप्लायंस कर रहे हैं कोई पॉल्यूशन देता वहां मिलेगा चाहे नया हो या पुराना उसको तुरंत बंद किया जाएगा उसे पर सख्त कार्यवाही होगी मैं दिल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं जो 10 15 साल पुराने अपना सर्टिफिकेट ले उसका पॉल्यूशन चेक कारण उसे पर कार्रवाई की जाएगी पहले NOC का समय 3 महीने का था अब उसको 1 साल के लिए बढ़ाया गया है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के साथ कितने बड़े धोखे किए हैं इस सड़क को बने हुए 4 से 5 साल हो चुके हैं लेकिन यहां के जो मंत्री रहे पर्यावरण मंत्री इन चार पेड़ों को यहां से हटकर रीलोकेट करके ट्रांसप्लांटेशन करनी थी और चार पेड़ों की ट्रांसप्लांटेशन बहुत बड़ा काम नहीं था लेकिन देखिए यहां पर उन्होंने कोई काम नहीं किया सड़क तैयार है पॉल्यूशन का कारण बनी हुई है आज हमने इंश्योर किया है यह काम जल्द से जल्द कराया जाएगा और इन पेड़ों को यहां से हटाया जाएगा सड़क को चालू किया जाएगा आज का एक ही भाई बहुत अच्छा है जो ऑडी वन में गहरा था वह परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है उसके ऊपर करोड़ों रुपए अपने प्रचार पर खर्च करें अब और एवं की ऐड पर 20 करोड रुपए खर्च करें इससे ज्यादा पीड़ा जनक क्या होगा
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 01, 2025 07:02:45
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ (अलवर) देवउठनी ग्यारस के अवसर पर शनिवार को रामगढ़ कस्बा श्याम भक्ति में डूब गया। खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर किला मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राधा-कृष्ण सहित various झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया और मार्गभर “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। महिलाएं, बच्चे और युवा पारंपरिक परिधानों में सजे भजनों पर नृत्य करते नजर आए। यात्रा के दौरान नगरवासियों व व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा पुरुषार्थी समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मुस्तैद रहे। शोभायात्रा मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए बहादुरपुर रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंची, जहां बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटा गया। मंदिर को रोशनी और फूलों से सजाया गया था। शाम को आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु “श्याम तेरी भक्ति ने…” जैसे भजनों पर झूमते रहे। पूरा दिन रामगढ़ श्याम भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 01, 2025 07:02:37
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक पत्थर व्यवसायी मगबूल शेख उर्फ शेखू की गोली मारकर हत्या कर दी गई...पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है...घटना के संबंध में बताया गया कि लखनपुर गांव निवासी मगबूल शेख अपने घर के पास एक चाय दुकान पर रात में चाय पीने गए थे...बारिश होने के कारण वे दुकान में ही रुक गए...जब देर रात तक बारिश नहीं रुकी, तो वे अपने घर वापस आने लगे...इसी दौरान घर के पास ही घात लगाकर उन पर हमला कर दिया...एक व्यक्ति ने उनकी पीठ पर गोली मार दी...गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे...मगबूल शेख जमीन पर घायल पड़े थे...आसपास के लोगों ने उन्हें सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया...वहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया...परिजन उन्हें पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया...घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे...उन्होंने लोगों से पूछताछ की और हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया...हिरासत में लिए गए लोगों से फिलहाल पूछताछ जारी है...आपसी रंजिश में घटना घटने की बात सामने आ रही है...मृतक के पुत्र जमाल शेख ने बताया कि वर्ष 2023 में गांव के ही दانारुल शेख के साथ उनके पिता का विवाद हुआ था...जमाल शेख के अनुसार, इसी विवाद के चलते दानारुल शेख, उनके पुत्र और परिजनों ने रात में उनके पिता पर हमला किया...उन्होंने आरोप लगाया कि दानारुल शेख के पुत्र लालून शेख ने गोली चलाई, जो उनके पिता की पीठ में लगी...गोली चलाने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए...जमाल शेख ने बताया कि हमले में कुल छह लोग शामिल थे...इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है...मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 01, 2025 07:02:21
Ranchi, Jharkhand:बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की उम्मीद को झटका लगा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा राजद और कांग्रेस के फैसले से आहत है लेकिन बिहार चुनाव के दौरान कोई भी अड़चन नहीं चाहती। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव ने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि मुक्ति़ मोर्चा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। हमारे मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान किसी भी तरीके का कोई डिस्टरबेंस नहीं चाहते इसीलिए कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन चुनाव के बाद झारखंड में उच्च स्तरीय बैठक होगी समीक्षा होगी और उचित निर्णय भी लिए जाएंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने बिहार की परिस्थिति में कहा कि हमें इस बात का दुख है कि मुक्ति़ मोर्चा के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। हमारे मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान किसी भी तरीके का कोई डिस्टरबेंस नहीं चाहते इसीलिए कोई चर्चा नहीं हो रही है। लेकिन चुनाव के बाद झारखंड में उच्च स्तरीय बैठक होगी समीक्षा होगी और उचित निर्णय भी लिए जाएंगे。
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 01, 2025 07:01:04
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के दिनारा से है। जहां दिनारा में प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार परवान पर है। क्योंकि यहां 11 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी गांव-गांव घूम रहे हैं। पूरा माहौल चुनावी बन गया है। दिनारा में प्रचार के लिए निकले राजद प्रत्याशी राजेश यादव पहली बार उम्मीदवार बनाए गए हैं। वे कहते हैं कि प्रचार के दौरान लोगों का बहुत सहयोग मिल रहा है तथा वह खुद अपनी जीत का दावा करते हैं। उनका कहना है कि समाज के निचले वर्ग के लोगों का उन्हें काफी सहयोग मिल रहा है। यह कहते हैं कि दिनारा में धनबल की लड़ाई जनबल से है। लोगों का कहना है कि दिनारा एक बार फिर राजद के खाते में जाएगी। अबकी बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी आलोक सिंह से राजद के राजेश यादव की सीधी टक्कर है। राजेश यूथ आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष भी है। अब देखना है कि 11 नवंबर को जनता क्या फैसला लेती है?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top