देवघर में सावन की आखिरी सोमवार को भक्तों की भारी भीड़
देवघर: सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्त बोल बम का नारा लगाते नजर आए. हजारों भक्त मंदिर में जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. भक्तों ने बताया कि आज यानी चौथे सोमवार को भीड़ सबसे ज्यादा है.मंदिर के पंडा केदारनाथ झा ने बताया कि सावन का आखिरी सोमवार बेहद खास होता है. क्योंकि पहला सोमवार धर्म के लिए, दूसरा सोमवार धन के लिए, तीसरा सोमवार कर्म और मोह के लिए और आखिरी सोमवार मोक्ष के लिए होता है. आज के आखिरी सोमवार की पूजा करने से भक्तों के जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. आज भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाते हैं, जिससे भक्तों के जीवन के सभी रुके हुए काम भी पूरे होते हैं. आम लोगों के लिए यह आखिरी सोमवार है, जबकि बंगाली पंचांग के अनुसार इसे तीसरा सोमवार माना जाता है
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|