Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro829104

शाहपुर में मंदिर की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण से उग्र हुए ग्रामीण

Jul 20, 2024 13:34:21
Palamu, Jharkhand

पलामू के चैनपुर के शाहपुर चौक पर श्री शिव पार्वती मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर सिविल कोर्ट ने निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। चैनपुर अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल और थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को बंद कराया। अंचल अधिकारी ने बताया कि यह भूमि मंदिर की है और विवादित निर्माण पर कोर्ट के आदेश से रोक लगाई गई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यह जमीन मंदिर की है और हमेशा मंदिर की रहेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 12:26:49
Patna, Bihar:RJD द्वारा VVPAT की फेकी हुई वीडियो शेयर किए जाने और चुनाव आयोग के द्वारा संज्ञान लेने मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग सतर्क है. चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया और कार्यवाही शुरू कर दी. इसलिए किसी को भी किसी प्रकार के आसनका का और परेशानी की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग पर हमें भरोसा है वह सब कुछ सही रखेगा. हर जगह चुनाव बहुत अच्छे से हो रहा है हम इसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के कनपटी पर कट्टा रख करके चेहरा घोषित करवा लेना चाहिए इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि कट्टा संस्कार महागठबंधन का है. अभी बैकुंठपुर विधानसभा में एक दलित परिवार को महागठबंधन के लोगों ने अटैक कर दिया सिर्फ इसलिए कि वह बीजेपी को वोट कर रहा था. महागठबंधन अपना पुराना स्वरूप दिख रहा है और हम पूरा विश्वास दिलाते हैं के बिहार ऐसे गुंडे जंगल राज के ऐसे लोगों को नफरत करने वाले पार्टी को बिहार जवाब देगी. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि जब भी अमित शाह होटल जाते हैं तो सीसीटीवी को कागज से ढक दिया जाता है इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस क्यों डर रही है यह आप देख सकते हैं छठ माँ को ड्रामा बोल रहा है उससे डर रही है. जो पाप किया है उससे डर रही है यह लोग जमानत पर है उससे डर रही है. हम लोग ना डरते हैं ना डराते है. अमित शाह जी किसी से छुपकर नहीं मिलते है. अमित शाह जी डंके के चोट पर देश की विकास कर रहे हैं.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 08, 2025 12:25:46
:Following are the some Kashmir origin terrorist who are based in Pakistan now and are actively involved in kashmir terror activities and today they are one who’s known peoples or relatives were raided; said police 1. Fayaz Ahmad Khan @ Fayaz Khan is a known Pakistani-based Hizbul Mujahideen (HM) terrorist of Kashmiri origin.  According to reports, this individual is from Gutlibagh ganderbal in Kashmir but is currently residing in Pakistan and is an active handler for the HM. Ganderbal Police filed a chargesheet against him and three associates in March 2021, stating that the arrested individuals were in contact with him and being handled by him from across the border to carry out terrorist and subversive activities in the Ganderbal district of Jammu and Kashmir.  Authorities have already seized properties belonging to a terrorist named Fayaz Ahmad Khan in Kashmir as part of actions against terror funding and today his known and relatives were searched also. 2. Farooq Ahmad Rather, son of Abdul Ahad Rather and a resident of Kurag, Ganderbal (near Kheer Bhawani/Tulmulla), is a known terrorist who is currently operating from Pakistan-occupied Kashmir (PoK)/Pakistan.  In July 2025, the Ganderbal Police in Jammu and Kashmir attached immovable properties belonging to Rather as part of a crackdown on terror financing networks. The individual is involved in a case registered under the Unlawful Activities (Prevention) Act at the Kheerbawani police station.  This individual has been involved in coordinating and promoting terrorist activities from across the border. Rather is considered absconders, and the attachment of their properties is a measure taken by authorities to disrupt their support systems in the region. Today his relatives and ancestors house was raided ( my report of raid is from his brothers house ) 3. Mohammad Yousuf Naseem alias Yousuf Naseem, originally from Chountwaliwar, Lar, in the Ganderbal district of central Kashmir, is a proclaimed offender who is now based in Pakistan/ POK and is wanted by authorities in a terrorism-related case.  He is identified as a prominent Hurriyat leader based in Pakistan by Indian officials. The Ganderbal police in December 2023 attached his immovable properties, he had exfiltrated to Pakistan for illegal arms training. Today his known and relatives were searched 4. Abid Ramzan Sheikh, a self-styled commander of the Lashkar-e-Taiba (LeT) terror outfit (which includes The Resistance Front - TRF), is an active and wanted terrorist from Chotipora, Shopian. He is reportedly currently based in Pakistan. He is involved in numerous terror-related cases, including the 2022 killing of an off-duty CRPF personnel Mukhtar Ahmad Doie and the murder of two non-local laborers in Shopian. Police have described him as a "top divisional commander" and the individual behind many incidents in South Kashmir. He is also an absconding accused. In May 2024, the Jammu and Kashmir Police, in collaboration with revenue authorities, attached his residential house and land in Chotipora, Shopian, as part of a crackdown on the terror ecosystem. He is also involved in instigating and motivating local youth to join terrorist ranks.  Authorities consider him a significant figure in the region's terror network, operating from Pakistan and orchestrating attacks remotely. His known people and relatives were searched today. 5. Lateef Khan(also known by aliases such as Sajad, Bahadur Khan, or Lateef Tiger, although "Lateef Tiger" is recognized in security records as a Pakistan-based terrorist of Kashmir origin associated with Hizb-ul-Mujahideen (HM).  He is currently believed to be based in Pakistan-administered Kashmir. He is associated with terrorist activities, including having crossed the Line of Control (LoC) decades ago for training and returning to terrorism after a brief period of being a "reformed terrorist". In December 2023, authorities in Kashmir attached his property and the properties of other absconding terrorists operating from Pakistan. He has been described in some contexts as a "chief operational commander" at a local level or a Pakistan-based operative involved in HM activities.
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 08, 2025 12:25:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:प्रदेश में SIR प्रक्रिया को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के नेता टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाया है, जगदलपुर के दौरे में पहुंचे टीएस सिंहदेव ने SIR की प्रक्रिया को दूषित बताया उन्होंने कहा, वोट चोरी की बात को जितना जल्दी हो सके चुनाव आयोग को स्वीकार कर लेना चाहिए, टीएस सिंहदेव ने SIR प्रक्रिया को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा आयोग ने SIR की प्रक्रिया को बेहद जटिल बना दिया है, लोगों को SIR के तहत दस्तावेजों के फोटोकॉपी का गैर जरूरी खर्च उठाना पड़ेगा साथ ही लोगों को अपनी फोटो खिंचवाने के लिए भी परेशान होना पड़ेगा, टीएस सिंहदेव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा SIR के तहत सिर्फ उनका ही नाम अब वोटर लिस्ट में होगा जो भाजपा को वोट देते है। बाइट टी एस सिंहदेव कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 08, 2025 12:25:08
Kaithal, Haryana:कैथल में स्कूल जाती लड़कियों से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत कैथल: शहर के सिटी थाना क्षेत्र में स्कूल आती-जाती लड़कियों के साथ अभद्र हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं, जिनमें वह राह चलती लड़कियों को गलत इशारे करते और अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहा है। सिटी थाना प्रभारी गीता ने बताया कि थाना में एक नाबालिग छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति रोजाना स्कूल के रास्ते में उसका पीछा करता है, गलत इशारे करता है और आपत्तिजनक हरकतें दिखाता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की की काउंसलिंग की और उसके बयान दर्ज किए। शिकायत के बाद जब घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो एक व्यक्ति अश्लील हरकतें करता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान शेंकी चंदना गेट क्षेत्र के आसपास के निवासी के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने बिना देर किए गिरफ्तार कर लिया। SHO गीता ने बताया कि आरोपी बाजार क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ लगातार ऐसी हरकतें कर रहा था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह गिरफ्तारी समाज में उन तत्वों के लिए एक सख्त संदेश है जो महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने की हिमाकत करते हैं।
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 12:24:48
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 08, 2025 12:24:24
Ajmer, Rajasthan:अजमेर जिले के सावर उपखंड के मेहरू गाँव में स्थित भैरव धाम आज आस्था का केंद्र बना है जहाँ हर सप्ताह हजारों महिलाएं अपनी मुराद लेकर पहुँचती हैं। लाल धागे सरकार भैरू जी महाराज के नाम से प्रसिद्ध इस स्थान पर निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख की आशा निर्मित होती है। श्रद्धालु देश के कोने-कोने से पहुँचते हैं और विदेशों से भी महिलाएं संतान प्राप्ति की आशा में यहाँ आती हैं। मंदिर परिसर में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मेला जैसा माहौल रहता है और हजारों महिलाएं लाल धागे लेकर भैरव बाबा के दरबार में हाजिरी लगाती हैं। भक्तों के अनुसार महाराज द्वारा दी जाने वाली विशेष दवा से कई महिलाओं को संतान प्राप्ति होती है, जबकि डॉक्टर भी पहले संघर्ष कर चुके मामलों में सकारात्मक परिणाम दिखाने की बात कहते हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के रहने और खानों की निशुल्क व्यवस्था की जाती है और दूर-दूर से आने वाले भक्त धर्मशालाओं में ठहरते हैं। स्थानीय प्रतिभागियों के अनुसार यह आस्था है न कि अंधविश्वास और सचमुच मन से की गई प्रार्थना से हर मनोकामना पूरी होती है।
0
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Nov 08, 2025 12:24:10
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:10 नवंबर को पांवटा साहिब में विराजमान होंगे भगवान जगन्नाथ. पांवटा साहिब के श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आज विग्रहों का स्नान कार्यक्रम संपन्न हुआ. श्री जगन्नाथ पुरी से आए ब्राह्मणों ने भगवान श्री कृष्णा बहन सुभद्रा और बलराम जी के विग्रह का विधिवत स्नान पूर्ण किया. इस दौरान स्थानीय मंदिर के पुजारी और मुख्य यजमान मौजूद रहे. आगामी 10 नवंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ जी के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद 14 नवंबर को पावटा साहिब में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन होगा. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आज भगवान के विग्रहों का पवित्र स्नान पूर्ण हुआ. स्नान और पूजन के उपरांत भगवान श्री कृष्णा बहन सुभद्रा और भगवान बलराम जी गर्भावस्था में चले गए. भगवान जगन्नाथ जी के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ कलश यात्रा से हुआ. कलश यात्रा पांवटा के विश्वकर्मा मंदिर से आरम्भ होकर पांवटा बाजार से होते हुए यमुना घाट के राधा कृनुमान मंदिर पहुंची. इस दौरान भगवान जगन्नाथ जी की मूर्तियों को बड़े उल्लास व भजन कीर्तन के साथ मंदिर ले जाया गया. मुर्तिया पूरी उड़ीसा से आयी है और इनकी विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिये पुजारी विशेष तौर से उड़ीसा पूरी से आये हैं. ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष हरविंदर कुमार अरोड़ा, सचिव नीरज उदवानी ने बताया कि 8, 9 एवं 10 नवंबर 2025 को राधाकृष्ण हनुमान मंदिर, यमुना तट, पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा और भगवान बलराम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही भव्य और दिव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है. शुक्रवार को कलश यात्रा से इस कार्यक्रम का आगाज हो गया है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पावन अवसर पर भजन संध्या, यज्ञ, कथा, प्रसाद वितरण एवं अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें आप सभी धर्म प्रेमी परिवार सहित सादर आमंत्रित होकर इस ऐतिहासिक एवं दिव्य क्षण के साक्षी बनें और भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा प्राप्त करें. यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ की 15वीं वार्षिक रथ यात्रा का आयोजन 14 नवंबर 2025, दिन शुक्रवार, प्रातः 10:00 बजे शिव मंदिर बद्रीपुर से किया जा रहा है. इस रथ यात्रा में सैकड़ों वैष्णव भक्त, भजन मंडलियाँ एवं विभिन्न शिक्षण संस्थान भाग लेंगे, जिससे पांवटा साहिब का वातावरण पूर्णतः भक्तिमय और दिव्य हो उठेगा.
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 08, 2025 12:23:46
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर जिले की माध्यमिक शाला ह Hulipर में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की समीक्षा के लिए पूर्व बन मंत्री रामनिवास रावत सहित एसडीएम अभिषेक मिश्रा पहुंचे गाव�n, विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की जांच की अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को गरिमापूर्ण वातावरण में पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी जारी रहेगी। बच्चों को रद्दी पेपर में खाना खिलाने के मामले में श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा स्कूल प्रभारी को निलंबित करने सहित समूह का अनुबंध भी हटा दिया गया है और साथ ही उक्त मामले को लेकर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सम्पूर्ण जिले में मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चों के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही Beratne पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही होगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top