Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

हेमंत सोरेन ने धोरोंमगाढ़ राजकीय महोत्सव में पूजा के बाद संथाली धर्मसभा को संबोधित किया

MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 05, 2025 13:16:55
Bokaro Steel City, Jharkhand
राजकीय महोत्सव में पत्नी संग शामिल हुए मुख्यमंत्री, पूजा अर्चना उपरांत संथाली भाषा में धर्मसभा को संबोधित किया बताते चले कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को बोकारो के लلपनिया में आयोजित होने वाले लुगुबुरू घांटाबाड़ी धारोंमगाढ़ राजकीय महोत्सव में आज तीसरे और अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन संग धोरोंमगाढ़ पहुंच पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना उपरांत मुख्यमंत्री पत्नी कल्पना सोरेन संग धर्म महासभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे जहां पूजा समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कल्याण मंत्री चमरा लिंडा, पेयजल-स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HCHEMANT CHAPUDE
Nov 05, 2025 15:16:21
Shirur, Maharashtra:पुणे जिल्ह्यातील पिंपरखेड परिसरात रात्री एका नर बिबट्याला शार्प शूटरकडून ठार करण्यात आलं होते . या बिबट्याचं वजन तब्बल 64 किलो असून वय अंदाजे सहा वर्ष असल्याचं सांगितलं जातं. विशेष म्हणजे या बिबट्याच्या पोटात काहीच अन्न नव्हतं, म्हणजेच तो पूर्णपणे उपाशी अवस्थेत होता. या घटनेनंतर बिबट्याचा मृतदेह माणिकडोह येथील बिबट निवारा केंद्रात शवविच्छेदनासाठी नेण्यात आला. तेथे वन विभागाचे डॉ.शहर परदेशी यांनी शवविच्छेदनाची प्रक्रिया पूर्ण केली आणि त्याच ठिकाणी जुन्नर वनविभागाचे उपवनसंरक्षक प्रशांत खाडे व सहाय्यक उपवनसंरक्षक स्मिता राजहंस यांच्या उपस्थितीत या बिबट्यावर अंत्यविधी करण्यात आलाय. ग्रामीण भागातील वाढत्या बिबट हल्ल्यांच्या पार्श्वभूमीवर ही कारवाई महत्त्वाची ठरतेय.
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Nov 05, 2025 15:15:59
Kullu, Himachal Pradesh:पोस्ट डिजास्ट्र नीड असेसमेंट टीम ने बुधवार जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायज़ा लिया।  उन्होंने आपदा प्रभावित अखाड़ा बाज़ार, छरुडू, सेयुबाग, बागन, भूट्टी, शाड़ाबाई, तलाड़ा के सारी, तीर्थन के गुशैनी तथा बांदल गांवों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त स्कीमों का जायज़ा लिया तथा नुकसान का आकलन किया। टीम ने सभी विभागों को भविष्य में पूरी वैज्ञानिक पद्धति से सतत एवं टिकाऊ डिजाइन बनाकर निर्माण करने का सुझाव दिया। उन्होंने जल शक्ति एवं लोक निर्माण विभाग सहित उन सभी विभागों को सुझाव दिया की जिनकी स्कीमों के निर्माण नदी के नजदीक हैं वे अपनी स्कीम के मुख्य निर्माण के आगे सैक्रिफिशियल किस्म के निर्माण करें ताकि नदी के बहाव की तीव्रता कम की जा सके तथा मुख्य निर्माण को होने वाली क्षति को कम किया जा सके। इस अवसर पर जल शक्ति, लोक निर्माण, कृषि, बागवानी, राजस्व,शिक्षा,स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास आदि प्रमुख विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। आज इस टीम द्वारा आपदा प्रभावित प्रमुख स्थानों पर विभिन्न विभागों की क्षतिग्रस्त स्कीम तथा क्षतिग्रस्त गांवों का दौरा किया।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 05, 2025 15:03:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कॉलेज प्रबंधक पर वाराणसी की डीएलएड छात्रा ने गन पॉइंट पर रेप की कोशिश का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि आरोपी रिश्ते में उसका नाना लगता है और उसने नौकरी व दाखिले के नाम पर उसे होटल बुलाकर दरिंदगी की कोशिश की। मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों की जांच में जुट गई है। गोरखपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। वाराणसी की रहने वाली 25 वर्षीय डीएलएड छात्रा ने गोरखपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल पर दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपी रिश्ते में उसका नाना लगता है। दाखिला दिलाने के बहाने 25 अक्टूबर को उसे गोरखपुर बुलाया गया। आरोपी होटल को बदलवाकर गोलघर के एक लग्ज़री होटल में रुकवाया। 28 अक्टूबर को आरोपी होटल पहुंचा कमरे में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर पिस्टल निकालकर छात्रा की कनपटी पर रख दी और जबरन कपड़े उतारने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच पीड़िता ने अपने देवर को मैसेज किया। देवर और देवरानी के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तीन नवंबर को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह मामला सार्वजनिक किया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा नौकरी लगवा दूंगा, और कमरे में जबरन बंद कर लिया... पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे। मैं किसी तरह बच निकली। हम लोग डरे हुए थे, लेकिन अब पुलिस से न्याय की उम्मीद है। उन्होंने मेरी पत्नी के साथ गलत हरकत की है हमने उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला एसपी सिटी ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच जारी है। वहीं आरोपी ईश्वर चंद जायसवाल का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पारिवारिक रंजिश के चलते मुझे फंसाया जा रहा है। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। रिश्ते की आड़ में दरिंदगी का ये मामला अब पूरे गोरखपुर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि सच्चाई किस पक्ष में है—पीड़िता के आरोप या पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बचाव। फिलहाल आरोपी पुलिस के रडार पर है और जांच जारी है।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Nov 05, 2025 15:01:29
Koderma, Jharkhand:कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों में हुए चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इस घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अगस्त माह में तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार ने थाने में एक लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि शहर के बाईपास रोड स्थित उनके एआर इंटरप्राइजेज नामक यामाहा शो रूम के अल्बेस्टर का ऊपरी हिस्सा काटकर लाखों रुपए के समान सहित, नगद रुपए और मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई थी। इस बाबत एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। इसी क्रम में प्रदीप कुमार को कोडरमा थाना क्षेत्र के करमा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, सामान व नगद पैसे बरामद किया। इसके अलावे उसके द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का कटर सहित अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। वहीं पूछताछ में उसने बताया कि चोरी करने के पश्चात वह अपनी पहचान छुपाने के लिए चोरी के समय पहने हुए वस्त्र को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा बस्ती में गणेश सोनार के अर्धनिर्मित मकान में छुपा दिया करता था। उसने यह भी कबूल किया कि इसके पहले टीवीएस शो रूम में हुई चोरी की घटना, कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैग दुकान व राशन के दुकान में चोरी की घटना सहित बरबड्डा बाजार व तोपचांची में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 05, 2025 15:01:09
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहाँ उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव प्रचार के लिए सासाराम पहुंचे। उन्होंने करगहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष कुमार मिश्रा के लिए प्रचार किया तथा सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज सीएम नीतीश कुमार बेचारे हो गए हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर भी हमला किया तथा कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बिहार में आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन बिहार के सासाराम के रहने वाले स्नेहा नाम की युवती का वाराणसी में हत्या कर दी गई। घटना के एक साल के बाद योगी आदित्यनाथ जी को उसे बच्ची की याद आ रही है। योगी जी से चुनावी बातें करते हैं। केंद्र की सरकार रिमोट से बिहार की सरकार चला रहे हैं। आज गुजरात के लोग बिहार के तमाम बड़े-बड़े ठेका ले रहे हैं। नीतीश कुमार बेचारे की भूमिका में है। सड़क से लेकर टेंडर सभी तरह की टीका टेंडर गुजराती के हाथ में चला गया है। उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार फिर से सत्ता में नहीं आ सकते हैं। इतना तय है कि आने वाले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 05, 2025 15:00:53
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों के पास से करीब 17 लाख रूपय भी पुलिस ने जप्त किया है। इसके साथ ही 70 अधिक जमीन की डीड के साथ ही हथियार भी इनके पास से बरामद हुआ है। गिरफ़्तार चारो अपराधियों में से एक वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का चचेरा भाई है। गिरफ़्तार अपराधियों के तार टेरर फंडिंग से जुड़े होने की भी संभावना है। जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। यूएसडीटी के माध्यम से ये अपराधी पैसे का ट्रांसफर करते हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस खान गिरोह से जुड़े आठ अपराधियों को पिछली बार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली। उसके बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से चार अपराधियों को प्रिंस गैंग से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं। चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करते थे। वही 55 वर्षीय परवेज खान, 31 वर्षीय सैफ आलम उर्फ राशिद 33 वर्षीय तौसीफ आलम उर्फ मुन्ना और 46 वर्षीय इम्तियाज अली उर्फ लाडले की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से 17 लाख 34हजार 9 सौ की नकद राशि, एक पिस्टल, 47 गोली, जमीन के 70 डीड, विचित्र बैंकों के 18 एटीएम कार्ड और 8 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 05, 2025 15:00:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के निरसा में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नामक देव महराज जी की 556वां जयंती गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके पूर्व सिख समाज के लोगों द्वारा नगर कीर्तन सह भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई थी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख धर्मावलंबी शामिल हुए थे। शोभा यात्रा का नेतृत्व पंज प्यारे ने किया था हाथों में त्रिकोणीय ध्वज, निशान साहिब लेकर सिख समाज के लोग शोभा यात्रा में शामिल हुए इस भव्य शोभायात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब को एक पालकी में रखा गया था और सिख धर्मावलंबी कीर्तन करते और पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र बजाते नजर आए, शोभायात्रा में बैंड-बाजा के साथ गतका की टीम शामिल हुई। साथ ही बड़ी संख्या में अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे। निरसा गुरुद्वारा में बड़े ही धूमधाम से प्रकाशपर्व मनाया गया। जहां सुबह से ही लोग निरसा गुरुद्वारा में एकत्रित हुए जहां शब्द कीर्तन और गुरुवाणी किया गया। सभी ने मथा टेक गुरु की आशीष प्राप्त किए बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर छके। जानकारी देते हुए निरसा गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक मंजीत सिंह ने बताया कि आज बड़े ही हर्षौल्लास के साथ गुरुनानक देव जी महराज जी का 556वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा हैं पूर्व में आस पास के संगतों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया जो कि निरसा के विभिन्न चौक चौराहों पर निकाली गई थी, और आज पंजाब से आए रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन किया गया जिसमें आस पास के इलाकों से हजारों की तादाद में लोग उपस्थित हुऐ हैं जिस तरह से दिन में दीवान सजा हैं वैसे ही रात में भी दीवान सजेगा अभी से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा में उपस्थित होकर गुरु की वाणी का श्रवण करे और उनके आर्दशों पर चलने की प्रेरणा ले。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top