Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004

बोकारो के जारंगडीह में छठ घाटों की सुरक्षा और सफाई पर गहन निरीक्षण

MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 23, 2025 05:07:02
Bokaro Steel City, Jharkhand
बोकारो के जारंगडीह पीओ, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी तथा बेरमो विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का किया निरीक्षण। छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इस बात का पुरा रखा जायेगा ख्याल। बताते चले कि बोकारो के बेरमो प्रखंड क्षेत्र के जारंगडीह उत्तरी व दक्षिणी पंचायत के विविध छठ घाटों का निरीक्षण संयुक्त रूप जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी प्रबीर सेन गुप्ता, खान प्रबंधक सुनिल कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस उर्फ बबलू, ने किया । जारंगडीह सिविल विभाग के पदाधिकारियों तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों को छठ व्रतियों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर हर मुमकिन व बेहतर व्यवस्था किया जाने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ छठ घाटों की सफाई तथा छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्ग को यथा शीघ्र दुरस्त किया जाने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ जो नेम निष्ठा के साथ किया जाता है उसमें सभी का सहयोग की अपील किया ताकि पवित्रता के साथ पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 23, 2025 09:00:10
Ajmer, Rajasthan:अजमेर सेंट्रल जेल में आज भाई-दूज का अनोखा और भावनाओं से भरा नज़ारा देखने को मिला। जेल प्रशासन की विशेष अनुमति के बाद बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों से मुलाकात की और उनकी कलाई पर राखी बाँधकर लंबे जीवन और जल्द रिहाई की कामना की。 भाई-बहन के इस मिलन में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कई बहनों की आँखें नम थीं तो कई भाई अपनी बहनों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। राखी, तिलक और मिठाई के साथ जेल परिसर भाई-बहन के स्नेह से सराबोर हो उठा。 जेल अधीक्षक ने बताया कि भाई-दूज जैसे पारिवारिक पर्वों पर कैदियों को अपने परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाती है ताकि उनमें सकारात्मक सोच और भावनात्मक जुड़ाव बना रहे। इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे。 भाई-बहन के इस पवित्र पर्व ने जेल की दीवारों के बीच भी रिश्तों की गर्माहट और स्नेह की मिठास भर दी। यह दृश्य देखने वाला हर व्यक्ति भावुक हो उठा और रिश्तों की गहराई को महसूस करता नज़र आया।
0
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Oct 23, 2025 08:59:54
Keonjhar, Odisha:ସ୍ଲଗ- ଦଳିୟ ସହଯୋଗୀଙ୍କ ଦେହ ଅସୁସ୍ଥ ଖବର ପାଇ ଫେରିବା ବାଟରେ ସହଯୋଗୀଙ୍କ ଘରକୁ ଗଲେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ଆଙ୍କର- ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ହେବ ତ ଏମିତି । ବଡ ପଦରେ ରହି ମଧ୍ୟ ଭୁଲି ନାହାଁନ୍ତି ନିଜ ସହଯୋଗୀଙ୍କୁ । ବଡ ହୃଦୟ ଓ ଉଦାରତାର ପରିଚୟ ଦେଲେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । ଏହିଭଳି ଘଟଣା ଘଟିଛି କେନ୍ଦୁଝରର ପଦ୍ମପୁର ଗାଁରେ । ମାନ୍ୟବର ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ତିନି ଦିନିଆ କେନ୍ଦୁଝର ଗସ୍ତ ସାରି ଭୁବନେଶ୍ଵର ଯିବାକୁ ହେଲିପେଡ଼ କୁ ଯିବା ବାଟରେ ଖବର ପାଇଥିଲେ ତାଙ୍କର ଜଣେ ଘନିଷ୍ଠ ସହଯୋଗୀ ଯୋଗେନ୍ଦ୍ର କୁମାର ସାହୁଙ୍କ ଦେହ ଅସୁସ୍ଥ ଅଛି । ଖବର ପାଇ ସେ ସଙ୍ଗେ ସଙ୍ଗେ ପଦ୍ମପୁର ଗାଁକୁ ଯାଇ ଯୋଗେନ୍ଦ୍ର ବାବୁଙ୍କ ଘରେ ପହଞ୍ଚିଥିଲେ । ଯୋଗେନ୍ଦ୍ର ବାବୁ ମଧ୍ୟ ପ୍ରାପ୍ତ ବୟସରେ ତାଙ୍କୁ ଦେଖି ବିଛଣାରୁ ଉଠି ଆସି ତାଙ୍କୁ ସ୍ୱାଗତ କରିଥିଲେ । ଯାହାକି ଏକ ଉଦାହରଣ ସୃଷ୍ଟି କରିଛି ବୋଲି ଯୋଗେନ୍ଦ୍ର ବାବୁଙ୍କ ପୁଅ କହିଛନ୍ତଃ ବାଇଟ-(୧)-ବିଭୁ ଶଙ୍କର ସାହୁ ( ଯୋଗେନ୍ଦ୍ର ବାବୁଙ୍କ ପୁଅ )
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 23, 2025 08:59:41
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की तिलहरी में एटीएम को बम से तोड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद सूचना मिलने पर गोरा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि किसी शरारती तत्व ने सुतली बम लगाकर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले में जैसा तथ्य सामने आएंगे उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि बैंक प्रबंधन से भी बात की जा रही है क्योंकि एटीएम में गार्ड नहीं था, ऐसे में कोई भी घटना हो सकती थी। फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 23, 2025 08:59:30
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा ब्रेकिंग चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ट्रक के गुप्त चेंबर से 53 किलो से अधिक गांजा बरामद कवर्धा। जिले के चिल्फी थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टाटा ट्रक क्रमांक RJ-40 GA-0689 को रोककर उसकी तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के गोपनीय चेंबर से 51 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 53.012 किलोग्राम बताया गया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति सोहेल खान पिता शौकत खान (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम हरनावदा, तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। चिल्फी थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजा कहाँ से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई किया जाना था。
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 23, 2025 08:58:11
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना के सिटी कोतवाली इलाके में इस्लामपुर में दो दर्जन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों की भीड़ ने राकेश राठौर के घर हमला कर दिया, इस हमले का एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें बदमाश हाथों में लाठी और अवैध पिस्तौल लेकर करीब 25 से 30 की संख्या में आते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीड़ित राकेश राठौर के दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर दाखिल होते है इस दौरान एक बदमाश ने कट्टे से गोली चलाई जो गोली वहीं पास में अन्नकूट बना रहे युवक राघव सिंगल के जा लगी,घायल अवस्था में घायल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर हालत होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया,पुलिस द्वारा इस मामले में आठ नाम जज और तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 23, 2025 08:57:43
Chapra, Bihar:चुनावी सभा संबोधित करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा आज मांझी के नरपालिया पहुंचे, चुनाव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर के पक्ष में मतदान करने की अपील की, मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के पहले 15 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया, हमने 20 वर्षों में बिहार को आगे बढ़ाया, सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है, उन्होंने बिहार के विकास की रफ्तार के लिए लोगों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा कि जंगलराज से मुक्ति और बिहार के विकास के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की. वही सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि महागठबंधन में आज भी सिर फुटवाल हो रहा, उन्होंने जंगलराज से बचने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 08:57:24
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार अभी तक शामिल नहीं होने पर कहा एनडीए के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. नामांकन के साथ ही हमारा प्रचार शुरू हो चुका है जिस कारण से मेरा गला भी बैठ गया है मगर महागठबंधन के लोग एसी कमरे में ही बैठे हुए हैं. आज महागठबंधन के संयुक्त प्रश्न कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चीजों को सुधारने की बात करेंगे महागठबंधन के नेता महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक साथ है महागठबंधन के प्रवेश वार्ता के पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी का चेहरा ही दिखाई दे रहा है जो गठबंधन धर्म के लिए सही नहीं है यह गठबंधन धर्म निभाना नहीं हुआ एक क्षेत्रीय दल के नेता की बड़ी तस्वीर लगाना और राष्ट्रीय पार्टी की तस्वीर गायब कांग्रेस में इतनी भी हिम्मत नहीं बची है. इतना बेइज्जत होने के बाद भी साथ है सीटों के बंटवारे में और सीटों के चयन में उन्हें इज्जत नहीं दी गई. पोस्टर बैनर से भी उनकी तस्वीर गायब की जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी तस्वीर महागठबंधन के पोस्टर में लगाना जरूरी नहीं समझा मगर यह चिंता का विषय महठबंधन के लिए है तेजस्वी का नेतृत्व अगर महागठबंधन को स्वीकार करना होता तो बहुत पहले ही यह हो जाता. गिरिराज सिंह का बयान महागठबंधन के कैंडिडेट कलवा बांधकर मस्जिद में जा रहे हैं जिस पर चिराग ने कहा जिसकी जो आस्था है वह वहां जाएगा अपनी जीत के लिए हर कोई दुआ कामना करता है मगर जीत सिर्फ एनडीए के उम्मीदवार की ही होगी.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 08:56:48
Patna, Bihar:गया-'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे को नहीं मिला टिकट भागीरथ बोले- राहुल ने मुझे वादा किया था... बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पियूष शर्मा ने कहा की कांग्रेस की परिपाठी रही है दलित और महादलितों का अपमान करना. दसरथ मांझी के घर जाकर राहुल गांधी ने क्या वादा करने का काम किया था. उनके बेटे के चुनाव लड़ने का और जब टिकट देने की बारी आई तो उन्हें टिकट से वंचित करने का काम किया. फिर से एक बार कांग्रेस की युवराज ने दलित और महादलित के बेटे को अपमानित करने का काम किया है. यह केवल दलितों के घर फोटो खिंचवाने और झूठे वादे करने जाते हैं. दलित के कभी यह हीतैसी नहीं हो सकते है. बाबा साहब को इन्होंने भारत रत्न तक देने का काम नहीं किया. भाजपा समर्थित सरकार केंद्र में आए तो उनके मरने के 40 वर्ष बाद भारत रत्न देने का काम हुआ. कांग्रेस का चाल और चरित्र है यह. आज दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को टिकट से वंचित पर कांग्रेस ने फिर अपने असली चाल और चरित्र को उजागर करने का काम किया है. बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी ज जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि दशरथ मांझी जीन्हे नीतीश कुमार ने माउंटेन मैन कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी विहार आते हैं उनके सुपुत्र भागीरथ मांझी के यहां जाकर फोटो खिंचवाते हैं राजनीति करते हैं और कहते हैं कि हम आपके आगामी चुनाव में टिकट देंगे लेकिन जब भागीरथ मांझी दिल्ली जाते हैं उनसे टिकट मांगने तो गेट नहीं खोलते हैं मिलते भी नहीं है यह राहुल गांधी जी का दोहरा चरित्र है. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है दो दशक से जो चली आ रही जन विरोधी नीतीश बीजेपी सरकार उस सरकार से बिहार की जनता को मुक्ति दिलाना. बिहार के जनता भी सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी हुई है उसी दृष्टिकोण से महागठबंधन ने एक एक सीट पर चिंतन मंथन कर कर उम्मीदवार देने का काम किया है. गठबंधन की राजनीति में सभी पार्टियों की बहुत सारी मजबूरियां है छह करके भी अपने क्षेत्र उम्मीदवार को नहीं मैदान उतर पाए हैं. उनका एक ही लक्ष्य है कि बिहार में जन्मुखी सरकार बनाना. बाइट : अरुण यादव,प्रवक्ता, आरजेडी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडे ने कहा कि गठबंधन का दौर है गठबंधन में राजनीतिक दल अपने सीटों की दावेदारी करते हैं उनके समर्थक उनके नेता अपने डिमांड रखते हैं. लेकिन यह राजद के खाते में सीट गई है वैसे मैं उनके डिमांड को पूरा हम लोग नहीं कर सकते हैं. और रही बात जहां तक माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी के पुत्र की उनके लिए राहुल गांधी जी ने बहुत कुछ किया है उनके सम्मान में कई विधायकों से ज्यादा सम्मान दिया और उन्हें लगातार अपने मंचों पर साथ रखें और कहीं ना कहीं यह एक विधायक होने से ज्यादा रुतबा होता है. देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ आप बैठते हैं और मीटिंग करते हैं यह अपने आप में गर्व की बात है.
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 23, 2025 08:56:14
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 23, 2025 08:55:54
Jammu, :जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गैर-कानूनी रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जम्मू के बाहू इलाके में प्रशासन ने रोहिंग्या बस्तियों का पानी और बिजली सप्लाई काट दी है। यह कार्रवाई तहसीलदार बाहू के आदेश के बाद की गई है। साथ ही पुलिस द्वारा इन्हें बस्ती खाली करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि तहसीलदार बाहू की ओर से पानी और बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को तुरंत सप्लाई बंद करने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के बाद दोनों विभागों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और पानी एवं बिजली आपूर्ति बंद करने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। सरकार के आदेश के बाद अब इनके द्वारा बस्ती को खाली किया जा रहा है। इस दौरान रोहिंग्या समुदाय के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अचानक बिजली और पानी काटे जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज़ी मीडिया से बात करते हुए इन रोहिंग्या ने कहा कि हम कईं सालों से यहां रह रहे थे और जम्मू के राजौरी के एक शख्स ने इन्हें ये जगह किराए पर दी थी। इन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कहा गया है कि अगर ये बस्ती खाली नहीं करते तो इन्हें कठुआ के हीरानगर में स्थित detention सेंटर भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार ने गैर कानूनी तरीके से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ बड़ी कारवाही करते हुए, हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को हीरानगर के detention सेंटर में बंद किया था। यह कार्रवाई जम्मू के चन्नी रमा इलाके की रोहिंग्या कॉलोनी में भी की गई है, जहां अब पानी और बिजली की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। गौरतलब है कि बिहार चुनावों के बीच गैर-कानूनी घुसपैठियों का मुद्दा एक बार फिर से राजनीतिक बहस का केंद्र बना हुआ है, और ऐसे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन की यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 23, 2025 08:55:35
Patna, Bihar:लोकेशन पटना तेजस्वी यादव के जीविका दीदी को लेकर किए गए वादे को लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बोला। नीरज कुमार ने कहा बहुत जीविका दीदी दलित और अतिपिछड़ा समाज की है, उनका शशक्तीकरण नागवार गुजर रहा है तेजस्वी यादव को। नहीं तो वो कागज दिखाए तेजस्वी यादव जिस पर 10 हज़ार की राशि का ब्याज लिया जाएगा कहा है। हम तो जीविका दीदी को iim कोलकाता भेज रहे है लेकिन तेजस्वी झूठ की खेती कर रहे है। वही महागठबंधन के पोस्टर को लेकर नीरज कुमार ने कहा 243 विधानसभा सीट है लेकिन 255 उम्मीदवार है, अपने पोलिटिकल ओनर का फोटो नहीं दिए पोस्टर में, राहुल गांधी के तेजस्वी यादव पोलिटिकल ड्राइवर है। कांग्रेस क्या राजनीति जमीर भेज दिया, मुकेश सहनी का फोटो नहीं। कितना सुंदर होता बैनर में लगा देते 420 के आरोपी तेजस्वी यादव। बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 23, 2025 08:55:11
Buxar, Bihar:एंकर – बिहार विधानसभा चुनाव में अब दिग्गज नेताओं के दौरे तेज़ हो गए हैं। इसी कड़ी में कल देश के गृह मंत्री अमित शाह बक्सर आने वाले हैं। अमित शाह का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे बक्सर की धरती से चुनावी हुंकार भरने वाले हैं। अमित शाह का कार्यक्रम बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होगा, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस जनसभा में बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीट बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर के एनडीए प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। अमित शाह मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के प्रभारी यूपी के मांट विधानसभा के विधायक राजेश चौधरी बक्सर पहुंचे और एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का गुरु मंत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बक्सर जिले के चारों विधानसभा के अलावा शाहाबाद के शाहपुर, दिनारा और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 23, 2025 08:54:58
Jaspur, Uttarakhand:स्लग कथित गौमांस से भरे दो पिकअप वाहन पकड़े गए! हिंदूवादी संगठनों का आरोप – बैलपड़ाव पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने पैसे लेकर छोड़ी गाड़ियां, कार्रवाई की उठी मांग रामनगर रामनगर के कालाढुंगी क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें कथित रूप से गौमांस भरा हुआ था, मामला बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र का है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि बैलपड़ाव पुलिस और वन विभाग के कुछ कर्मियों ने पैसे लेकर वाहनों को चौकी से जाने दिया. इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में गुस्सा फैल गया, संगठनों ने आरोप लगाया कि बैलपड़ाव चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों और फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अवैध मांस तस्करी हो रही है,उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. हिंदूवादी संगठन के नेता मदन जोशी ने बताया कि आज सुबह हमारे कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप वाहन पकड़े, जिनमें मांस भरा हुआ था। पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने कथित रूप से पैसे लेकर इन गाड़ियों को छोड़ दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास इस लेन-देन के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं और पकड़े गए एक युवक ने स्वयं स्वीकार किया है कि उसने पुलिस को पैसे दिए हैं ताकि वह गाड़ी लेकर जा सके. मदन जोशी ने कहा,हमारे कार्यकर्ताओं ने मौके पर एक युवक को पकड़ा, जबकि बाकी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए,वाहन के अंदर मांस भरा हुआ था, जिसकी तस्वीरें और सबूत हमारे पास हैं,यह मामला बेहद गंभीर है, इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलपड़ाव पुलिस और फॉरेस्ट कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उधर रामनगर कोतवाली के कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है,उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति या अधिकारी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहनों के स्वामित्व की भी जांच चल रही है,वहीं हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे बैलपड़ाव चौकी के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस चौकी से मांस से लदे वाहन कैसे निकल गए,मामला अब जिला स्तर पर तूल पकड़ने लगा है और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है कि वह दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे. फिलहाल बैलपडाब चौकी पर अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भीतैनात है。
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 23, 2025 08:54:30
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top