Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
शिमला में तेंदुआ फिर दहशत, CCTV फुटेज में सड़क पार का हादसा
ADAnkush Dhobal
Nov 01, 2025 08:16:28
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर तेंदुए ने लोगों में दहशत फैला दी है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर संजौली के चलोंठी क्षेत्र में तेंदुआ एक निर्माणाधीन मकान से सड़क की ओर भागता हुआ देखा गया। यह पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही तेंदुआ सड़क पार करता है, सामने से एक स्कूटी सवार वहां पहुंचता है। सिर्फ एक सेकंड का फर्क होने से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। स्थानीय पार्षद ममता चंदेल ने बताया कि तीन दिन पहले भी तेंदुआ एक 15 वर्षीय बच्चे पर हमला कर चुका है। बच्चा घर से बाहर शौच के लिए निकला था, तभी तेंदुए ने झपट्टा मारा। हालांकि, बच्चा तुरंत घर के भीतर भाग गया और उसकी जान बच गई उन्होंने बताया कि वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया है, लेकिन तेंदुआ रोजाना अलग-अलग जगहों पर दिखाई दे रहा है। इसलिए इलाके में तीन-चार स्थानों पर पिंजरे लगाने की जरूरत है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Nov 01, 2025 10:45:11
Noida, Uttar Pradesh:स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रेस कॉन्फ्रंस आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था जातिय अत्याचार भाजपा शासन में अराजक तत्वों की बढ़ती संख्या बढ़ी चिंता का विषय है सुप्रीम कोर्ट में जज के ऊपर जूता फेंका गया हमने कहा था अगर जूता फेंकने वाले की गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम प्रत्येक जनपद में धरना प्रदर्शन करेंगे 3 नवंबर को प्रत्येक जिलाअधिकारी कार्यालय के बाहर धरना हम करेंगे उस धरना प्रदर्शन में हम जो एससी-एसटी के ऊपर हो रही अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे महिलाओं का रेप और हत्या हो रही है सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार अपराधीक गतिविधियों में प्रदेश नम्बर वन पर है रेप हत्या जातिय घटनाएं हो रही है गुजरात मध्यप्रदेश राजस्थान में भी यही घटनाएं हो रही है भाजपा शासित राज्यों में यह घटनाएं हो रही है भाजपा के नाक के नीचे बेतहाशा घटना बढ़ रही है इस देश के दलित पिछड़े लोग मुख्यमंत्री को कीड़े मकौड़े नजर आते हैं यह घटनाएं उन्हें नहीं दिखाई दे रही है मुख्यमंत्री घटनाओं का संज्ञान नहीं लेते हैं इसलिए अपराधियों की बल्ले-बल्ले है मुख्यमंत्री कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अभी अलीगढ़ में एक मामले का खुला हुआ हमने बहराइच मामले पर सवाल खड़े किया था आज एक धर्म के लोग आतंकवादी गतिविधियों पर चल पड़े हैं जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर मुस्लिम समाज के मस्जिदों, घरों पर तोड़फोड़ का नारा बन गया है आज मुस्लिम समाज के घरों को गिराया जा रहा है बुलडोजर चला रहे हैं गरीबों का घर तोड रहे हैं भाजपा का अगर कोई भी गुंडा हो तो सरकार उसे संरक्षण देती है फतेहपुर का मक़बरा भी जय श्रीराम जय बजरंगबली का नारा लगाकर तोड़फोड़ किया गया अलीगढ़ में हिन्दू समाज के लोग मंदिर में आई लव मोहम्मद लिखकर हिंदू मुस्लिम दंगा भड़काने का काम किया भाजपा सरकार भेदभाव को रोकने के बजाय खुद भेदभाव करती है यही कारण है कि आज गुंडे माफिया और अपराधियों के हौसले बड़े है दो दो महामहिम राष्ट्रपति को भी मंदिर में जाने से रोक दिया गया था अब जिफ जस्टिस के उपर जूता फेकर भेदभाव किया जा रहा है इसलिए अपनी जनता पार्टी ने 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान करती है जिलाधिकारी के माध्यम से हम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन देंगे
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 01, 2025 10:36:46
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 01, 2025 10:35:49
Noida, Uttar Pradesh:अलवर तिजारा फाटक के पास दिल्ली से जयपुर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोच के नीचे से सफेद धुआं निकलता देखा तो ट्रेन झटके के साथ रोक दी गई और लोग घबराकर नीचे उतरने लगे। सूचना मिलते ही ट्रेन स्टाफ और इलेक्ट्रिशियन मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि कोच के ब्रेक चिपक जाने से गर्मी बढ़ी और नीचे आग जैसी स्थिति बन गई। ट्रेन में लगे फायर सिस्टम से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद ब्रेक सिस्टम को ठीक किया गया। इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटे तक तिजारा फाटक के पास खड़ी रही。 स्थिति नियंत्रण में आने के बाद यात्रियों को समझाइश देकर दोबारा ट्रेन में बैठाया गया। ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया और अलवर जंक्शन पहुंचने के बाद आगे जयपुर-अजमेर रूट की ओर भेज दिया गया। दिल्ली से यात्रा कर रहे महेंद्र ने बताया कि अलवर स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले ट्रेन अचानक रुक गई थी। नीचे उतरने पर कोच के नीचे से धुआं उठता नजर आया। इलेक्ट्रिशियन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। एहतियातن फायर ब्रिगेड भी पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह नियंत्रण में थी।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 01, 2025 10:35:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से बड़ी खबर—सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी के बाद उन्होंने आज गोरखपुर में मीडिया के सामने स्पष्ट कहा, “मैं बिहार प्रचार करने जरूर जाऊंगा, इन देश विरोधी ताकतों के आगे मैं झुकने वाला नहीं हूं।” रवि किशन ने भक्ति गीत गाकर जवाब दिया: जगन् नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कैसे होई। धमकियां मुझे डरा नहीं सकतीं; मैं अपनी सेवा और काम को जारी रखूंगा। दरअसल, शुक्रवार को रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के फोन पर बिहार के आरा जिले के एक युवक ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत मिलने के बाद गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नय्यर ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपियों की खोज के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा। धमकी के बावजूद रवि किशन का हौसला कायम है—और उनका कहना है कि देश विरोधी ताकतों के सामने झुकना, मेरे स्वभाव में नहीं। धमकी के बाद रवि किशन का संकल्प—डरे नहीं, झुके नहीं!
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 01, 2025 10:35:16
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में आंवला थाना पुलिस ने मुठभेड़ में वांछित आरोपी मोहल्ला गौसिया चौक निवासी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पुलिस सरकारी अस्पताल लेकर आई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, रात में ही फोरेंसिक टीम ने मुठभेड़ के घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी दानिश बिलायतगंज के पास छिपा है। इस सूचना पर बाइक सवार पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो बाइक की लाइट देखकर आरोपी वहां से भागने लगा। भाग रहे आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली से लगने आरोपी घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर सीएचसी पहुंची। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर सीओ नितिन कुमार भी पहुंचे। सीओ ने बताया कि दानिश के खिलाफ गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी आंवला थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 01, 2025 10:35:04
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जिले के आसोप कस्बे के निकटवर्ती गारासनी गांव में पांच दिन पहले मायरे की रस्म के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। भाई रमेश जाखड़ अपनी बहन रामकन्या के यहां मायरा भरने पहुंचे तो परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम दिखाई दिया। गांव में हाथी पर सवार होकर मायरा लेकर पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव में गाजे-बाजे और शहनाइयों के बीच उत्सव का माहौल बन गया। तिलक की बारी आई, तो बहन रामकन्या ने भी पीछे न रहते हुए ऊपर उठकर भाई का तिलक किया। यह दृश्य पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। मायरे में भाई की ओर से दी गई भेंट भी सुर्खियों में रही। रमेश जाखड़ ने अपनी बहन को 21 लाख रुपए नकद, 10 तोला सोना और एक भूखंड उपहार स्वरूप दिया। इस मौके पर परिवारजनों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इस अनूठी रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग इस भाई-बहन के प्यार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनोखे अंदाज की सराहना कर रहे हैं। गारासनी गांव में देखा गया यह मायरा लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 01, 2025 10:33:45
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुराना कस्बा निवासी सीमा पत्नी आस मोहम्मद ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थीं। तभी पड़ोस के कुछ दबंग किस्म के लोग उनके घर में जबरन घुसने का प्रयास करने लगे। जब सीमा ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। सीमा को बचाने आए उनके सास-ससुर, ननद और भतीजी के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। इस हमले में परिवार के कुल पांच लोग घायल हुए। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होती देख हमलावर मौके से भाग निकले। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top