Mandi - कर्नल शाही का विधायक पर तीखा हमला, नशा विरोधी रैली के बाद विवाद बढ़ा
चौतड़ा में नशा विरोधी रैली के बाद विधायक प्रकाश राणा और कर्नल राहुल राणा के बीच चल रहे विवाद पर भूतपूर्व सैनिक लीग जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष कर्नल शाही ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयान बाज़ी से सेना के जवानों की भावनाएं आहत हो रही हैं। कर्नल शाही ने विधायक के उस बयान पर आपत्ति जताई. जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि "यह कर्नल शरनल क्या होते हैं?" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामला नहीं सुलझा तो इसे आगामी सैनिक लीग बैठकों में उठाया जाएगा। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने भी विधायक की बयानबाज़ी को बौखलाहट करार दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|