Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandi175015

Jogindernagar - अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, आपात सेवाएं संकट में

Apr 15, 2025 15:08:30
Chattar, Himachal Pradesh

 नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी से ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। 19 स्वीकृत पदों में से 12 खाली हैं और तीन और डॉक्टरों के जाने की संभावना है। हालात ऐसे रहे तो अस्पताल में सिर्फ चार डॉक्टर ही रह जाएंगे। भाजपा विधायक ने इसे सरकार की उपेक्षा बताया, जबकि कांग्रेस नेता ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVishnupriya Arora
Nov 22, 2025 07:31:33
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Nov 22, 2025 07:31:12
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 22, 2025 07:31:05
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर नगर परिषद ने अब अपने 100 साल पुराने रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य भी शुरू कर दिया। इससे आने वाले पांच से छह माह बाद सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर की हार्डडिस्क में सुरक्षित होगा। इससे समय की बचत और रिकॉर्ड के खुदबुर्द होने का डर भी नही रहेंगा। डूंगरपुर नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद में करीब 100 साल पुराने दस्तावेज है जिसमें रेवेन्यू, जन्म—मृत्यु रिकॉर्ड, नक्क्षों को डिजिटल करने का कार्य शुरू किया है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड रुम में संभाले हुए कागजात समय के साथ क्षत विक्षित होते जा रहे है। कई कागजों में फंगस लगने से धुधले हो रहे थे। वही कई कागजों में स्याही उड गई थी। इसके कारण रिकॉर्ड रुम में बार—बार केमिकल का उपयोग करने से कागज की उम्र भी खत्म हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ के निर्देशन में रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करने का कार्य एक फर्म को दिया है। इस फर्म की ओर से नगर परिषद के सभी रिकॉर्ड को डिजिटल करने का कार्य भी शुरू कर दिया है जिससे आने वाले छह माह बाद सभी रिकॉर्ड हार्डडिस्क में सुरक्षित होगा। रिकॉर्ड को ढूढने में समय बर्बाद नहीं होगा। उदयपुर संभाग में अभी तक किसी भी नगर निकाय ने यह कार्य नहीं किया है। डूंगरपुर नगर परिषद का रिकॉर्ड डिजिटल करने के बाद एक क्लिक में सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। पहले इन दस्तावेज को ढूढने में दो से तीन दिन का समय लगता था। आने वाले छह माह बाद सभी दस्तावेज हार्डडिस्क में सुरक्षित होगा。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 22, 2025 07:30:28
Dungarpur, Rajasthan:पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा में एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई | युवक किराणा का सामान लेने घर से निकला था | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है | डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल नारायण लाल खराडी ने बताया कि कलाल घाटा निवासी राकेश गमेती ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई देवीलाल गमेती किराणा का सामान लेने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था | सामान लेकर वापस आ रहा था | इस दौरान गाँव के पास डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी | हादसे में देवीलाल को गंभीर चोट आई | जिस पर परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे | जहा जांच के बाद डॉक्टर ने देवीलाल को मृत घोषित कर दिया | सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 22, 2025 07:19:01
Bhiwani, Haryana:बाइट : डीएसपी महेश कुमार भिवानी ऑपरेशन ट्रैक डाउन जारी एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने पकड़े कान भिवानी। शहर के दिनोद गेट चौकी क्षेत्र में एक दवा दुकानदार से विदेशी नंबर से काल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बदमाश साहिल कोकचा को दिल्ली की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार ने 13 नवंबर को शहर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पास एक विदेश के नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बदमाशों की एक बड़ी गैंग का सदस्य बताते हुए एक करोड़ की मांग की और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत मिलते ही शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एसआई दशरथ के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने वीरवान पाना निवासी साहिल कोकचा को दिल्ली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया। साहिल को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। साहिल ने स्वीकार किया कि उसी ने गैंग के अन्य सदस्यों को भिवानी के चार-पांच लोगों के नंबर और उनकी निजी जानकारी दी थी, जिसके आधार पर दवा दुकानदार से रंगदारी मांगी गई। साहिल पर भिवानी में पहले से ही फिरौती, साइबर अपराध सहित करीब आठ मामले दर्ज हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश कर वापस जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एक अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपित साहिल कोकचा को कामेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या साजिश रचने के आरोप में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उस समय साहिल के पांव में गोली लगी थी। उसके साथ उसका साथी पानीपत वासी राहुल भी गिरफ्तार किया गया। भिवानी में करीब 10 साल पहले गारमेंट शाप चलाने वाला साहिल कोकचा पर अकेले भिवानी में ही लाखों रुपये कर्ज है। उसके तीन बच्चों की जिम्मेवारी उसकी पत्नी ही उठा रही है। उस पर भिवानी ही नहीं सिरसा में भी धोखाधड़ी, सट्टेबाजी के केस दर्ज है। अपराध, धोखाधड़ी, सट्टेबाजी में फंसे साहिल सन्नी से परिवार के लोगों ने ही दूरियां बना रखी है। भाईयों, रिश्तेदारों, चाचा-ताऊ आदि सभी ने उससे बोलचाल बंद कर रखी है। जानकारी अनुसार पिछले सालभर से तो वह बदमाशों के नाम पर परिवार के ही कुछ लोगों को धमकी देने लगा था। शहर में काफी लोगों से रुपये भी उधार लिए मगर वापस नहीं दिए।
56
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 22, 2025 07:17:55
Delhi, Delhi:The Commission, through its Sub-Committee on GRAP had detailed consultation on 20.11.2025 with the stakeholders concerned on the issue of proposed amendments in the schedule of GRAP and agreed to make the following amendments in the schedule of GRAP: A. The following measures currently under GRAP Stage II to be taken under GRAP Stage I: (1) Ensure uninterrupted power supply to discourage use of alternate power Generating sets/ equipment (DG sets etc.) (2) Synchronize traffic movements and deploy adequate personnel at intersections / traffic congestion points for smooth flow of traffic. (3) Alert in newspapers / TV / radio to advise people about air pollution levels and Do’s and Don’ts for minimizing polluting activities (4) Augment public transport services through CNG/ electric buses and metro services by inducting additional fleet and increasing the frequency of service. Introduce differential rates to encourage off – peak travel. B. The following measures currently under GRAP Stage III to be taken under GRAP Stage II: (1) (i) GNCTD and NCR State Governments to stagger timings for public offices and municipal bodies in the National Capital Territory of Delhi and the districts of Gurugram, Faridabad, Ghaziabad and Gautam Budh Nagar. (ii) State Governments may take a decision to stagger timings for public offices and municipal bodies in other areas of NCR. (2) Central Government may take a decision on staggering of timings of Central Government offices in Delhi – NCR. C. The following measures currently under GRAP Stage IV to be taken under GRAP Stage III: (1) NCR State Governments / GNCTD to take a decision on allowing public, municipal and private offices to work on 50% strength and the rest to work from home. (2) Central Government may take appropriate decision on permitting work from home for employees in central government offices. 5. The Commission accordingly, incorporating the changes as in para 4 above, revises the schedule of GRAP with immediate effect. It is pertinent to note here that GRAP Stage-I, Stage–II and Stage–III have already been invoked w.e.f. 14.10.2025, 19.10.2025 and 11.11.2025 respectively in terms comprehensive schedule of the GRAP issued by the Commission vide Order dated 13.12.2024. 7. Therefore, all the agencies responsible for implementation of GRAP are now required to take note of the modifications made in the Schedule of GRAP as annexed with this Order and implement the same immediately.
23
comment0
Report
Advertisement
Back to top