PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव की तैयारी: जानें क्या है खास!

Jun 02, 2025 13:57:10
Kullu, Himachal Pradesh
सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में इस जून माह में होने वाले 48वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के सफल आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 19 जून से 21 जून 2025 तक ऐतिहासिक लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू व अटल सदन कुल्लू में करने जा रहा है ।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Jul 25, 2025 08:54:44
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल 3 अगस्त को स्थापना दिवस दिल्ली में मनाने जा रहा है,,,,,,उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होगी,,,,,, जिसमें देशभर के व्यापारी प्रतिनिधि शामिल होंगे,,,,,,स्थापना दिवस समारोह दिल्ली के आकाशवाणी ऑडिटोरियम में किया जाएगा,,,,,मुख्यमंत्री को दिल्ली की समस्याओं से रूबरू करवाया जायेगा,,,, समारोह में ऑनलाईन ट्रेडिंग को व्यवस्थित किया जायें, जीएसटी के 5 प्रतिशत तथा 18 प्रतिशत दो ही सोपान हो,,,, कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा कृषि विपणन पर लगाये गये मण्डी सेस राष्ट्रीय स्तर पर 0.50 प्रतिशत निर्धारित किया जायें,,,, विभिन्न जिंसों पर लागू किये गये आर.सी.एम. प्रथा को जीएसटी से समाप्त किया जायें,,,,, एफएसएसएआई कानून के अन्तर्गत हर छह महीने में की जाने वाली सैम्पल की जांच/परीक्षण को वार्षिक किया जायें, मुद्दों पर विचार होगा,,,,, दिल्ली में सीलिंग, बाजारों को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने की बजाय क्रय-विक्रय सेन्टर यथावत रहे और योजनाबद्ध तरीके से संबंधित बाजारों के गोदामों के लिये भूमि आवंटन कर गोदामों का निर्माण किया जाए,,,,, दिल्ली की पानी और बिजली की व्यवस्था आदि विषयों पर मुख्यमंत्री से आश्वासन प्रस्तावित है,,,,, साथ ही मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित करेंगी,,,,,,तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे,,,,,,, मेघवाल जीएसटी, कृषि कानून, एफएसएसएआई, उपभोक्ता मामलात के मामलों से संबंधित समस्याओं के समाधान में हमेशा ही बीयूवीएम के साथ समस्या समाधान में तत्पर रहे हैं,,,,,,,तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि  कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं सड़क परिवहन केन्द्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा रहेंगे,,,,, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से बीयूवीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल मिला,,,,,,, जिसमें बीयूवीएम के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा, हेमन्त गुप्ता, बीयूवीएम दिल्ली के अध्यक्ष प्रेम अरोड़ा, चेयरमेन बलबीर गुप्ता, महामंत्री राकेश यादव, सुरेश नागपाल, सुनील पाण्डे, जगमोहन, प्रदीप गुप्ता, ललित खण्डेलवाल, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के मसाला प्रकोष्ठ के संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल शामिल हुए,,,,,, बाइट— बाबूलाल गुप्ता,राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 25, 2025 08:54:31
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2507ZRJ_PRTP_MEETING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एसपी बी. आदित्य ने ली पहली क्राइम मीटिंग, दिए सख्त निर्देश एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से नवपदस्थापित एसपी बी. आदित्य ने अपनी पहली क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने अपराधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ते अपराधों की रोकथाम और गंभीर प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा। एसपी आदित्य ने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए और वांछित अपराधियों की धरपकड़ को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करना होगा। बैठक में साइबर अपराध, महिला अत्याचार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वाहन चोरी जैसे मामलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही, बीट स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने, जनसहयोग के माध्यम से अपराध नियंत्रण की दिशा में कदम उठाने और हर थाने में पेंडिंग केसों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए। एसपी ने पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय और जिम्मेदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि प्रभावी परिणाम लाना जरूरी है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह, जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
0
Report
ADAnup Das
Jul 25, 2025 08:54:15
Krishnanagar, West Bengal:
আজ রাতে সূত্রের তথ্যের ভিত্তিতে জানতে পারি যে, বাঙ্গালঝি মধ্যপাড়া থানার ছাপড়ার বাসিন্দা মিলন মণ্ডল (৩০) পুত্র আব্দুল কাদের মণ্ডল সন্দেহজনকভাবে কলিঙ্গায় নসিব ইটভাটার কাছে ঘোরাফেরা করছে এবং সম্পত্তির বিরুদ্ধে অপরাধ করার জন্য তার কাছে অবৈধ অস্ত্র রয়েছে। তথ্য যাচাই করার জন্য এএসআই রিন্টু কৃষ্ণ দাস এবং অন্যান্য উপলব্ধ বাহিনী ঘটনাস্থলে পৌঁছে পুলিশকে দেখতে পায়। তারা ঘটনাস্থল থেকে পালানোর চেষ্টা করে। ধাওয়া করলে তাকে গ্রেপ্তার করা হয়। তল্লাশি চালিয়ে একটি দেশীয় তৈরি আগ্নেয়াস্ত্র পাওয়া যায়, দাবি করলে সে কোনও বৈধ কাগজপত্র দেখাতে পারেনি। এরপর তাকে গ্রেপ্তার করা হয়, আজ তাকে এলডি কোর্টে পাঠানো হবে। এটি চাপড়া থানা মামলা নং ৯২২/২৫ তারিখ ২৫.৭.২৫ ইউ/এস ২৫(আই)(এ) অস্ত্র আইনের ধারা অনুসারে।
0
Report
STSumit Tharan
Jul 25, 2025 08:54:04
Jhajjar, Haryana:
दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित रोहद टोल प्लाजा को ग्रामीणों ने करवाया फ्री। प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल का टोल फ्री करने की मांग। टोल प्लाजा से सटे सांपला के ग्रामीणों ने करवाया टोल फ्री। सांपला के सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों का टोल फ्री नहीं होने तक नहीं वसूलने देंगे टोल फीस। ग्रामीण बोले पिछले लंबे समय से कर रहे हैं मांग,  जब तक नहीं मिलेगा आश्वासन यहीं बैठ कर देंगे धरना पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को समझने में जुटे पिछले 2 घंटे से ग्रामीणों ने फ्री करवा रखा है रोहद टोल प्लाजा। एंकर:- दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित रोहद टोल प्लाजा पर लोकल वाहनों से शुल्क वसूलने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सांपला के लोगों ने रोहद टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल की सभी लाइन फ्री कर दी। जिसके चलते 2 घंटे से ज्यादा समय तक टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क नहीं वसूला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया मगर ग्रामीण नहीं माने। सांपला के लोगों का कहना है कि रोहद टोल प्लाजा उनके क्षेत्र से सटा हुआ है। उन्हें रोजाना काम के लिए टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है। टोल प्लाजा पर उन्हें छूट नहीं दी जा रही। उनके प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों से दिन में कई बार टोल वसूला जाता है। लोगों का आरोप है कि टोल के कर्मचारी उनसे बदतमीजी से बात करते हैं और झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रोहद टोल प्लाजा पर साथ लगते गांव के वाहनों से टोल नहीं वसूला जाता। सांपला भी टोल के पास ही स्थित है। इसके बावजूद उनके वाहनों से टोल वसूला जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार टोल प्लाजा के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की है। मगर कोई समाधान नहीं निकला। इसी के चलते आज रोहद टोल प्लाजा पर वाहनों से शुल्क वसूलने नहीं दिया जा रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनके लोकल वाहनों से टोल टैक्स वसूली बंद नहीं होगी तब तक वह धरना जारी रखेंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे। कई दौर की बातचीत के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीण अभी भी टोल पर धरना लगाए हुए बैठे हैं और यहां से होकर गुजरने वाले किसी भी वाहन से टोल कर्मचारियों को शुल्क वसूलने नहीं दे रहे। ऐसे में अब देखना होगा कि टोल कंपनी और ग्रामीणों के बीच कब तक आपसी सहमति बनती है या फिर यह धारणा ऐसे ही जारी रहने वाला है। बाइट:- परेशान ग्रामीण। झज्जर सुमित कुमार
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 25, 2025 08:53:57
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस सीईटी एग्जाम को लेकर हाई अलर्ट पर, 400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की एग्जाम को लेकर की गई है तैनाती, कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने किया दावा कि निर्विघ्न तरीके से कराई जाएगी परीक्षा कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस सीईटी एग्जाम को लेकर जिलाप्रशासन हाई अलर्ट पर है एग्जाम को लेकर 400 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की तैनाती की गई है, कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने किया दावा कि निर्विघ्न तरीके से कराई जाएगी परीक्षा पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ने कहा कि जिन जिन पुलिस कर्मचारियों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें बाकायदा समझाया गया है कि किस तरह से बायोमेट्रिक मिलान फ्रिस्किंग व चेकिंग के उपरांत एंट्री देनी है फोटोस्टेट्स की दुकानें बंद रहेंगी उपायुक्त नेहा सिंह बताया कि कुरुक्षेत्र में सोनीपत से 40000 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे चार शिफ्टों में 10000 अभ्यर्थियों का एग्जाम होगा, लाने ले जाने के लिए रूटस निर्धारित कर दिए गए हैं बस स्टॉप पर सेंटर व रोल नंबर वाइज भिजवाने की व्यवस्था रहेगी 29 लोकेशन पर 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं बाईट: पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल ,कुरुक्षेत्र बाईट: उपायुक्त नेहा सिंह,कुरुक्षेत्र
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 25, 2025 08:53:44
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग ग्रामीण कार्य विभाग प्रेस वार्ता...... ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का बयान... ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ग्रामीण सड़क निर्माण एवं अनुरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक और कार्य कुशल व्यवस्था लागू कर नया मानक स्थापित किया गया है.... 2024 /25 में 14036 पथ जिसकी लंबाई 24480 किलोमीटर है इसकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है वहीं वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में अबतक कूल 4079 पथ जिसकी लंबाई 6484 किलोमीटर है उसकी स्वीकृति प्रदान की गई है.... निविदा में नेशनल विडिंग आमंत्रित की गई है ग्लोबल निविदा आमंत्रित नहीं की गई है... ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्लोबल टेंडर आमंत्रित नहीं किया जाता है... प्रखंडवार और अनुमंडल वार सड़कों का पैकेज बनाया जाएगा... नवम्बर तक 18000 सड़क को मेन्टेन्स पॉलिसी में जोड़ा गया... 2 माह के अंदर 464 पैकेज का कार्य आवंटन किया हैं.... 7 साल तक सड़को को मेन्टेन्स पॉलिसी में जोड़ा गया हैं.... जिससे लम्बे समय तक उसका देख रेख हो पायेगा... 9 साल पर फिर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की शुरुआत की गई हैं..... हमारी प्राथमिकता थी की चुनाव से पहले सभी सड़को का काम शुरू किया जा सके.... लोग कहते हैं ग्लोबल टेंडेंरिंग के जरिये छोटे ठेकेदार को काम नहीं मिल पाता हैं... जो गलत हैं छोटे छोटे पैकेज भी सरकार ने दिया हैं... ये भ्रम पैदा किया जा रहा हैं की बड़ा बड़ा पैकेज बनाया गया हैं... जबकि छोटे छोटे पैकेज भी उपलब्ध हैं.....100 से अधिक आबादी वाले टोला को भी सड़क दी जा रही है... अब तक 5003 टोला को 6538 किलोमीटर पथ की स्वीकृति प्रदान की गई है... 1200 किलोमीटर पथ की स्वीकृति प्रदान करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है... आपके माध्यम से जिनको आपत्ति उनको समझाने का प्रयास हैं... अबतक 2 या 3 झारखण्ड के ठेकदार आए हैं और 2 उत्तर प्रदेश के.... अबतक 800 करोड़ सरकार का बचाया गया हैं.... जो लोग गलत पेपर के जरिए कॉन्ट्रैक्ट लेने की कोशिश कर रहे हैं... या ब्लैकलिस्टेड कंपनी दूसरे नाम से कॉन्ट्रैक्ट लेने की कोशिश कर रहे है उनको चिन्हित किया जा रहा है विभागीय कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में FIR भी की जाएगी... pc : अशोक चौधरी मंत्री बिहार सरकार....
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 25, 2025 08:53:09
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर सांचोर हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत लगाये 751 पौधे,महंत सन्तोषपुरी महाराज व हंसगिरी महाराज के सानिध्य व चितलवाना मंडल के वृक्षारोपण अभियान के मंडल संयोजक रामसिंह चारणीम के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम,पौधों की देखभाल और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का लिया गया संकल्प,फूलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर होतीगांव,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होतीगांव,पादरड़ी, कोलियों की गढ़ी, माताजी का मंदिर रतोड़ा,रामदेव मंदिर चितलवाना में किया पौधारोपण,मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली,देवराज चौधरी,अमरसिंह चौहान,मनोहरसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
0
Report
APA. Piyush Shukla
Jul 25, 2025 08:52:53
Noida, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर- अजस्र पीयूष राबड़ी देवी को किससे जान का ख़तरा हो गया है यह उनको किसी से ख़तरा नहीं होना चाहिए वो जंगल राज में भी खतरे से बाहर रही है इन दिनों लालू प्रसाद यादव ने अपने जेष्ठ पुत्र तेजप्रसाद को निष्कासित कर दिया है कही उनसे तो ख़तरा नहीं है इसकी जाँच होनी चाहिए जिनके कार्यकाल के दौरान 26 नरसंहार हुए और वो नरपिचास नीतीश सरकार पर आरोप लगा रहे हैं उनको शर्म आनी चाहिए और पूर्व में अपनी सरकार के दौरान के बिहार को याद करना चाहिए राजस्थान में यह मात्र एक मामला जीएसटी का सामने आया है ऐसे कई बड़े मामले होंगे यह सारा गहलौत सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ है यह जाँच का विषय है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Jul 25, 2025 08:52:46
Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर भरमौर में बन्नी नाले का जलस्तर बढ़ने पर बीच भंवर में फंसी महिलाओं का वीडियो आया सामने इसी नाले में स्कूली बच्चों के भी फंसने का वीडियो हो रहा वायरल उपायुक्त मुकेश रेपसवाल बोले इस रास्ते को दुरुस्त करने का चल रहा है कार्य जल्द ही नाले वाली जगह को भी कर दिया जाएगा दुरुस्त वीओ चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाला बन्नी नाला इन दिनों उफान पर है। आलम यह है कि इस नाले से क्रॉस करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है‌ । लेकिन यहां के लोग करें भी तो क्या, इसके अलावा आवाजाही के लिए कोई रास्ता न होने की वजह से रोजाना जोखिम उठा कर अपने गंतव्य तक पहुंचना क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बन चुका है। बरसात की वजह से इस नाले का जलस्तर काफी ज्यादा होने की वजह से बच्चों को पीठ पर तो वहीं अन्य लोगों को हाथ में हाथ डालकर यानी चेन बनाकर इस नाले को पार करना पड़ता है। इस नाले को जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते स्कूली बच्चों और बारात में जा रही स्थानीय महिलाओं का वीडियो सामने आए हैं। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहे हैं। बाइट उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि उन्होंने भी इन वीडियो को देखा है। बहरहाल इस रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है जल्द ही नाले वाली जगह को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा ताकि आवाजाही में किसी को भी कोई दिक्कत पेश न आए। Element...जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते स्कूली बच्चों और बारात में जा रही महिलाओं के वायरल वीडियो Byte...उपायुक्त मुकेश रेफसवाल की बाइट
0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Jul 25, 2025 08:52:35
Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर चुराह उपमंडल के कठवाड़ में दरकी पहाड़ी भारी भरकम मलबा गिरने से नकरोड़ चांजू मुख्य मार्ग पड़ा बंद पहाडी़ दरकने पर बड़े-बड़े पत्थर जब सड़क को चीरते हुए नाले की तरफ गिरें तो आसपास के लोग तुरंत पहुंचे सुरक्षित स्थान पर इसी बीच दरकती पहाड़ी का वीडियो बना लिया कुछ लोगों ने अब यह वीडियो सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर हो रहा है खूब वायरल वीओ चंबा। चुराह उपमंडल में नकरोड़ चांजू मार्ग पर कठवाड़ के पास अचानक पहाड़ी दरकने से मुख्य मार्ग बंद हो गया है। शुक्रवार सुबह-सुबह पहाडी़ दरकने पर बड़े-बड़े पत्थर सड़क को चीरते हुए जब नाले की तरफ गिरने लगे तो आसपास के लोग तुरंत सतर्क हो गए और वह सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे। इसी बीच दरकती पहाड़ी का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया। अब यह वीडियो सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर भी खूबवायरल हो रहा है। Element...दरकती पहाड़ी का वायरल वीडियो
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 25, 2025 08:52:13
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर में आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा पहुंचे मुकेश मल्होत्रा के निर्वाचन के खिलाफ पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने हाई कोर्ट में चैलेंज दिया है उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे अपनी आपराधिक जानकारी छुपाई हैं, इस मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई हो रही है मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। आज कांग्रेस एमएलए मुकेश मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत ने उनके विरुद्ध पिटीशन दायर की है हमने भी इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उनकी याचिका को निरस्त करने का एक आवेदन सुप्रीम कोर्ट और ग्वालियर हाईकोर्ट में लगाया था लेकिन इस मामले में हमारे आवेदन को निरस्त किया गया है हमें जवाब पेश करना है। 28 तारीख को हम जवाब पेश करेंगे। मुकेश मल्होत्रा चुनाव में झूठा हलफनामा पेश करने का आरोप है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है उनकी विधायकी की पर तलवार लटक रही है। उनका कहना है कि वह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से एक सामान्य मुलाकात करने पहुंचे थे। बाइट- मुकेश मल्होत्रा कांग्रेस विधायक
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 25, 2025 08:51:54
Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी में सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा को शोभायमान बनाने एवं हिंदू समाज का जागरण करने को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया बैठक का प्रमुख उद्देश्य सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा को दिव्य भव्य बनाना था जिसको लेकर उपस्थित युवा साथीयों के मध्य हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंजनी पाराशर ने सभी को यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। जिसको सुनकर एवं समझकर युवा साथीयों में भरपूर उत्साह, उमंग नजर आई। साथ ही बसेड़ी खंड में यात्रा की संपूर्ण चिंता करने हेतु एक टीम का गठन किया गया
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 25, 2025 08:51:00
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इन दोनों पर्याप्त मात्रा में लाइट न मिलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। जहां हलधरमऊ विकासखंड अंतर्गत गोंडा जिले में हलधरमऊ विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिटनापुरडीहा में 11 दिन से बिजली नहीं पहुंची है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के प्रकोप से अपने आप को बचाने के लिए विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ने के बजाय कॉपी और किताब से हवा खा रहे हैं। कॉपी और किताब से बच्चों का हवा करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद सरकार के 20 और 24 घंटा बिजली देने वाले दावों की पोल खुल रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्य और स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई लेकिन अभी तक बिजली नहीं सही हो पाई है और 11 दिन से भीषण गर्मी में ही किसी तरीके से बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। दरअसल यहां पर 13 जुलाई को एक आंधी आई थी आंधी के कारण विद्यालय को जोड़ने वाला विद्युत पोल और तार टूट करके गिर गया था जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। बाइट- तेज प्रकाश सिंह- इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिटनापुर डीहा गोंडा। बाइट- अंशिका- छात्रा। बाइट-शायरा-छात्रा। वीओ- वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिटनापुर डीहा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि यहां पर तीन-चार दिन से गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है यहां पर 13 जुलाई को आंधी से बिजली का पोल और तार टूट गया था। तब से यहां पर लाइट नहीं आई है हमने अगर अभियंता से भी बात की थी उन्होंने कहा था कि जल्दी संज्ञान लेकर के ठीक करवा देंगे। आज 25 जुलाई है अभी तक कुछ हुआ नहीं है बच्चे बहुत परेशान है विद्यालय 2:00 बजे तक रहता है 10:00 के बाद बच्चे विद्यालय में बैठने को राजी नहीं है। बाहर निकाल करते हैं कभी पानी पीने के बहाने तो कभी पेड़ के नीचे कुल मिला करके बहुत अवस्था हो गई है। वही विद्यालय की सहायक अध्यापक रुचि रंजन ने बताया कि विद्युत पोल गिर जाने के कारण 13 जुलाई से ही लाइट हमारे यहां नहीं आ रही है। बहुत शिकायत किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आधे बच्चों को तो चक्कर आ रहा है वह गिर जा रहा है बाहर लड़कियां बैठी हुई है वह कमरे में पढ़ने के लिए जाने को तैयार नहीं है। बच्चे बाहर आ जा रहे हैं हम जब उन्हें बुलाने आ रहे हैं तो वह हमारे बुलाने पर भी नहीं जा रहे हैं पढ़ने के लिए आदि बच्ची गर्मी से परेशान है समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। बाइट- रुचि रंजन- सहायक अध्यापक- पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिटनापुर डीहा। Visual
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 25, 2025 08:50:30
Fazalpur, Uttar Pradesh:
update....... मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने दोनों चोरो कों जेल भेजने की कही बात, वही एसपी सिटी बोले वायरल वीडियो की भी जाँच कराकर किया जायेगा निस्तारण। बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।
0
Report
VPVinay Pant
Jul 25, 2025 08:49:48
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देख विज्ञापन डालने वाले व्यक्ति से संपर्क कर कार खरीदने का झांसा दे टेस्ट ड्राइव के बहाने कार चुरा कर ले जाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 150 किलोमीटर की दूरी तक पीछा कर शातिर बदमाश बलवीर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर शहर में अलग-अलग इलाकों में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है। वहीं आरोपी द्वारा गुजरात में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिस पर गुजरात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एयरपोर्ट थाना इलाके में हाल ही में आरोपी ने OLX पर एक कार का विज्ञापन देख संपर्क किया और विज्ञापन डालने वाले व्यक्ति के घर पर जाकर उसकी पत्नी से कार की चाबी मांग टेस्ट ड्राइव का बहाना कर कार चुरा कर फरार हो गया। आरोपी ने अपना नाम राजू बताया। इसके बाद पुलिस ने 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल आरोपी का रूट मैप तैयार किया और उस तक पहुंची। आरोपी OLX पर पुरानी गाड़ियों के विज्ञापन देखता और फिर कार मालिकों से संपर्क कर गाड़ी के कागज व्हाट्सएप पर मंगवा लेता। उसके बाद शराब के ठेके या चौखटी पर जाकर शराबी व्यक्तियों का मोबाइल चुराता। उस मोबाइल से कार मालिक से संपर्क कर उसे टेस्ट ड्राइव के बहाने सुनसान जगह बुलाता है या खुद कार मालिक के घर पहुंच जाता। ट्रायल के बहाने कार लेकर फरार हो जाता और मोबाइल को रास्ते में कहीं भी फेंक देता। चुराई गई कार को तीन-चार दिन बाद कबाड़ी को बेच देता। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Report
Advertisement
Back to top