Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म के हमले की समीक्षा की

Jul 30, 2024 03:55:15
Jhikli Barol, Himachal Pradesh

प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज ज्वाली विश्राम गृह में कृषि विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले में 52 हजार हेक्टेयर भूमि पर मक्की की बिजाई की गई थी, लेकिन फसल पर फॉल आर्मी वर्म कीड़े का हमला हो गया है। बैठक के बाद, कृषि मंत्री ने अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ ज्वाली विधानसभा के खरोटा क्षेत्र में जाकर प्रभावित मक्की की फसल का निरीक्षण किया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 12:11:12
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 08, 2025 12:07:42
Singrauli, Madhya Pradesh:बैढ़न में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की जनसुनवाई, महिला आवेदक ने रोते हुए सुनाई अपनी पीड़ा सिंगरौली जिले स्थित बैढ़न में सांसद कार्यालय मे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर संजीव कुमार पांडे भी उपस्थित रहे और कई आवेदनों का अवलोकन किया गया。 जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखीं, जिनमें प्रशासनिक देरी, मूलभूत सुविधाओं की परेशानी और स्थानीय स्तर पर लंबित मामलों का मुद्दा प्रमुख रहा। इसी बीच एक महिला आवेदक अपने आवेदन के साथ रोते हुए सांसद के पास पहुंची। महिला ने बताया कि वह कई महीनों से जिला प्रशासन को शिकायतें दे रही है, लेकिन अब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जनसुनवाई और आवेदन के बावजूद कार्रवाई न होने से परेशान होकर वह सीधे सांसद की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी व्यथा कही。 महिला की भावुक अपील सुनते ही सांसद डॉ. मिश्रा ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी नागरिक को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा。 सांसद ने कहा कि व्यस्त लोकसभा सत्र से समय मिलते ही वे जनता के बीच आते हैं और हर आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई कराई जाएगी。
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 12:07:39
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Dec 08, 2025 12:07:14
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग – गरजेगा बुलडोजर एंकर – उत्तराखंड का पहाड़ हो या फिर मैदान धामी बुलडोजर लगातार अवैध निर्माणों कोे ढहाने में लगा हुआ है। अब यह बुलडोजर गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में चलने को तैयार है,जहां एक वर्ग विशेष के लोगों ने सरकारी जमीन घेर कर बस्ती बना ली है। प्रशासन ने आज 60 परिवारों को सरकारी जगह को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है । वॉइस 1– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों साफ ऐलान किया था कि राज्य में सरकारी भूमि पर कब्जों की आड़ में उत्तराखंड में लैंड जेहाद पनपने नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं जिला प्रशासन को सरकारी भूमि पर बने अवैध कब्जों,अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए थे। जिसके बाद से पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार अवैध निर्माणों पर धामी बुलडोजर चल रहा है। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में भी प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए मदरसा सोसायटी द्वारा कब्जाई गई 8 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त कराया था अब प्रशासन ने गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनी बस्ती को खाली करने के नोटिस जारी कर दिए है। प्रशासन ने 60 अतिक्रमणकारियो को नोटिस देते हुए 15 दिन के भीतर सरकारी जमीन खाली करने की चेतावनी दे दी है। इस जमीन पर चार धार्मिक स्थल भी है।यह सरकारी भूमि स्टांप के जरिए बेची गई थी। प्रशासन इस जमीन को बेचने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही कर रही है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 08, 2025 12:06:58
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। 26 सितंबर को बवाल प्रकरण में यह पहली चार्जशीट है। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को साजिश रचने का दोषी माना है। बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। बवाल से जुड़े दर्जनभर से ज्यादा मुकदमों में बारादरी पुलिस ने यह पहली चार्जशीट लगाई है जो श्यामगंज चौराहे के पास हुए हंगामे व पथराव से जुड़ी है। इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस मुकदमे में 32 और लोगों की तलाश है, जिनके खिलाफ बाद में चार्जशीट लगाई जाएगी। मौलाना तौकीर, डॉ. नफीस, फरहान रजा खां, कलीम, मोबीन, पार्षद अनीस सकलैनी, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नवी खां, अरशद, फरहत खां, मोईन अली, आजम, उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन शाह, सुबहान, शमशाद, जातीम, शान, नदीम, रिजवान, अमान हुसैन, इदरीश, इकबाल, नदीम खां, आरिफ, शफील अहमद के साथ ही 15 साल के किशोर के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 08, 2025 12:06:39
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम   (एचकेआरएन) को समय पर एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित करने तथा वैधानिक दायित्वों, विशेषकर कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के सुचारू और समयबद्ध अनुपालन के लिए एक सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है。   मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों तथा बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों को जारी एक पत्र में कहा कि इस एसओपी का उद्देश्य एचकेआरएन के माध्यम से तैनात अनुबंध कर्मचारियों के भुगतान तंत्र में एकरूपता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि वैधानिक दायित्व, विशेषकर ईपीएफ अनुपालन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत सुनिश्चित किए जाएंगे और विभाग सीधे तौर पर पीएफ खातों का संचालन नहीं करेंगे。   एसओपी के अनुसार, भुगतान प्रक्रिया में सभी संबंधित पक्षों की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से निर्धारित की गई हैं। कार्यालय प्रमुख रिकॉर्ड के सत्यापन और समय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए उत्तरदायी होंगे, जबकि आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) को केंद्रीय भूमिका प्रदान की गई है। डी.डी.ओ. की जिम्मेदारी होगी कि वे उपस्थिति, तैनाती रिकॉर्ड और बिलों का सत्यापन करें। प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले एचकेआरएन को भुगतान सुनिश्चित करें, एचकेआरएन पोर्टल पर ईपीएफ एवं ईएसआई संबंधित सही विवरण अपलोड करें तथा कर्मचारियों के कार्यमुक्त होने या मातृत्व अवकाश की जानकारी अद्यतन करें。   डी.डी.ओ. यह भी सुनिश्चित करेगा कि यदि ईएसआईसी के अंतर्गत आने वाले किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्घटना हो जाती है तो उस स्थिति में 24 घंटे के भीतर एचकेआरएनएल को सूचित किया जाए तथा सभी भुगतान केवल एचकेआरएन के बिलों में दर्शाए गए वीएएन (वर्चुअल अकाउंट नंबर) खाते में ही जमा किए जाएं... (आगे का मूल पाठ 그대로 रखा गया है) एसओपी में इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि एचकेआरएन द्वारा समयबद्ध वेतन भुगतान और वैधानिक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, समय पर सत्यापन और भुगतान जारी किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बिल में कोई भी विसंगति पाए जाने पर तीन कार्य दिवसों के भीतर एचकेआरएन को सूचित करना अनिवार्य होगा। विभागों, बोर्डों और निगमों को वेतन या पीएफ से संबंधित मामलों में एचकेआरएन के माध्यम से तैनात कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष अनुबंध करने से भी प्रतिबंधित किया गया है। सभी डीडीओ को इन नई प्रक्रियाओं का तत्काल प्रभाव से सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं。
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 08, 2025 12:06:27
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में खेल को नई ऊंचाइयां देने वाले पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंजारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्टेडियम की सबसे खास विशेषता, इसके पिलर पर लगी त्रिशूल-आकृति वाली फ्लड लाइट्स का लगभग 75% काम अब तक पूरा हो चुका है। स्टेडियम की संरचना भगवान शिव और काशी की संस्कृति से प्रेरित है। त्रिशूल के आकार में लगी ये लाइट्स न केवल रोशनी का बेहतरीन स्रोत होंगी बल्कि देश के अन्य स्टेडियमों से अलग होगी। यह परियोजना लगभग 450 करोड़ की अनुमानित लागत से तैयार हो रही है। स्टेडियम में एक बार में 30,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। लाइटिंग इंस्टॉलेशन का काम लगभग तीन-चौथाई पूरा हो चुका है जो स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्माण टीम का लक्ष्य है कि स्टेडियम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि इसमें साल 2026 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच आयोजित किया जा सके। यह उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ा खेल का मैदान होगा जहां कई खेल के आयोजन होंगे। खेल प्रेमियों ने बताया कि स्टेडियम तैयार होने के बाद प्रदेश साथ ही काशी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगा।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 08, 2025 12:05:31
Seoni, Madhya Pradesh:सदन में मंत्री और विधायक की नोकझोंक का वीडियो छाया. विधायक के कद पर कमेंट से शुरू हुई हंसी. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान एक मजेदार और हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. यह नोकझोंक एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सिवनी जिले की केवलारी से कांग्रेस विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के बीच हुई. सदन में हुए इस हल्के माहौल ने कुछ समय के लिए गंभीर बहस के बीच मुस्कान बिखेर दी. दरअसल, चर्चा के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मजाक में विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के कद को लेकर टिप्पणी कर दी. उन्होंने हंसते हुए कहा कि विधायक रजनीश खड़े होने पर भी नजर नहीं आते, इसलिए इनके लिए एक स्टूल की व्यवस्था कर दी जाए. यह सुनकर सदन में मौजूद अन्य सदस्य भी मुस्कुराए. मंत्री की यह टिप्पणी हल्के-फुल्के अंदाज में थी, लेकिन इस पर प्रतिक्रिया देना भी जरूरी था. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि विधायक रजनीश जब सदन में अपनी बात रखें तो ‘दर्शन’ भी देते रहें, यानी दिखाई देते रहें. अध्यक्ष की यह बात सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे और माहौल एकदम हल्का हो गया. विधायक रजनीश सिंह ने भी पूरी शालीनता और समझदारी से जवाब दिया. उन्होंने अपने कद पर की गई टिप्पणी को बुरा नहीं माना, बल्कि बड़े ही संतुलित अंदाज में जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि कद से नहीं, काम से इंसान बड़ा होता है. शास्त्री जी का कद भी बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन उनके काम और विचारों ने उन्हें महान बनाया. सोशल मीडिया पर भी कई लोग दोनों नेताओं की इस शैली की तारीफ कर रहे हैं, जिसमें बिना किसी कड़वाहट के हंसी-मजाक के साथ जवाब दिया गया. हल्की-फुल्की नोकझोंक के बाद सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से आगे बढ़ती रही. इस तरह के पलों से यह भी दिखता है कि राजनीतिक मतभेदों के बीच भी हास्य और सौहार्द के लिए हमेशा जगह बनी रहती है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top