Back
880 सीनियर सेकेंडरी व हाई-स्कूल शिक्षकों को उद्यमशीलता प्रशिक्षण दिया जा रहा है
Jhikli Barol, Himachal Pradesh
कांगड़ा के 880 सीनियर सेकेंडरी व हाई-स्कूलों के शिक्षकों को उद्यमशीलता मानसिकता प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कड़ी में डाइट धर्मशाला की ओर से परियोजना अधिकारी नीना पुन के नेतृत्व में 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षित शिक्षक 9वीं से 12वीं तक छात्रों को उद्यमशीलता के महत्व-विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। प्रोजेक्ट नोडल ऑफिसर मिलंत डोगरा ने कहा कि 70 शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए, जिनके लिए धर्मशाला व देहरा में अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowJul 15, 2025 03:07:58Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
बारिश से पुराना दो मंजिला मकान ढहा,
मकान के मलबे में दबने से पति की मौत,पत्नी घायल,
गंभीर घायल पत्नी को उपचार के लिए किया गया उदयपुर रैफर,
मकान के दूसरे हिस्से में सो रहे थे घर के अन्य सदस्य,
समय रहते निकले घर से बाहर,नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा,
राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र के धोरा मोहल्ला की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कांकरोली थाना इलाके में बारिश के चलते एक पुराना दो मंजिला मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। आपको बता दें कि धोरा मोहल्ला में देर रात बारिश के कारण एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के वक्त मकान में पति-पत्नी सो रहे थे। मलबे में दबने से पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मकान के दूसरे हिस्से में परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, जो समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
9
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 15, 2025 03:07:08Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - सावन माह में भगवान भोले शंभु को मनाने के लिए काफी जतन किए जाते है।
अभिषेक ,पूजन और पैदल कावड़ यात्रा के जत्थे नर्मदा तट पर देखे जाते है।
जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर से नर्मदाजी का जल कावड़ में भरकर उज्जैन करीब 154 किलोमीटर की पैदल यात्रा बाणेश्वरी कावड़ यात्रा निकली। विधायक इंदौर गोलू शुक्ल के नेतृत्व में नर्मदा पूजन कर ज्योतिर्लिग उज्जैन महाकाल बाबा के लिए यह यात्रा आठ दिनों में पूरी होगी। सावन के दूसरे सोमवार यह यात्रा उज्जैन पहुंचेगी। नर्मदा के जल से महाकाल का जलाभिषेक करेगी ।
बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का महेश्वर में विधायक राजकुमार मेव सहित नगर भर में भव्य स्वागत हुआ।
VISUAL -1
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:06:58Katihar, Bihar:
आरोप --- नशा में धुत कई युवकों ने एक घर में घुसा और किया महिलाओं के अश्लील हरकत
हक़ीक़त -- पूर्णिया जिला के जानकी नगर से पुलिस वारंटी को पकड़ने के लिए आई थी, बिना महिला पुलिस का रेड में हुआ हंगामा
ग्रामीणों ने तीन युवक को पकड़ा, वही स्कॉर्पियो के बाहर शराब की बोतल दिखी
कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव का मामला
कोलासी शिविर प्रभारी मुकेश कुमार ने मौखिक कहा कि प्रावधान है कि 10 वर्ष तक की सजा वाले अपराध में बिना वारंट गिरफ्तारी की जा सकती है ।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामला यौन शोषण से संबंधित है । उस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह वाहन में ही बैठी थी । मुकेश कुमार ने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की संख्या अधिक थी । उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिस लेकर विवाद है, उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाये, ताकि जांच पारदर्शी ढंग से हो
सके । तीन आरोपितों के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उनके बारे में जांच होगी तभी सच्चाई सामने आयेगी......
वायरल विडियो व सच---
कटिहार जिला के कोढ़ा थानाक्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया है । जिसमें 13 जुलाई, दिन शनिवार को मध्य रात्रि में नक्कीपुर गांव में कुछ नशे में धुत युवक जबरन एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप पीड़िता राजकुमारी देवी ने पुलिस कर्मियों पर लगाया।
कटिहार एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि पूर्णिया जिला का जानकीनगर थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कोलासी थाना आया था। कोलासी थाना के सहयोग से जब नक्कीपुर गांव में पुलिस रेड किया गया तो वहां के ग्रामीणों द्वारा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और वहां से अभियुक्त को भी भगा दिया जाता है। फिर थाना प्रभारी वहां पहुंचते हैं और ग्रामीणों को समझा बुझाकर फिर वापस कोलासी शिविर आ जाते हैं।
ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है कि पुलिस शराब की बोतल लेकर आई थी एवं महिलाओं और पुरुषों के साथ अभद्र व्यवहार किया है, इन्हीं बातों को लेकर आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा भी कुछ वीडियो बनाए है एवं पुलिस के द्वारा भी वीडियो बनाया गया है । सभी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं । जांच के बाद जो तस्वीर निकलकर आएगी आप सभी के समक्ष बताया जाएगा।
वहीं घटना से गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है......
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- घटना का वायरल विडियो --
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:06:38Gaya, Bihar:
सुरक्षा एजेंसियों में महाबोधि मंदिर को लेकर किया सचेत, कांवरियों के वेश में कोई भी संदिग्ध कर सकता है प्रवेश, बोधगया की शांति को भंग करने के उद्देश्य से प्रवेश कर सकते है संदिग्ध।
ज्ञान की भूमि और विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से स्वतंत्रता बढ़ा दी गई है। बाबा की नगरी देवघर से आने जाने वाले कांवरियों का महाबोधि मंदिर में पूजा व दर्शन करते है। धार्मिक यात्रा पर आए कांवरियों के साथ चेकिंग पॉइन्ट पर थोड़ी नरमी भी बरती जाती है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने सचेत किया है कि महाबोधि मंदिर को नुकसान पहुँचने व बोधगया की शांति भंग करने के उद्देश्य स्व कांवरियों के वेश में कोई भी प्रवेश कर सकता है। जिसके बाद चौकसी व सतर्कता को बढ़ा दिया गया है और ज्यादा संख्या में लोगो की भीड़ को इकठ्ठा होने नही दिया जा रहा है जिसे लेकर महाबोधि मंदिर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पूरी तरह से मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे है जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता जय प्रकाश ने और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एसआई उदय शंकर से किया खास बातचीत।
कावरियों की आवाजाही शुरू होते ही मंदिर की इंट्री पॉइन्ट पर जाँच की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है और सभी इंट्री पॉइन्ट पर सघन जाँच के बाद भी कावरियों को प्रवेश दिया जा रहा है वंही सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों भी पूरी तरह से पैनी निगाह लगाए हुए है और सीसीटीवी कैमरे से भी हर मूमेंट पर नजर बनाए हुए है।
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 15, 2025 03:06:13Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO PIC COURT VISUAL AND
FILE
1507ZBJ_BAGA_COURT_R
ANCHOR- बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व जेडीयू सांसद औऱ जनसुराज़ नेता पूर्णमासी राम की मुश्किलें अब बढ़ने लगीं हैं।
दरअसल 23 वर्ष बाद एक पुराने संगीन मामले में लालू राज़ के मंत्री रहें पूर्णमासी राम पर क़ानूनी शिकांजा कसने लगा है। क्योंकि पुलिस ने इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद अब बगहा ADJ 4 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने 18 जुलाई को रिविजन याचिका पर सुनवाई की तिथि निर्धारित किया है।
बताया जा रहा है की न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा 07 नवंबर 2019 के आदेश को चुनौती देते हुए पीड़ित पक्ष वरिय माले नेता दयानंद द्विवेदी ने ज़िला एवं सत्र न्यायालय के समक्ष पुनरीक्षण याचिका दाखिल किया था जिसपर कोर्ट की ओर से गंभीरता पूर्वक सुनवाई चल रहा है लिहाजा 18 जुलाई को पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम के अधिवक्ता नर्वदेश्वर भारती की ओर से अपना पक्ष रखने का मोहलत लिया गया है। कोर्ट में माले नेता दयानंद द्विवेदी के अधिवक्ता ने दावा किया है कि डीआइजी मानवाधिकार के आदेश के बाद तत्कालीन एसपी रत्न संजय ने अनुसंधानकर्ता को कोर्ट से पुनर्जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। हालांकि मामले में तत्कालीन डीएम मिहिर कुमार सिंह ने भी आर्म्स एक्ट में अभियोजन स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके बाद पुलिस ने पुनः अनुसंधान कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है । याचिकाकर्ता ने पूर्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।
बगहा के मलकौली वार्ड नं 01 निवासी दयानंद द्विवेदी को 08 अप्रैल 2002 को करीब 1-2 बजे दिन में जब वह अपने घर के अंदर रूम में बैठकर कुछ कार्य कर रहें थे तभी एकाएक दयानंद द्विवेदी के दरवाजे पर तत्कालीन खाद्य- आपूर्ति मंत्री पूर्णमासी राम, झोटील पासवान, अमरनाथ मुखर्जी, अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपनी जिप्सी गाड़ी से पहुंचे। आरोप है की पूर्णमासी राम ने दयानंद द्विवेदी से पूछा कि मुझ पर हाईकोर्ट में घोटाला का केस क्यों किया...? जिसपर दयानंद द्विवेदी ने जवाब दिया कि विभाग के मंत्री ही जिम्मेदार होते हैं, इतना सुनते हीं लालू सरकार के पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम ने दयानंद द्विवेदी का हाथ पकड़ लिया और झोटील पासवान एवं अमरनाथ मुखर्जी औऱ अन्य अज्ञात व्यक्ति पीछे से ठेलते हुए, दयानंद द्विवेदी को जबरदस्ती अपने जीप्सी गाड़ी में बैठा लिये और रास्ते मे गाड़ी के अंदर एवं बगहा परिसदन में उतारकर उनके साथ मारपीट कर दयानंद द्विवेदी को बुरी तरह से जख्मी कर दिये थे।
घटना के संबंध मे दयानंद द्विवेदी ने बगहा थाना में दिनांक 08 अप्रैल 2002 को लिखित आवेदन पर बगहा थाना कांड संख्या 66/02 दर्ज कराया. पुलिस ने अनुसंधान मे पाया की मंत्री के प्रभाव के आवेदन पर झोटील पासवान ने दयानंद द्विवेदी के विरूद्ध बगहा थाना कांड संख्या 65/2002 एससी-एसटी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया था।
अब दयानन्द द्विवेदी की केस में नया मोड़ आ गया है ज़ब पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद पूर्णमासी राम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं क्योंकि ADJ 4 की अदालत ने 18 जुलाई को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित किया है ऐसे में देखने वाली बात होंगी की पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम पर कोर्ट का क्या आदेश आता है।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:06:05Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में सुरक्ष इंतिजाम।
एंकर - झारखण्ड में बोलबम की जयकारों से गूंजनेवाला भोलेनाथ की दूसरी बड़ी नगरी खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम है। जिसका नामकरण स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती द्वारा 72 वर्ष पहले किया गया था। लेकिन यहाँ के स्वयंभू महादेव बुढ़ा महादेव राजतंत्र काल के कितने वर्षो से है कितनी पीढ़ी बीत गयी ये किसी को नहीं पता । यहाँ बाबा आम्रेश्वर धाम की महिमा के कारण लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन करने व जलाभिषेक करने देशभर से लोग आते हैं। हजारों और लाखों श्रद्धालु जलार्पित करते हैं। जिसकी सुरक्षा का ख्याल बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति करती है। श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान और सुरक्षा के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति ने जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया है और उससे निगरानी तो रखी ही जा रही है। परंतु साथ ही धाम के वोलेंटियर और कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन जगह जगह तैनात किये गये है। जो दिन रात सुरक्षा सेवा देने के लिए तैनात हैं। वहीं बाबा आम्रेश्वर धाम में जगह जगह महिला व पुरुष बल तैनात किये गये हैं। जिन्होंने यहाँ आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हुए हैं। जो श्रद्धालुओं को जानकारी देते हुए दिशानिर्देश दे रहे हैं।
एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बाबा आम्रेश्वर धाम में पुलिस प्रशासन यहाँ आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बल व अधिकारी तैनात किया है जिसमें महिला एवं पुरुष बल पार्ट बाय पार्ट अपना ड्यूटी देते हैं।
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि यहाँ आनेवाले की सुरक्षा और सुविधा के लिए सैकड़ों वोलेंटियर निश्वार्थ भाव से कार्य करते हैं। भक्त जन यहां से पूजा अर्चना करके ख़ुशी ख़ुशी वापस जाएँ इसलिए कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यहाँ सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। ताकि कहीं कोई समस्या हो जाए तो उसकी एक सेंटर से ही निगरानी की जा सके।
बाईट - मनोज कुमार, महामंत्री, प्रबंध समिति, बाबा आम्रेश्वर धाम।
बाईट - मनीष टोप्पो , एसपी, खूँटी।
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 15, 2025 03:05:54Latehar, Jharkhand:
एंकर :- झारखंड में खुखड़ी की पहचान शाकाहारी मटन के रूप में होती है औषधीय गुणों से भरपूर खुखड़ी की कीमत काफी ज्यादा है । लातेहार के लोग बिना पूंजी लगाए इसे बेचकर अच्छी कमाई कमा रहे हैं इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन जैसा होता है खुखड़ी का उत्पादन लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने होता है । ज्ञात हो कि जंगल, ग्रामीणों को हर मौसम में कोई न कोई कमाई का जरिया सौगात के रूप में दे ही देते हैं । वर्तमान मौसम में लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खुखड़ी का उत्पादन हो रहा है । जिसे लोग शाकाहारी मटन के रूप में भी जानते हैं इससे ग्रामीणों को बिना पूंजी लगाए अच्छी आमदनी हो जा रही है वहीं, आम लोगों के खाने का जायका भी बढ़ गया है । खुखड़ी मशरूम की तरह दिखता है. खुखड़ी में भी कई किस्म हैं. पुटो व सोरवा खुखड़ी अधिक प्रचालित है । सब्जी के अलावा इसका उपयोग दवाई बनाने में भी किया जाता है लातेहार के जंगली क्षेत्रों में बरसात की पहली बारिश के साथ बड़े पैमाने पर देसी मशरूम का उत्पादन आरंभ हो गया है । इसे स्थानीय भाषा में लोग खुखड़ी या पुटको कहते हैं. ग्रामीण रोज सुबह जंगलों में जाकर देसी मशरूम को लाते हैं और सड़क के किनारे बैठकर बेचते हैं । सड़क से आने-जाने वाले लोग रुक कर बड़े चाव से इसे खरीदते हैं और इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं । सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों को इसके उत्पादन के लिए न तो कोई मेहनत करनी पड़ती है और न ही इसके व्यवसाय के लिए कोई पूंजी की जरूरत पड़ती है । बस जंगल में जाकर थोड़ी मेहनत करते हैं और प्राकृतिक मशरूम को बेचकर अच्छी आमदनी कर लेते हैं । स्थानीय लोगों के अनुसार प्राकृतिक मशरूम का स्वाद मटन के जैसा होता है । लातेहार जिला प्रशासन में एक बड़े पद पर कार्यरत अभियंता हलधर प्रसाद बरनवाल भी प्राकृतिक मशरूम की खरीदारी करने आए थे । उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह प्राकृतिक होने के कारण खाने में काफी स्वादिष्ट होता है इसमें कई प्रकार के विटामिन और प्रोटीन भी पाए जाते हैं । जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है क्योंकि इसका स्वाद खाने में मटन के जैसा होता है, इसलिए लोग इसे शाकाहारी मांस भी कहते हैं ।
बाइट :- पंकज तिवारी स्थानीय ग्रामीण
बाइट :- राजकुमार प्रसाद स्थानीय ग्रामीण
बाइट :-प्रवेश अग्रवाल डीएफओ लातेहार
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 15, 2025 03:05:26Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटनाओं ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। पहली घटना आईटीआई के पास स्थित शम्मी इंडस्ट्रीज (जमूना इंजीनियरिंग कंपनी) के मालिक के घर पर हुई, जबकि दूसरी घटना सरोजनी कॉलोनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तत्परता दिखाई और जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई।
वीओ -- पहली वारदात रात करीब दस बजे हुई, जब बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रविंद्र पाल सिंह और गुरदीप सिंह के घर के बाहर बने ऑफिस के शटर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की। गोलियों से शटर में छेद हो गए और शीशे का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। धमाकों की आवाज सुनकर घर के सदस्य बाहर निकले और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की चार डायल 112 गाड़ियां, गांधी नगर थाना, सीआई-1 और सीआई-2 टीमें मौके पर पहुंचीं। एएसपी अमरिंद्र सिंह ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने चार खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मालिकों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
वीओ -- दूसरी घटना, पहली घटना के 15-20 मिनट बाद सरोजनी कॉलोनी फेस-1 में एक कपड़ा व्यापारी रवि के घर पर हवाई फायर किया गया। मोहल्ले में उस वक्त बिजली गुल थी और व्यापारी घर में खाना खा रहा था। इस व्यापारी को पूर्व में धमकियां मिल चुकी हैं और उसे पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस की टीमें और एएसपी अमरिंद्र सिंह वंहा भी मौके पर पहुंचे।
बाइट -- सरदार अमरिंद्र सिंह,एएसपी
Last वीओ -- दोनों घटनाओं के बाद पूरे यमुनानगर जिले में पुलिस ने सख्त नाकाबंदी कर दी है। हर चौराहे पर संदिग्धों से पूछताछ हो रही है। खासकर यूपी बॉर्डर पर पुलिस को ज्यादा सतर्क किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों फायरिंग में एक ही गैंग शामिल है या अलग-अलग आरोपी हैं, और इन घटनाओं का उद्देश्य क्या था। फिलहाल दोनों इलाकों में डायल 112 की गाड़ियां तैनात हैं और पुलिस की जांच जारी है।
0
Share
Report
MTMadesh Tiwari
FollowJul 15, 2025 03:05:01Gopalganj, Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/ 15.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:1507_ZBJ_GOP_EXAM_R
ANCHOR:- गोपालगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं जिले के 5 केंद्रों पर 6 दिनों तक सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है 3534 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसको लेकर सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाये जाएंगे
सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर डीएम एसपी ने संयुक्त बैठक की व परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को ब्रीफ किया व गाइडलाइन बताया
गोपालगंज डीएम पवन सिंहा ने बताया कि 5 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा होना है जिसमे 3524 छात्र शामिल होंगे जिसको लेकर ब्रीफ किया गया है सुबह 9/30 से लेकर 10/30 तक प्रवेश करेंगे 11 बजे हॉल में फिर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा है सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर लगाए जायेंगे
बाइट-पवन सिंहा, डीएम,गोपालगंज ,
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 15, 2025 03:04:23Gaya, Bihar:
बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान महिला की गई जान, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा,मृतका के परिजनों ने बेलागंज थाना में आवेदन देकर दोषी के ऊपर कार्रवाई का किया मांग
गया जिले के बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बंध्याकरण के उपरांत एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों स्वास्थ केंद्र में हंगामा किया। वही दोषी को चिन्हित कर करवाई करने को लेकर परिजनों में लिखित सूचना बेलागंज थाना में दिया।
दरसअल पूरा मामला बेलागंज थाना क्षेत्र के वंशीबिगहा गांव निवासी संजू मांझी के 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन सोमवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हुई थी। ऑपरेशन के कुछ देर बाद मरीज की स्थिति खराब होने लगी। चिकित्सकों ने तत्काल एएनएमसीएच गया रेफर कर दिया। इसी दौरान मरीज की मौत रास्ते में हो गई। लेकिन मरीज मेडिकल कालेज गया पहुंच गई थी। मेडिकल कालेज पहुंचते ही आतुर वाहन में साथ गयी दो एएनएम वाहन और मरीज को छोड़ भाग गई। इसके बाद परिजन मृत मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज लाया। मौत की खबर के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और शव को रख स्वास्थ केंद्र में हंगामा करने लगा। कुछ देर के लिये सड़क मार्ग पर भी हंगामा किया। घटना को लेकर मृतक के पति संजू मांझी ने बताया कि ऑपरेशन में लापरवाही के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। उक्त लापरवाही में दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु थाना में लिखित सूचना दी है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृत महिला के ऑपरेशन के बाद हर्ट अटैक हो जाने से मौत हो गई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन मिला है। जिसपर उचित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बाइट:- संजु माँझी, मृतक के पति
बाइट:- मृतक के परिजन
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 15, 2025 03:04:17Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर भोकल से प्रभावित होकर बेगूसराय के एक युवक ने ऐसा कारनामा किया जो आज लोगों के लिए आदर्श बन गया है। अमेरिका में एम टेक की पढ़ाई करने वाले सौम्य श्री ने अमेरिका में लाखों के पैकेज को ठुकरा कर बेगूसराय में ही सइलेज का कारोबार शुरू किया।
जिसमे की आज वह खुद भी लाखों रुपए कमा रहे हैं साथ ही साथ दर्जनों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं ।
एक रिपोर्ट।
भी ओ - अमेरिका से एम टेक की पढ़ाई करने वाले युवा छात्र ने बेगूसराय के रमजानपुर में स्टार्टअप की शुरुआत की और 40 लोगों को रोजगार दिया।
सौम्य श्री ने बताया कि पशुपालकों को बेहतर हरा चारा मिले इस पर मेरा ध्यान गया जिसको लेकर साइलेज़ निर्माण का कारोबार शुरू किया। इसके लिए बिहार सरकार कैपिटल सब्सिडी बिहार एग्री इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत लोन मिला है और 4 करोड़ से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया ।
शाम्हो के रहने वाले सौम्य श्री ने दिल्ली से बी टेक की डिग्री हासिल की। उसके बाद अमेरिका में पढ़कर 2019 में एम टेक की डिग्री हासिल की। शिक्षा और व्यवसायिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से जुड़ा सौम्य श्री चाहता तो करोड़ों के पैकेज पर विदेश में इंजीनियरिंग की नौकरी कर सकता था, लेकिन उसने व्यवसाय को चुना और कार्य स्थल अपना गृह जिला बेगूसराय को बनाया।
2020 में सौम्य श्री ने साइलेज प्रोडक्शन प्लांट लगाया। जिससे कि पशुपालकों को अपने मवेशी के लिए सालों भर हरा चारा मिल सके, वह भी मिनरल से युक्त और सूखा चारा भूसा से भी कम दाम पर। आज नवगंगा ब्रांड के नाम से साइलेज बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ,झारखंड, उड़ीसा भी सप्लाई किया जाता है।साइलेज के बनने से एक ओर पशुपालकों को गर्मी और सुखाड़ के समय भी सस्ते दरों पर हरा चारा मिल जाता है, तो वहीं किसानों को समय से पूर्व ही मक्का का पूरा दाम मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट में मशीन चालक, टेक्निकल पर्सन और मजदूर सहित 40 लोग काम कर रहे हैं। 50 किलो और 400 किलो का पैकिंग कर साइलेज विभिन्न राज्यों में भेजा जा रहा है।
साइलेज बनाने के लिए मक्का का पूरा पौधा दाना सहित काटकर वैक्यूम पैक किया जाता है। इसमें मिनरल्स मिलाया जाता है, जिसके बाद हरा चारा से बेहतर काम करता है। एक साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है। इससे पशुओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और दूध भी अधिक होता है।10 हजार टन प्रतिवर्ष साइलेज का निर्माण हो रहा है। सौम्य श्री ने बताया कि हमारा एकमात्र उद्देश्य है हर मौसम में पशुओं को हरा चारा मिले। साइलेज प्राकृतिक पशु चारा और प्रोटीन युक्त है। इसमें भरपूर दाना भी है, मवेशी को पचने में आसान है, सबसे बड़ी बात है कि हर मौसम और हर समय इसकी उपलब्धता है।
बाइट - सौम्य श्री
वहीं पशुपालन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि साइलेज़ के निर्माण होने से पशुपालक को तो लाभ मिलता ही है साथ ही किसानों को भी इसका लाभ मिल जाता है
बाइट राकेश कुमार पशुपालन पदाधिकारी
0
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 15, 2025 03:03:37Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सारण जिले के जनता बाजार में दिखा अजीबोगरीब मामला, प्रेमी ने बीच बाजार में लड़के ने डाला लड़की के मांग में सिंदूर. और युवती मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके साथ चलते बनी, सोशल मीडिया पर व्यराल हो रही तस्वीर
सावन के पहली सोमवारी को श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये जाने-आने वालों की भीड़ जनता बाजार में लगी थी कि उसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने अचानक एक युवती के मांग में सिंदूर भर दिया. सारे लोग देखते रह गये और युवती उस युवक के मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके साथ चलते बनी. घटना जनता बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक के समीप सोमवार की संध्या की बतायी जाती है. युवक-युवती के गांव-घर का पत्ता नहीं चल पाया कि वे दोनों कहां के थे और कहां गये. बाजार में चर्चा है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग पूर्व से ही चलता होगा और पूर्व सुनियोजित ढंग से युवक ने युवती के मांग में सिंदूर डाला और युवती उसके साथ चली गयी, कोई आपत्ति नहीं जतायी.
4
Share
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 15, 2025 03:02:16Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... कावड़ियों के साथ हादसा
एंकर ... शामली जनपद के आदर्श मंडी थानां क्षेत्र पानीपत खटीमा हाइवे मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हुई है जिसमें कई बाइक पर सवार आठ कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें इलाज के लिए शामली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां से उन्हें गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।
......आपको बता दे कि पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के बनत स्थित कृष्णा नदी के पुल का है जहां पर तेज गति से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और शिव भक्तों की बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें आठ कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कावड़ियों को शामली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर उन्हें हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी कावड़िया हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के रहने वाले थे और वह हरिद्वार कावड़ लेने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब वह बनत स्थित कृष्णा नदी के पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज गति की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है।
घायल हुए कांवड़ियों के एक साथी चाँद ने बताया कि वह हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के गांव नांगल खेड़ी के रहने वाले हैं और वह हरिद्वार जा रहे थे सामने से रॉन्ग साइड से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ रही थी और जैसे ही वह एकदम से रोड पर चढ़ी तो हमारी 5-6 बाइक उससे टकरा गई जिसमें सात आठ लोगों को चोट लगी है और हम उन्हें पानीपत लेकर जा रहे हैं।
बाइट :---- चाँद (घायल कावड़ियों का साथी )
.....वहीं पूरे हादसे की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह करीब 9 बजे के आसपास की घटना है चार मोटरसाइकिल से यह मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे और सामने से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आ रही थी उसे बचाने के चक्कर में उनकी बाइक आपस में टकरा गई जिसमें आठ लड़के थे। चार मोटरसाइकिलों से उनको चोट लगी है जिनका जिला अस्पताल में हमने उपचार कराया है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है हालांकि एक लड़के को थोड़ी चोट ज्यादा है बाकी सात सब सामान्य है।
बाइट :--- संतोष कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक शामली)
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 03:01:29Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने किया सुसाइड
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में नावलाई गांव निवासी संतोष बावरिया ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला पिछले करीब साढ़े छह साल से नावलाई निवासी सुभाष बावरिया के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। संतोष ने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तुरंत श्रीमाधोपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चौमूं और फिर नीम्स अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर श्रीमाधोपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के भाई प्रकाश चंद बावरिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन संतोष 2018 से सुभाष बावरिया के साथ रह रही थी। उसने अज्ञात कारणों से कोई पुड़िया खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
01_BITE_ASI_कैलाशचंद पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
3
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 03:01:21Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता रोड में दो बरसात की मार नहीं झेल पाई नवनिर्मित सीसी सड़क
अमृत भारत योजना से तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की खुली पोल
15 दिन पहले जीएम निरीक्षण के दौरान तैयार की गई थी रेलवे स्टेशन से पीडब्ल्यूआई आफिस तक सीसी सड़क
रेल अधिकारियों की ठेकेदार पर बरस रही मेहरबानी से सरकार को लग रहा है करोड़ों रुपए का चूना
17.5 करोड़ की लागत से मेड़ता रोड स्टेशन का किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य
1 जुलाई को ही उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन के महाप्रबंधक अमिताभ ने किया था निरीक्षण
BODY - मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना से किया जा रहा पुनर्विकास कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की पोल बरसात में खोलकर रख दी है। 15 दिन पहले ही उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर जोन के महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान तैयार की गई सीसी सड़क दूसरी बरसात की मार नहीं झेल सकी और जगह-जगह से टूट गई। रेल अधिकारी इन ठेकेदारों पर इस कदर मेहरबान है कि सामग्री गुणवत्ता की जांच करना तो दूर बल्कि इन्हें रहने और गौदाम बनाने के लिए कई क्वार्टर फ्री बिजली की सुविधा उपलब्ध करा कर रेलनियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेलवे का सपना कैसे साकार होगा ?
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report