Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur177001

कच्ची 4 किलोमीटर सड़क पर प्रसव पीड़ा: बहू बैलगाड़ी से अस्पताल पहुंची

SKSandeep Kumar
Oct 27, 2025 05:18:42
Hamirpur, Himachal Pradesh
यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा विकासखंड क्षेत्र के गऊघाट छानी ग्राम पंचायत के गोपाल डेरा में करीब चार किलोमीटर पक्की सड़क नसीब नहीं होने से विकास की मुख्य धारा से वंचित बस्ती में प्रसव पीड़ा से कराहती बहू को बैलगाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्रामीणों की गुहार के बाद भी सड़क नसीब नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीण कैद जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। बस्ती की निवासी 9 माह की गर्भवती रेशमा, पत्नी हरिपाल, प्रसव शुरू होते ही दर्द से छटपटाने लगीं; लेकिन 4 किलोमीटर कच्ची सड़क के कारण गाँव तक किसी वाहन से पहुँचना संभव नहीं था, इसलिए ससुर कृष्ण कुमार ने बहू को बैलगाड़ी पर बैठाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर किया; स्थानीय लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। डॉक्टरों ने मौके पर देखभाल के बाद डिलेवरी की अनुमानित समय बताने के साथ स्थिति की गंभीरता समझाई, पर हो सकता है कि दो दिन बाद फिर रेशमा को इसी दर्द और परेशानी से जूझना पड़े।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 27, 2025 08:16:39
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में ₹9 करोड़ के कथित घोटाले ने जिले के चिकित्सा तंत्र और प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला मैनपावर सप्लाई के नाम पर एक निजी एनजीओ के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्तियों से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि कॉलेज में दिखाए गए कई कर्मचारी वास्तव में काम पर नहीं थे या सेवाएँ मानकों के अनुरूप नहीं दी जा रही थीं。 जांच की शुरुआत मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और आईएएस अधिकारी यथार्थ शेखर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। टीम ने कॉलेज परिसर में मौजूद रिकॉर्ड रूम और अकाउंट्स ऑफिस को सील कर दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के आदेश पर की गई है। प्रशासन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिन्हें पुख्ता करने के लिए सभी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। विवाद और प्रतिक्रियाएँ जांच टीम की कार्रवाई के दौरान कॉलेज के कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों ने एसडीएम के रवैये पर आपत्ति जताई है। उनका आरोप है कि जांच के दौरान अधिकारियों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। इसके संबंध में कई डॉक्टरों ने जिला कलेक्टर टीना डाबी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना के कई वीडियो और पोस्ट वायरल हुए, जिससे मामला और तूल पकड़ गया। घोटाले की प्रकृति मैनपावर सप्लाई में यह अनियमितता कथित तौर पर एनजीओ और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हुई बताई जा रही है। सरकारी रिकॉर्ड में जिन कर्मचारियों को दिखाया गया है, वे या तो काम पर नहीं थे या उनके नाम पर भुगतान हो चुका था। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार, यह रकम करीब ₹9 करोड़ तक पहुंचती है। यह धनराशि मरीजों की सेवा, सफाई कर्मियों और अस्पताल स्टाफ की वेतन व्यवस्था में गड़बड़ी के रूप में सामने आई है। प्रशासनिक चुनौतियाँ और संभावनाएँ इस घोटाले ने यह स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में मैनपावर ठेकों की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। ठेकेदारों का चयन, भुगतान की प्रक्रिया और वास्तविक कार्य की निगरानी अक्सर लापरवाही का शिकार होती है। जिला प्रशासन अब इस मामले को एक “टेस्ट केस” की तरह देख रहा है ताकि भविष्य में इस तरह के अनुबंधों में सख्ती और जवाबदेही बढ़ाई जा सके। आगे का रास्ता प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि अब सरकारी संस्थानों में गड़बड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है। यह मामला न केवल बाड़मेर के लिए बल्कि पूरे राजस्थान के चिकित्सा संस्थानों के लिए एक सीख साबित हो सकता है कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। सारांश: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में एनजीओ के माध्यम से मैनपावर सप्लाई में हुए ₹9 करोड़ के कथित घोटाले की जांच शुरू हो चुकी है। एसडीएम यथार्थ शेखर की अगुवाई में प्रशासनिक टीम जांच में जुटी है। कॉलेज कर्मचारियों के विरोध और अधिकारियों पर लगे आरोपों के बीच मामला गरमा गया है। प्रशासन इसे पारदर्शिता और जवाबदेही की कसौटी पर कसने की कोशिश में है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 27, 2025 08:16:18
Ajmer, Rajasthan:चोरीयों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खोड़ा गणेशजी रोड स्थित दशरथ सिंह के सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी में रखी नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही मदनगंज थाना के एएसआई सत्येन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर सुराग जुटाने का प्रयास किया। पीड़ित दशरथ सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं पूर्व में हुई कई चोरियों की वारदाते अब भी अनसुलझी है
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 27, 2025 08:15:58
Jaisalmer, Rajasthan:हिरण के बच्चे की बहन बनी पुजा, वन विभाग को सौंपते समय बिलख पड़ी पुजा जैसलमेर लाठी क्षेत्र के सनावड़ा गांव निवासी एक राजपूत समाज के एक परिवार ने पशु प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। सनावड़ा गांव निवासी भगवानसिंह के पुत्री पुजा कंवर ने अपने खेत के पास मादा हिरण को आवारा कुत्तों द्वारा मौत के घाट उतारने के बाद उसके बच्चे को 04 महीने तक अपने छोटे भाई की तरह परवरिश करते हुए गाय व बकरी का दूध पिला कर लालन पोषण कर जिंदा रखा और उसका 'मुनकी' नाम दिया। चार महीने बाद जब वन विभाग को सौंपा तो उसका दिल भर आया और हिरण के बच्च से बिछोह सहन न कर सकी और उसकी आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। यह किसी फिल्म के दृश्य से कम नहीं है. इंसान और जानवरों के बीच पारिवारिक रिश्ते की यह बात इसलिए भी खास है कि वन्य प्राणियों में हिरण एक ऐसा जानवर है जो इंसानों के पास आना तो दूर, आहट सुनते ही भाग जाता है लेकिन जन्म के करीब 5 दिन बाद से ही हिरण के बच्चे से उसकी मां बिछड़ गई. शायद इसके बाद पुजा कि और बहिन के रूप में मिला प्यार उनकी ओर खींच लाता है। हिरण के पालन पोषण के लिए पुजा कंवर ने छोड़ी स्कूल सनावाड़ा गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्री पुजा कंवर ने हिरण बच्चे को 'मुनकी' नाम भी दिया है।जब से हिरण उसको मिला है तब से वो स्कूल तक नहीं गई।सारा दिन हिरण के पास पालन पोषण में ध्यान रखतीं। जिससे उसकी स्कूल छुट गई। हिरण के बच्चे हे पुजा को इतना लगाव हो गया कि वो उसके बिना एक मिनट दूर नहीं रहती। भगवानसिंह ने बताया कि उनकी बच्ची पुजा ने हिरण के बच्चे को अपने छोटे भाई की तरह बोतल से दूध पिला-पिलाकर जिंदा रखा।हिरण का बच्चा इतना चंचल है कि कुछ ही दिनों में वह हमसे घुलमि‍ल गया और उसका डर खत्म हो गया. अब आवारा कुत्तों के हमले होने का डर सताता रहता है लिहाजा इसको देखते हुए वनविभाग कर्मियों को सूचित कर दिया. वन्य जीव प्रेमी धर्मेंद्र विश्नोई,वनपाल कमलेश विश्नोई की मौजूदगी में हिरण के बच्चे को वन विभाग कर्मियों को सुपुर्द किया गया है।इस दौरान पुजा का दिल भर आया और हिरण के बच्चे से बिछोह सहन न कर सकी और उसकी आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली। बाइट -धर्मेन्द्र विश्नोई लोहरकी, वन्यजीव प्रेमी
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Oct 27, 2025 08:15:19
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 27, 2025 08:13:55
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच/NDR टीम ने वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी आयुष कुमार उर्फ शुभम (उम्र 22 वर्ष), निवासी आया नगर है, जो करीब डेढ़ साल से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था और बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। 10 मई 2024 की रात complainant हर्षित और उसका दोस्त अरावली क्षेत्र के अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास टहल रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने उन्हें रोका। इस गैंग के सरगना शेखर गुज्जर ने शिकायतकर्ता का मोबाइल छीन लिया और बाकी साथियों की मदद से दोनों को पास ही एक जर्जर इमारत में ले जाया गया। वहाँ शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई और उसे धमकियों के साथ अप्राकृतिक कृत्य के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में FIR 256/24 दर्ज की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आयुष करीब डेढ़ साल तक फरार रहा। क्राइम ब्रांच ने घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी दौरान ASI कमल कुमार को पता चला कि आयुष बंद रोड, जोनापुर लिंक रोड के पास किसी परिचित से मिलने आएगा। इसके आधार पर टीम ने जाल बिछाया और उसे शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर दबोच लिया। आयुष दिल्ली के कंझावला स्थित एक कॉलेज से बी.टेक कर रहा था। घटना के बाद वह बिहार भाग गया था और हाल में चुपचाप वापस दिल्ली लौटा था।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 27, 2025 08:13:38
Ambala, Haryana:अमेरिका ने एक बार फिर से भारत के नागरिकों को डिपोर्ट करके भेजा है इसमें हरियाणा के भी कई लोग शामिल है इसपर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अवैध तरीके से गए हुए है उनको अमरीका ने डिपोर्ट करके भेजा है वहीं उन्होंने STF द्वारा अमरीका से डिपोर्ट करवाकर लखविंदर सिंह लखा को गिरफ्तार किया है इसपर अनिल विज ने कहा कि STF बहुत ही साहसपूर्ण कार्य कर रही है ! वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कि ये तेजस्वी यादव को नहीं पता कि जो पार्लियामेंट का कानून है वो असेंबलियों निरस्त नहीं कर सकती ! वहीं उन्होंने और भी कईं मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी ! अंबाला STF ने लॉरेंस बिश्नोई के नजदीकी लखविंदर सिंह लक्खा को अमरीका से डिपोर्ट करवा कर गिरफ्तार किया है जिसपर अनिल विज ने कहा कि समाचार आ रहे है कि गलत आदमियों को पकड़ने के लिए बहुत साहसपूर्ण काम कर रही है ! चुनाव आयोग अखिल भारतीय मतदाता सूची संशोधन (SIR) की तारीखों की घोषणा करेगा, पहले चरण में 10-15 राज्यों में मतदान की संभावना है जिसपर अनिल विज ने कहा कि चुनाव आयोग बहुत अच्छा काम कर रहा है ! तेजस्वी का बिहार चुनाव वादा: अगर हमारी सरकार बनी, तो हम वक्फ विधेयक को कूड़ेदान में फेंक देंगे।’ उन्होंने इस कदम को संवैधानिक समानता पर व्यापक हमले का हिस्सा बताया। इस पर अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी हैसियत नहीं पता कि जो कानून पार्लियमेंट में बन गया है उसको एसेंबली में निरस्त नहीं किया गया सकता ! उन्होंने कहा कि यह कहना कि उस कानून को मैं खड़े ने फेंक दूंगा ये पार्लियर्मेंट का अपमान है ! कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने बिहार में मुस्लिम उपमुख्यमंत्री की मांग की है। खान ने कहा, 'बिहार के अंदर निश्चित तोर से एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री बनना ही चाहिए।' इसपर अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मांगने को तो कुछ भी मांग लो दुनिया सवेरे शाम मांगती है लेकिन मुख्यमंत्री के लिए मेजॉरिटी आने जरूरी है ! मीडिया ने अनिल विज से पूछा कि अबल डोमेस्टिक एयरपोर्ट कब तक शुरू हो रहा है जिसपर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही उसकी घोषणा की जाएगी !
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 27, 2025 08:12:54
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 27, 2025 08:11:07
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा में एक किराए के कमरे में महिला का शव लटका मिलने के मामले में चौथे दिन शव का पोस्टमार्टम हो पाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने विवाह किया था; मृत्यु के बाद उसके तीन बच्चे के सिर से माँ का साया उठ गया है। निर्माल Kumar हैड कांस्टेबल धम्बोला ने बताया कि अमृत पुत्र जगा डेंडोर निवासी भीलवा पंचेला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया गया कि उसका बेटा पप्पू डेंडोर निवासी भीलवा पंचेला ने 9 साल पहले हीरा रोत निवासी नेगाला की लड़की मोना रोत के साथ विवाह किया था। उनके एक बेटा और दो बेटियाँ हैं। 23 अक्टूबर को सूचना मिली कि उसकी बेटी मोना रोत ने सीमलवाड़ा में एक किराए के कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर धambana थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया, पर चार दिनों तक परिजन पोस्टमार्टम के लिए नहीं आए। पुलिस परिजनों से समझाइश कर पोस्टमार्टम के लिए मनाते रहे। आखिर में आज सोमवार को ससुराल पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, पर पीहर पक्ष नहीं आया। ससुराल पक्ष ने मौत के कारणों की जांच करवाने की मांग रखी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और घटना की आगे जांच चल रही है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 27, 2025 08:10:19
Jalore, Rajasthan:एंकर__जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पटवार मंडल जानवी तहसील चितलवाना के पटवारी रमेश कुमार बूढ़ानिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय अनुशासनहीनता एवं कार्य में लापरवाही के आरोपों के चलते की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर द्वारा राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रमेश कुमार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान रमेश कुमार का मुख्यालय तहसील कार्यालय सांचौर निर्धारित किया गया है। विभागीय स्तर पर रमेश कुमार के कार्य निष्पादन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उच्चाधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में लापरवाही एवं नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top