मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टोक्यो में भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल को जोश से भर दिया। जापान के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनयिकों ने भी पीएम मोदी की अगवानी की। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकों के अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और तकनीकी साझेदारी को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। टोक्यो में पीएम की उपस्थिति से भारत-जापान संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: लगातार बारिश के बीच अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बसुकेदार इलाके में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। अचानक आई इस आपदा से क्षेत्र में भारी तबाही मची है। कई घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है, जबकि स्थानीय नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन ने टीमों को तैनात कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। स्थानीय लोग दहशत में हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। फिलहाल जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है।