Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamba176318

मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया

Jul 29, 2024 05:42:38
Sarol, Himachal Pradesh

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 29, 2025 04:38:12
New Delhi, Delhi:

जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टोक्यो में भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारों से माहौल को जोश से भर दिया। जापान के वरिष्ठ अधिकारियों और राजनयिकों ने भी पीएम मोदी की अगवानी की। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठकों के अलावा व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और तकनीकी साझेदारी को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। टोक्यो में पीएम की उपस्थिति से भारत-जापान संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

0
comment0
Report
Aug 29, 2025 04:36:00
Noida, Uttar Pradesh:

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: लगातार बारिश के बीच अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 

0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 29, 2025 04:34:29
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उजारपुरवा निवासी हर्षवर्धन अन्ना के घर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी हमले में हर्षवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है बताया जाता कि बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया जैसे ही हर्षवर्धन ने दरवाजा खोला उस पर हमला कर दिया। बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो से तीन आरोपी घर पर आए थे उनके हाथ में चाकू और पिस्तौल थी उन्होंने आते ही दरवाजा खटखटाने के बाद चाकू से हमला कर दिया और हर्षवर्धन को गोली मार दी। फिलहाल हर्षवर्धन बयान देने की स्थिति में नहीं है उसकी हालत गंभीर है एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है बाइट वेदांमा पीड़ित की परिजन
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 29, 2025 04:34:17
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन, अनीसा बी की बिल्डिंग के दो भागों में चल रही थी चिकन मटन की अवैध दुकान, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद शादाब कर रहे थे संचालन, 50 पुलिस अधिकारी व जवान , 100 नगरनिगम कर्मी व प्रशासन का अमला तैनात, आधा दर्जन बुलडोजर व पोकलेन द्वारा कार्यवाही जारी, हाईकोर्ट से स्टे समाप्त होने के बाद अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही, ढाई माह पूर्व भी यहीं की 12 बिल्डिंग को किया गया था जमीदोंज, उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगम बाग क्षेत्र में चिकन मटन की अवैध दुकान पर मोहन यादव सरकार की एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है। यह कार्रवाई अंगारा रेस्टोरेंट पर हुई है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शहर की चर्चित नॉनवेज की दुकान थी। इस दुकान को लेकर पूर्व मैं कई बार हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति ली थी कि महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर इस प्रकार की नॉनवेज दुकान संचालित नहीं होना चाहिए।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 29, 2025 04:34:09
Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने 25 हजार रु के इनामिया अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में 25000 रु के इनामियां बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगी है अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र का मामला है थाना पटियाली पुलिस और सिकंदरपुर वैश्य की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25000 रु के इनामियां अभियुक्त पंकज यादव को मेहंदी महादेव मंदिर कस्बा पटियाली से गिरफ्तार किया है और दूसरा अभियुक्त गोविंद अंधेरा का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पंकज यादव के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है। बाइट सीओ संतोष कुमार
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 29, 2025 04:33:52
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर से लापता श्रद्धा तिवारी पहुंची थाने पर एमआईजी थाने पर सूत्रों के अनुसार आज सुबह शादी कर एमआईजी थाने पर पहुंची थी श्रद्धा 23 अगस्त से लापता थी श्रद्धा तिवारी हालांकि पुलिस इस मामले में नहीं कर रहीं बात घर से निकलने के बाद श्रद्धा पहुंची थी शहर से बाहर
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 04:33:50
Shri Kot Lagga Dugr, Uttarakhand:

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बसुकेदार इलाके में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। अचानक आई इस आपदा से क्षेत्र में भारी तबाही मची है। कई घरों और खेतों को नुकसान पहुंचा है, जबकि स्थानीय नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन ने टीमों को तैनात कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। स्थानीय लोग दहशत में हैं और सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। फिलहाल जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Aug 29, 2025 04:33:47
Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा न्यूज - नाले में डूबने से 6 वर्षीय जुड़वा दो भाई की मौत। धनीकरका गांव में खेलते खेलते गहरे पानी मे चले गये दोनो बच्चे। वर्षभर पहले पिता की भी पानी मे डूबने से हो चुकी है मौत। कुआकोंडा थानाक्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 29, 2025 04:32:53
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... दिड दिवसांच्या बाप्पाला जड अंतःकरणाने निरोप... रात्री उशिरापर्यंत विसर्जन सूरू होते... ॲंकर... दिड दिवसांच्या गणपती‌ बाप्पांचं विसर्जन मोठ्या थाटा-माटामध्ये जड अंतःकरणाने करण्यात आलं. गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर अशा घोषणा देत भिवंडीतील दिड दिवसांच्या गणराया बाप्पाला अखेरचा निरोप देण्यात आला. बाप्पाच्या विसर्जनासाठी भिवंडी मनपा कर्मचारी अग्निशमन दल कर्मचारी सज्ज आहेत. चौकाचौकात पोलीस बंदोबस्त व शांतता कमिटी सदस्य तैनात करण्यात आले आहेत. पावसाचा जोर कायम असल्याने कामवारी नदीच्या पाण्याचा प्रवाह वाढला असून शेलार ग्रामपंचायत घाटावर गाडी पार्किंग पर्यंत पाणी चढले असल्याने तो घाट पोलीस यंत्रणेनी सुरक्षा खातर चोख बंदोबस्त करत तात्पुरता बंद केला होता. काही तूरळक मुर्त्या त्या घाटावर येत होत्या. गणेश भक्तांना नदीच्या पाण्यापासून लांब थांबा दिला होता. याकाळात कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी गणेश भक्तांना पाण्यामध्ये उतरण्यास सक्त मनाई करण्यात आलेली. फक्त सुरक्षा कर्मचारींच मूर्ती विसर्जन करत होते. रात्री उशिरापर्यंत विसर्जन सूरू होते. विवो-१ भिवंडी शहर व परिसरामध्ये दीड दिवसाच्या गणपती विसर्जन सोहळा पार पडला. या निमित्ताने पोलीस यंत्रणा सतर्क होती. कामवारी नदी पात्रात बऱ्यापैकी पाण्याच्या पातळीची वाढ झाली असल्याने गणपती विसर्जनामध्ये थोडे अडथळे निर्माण झाले होते. भिवंडी ग्रामीण हद्दीतील शेलार ग्रामपंचायत घाट भागात बऱ्यापैकी पाणी वाढल्यामुळे घाट तात्पुरता बंद करण्यात आला होता. सर्व बाप्पांच विसर्जन शहराच्या हद्दीतून होत होतं. सर्व भाविकांना विनंती करण्यात येत होती की वाढलेल्या पाण्याच्या पातळीमध्ये कोणीही विसर्जनासाठी जाऊ नये. येथे जीव रक्षक नेमलेले आहेत, पोलीस आहेत आणि आपल्या गणपती मूर्ती विसर्जनासाठी योग्य ते सहकार्य करत आहेत. कोणी पाण्यात उतरू नये असे आवाहन भाविकांना पोलिसांकडून करण्यात येत होते. बाईक+ शशिकांत बोराटे, डीसीपी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 29, 2025 04:31:39
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले में मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलियाजी में 2 से 4 सितंबर तक वार्षिक जलझूलनी एकादशी मेला धूमधाम से आयोजित होगा। मंदिर मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को अभ्यास शोभायात्रा और रात में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। 3 सितंबर को मुख्य दिवस पर राजभोग आरती के बाद भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो झांकियों और लाव-लश्कर के साथ स्नान घाट पहुंचेगी, जहां भगवान को जल में झुलाया जाएगा। 4 सितंबर को समापन समारोह में दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटी वितरित की जाएगी। दोनों दिन आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेले में बेरिकेटिंग, पेयजल, पार्किंग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए निशुल्क पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पुलिस, होमगार्ड और प्राइवेट सिक्योरिटी भी तैनात रहेगी। बाईट - प्रभा गौतम ......... सीईओ मन्दिर मंडल बाईट - शिव शंकर पारीक ......... प्रशासनिक अधिकारी
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 29, 2025 04:31:19
Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-पुराड़ा गांव में बड़ी चोरी की घटना, देर रात पुराड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने 6 घरों के ताले तोड़े, चोर हाथों में कुल्हाड़ी, कुट व कोयता जैसे धारदार हथियार लेकर आए, सोने-चांदी के छत्र, मूर्तियां, नकद 15 हजार व कपड़े चोरी हुए, एक्टिवा, मोबाइल व एक बाइक भी चोर ले गए, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, गांव में हड़कंप मच गया, पुलिस ने मौका मुआयना कर किया मामला दर्ज
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 29, 2025 04:31:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि मेजर ध्यानचंद को सीएम डॉ. मोहन यादव का नमन राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम ने दी शुभकामनाएं खेलों के माध्यम से देश-प्रदेश का मान बढ़ा रहे खिलाड़ियों को सीएम की मंगलकामनाएं
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 29, 2025 04:30:32
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR:-दुमका जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास मयूराक्षी नदी में चार छात्रों के डूबने की खबर आ रही है। ग्रामीण की मदद से अब तक एक युवक का शव बरामद किया गया वहीँ अन्य तीन युवाको की तलाश जारी है। सभी युवक लगभग 16साल से 18 साल तक के बताये जा रहे है। जानकारी के अनुसार कल दोपहर चार दोस्त अपने घरों में यह कह कर निकले थे की सभी मयूराक्षी नदी में स्नान करने जा रहे हैं। ज़ब शाम होने के बाद सभी अपने अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश जारी की. इसी क्रम में आज परिजनों ने मयूराक्षी नदी के तट पर छात्रों का कपड़ा देखा और ज़ब खोज बिन शुरू की गईं तो एक युवक का शव बरामदे हुआ इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद नया पाड़ा का रहने वाला कृष्णा सिंह युवक का शव बरामद किया गया जबकि तीन अन्य युवक की तलाश जारी है। जिसमें दो युवक का नाम आर्यन और तीसरे युवक का नाम कृष बताया जा रहा है। जो अब तक लापता है। जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।स्थानीय गोताखोर की मदद से छात्रों की तलाश की जा रही है।बतया जा रहा है कि तीन दोस्त दुमका के ए एन कॉलेज का छात्र है, जबकि एक छात्र जिला स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। हरिपुर गाँव के पास मयूराक्षी नदी का तट शुरू से ही दुमका के युवाओं का पसंदीदा स्थान रहा है. लोग इसे मिनी गोवा के नाम से भी जानते हैं। इसके पूर्व भी डूब कर मौत की कई घटना हो चुकी है लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम अब तक नहीं की गईं है। BYTE :-संतोष राज परिजन BYTE :-राजू पूजहर स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Aug 29, 2025 04:30:24
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
697 लीटर विदेशी शराब के साथ वैशाली के राघोपुर के दो आरोपी गिरफ्तार SANJAY ARWAL ANC_ अरवल जिले के सदर थाना अंतर्गत भोजपुरी अरवल बॉर्डर पर सदर थाना पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप वैन से 697 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि महुआ बाग टीओपी के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक संदिग्ध वैन को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार और चंद्रकांत कुमार, दोनों राघोपुर, वैशाली जिले के रहने वाले के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 29, 2025 04:30:11
Ranchi, Jharkhand:
रांची के कांके रोड जोड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो की हुई मौत सड़क दुर्घटना के बाद मां और बेटी की हुई मौके पर ही मौत दुर्घटना के बाद सड़क जाम,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी बच्ची को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही मां सीमेंट लदा गाड़ी के चपेट में आने से हुआ हादसा मौके पर कांके थाना प्रभारी के साथ कांके विधायक भी मौजूद
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top