मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को किया गया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना, पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
चंबा में मिंजर मेले के साथ आजीविका मेले का शुभारंभ
चंबा के चौगान नंबर एक में मिंजर मेले के साथ ही रविवार को आजीविका मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मेले में हाथों से बने विभिन्न उत्पाद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों द्वारा तैयार किए गए हैं। ये सभी उत्पाद ऑर्गेनिक हैं। मेले में भाग लेने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग जरूरतमंद हैं, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इन उत्पादों को तैयार कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में वीआईपी गेस्ट और कलाकारों के लिए चंबयाली धाम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आने वाले वीआईपी गेस्ट और कलाकारों के लिए सर्किट हाउस चंबा में चंबयाली धाम का इंतजाम किया गया। रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और मिंजर मेले के कलाकारों को चंबयाली धाम परोसी गई। चंबयाली धाम में सभी व्यंजन शाकाहारी होते हैं और पाचन क्रिया को ध्यान में रखते हुए भोजन की समाप्ति पर खट्टा दिया जाता है ताकि भोजन आसानी से पच सके।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चंबा में युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के आदी और गलती से नशा करने वाले युवाओं को अपने देश की तरक्की के लिए कुछ सकारात्मक जज्बा रखना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे उनके अभिभावक उन पर गर्व महसूस कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे में फंसकर युवा अपना भविष्य और अपने परिवार के लिए संकट पैदा कर रहे हैं। राज्यपाल ने रविवार को मीडिया के माध्यम से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।
चंबा शहर की समस्याओं पर हिमोत्कर्ष परिषद की हुई बैठक
होटल इरावती में हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। साथ ही अध्यक्ष वाईके पुरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चंबा शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं मुख्य मुद्दा पार्किंग की समस्या रहा, जिसके लिए प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर नई पार्किंग बनाने की मांग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके अलावा, शहर के आसपास के क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक छोटी गाड़ियां चलाने और मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया गया।
हिमाचल प्रदेश में एयरटेल-जिओ की बढ़ी दरों से नाराज ग्राहक BSNL में करवा रहे पोर्टिंग
एयरटेल और जिओ के डेटा और कॉल दरों में वृद्धि के कारण कई ग्राहक अपने नंबर BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं। साथ ही शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित BSNL काउंटर पर बड़ी संख्या में ग्राहक पोर्टिंग के लिए पहुंचे। वहीं एसडीओ प्रदीप नाग ने इस बात की पुष्टि की है कि एयरटेल और जिओ के कई ग्राहक BSNL में पोर्टिंग करवाने आ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में बालू ब्रिज से युवक ने रावी नदी में लगाई छलांग
शुक्रवार को एक अज्ञात युवक ने बालू ब्रिज से रावी नदी में छलांग लगा दी। साथ ही लोगों के अनुसार, युवक अचानक ब्रिज पर पहुंचा और तुरंत नदी में कूद गया। वहीं तेज धारा में युवक बह गया। आपको बता दें कि युवक की पहचान और उसके गृह स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए डोम निर्माण कार्य हुआ शुरू
चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही व्यापारियों की सुविधा के लिए बनी-बनाई दुकानें उपलब्ध कराने हेतु डोम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं इससे बारिश के दौरान व्यापारियों का सामान सुरक्षित रहेगा। मेले में बड़ी संख्या में व्यापारियों के आने की उम्मीद है। सूचना के अनुसार शुक्रवार को भी डोम लगाने का कार्य जारी रहा।
राजपुरा में कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने सिविल अस्पताल किहार में वाटर कूलर और फिल्टर किए भेंट
मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला चम्बा ने सिविल अस्पताल किहार में वाटर कूलर और फिल्टर भेंट किए। जिनका विधिवत उदघाटन भी बुधवार को कर दिया गया। यहां स्पष्ट कर दें कि सिविल अस्पताल किहार में काफी तादाद में मरीज आते हैं। उन्हें यहां पर शीतल और साफ सुथरा पानी नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कत आती है। उनकी इस तकलीफ को समझते हुए प्राथमिकता के आधार पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला चम्बा और ब्लॉक सलूणी ने मिलकर सिविल अस्पताल किहार में मरीजों की हालत देखते हुए वाटर कूलर और फिल्टर भेंट किए हैं।
डलहौजी में तिब्बतियों ने अमेरिका में रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट पारित के चलते मनाया जश्न
संयुक्त राज्य अमेरिका में रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट को कानून में शामिल किए जाने पर निर्वासित तिब्बती समुदाय ने खुशी जताई है। वहीं इस अवसर पर डलहौजी के गांधी चौक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही तिब्बती समुदाय के लोगों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ मिलकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं।
चंबा में उपायुक्त ने किया पीयूष राज के नए गाने 'मैं बणजारा' का विमोचन
चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने होटल इरावती में हिमाचल के प्रसिद्ध गायक पीयूष राज के नए गाने "मैं बणजारा" का विमोचन किया। वहीं इस अवसर पर एसी चंबा पी पी सिंह भी उपस्थित थे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि चंबा के पीयूष राज के सभी गाने लोकप्रिय रहे हैं और यह नया गाना भी हिट होने की संभावना है और उन्होंने पीयूष राज की प्रतिभा की सराहना की।