Back
Somi Parkash Bhuveta
Chamba176318blurImage

मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 29, 2024 05:42:38
Sarol, Himachal Pradesh:

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

0
Report
Chamba176318blurImage

मिंजर मेले में सेना और पुलिस के जवानों को किया गया सम्मानित

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 29, 2024 05:33:33
Sarol, Himachal Pradesh:

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के पहले दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेना, पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी वीरगाथाओं का भी उल्लेख किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सेना और पुलिस के जवानों और उनके परिजनों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

0
Report
Chamba176310blurImage

चंबा में मिंजर मेले के साथ आजीविका मेले का शुभारंभ

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 29, 2024 05:27:07
Chamba, Himachal Pradesh:

चंबा के चौगान नंबर एक में मिंजर मेले के साथ ही रविवार को आजीविका मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मेले में हाथों से बने विभिन्न उत्पाद लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों द्वारा तैयार किए गए हैं। ये सभी उत्पाद ऑर्गेनिक हैं। मेले में भाग लेने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग जरूरतमंद हैं, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इन उत्पादों को तैयार कर अपनी आजीविका चलाते हैं।

0
Report
Chamba176318blurImage

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में वीआईपी गेस्ट और कलाकारों के लिए चंबयाली धाम का आयोजन

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 29, 2024 05:07:26
Sarol, Himachal Pradesh:

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दौरान आने वाले वीआईपी गेस्ट और कलाकारों के लिए सर्किट हाउस चंबा में चंबयाली धाम का इंतजाम किया गया। रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और मिंजर मेले के कलाकारों को चंबयाली धाम परोसी गई। चंबयाली धाम में सभी व्यंजन शाकाहारी होते हैं और पाचन क्रिया को ध्यान में रखते हुए भोजन की समाप्ति पर खट्टा दिया जाता है ताकि भोजन आसानी से पच सके।

0
Report
Chamba176318blurImage

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 29, 2024 04:58:54
Sarol, Himachal Pradesh:

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चंबा में युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के आदी और गलती से नशा करने वाले युवाओं को अपने देश की तरक्की के लिए कुछ सकारात्मक जज्बा रखना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे उनके अभिभावक उन पर गर्व महसूस कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि नशे में फंसकर युवा अपना भविष्य और अपने परिवार के लिए संकट पैदा कर रहे हैं। राज्यपाल ने रविवार को मीडिया के माध्यम से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

0
Report
Chamba176318blurImage

चंबा शहर की समस्याओं पर हिमोत्कर्ष परिषद की हुई बैठक

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 20, 2024 04:54:17
Sarol, Himachal Pradesh:

होटल इरावती में हिमोत्कर्ष साहित्य एवं जनकल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। साथ ही अध्यक्ष वाईके पुरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चंबा शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं मुख्य मुद्दा पार्किंग की समस्या रहा, जिसके लिए प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर नई पार्किंग बनाने की मांग करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके अलावा, शहर के आसपास के क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक छोटी गाड़ियां चलाने और मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया गया।

0
Report
Chamba176318blurImage

हिमाचल प्रदेश में एयरटेल-जिओ की बढ़ी दरों से नाराज ग्राहक BSNL में करवा रहे पोर्टिंग

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 20, 2024 04:50:08
Sarol, Himachal Pradesh:

एयरटेल और जिओ के डेटा और कॉल दरों में वृद्धि के कारण कई ग्राहक अपने नंबर BSNL में पोर्ट करवा रहे हैं। साथ ही शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित BSNL काउंटर पर बड़ी संख्या में ग्राहक पोर्टिंग के लिए पहुंचे। वहीं एसडीओ प्रदीप नाग ने इस बात की पुष्टि की है कि एयरटेल और जिओ के कई ग्राहक BSNL में पोर्टिंग करवाने आ रहे हैं।

0
Report
Chamba176318blurImage

हिमाचल प्रदेश में बालू ब्रिज से युवक ने रावी नदी में लगाई छलांग

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 20, 2024 04:45:31
Sarol, Himachal Pradesh:

शुक्रवार को एक अज्ञात युवक ने बालू ब्रिज से रावी नदी में छलांग लगा दी। साथ ही लोगों के अनुसार, युवक अचानक ब्रिज पर पहुंचा और तुरंत नदी में कूद गया। वहीं तेज धारा में युवक बह गया। आपको बता दें कि युवक की पहचान और उसके गृह स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

0
Report
Chamba176318blurImage

चंबा में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए डोम निर्माण कार्य हुआ शुरू

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 20, 2024 04:36:58
Sarol, Himachal Pradesh:

चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। साथ ही व्यापारियों की सुविधा के लिए बनी-बनाई दुकानें उपलब्ध कराने हेतु डोम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं इससे बारिश के दौरान व्यापारियों का सामान सुरक्षित रहेगा। मेले में बड़ी संख्या में व्यापारियों के आने की उम्मीद है। सूचना के अनुसार शुक्रवार को भी डोम लगाने का कार्य जारी रहा।

0
Report
Solan174101blurImage

राजपुरा में कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत पर जिला स्तरीय कार्यक्रम

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 18, 2024 08:00:38
Rajpura, Himachal Pradesh:
बुधवार को राजपुरा में कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जामिया जमालिया इस्लामिया मदरसा और अंजुमन इस्लामिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर जहां जामिया जमालिया इस्लामिया मदरसा के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
0
Report
Chamba176301blurImage

मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने सिविल अस्पताल किहार में वाटर कूलर और फिल्टर किए भेंट

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 18, 2024 07:56:25
Kuntla, Himachal Pradesh:

मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला चम्बा ने सिविल अस्पताल किहार में वाटर कूलर और फिल्टर भेंट किए। जिनका विधिवत उदघाटन भी बुधवार को कर दिया गया। यहां स्पष्ट कर दें कि सिविल अस्पताल किहार में काफी तादाद में मरीज आते हैं। उन्हें यहां पर शीतल और साफ सुथरा पानी नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कत आती है। उनकी इस तकलीफ को समझते हुए प्राथमिकता के आधार पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी जिला चम्बा और ब्लॉक सलूणी ने मिलकर सिविल अस्पताल किहार में मरीजों की हालत देखते हुए वाटर कूलर और फिल्टर भेंट किए हैं। 

0
Report
Chamba176318blurImage

डलहौजी में तिब्बतियों ने अमेरिका में रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट पारित के चलते मनाया जश्न

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 17, 2024 17:16:34
Sarol, Himachal Pradesh:

संयुक्त राज्य अमेरिका में रिज़ॉल्व तिब्बत एक्ट को कानून में शामिल किए जाने पर निर्वासित तिब्बती समुदाय ने खुशी जताई है। वहीं इस अवसर पर डलहौजी के गांधी चौक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही तिब्बती समुदाय के लोगों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ मिलकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं। 

0
Report
Chamba176318blurImage

चंबा में उपायुक्त ने किया पीयूष राज के नए गाने 'मैं बणजारा' का विमोचन

Somi Parkash BhuvetaSomi Parkash BhuvetaJul 17, 2024 04:15:00
Sarol, Himachal Pradesh:

चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने होटल इरावती में हिमाचल के प्रसिद्ध गायक पीयूष राज के नए गाने "मैं बणजारा" का विमोचन किया। वहीं इस अवसर पर एसी चंबा पी पी सिंह भी उपस्थित थे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि चंबा के पीयूष राज के सभी गाने लोकप्रिय रहे हैं और यह नया गाना भी हिट होने की संभावना है और उन्होंने पीयूष राज की प्रतिभा की सराहना की।

0
Report