यमुनानगर के कई गांव बाढ़ की चपेट में लोग पलायन को मजबूर
यमुनानगर में एक बार फिर से सोम नदी उफान पर आने से उसका तटबंध टूट गया। इस बार भी नुकसान हुआ, गांव खानुवाला व चिंतपुर में सुबह अचानक पानी आने से गांव से जो लोग पलायन करने वाले थे उनके पूरे घर का सामान भी पानी की भेंट चढ़ गया। हालांकि कुछ लोग तो ऐसे थे जिन्होंने अनाज को बाहर धूप में सुखने के लिए डाला था वो भी पानी के भेंट में चढ़कर पूरी तरह से नष्ट हो गया। वहीं गांववालों का आरोप है कि प्रशासन गांवों में पहुंचना तो है लेकिन फोटो खिंचवाने के लिए ही जबकि गांव में अभी तक कोई मदद नहीं मिली।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
