Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135003

हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को अतिरिक्त 137 क्यूसेक पानी देने से किया इनकार

Jun 12, 2024 04:44:26
Jagadhri, Haryana

हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को अतिरिक्त 137 क्यूसेक पानी देने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि पहले हिमाचल ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली को यह अतिरिक्त पानी देने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब उसने पानी की कमी का बहाना देते हुए वादा से मुकर गया है। वहीं हथिनीकुंड बैराज पर 2497 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया, जो अप और हरियाणा को भेजा जा रहा है। साथ ही कुछ हिस्सा दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली को अब अपनी प्यास बुझाने के लिए नए विकल्प तलाशने होंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Jan 23, 2026 03:16:56
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 03:16:14
Noida, Uttar Pradesh:2301ZRJ_ALW_SULABH_R FOR EVENT जब समाज में स्वच्छता को सम्मान मिला, तो उसके पीछे एक सपना था — डॉ. बिंदेश्वर पाठक का सपना。 एक ऐसा सपना, जहाँ हर महिला को गरिमा मिले और हर महिला आत्मनिर्भर बने。 उसी सपने को आज आगे बढ़ा रही हैं —श्रीमती नित्या पाठक, सुलभ इंटरनेशनल में कार्यकारी संयोजक है । उनके नेतृत्व में बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हजारों महिलाओं ने कौशल, आजीविका और डिजिटल साक्षरता के ज़रिए नई पहचान पाई है। वृंदावन और वाराणसी में जहाँ कभी विधवाएँ अकेली थीं, वहाँ आज वे सम्मान के साथ नया जीवन जी रही हैं। बिहार में मिथिला पेंटिंग हो या महिलाओं की कृषि पहल, परंपरा को मिला है बाज़ार और हुनर को मिला है रोज़गार। अलवर और टोंक में मैला ढोने से मुक्त हुई महिलाएँ आज तकनीक और प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं अब तक लाखों महिलाओ को मैला ढोने की कुप्रथा न सिर्फ बाहर निकाला बल्कि उनको मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उन्हें रोजगार प्रशिक्षण देकर उन्हें जीने के नईं राह दिखाई । संस्था द्वारा महाराष्ट्र में शुरू किए किचन गार्डन और सतत कृषि , पोषण और आय — दोनों का सहारा बन रही है। नित्या पाठक का विश्वास है — सशक्त महिला ही सशक्त समाज की नींव है। सुलभ का सपना आज भी ज़िंदा है…और हर महिला को सम्मान, समानता और आत्मनिर्भरता की राह दिखा रहा है。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Jan 23, 2026 03:15:53
Bhagalpur, Bihar:एंकर – देश भर में आज विधा की देवी माँ सरस्वती पूजा की धूम है। भागलपुर के कहलगांव के एकचारी में अलग ढंग से सरस्वती पूजा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। पूरे भारत में पहली बार एनटीपीसी के वेस्टेज राख से मां सरस्वती की प्रतिमा उकेरी गयी है। जिनकी प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज पूजा अर्चना की जाएगी। राख पर प्रतिमा का निर्माण अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किया है। बारीकी से राख से कलाकृति उकेड़ी गयी है जिसकी भव्यता और सुंदरता देखते ही बन रही है। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया इस बार हम लोग क्लब का 26वां वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं हर वर्ष "सीन सिनेरियो" पर मां की प्रतिमा स्थापित करते थे। इस बार अलग हटकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त माधोरेंद्र कुमार जी को आमंत्रित किया। लगभग 14 टन एनटीपीसी के राख पर 15 फीट चौड़ी और 8 फीट ऊंची के टीले पर मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई जा रही है। उनके ठीक बगल में हम लोग कलश स्थापित करेंगे। कहा कि राख पर कलाकृति यहां के लोग अखबार, चैनल या सोशल मीडिया पर देखे थे, इस बार अपने आंखों के सामने देख पाएंगे। पंडाल में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। 24-25 जनवरी को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण होगा 26 जनवरी के दिन प्रतिमा का विसर्जन होगा। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों के बौद्धिक क्षमता को जानने के लिए "प्रतिभा खोज" नाम से एक परीक्षा आयोजित की गई है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 03:14:01
Raya, Uttar Pradesh:मथुरा।आगामी त्योहारों और क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (SP RA) सुरेश चंद्र रावत ने थाना गोवर्धन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बीट कांस्टेबल्स के साथ गोष्ठी (मीटिंग) की, जिसमें मुख्य रूप से 'यक्ष ऐप' (Yaksha App) के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से बीट पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा। कांस्टेबल्स को डिजिटल माध्यम से अपनी बीट की सूचनाएं अपडेट करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। कार्यशैली की समीक्षा करते हुए एसपी ग्रामीण ने निरीक्षक और उप-निरीक्षकों के कार्यों को जांचा। उन्होंने लंबित विवेचनाओं और पुराने प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि, ​सभी लंबित मामलों का 07 दिवस के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ​साइबर ठगों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) की नीति अपनाते हुए और अधिक सख्त कार्यवाही की रणनीति बनाई जाए। बैठक के पश्चात पुलिस बल के साथ कस्बा गोवर्धन में पैदल गश्त की गई। आगामी त्योहारों के मद्देनजर, भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए यातायात और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो और सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए पुलिस हर समय मुस्तैद रहे। ​इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन भगवत सिंह सहित थाने की पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 03:11:12
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 23, 2026 03:05:13
Haridwar, Uttarakhand:धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आस्था अपने चरम पर नजर आई। तड़के भोर से ही हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे भक्तों ने विधि-विधान से मां गंगा में स्नान कर सूर्य उपासना की और घाट हर-हर गंगे के जयघोष से गूंज उठे। बसंत पंचमी की परंपरा के अनुसार घाटों पर पीले वस्त्रों में श्रद्धालुओं की खास मौजूदगी दिखी, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। शुभम् शर्मा तीर्थ पुरोहित ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा स्नान से मन की शुद्धि होती है और नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है। शास्त्रों में भी बसंत पंचमी पर किया गया स्नान, दान और पूजा विशेष पुण्यदायी मानी गई है। आस्था, परंपरा और श्रद्धा के संगम से हर की पौड़ी पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी नजर आई。
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jan 23, 2026 03:04:43
Bijnor, Uttar Pradesh:फार्म हाउस मे लगी आग पिग फार्म हाउस मे लगी भयंकर आग। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग। आग लगने से 120 से अधिक सूअर जलकर मरे। आग लगने से हुआ लाखो रुपयों का नुकसान। पिग फार्म हाउस के मालिक को हुआ लाखो का नुक्सान। देर रात हुआ दर्दनाक हादसा। बिजनौर के हादरपुर गांव का मामला。 बिजनौर के हादपुर गांव के रहने वाले आकाश कुमार ने पिछले 2 सालो से सूअर पालन का कार्य कर रखा था। इस पिग फार्म हाउस मे देर रात्रि समय लगभग 1 बजे के करीब पिग फार्म हाउस मे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग लगने के कारण फार्म हाउस मे पल रहे 120 सूअरों की जिन्दा जलकर मौत हो गयी। 2 सूअर जलकर घायल हो चुके है。 बड़ी संख्या मे सूअर जलने से मालिक का लाखो रूपये का नुक्सान हो गया है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 23, 2026 03:04:07
Noida, Uttar Pradesh:मित्तल हॉस्पिटल – जहाँ भरोसा, तकनीक और सेवा साथ चलते हैं मल्टी एवं सुपर स्पेशलिटी क्रिटिकल केयर एवं ट्रॉमा सेंटर NABH से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ चिकित्सक एवं सीनियर फिजिशियन डॉ. एस. सी. मित्तल (एम.डी. मेडिसिन) के अनुभवी नेतृत्व में संचालित मित्तल हॉस्पिटल, अलवर का एक विश्वसनीय और आधुनिक चिकित्सा संस्थान है, जहाँ हर मरीज को मिलता है विशेषज्ञ उपचार, मानवीय संवेदना और अत्याधुनिक सुविधाएँ। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ— हाईटेक ICU (उच्च स्तरीय वेंटिलेटर सुविधा सहित) वातानुकूलित मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर सर्जिकल ICU (SICU) कॉल्पोस्कोपी – महिलाओं की दूरबीन द्वारा जाँच TMT – कंप्यूटराइज्ड हृदय जाँच EEG – कंप्यूटर द्वारा मस्तिष्क जाँच C-Arm द्वारा फ्रैक्चर का सटीक उपचार 24×7 क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस संपूर्ण जाँच एवं उपचार सुविधाएँ— CT Scan | इको कार्डियोग्राफी | डिजिटल X-Ray फिजियोथेरेपी | डायलिसिस नॉर्मल डिलीवरी एवं सिजेरियन ऑपरेशन कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध— MAA योजना | R.G.H.S. | E.C.H.S. F.C.I. | N.W. Railway | T.P.A. | R.H.B. मित्तल हॉस्पिटल अग्रसेन सर्किल के पास, अलवर 0144-2370133, 2990809 मित्तल हॉस्पिटल – इलाज नहीं, विश्वास देते हैं। आपकी सेहत, हमारी जिम्मेदारी।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jan 23, 2026 03:03:02
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया है. घायल अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर के पिस्तौल with live cartridge and 32 बोर के पिस्तौल के जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है; एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसे तलाश किया जा रहा है. मुठभेड़ के पीछे/location के बारे में मिली सूचना के आधार पर पेंगू रोड पर चैकिंग के दौरान घटी घटना है. आरोपी विक्की उर्फ विक्रम और ब्रजमोहन की पहचान की गई है, जो मु0अ0सं0 679/25 से जुड़े मामले में वांछित थे. पुलिस धीरे-धीरे अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top