Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

विधानसभा सडोरा के विधायक के चुनावी वादों को लेकर आम आदमी की राय

Jul 29, 2024 13:25:14
Yamuna Nagar, Haryana

सडोरा कांग्रेस MLA रेनू बाला के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल पर ZEE टीम ने लोगों की राय ली। लोगों ने बताया कि MLA अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेनू बाला ने MLA बनने के बाद कोई सुधार नहीं किया, न तो वह सडोरा की जनता से मिली न ही आसपास के गांवों में आई। लोगों का आरोप है कि MLA चुनाव के समय ही केवल ध्यान देती हैं लेकिन बाकी समय उनकी कोई उपस्थिति या सहायता नहीं मिलती।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 02:32:58
Chandigarh, Chandigarh:ऑपरेशन ट्रैकडाउन में 8 नवंबर तक 161 कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, 994 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में- राज्यभर में अपराध पर सख़्त कार्रवाई जारी चंडीगढ़,10 नवंबर। हरियाणा पुलिस के विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत आपराधिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 8 नवंबर को दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश है, जबकि दूसरा नीरज फरीदपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। नीरज फरीदपुरिया गैंग का सदस्य गिरफ्तार फरीदाबाद पुलिस ने नीरज फरीदपुरिया गिरोह के सक्रिय सदस्य कुलदीप त्यागी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी, निवासी गुडासन, थाना तिगांव (फरीदाबाद) पर पहले से 12 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना शहर पलवल में दिनांक 22 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 34 में भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ 25-54-59 A. ACT के तहत केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप गैंग लीडर नीरज फरीदपुरिया के निर्देश पर गैंग सदस्यों को फंड और ठिकाना उपलब्ध कराता था, साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई में भी शामिल था। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को माननीय अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर ले लिया। यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश अमन पकड़ा गया जिला यमुनानगर की अपराध शाखा-2 टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमन पुत्र प्रवीन (निवासी जैनपुर, थाना लाडवा, कुरुक्षेत्र) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन पर 14 सितंबर 2025 की रात यमुनानगर के मॉडल टाउन इलाके में गोलीबारी की वारदात में शामिल होने का आरोप है। उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में मुकदमा संख्या 613 दर्ज है, जिसमें भा.न.स. की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 8 नवंबर को 226 गिरफ्तार, अब तक 994 अन्य अपराधी भी नपे हरियाणा पुलिस द्वारा 5 नवंबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अब तक 161 कुख्यात और इनामी अपराधी शामिल हैं। इनके अलावा 994 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। केवल 8 नवंबर के दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न टीमों ने 226 अपराधियों को धर दबोचा, जिनमें 51 वांछित और इनामी अपराधी तथा 175 अन्य आरोपी शामिल रहे। अपराधियों में खौफ, जनता में भरोसा पुलिस के अनुसार, यह अभियान प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या गैंग संचालन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियों की संभावनाएं हैं, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ा है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 02:32:15
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर मां की डांट से नाराज युवती ने गंगा में लगाई छलांग, स्थानीय नाविकों व पुलिस की तत्परता से बची जान मीरजापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा निवासिनी करीब 18 वर्षीया युवती गंगा नदी में कूद गई। जिसे स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। इस दौरान तैरना जानने के कारण करीब वह 20 मिनट पानी में तैरती रही। थक कर वह पानी में समा पाती उसके पहले ही कूदे दो नाविकों ने उसे बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद समझाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। जान देने के पीछे का कारण मां की डांट बताया गया है। शनिवार को अपनी इकलौती बेटी को मां ने खाना बनाने को कहा। इंटर में पढ़ने वाली युवती को यह बात इस कदर नागवार लगा कि घर से करीब दो किमी दूर जाकर गंगा नदी में कूद पड़ी। राहगीरों के शोर मचाने पर लगी भीड़ के बीच पुलिस और नाविकों की तत्परता से उसे डूबने से पहले बचा लिया गया। मामला शनिवार की शाम का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया गया कि शास्त्री सेतु से आवागमन जारी था। इसी दौरान करीब 18 वर्षीय पैदल शास्त्री सेतु पर पहुंची। नगर की ओर वह बढ़ती रही। पुल के दक्षिणी छोर पर पहुंचने के पहले उसने चप्पल उतारा। पुल की रेलिंग को पार कर लटक गई। उसकी हरकत देख लोगों ने शोर मचाया। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने रेलिंग को छोड़ दिया और नदी में कूद गई। थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ लगने के साथ ही जाम लग गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और नाविकों की बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई। बताया गया कि युवती के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। मां ने पढ़ाई के साथ ही घर का कामकाज सीखने और खाना बनाना सीखने को बिटिया को कहा था। इस पर वह इस कदर नाराज हुई कि जान देने निकल पड़ी। गंगा में कूदने के बाद मौत को सामने देख हाथ पैर चलने लगे। थक कर गंगा नदी में समाने के पहले ही बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री सेतु चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव कार्य शुरू करवाया। तेज़ बहाव के बावजूद नाविकों ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ ही मिनटों में युवती को गंगा की धारा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने तत्काल युवती को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उसके मानसिक व शारीरिक हालात का जायजा लिया। युवती की जान बचने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 10, 2025 02:32:05
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुँचे जहाँ उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बिहार में हुई बंपर वोटिंग के बाद कहा कि “बिहार में अबकी बार आरजेडी की सरकार बनना तय है…” राजभर ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और इस बार नीतीश सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसी दौरान राजभर ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा भक्तिभाव से नहीं, बल्कि पदलोलुपता से प्रेरित है… राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि,“सांसद मनोनीत होने की चाहत में बाबा पदयात्रा निकाल रहे हैं…” राजभर के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है… अब देखना होगा कि बिहार की राजनीति और बाबा बागेश्वर पर उनके इस तीखे बयान से क्या नए समीकरण बनते हैं。
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:30:57
Pandharpur, Maharashtra:रोहित पवारांनी केलेल्या जमीन घोटाळ्याची प्रकरणे बाहेर आली तर त्यांना शांत झोप लागणार नाही. गृहमंत्री जयकुमार गोरे यांनी रोहित पवार यांना इशारा दिला आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यावर आरोप करणाऱ्या आमदार रोहित पवारांना इशारा देताना... आपल्या जमिनीचे घोटाळे काढले तर ते कुठे घेऊन जाईल. याचा शांत झोपण्यापूर्वी विचार करावा. मग राज्याच्या मुख्यमंत्र्यांवर आरोप करावे. हा सल्ला दिला आहे बच्चू कडू यांनी संयम ठेवण्याची गरज आहे. प्रक्षोभक विधान करणे अपेक्षित नाही. त्यांच्या मागण्या मांडा, गाड्या फोडा घरे फोडा ऑफिस फोडा हे लोकशाहीत उचित नाही. संयम ठेवण्याचा सल्ला बच्चू कडू यांना दिला आहे.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 02:20:06
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ के शहीद पथ पर कार स्टंट और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में एक युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकत करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर UP 14, जो गाजियाबाद जिले की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन वायरल फुटेज में शहीद पथ का इलाका साफ दिखाई दे रहा है। कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहा है राजधानी का शहीद पथ कार और बाईक स्टंट करने वालों का अड्डा बन चुका है इससे पहले भी कई बार यहां स्टंटबाजों ने हुडड़दंग मचाया है लेकिन पुलिस की खौफ की कमी के कारण इस तरह की घटना रुक नहीं रही है
4
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 10, 2025 02:19:50
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के रामनगर स्थित पंचवटी मार्ग पर पानी की समस्या को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई जबरदस्त झड़प। शाम के समय पुलिस धरना खत्म कराने पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। झड़प के बाद हुए पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात की गयी। घटनास्थल पर पहुंचे DCP काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि अब तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है इनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
5
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:19:37
Noida, Uttar Pradesh:Assam Cabinet approves bill to ban polygamy Guwahati (Assam) [India], November 9 (ANI): The Assam Cabinet on Sunday approved the "The Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025", which aims to prohibit and eliminate the practices of polygamy and polygamous marriage in the state, except in Sixth Scheduled areas. Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma announced on Sunday that the bill will be introduced in the Assam Assembly session on November 25 for passage. "Polygamy is prohibited in respect of the person who shall not marry if he has a living spouse or is not legally separated from the other spouse by following due procedure of law or is a party to a marriage which is not yet dissolved or annulled by a decree of divorce. The Assam Prohibition of Polygamy Bill, 2025, further seeks to provide compensation to the victim women as they have to suffer immense pain and hardship due to polygamous marriage. To save the society from the scourge of such practices, this Bill has been framed with the avowed objective to streamline the society," the Assam Chief Minister said in a press conference held at Lok Sewa Bhawan in Guwahati. He further said that, under the bill 7 years of rigorous imprisonment provision will be there against those persons who will engage in marriage for second and more times. The Assam cabinet accorded the administrative approval for the first phase of the work "Construction of State-of-the-Art Judicial Township at Rangmahal, North Guwahati" amounting to Rs 478.78 crore. "The High Court Complex Development (Phase-I) is primarily focused on the establishment of a comprehensive High Court Complex in which all the buildings are connected with bridges, which will serve as the apex judicial hub of the region. Key components include - High Court Building (G 4), High Court Bar Building (G 6), High Court Office Building (G 6)," the Chief Minister said. The State Cabinet has approved the "Assam Startup and Innovation Policy 2025-30", marking a significant step toward positioning Assam as one of India's leading hubs for entrepreneurship and innovation in the next 5 years. The total financial implication for a period of 5 years is Rs. 397 crore. Ideation Grant - Up to Rs 10 lakh to validate concepts or build proof-of-concept prototypes, Prototype Development Grant - Up to Rs 20 lakh for general and tech startups; up to Rs 40 lakh for deep-tech startups for building MVPs and testing products; Seed Fund (Assam Startup Seed Fund, equity-based) - Up to Rs 50 lakh per startup as government corpus for equity or co-investment (with max 4% equity stake). Startup Venture; Capital Fund - Up to Rs 10 crore per startup as growth capital for scale-up. The State Cabinet has approved the determination of the date of effect of promotion under the Career Advancement Scheme (CAS) in respect of the Assistant Professors and Librarians of Autonomous/PDUAM/ Model Degree/Provincialised/Government Colleges of Assam. The State Cabinet has approved the establishment of "SU-KA-PHA University, Assam" to establish and constitute a teaching, residential and affiliating University at undivided Sivasagar, preferably Charaideo district, Assam, for imparting higher education. (ANI)
4
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:19:15
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाने पहुंचे लोग और पुलिस जांच में जुटी। चरखी दादरी। दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। हिंदू परिषद के लोगों में रोष है और उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काफी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत देकर बताया कि दिल्ली से आए हुए दो लोग राजेश व कन्हैया दादरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी— एएसआई भीम सिंह ने बताया कि हिंदू परिषद के लोगों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
5
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 10, 2025 02:18:56
Satara, Maharashtra:साताऱ्यातील रहिमतपूर येथे झालेल्या सभेत राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी मला वेगवेगळ्या कारणावर टार्गेट केलं जातं मला त्याबद्दल काही माहित नव्हतं असं सांगत पुन्हा एकदा पुणे जमीन घोटाळा प्रकरणावर वक्तव्य केलं आहे. मी सकाळी सहाला कामाला लागतोय रात्री दहा वाजता घरी जातोय त्यामुळे मला काही माहित नाहीये. नंतर मी माहिती घेतली त्यात काही व्यवहार झाला नाही एक रुपया कोणाला दिला नाही कुणाकडून घेतला नाही. त्याच बरोबर मुख्यमंत्र्यांनी या प्रकरणात लक्ष घातले असून तिघांच्या वर गुन्हा दाखल झालेय असं सांगत या प्रकरणाशी आपला संबंध नसल्याचं अजित पवारांनी स्पष्ट केलं आहे.
5
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 10, 2025 02:17:54
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के रोला गांव में देर रात अचानक अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गांव से गुजर रहे मार्ग पर एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा होते ही ग्रामीण कार सवारों की मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तभी कार में सवार लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नीमच क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। सामने आया कि जिस कार की दुर्घटना हुई, उसका पीछा नीमच क्राइम ब्रांच कर रही थी, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि इस वाहन से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जिसमें से डोडाचूरा बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ग्रामीणों से फायरिंग की घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। यह घटना गांव में देर रात सनसनी फैलाने वाली साबित हुई।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top