Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Yamunanagar135001

विधानसभा सडोरा के विधायक के चुनावी वादों को लेकर आम आदमी की राय

Jul 29, 2024 13:25:14
Yamuna Nagar, Haryana

सडोरा कांग्रेस MLA रेनू बाला के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल पर ZEE टीम ने लोगों की राय ली। लोगों ने बताया कि MLA अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेनू बाला ने MLA बनने के बाद कोई सुधार नहीं किया, न तो वह सडोरा की जनता से मिली न ही आसपास के गांवों में आई। लोगों का आरोप है कि MLA चुनाव के समय ही केवल ध्यान देती हैं लेकिन बाकी समय उनकी कोई उपस्थिति या सहायता नहीं मिलती।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Oct 03, 2025 06:20:23
Noida, Uttar Pradesh:यूपी में अब जांच के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।अब सीएचसी पर ही सभी तरह की जांच हो जाएगी और रिपोर्ट भी मरीज़ों को मोबाइल पर मिल जाएगी।इसको लेकर आज यूपी के सीएचसी में तैनात सभी लैब टेक्नीशियन, चिकित्सा अधिकारियों की ट्रेनिंग सीएमओ ऑफिस में हुई। यूपी के 75 जिलो में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी चिकित्सा अधीक्षक,लैब टैक्नीशियनों,कम्प्यूटर आपरेटरों की डेमो के जरिये ट्रेनिंग हुई।कर्मियों को डिजिटल तरीके से मरीज़ों की रिपोर्ट तैयार करने की ट्रेनिंग दी गयी।इस मशीन से सीएचसी पर अपना इलाज कराने आ रहे मरीज़ों को बड़ी राहत मिलेगी।मरीज को कम्प्यूटर्ड पैथालॉजी रिपोर्ट उनके मोबाइल पर वाट्सअप या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी और मरीज़ों को जांच के लिए जिला हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की मुश्किल से निजात मिलेगा वाक थ्रू डेमो दिखाते हुए
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 03, 2025 06:20:00
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 03, 2025 06:19:46
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक मासूम के मुंह में पटाखा फट गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और विजयदशमी का त्योहार मातम में बदल गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बड़ोखर गांव की है जहां देवी विसर्जन के लिए देवी प्रतिमा लेकर गांव के लोग विसर्जन करने जा रहे थे. देवी विसर्जन के दौरान लोग आतिशबाजी कर रहे थे और पटाखे छोड़ रहे थे. एक पटाखा मिस-फायर हो गया. किसी तरह बच्चे ने उसे अपने मुंह के अंदर रख लिया और पटाखे की बारूद निकलने लगी जिससे उसका मुख बुरी तरह झुलस गया. गंभीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लाए जहां घायल बच्चे को कानपुर भेजा गया, लेकिन उससे पहले ही मासूम की मौत हो गई. वही पास में खेल रहा दूसरा भाई भी घायल हो गया है.
1
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 03, 2025 06:19:30
Bhandara, Maharashtra:एटीच्या महिला वाहन चालकाने चक्क शालेय विद्यार्थ्यांनीचे केस ओढले...वेडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल... स्कूल विद्यार्थिनीला एसटी बसचालकाने केस खेचून थांबवण्याचा प्रयत्न केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला आहे. या घटनेचे चित्रीकरण काही ग्रामस्थांनी केले. त्यानंतर एसटी बस थांबवून गावकऱ्यांनी वाहकाला तिच्या वागण्याचा जाब विचारला. विद्यार्थि पालक आणि ग्रामस्थांनी पोलीस ठाण्यात कारवाईची मागणी केली. एसटी महामंडळाच्या भोंगळ कारभाराचे प्रकार चव्हाट्यावर येत असल्याचे सांगण्यात येते. या प्रकरणामुळे काही महिला वाहकांना धाक नसल्याचे दिसून येत आहे. असेच एक संतापजनक प्रकार काल एका महिला वाहकाकडून घडला असून तो व्हायरल होत आहे.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 03, 2025 06:19:16
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग: चंदौली में पुलिस के दावے फेल. दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों का तांडव. दुर्गा पूजा मेला परिसर में विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानदार से मारपीट. फास्ट फूड की दुकान पर पहुंचे दर्जनों युवकों ने दुकानदार को पीटा. बीच बचाव करने आए पूजा समिति के सदस्य को मारपीट कर बुरी तरह घायल किया गया. घायल अरुण कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. फास्ट फूड की दुकान पर खाने के बाद पैसा ना देने को लेकर हुआ विवाद. घायल दुकानदार ने सोहराब, साहिल, अमन सहित दर्जनों पर लगाया जानलेवा हमला का आरोप. पीड़ित दुकानदार द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में दी गई तहरीर. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुटी. अलीनगर थाना क्षेत्र के मानसनगर रेलवे कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में देर रात का मामला。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 03, 2025 06:18:40
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा को रेलवे पुलिस ने कालका ट्रेन से एक फर्जी लोकोपायलट को गिरफ्तार किया है। 10 वीं फेल हो जाने के बाद रेलवे में नौकरी करने का सपना चकनाचूर हो गया था तभी सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से आइकार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले है। इटावा में आरपीएफ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले को लेकर बताया गया है कि इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली कि एक लोको पायलट फर्जी तरीके से ट्रेन में यात्रा कर रहा है तभी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पुलिस ने लोको पायलट को गिरफ्तार करते हुए जीआरपी पुलिस को सौंप दिया जीआरपी पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम आकाश जो की फिरोजाबाद जनपद के जलेसर रोड कौसल्या नगर का रहने वाला बताया है पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह नगर निगम फिरोजाबाद में लाइन सर्विस कंपनी के माध्यम से संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता है बचपन से ही उसका सपना रेलवे में नौकरी करने का था लेकिन वह हाई स्कूल में फेल हो जाने के बाद रेलवे में नौकरी में नहीं लग सका लेकिन अपना सामाजिक रुतबा बढ़ाने के लिए रेलवे में कार्यरत लोको पायलट से जान पहचान बनाकर उसके साथ रेलवे इंजन में कई बार यात्रा भी कर चुका है जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त फर्जी लोको पायलट के पास से ड्रेस में अपने नाम से फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट की नेम प्लेट लगाकर ट्रैक पर चलती हुई इंजन के लोको पायलट केबिन के अंदर बैठा कई फोटो वीडियो भी पुलिस को मिले हैं और कई वीडियो ऐसा मिला है जिसमें अभियुक्त के द्वारा ट्रेन को चला रहा है जो रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत अति गंभीर प्रकृति का खतरा बना था अभियुक्त के द्वारा चलती हुई ट्रेन के इंजन के लोको पायलट केबिन में कैसे प्रवेश कर यात्रा करता था जिसके संबंध में रेलवे विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है जीआरपी पुलिस ने अभियुक्त के पास से नोटबुक सटिंग आदेश उप स्टेशन अधीक्षक आगरा की मुहर लगी हुई है तथा लोको पायलट की फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी नेम प्लेट लाल वह हरी झंडी आधार कार्ड मोबाइल असिस्टेंट लोको पायलट की ड्यूटी ड्रेस भी बरामद की है जिसके पर जीआरपी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया और जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 03, 2025 06:18:13
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने अपने नागौर आवास पर जनसुनवाई की वहीं मीडिया से भी रूबरू हुए । इस दौरान हनुमान बेनिवाल ने भाजपा व कांग्रेस सरकार को घेरा वहीं भाजपा सरकार के कई मंत्रियों पर भी गंभीर आरोप लगाते हैं । इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने भाजपा- कांग्रेस दोनों को घेरा। कहा- निशुल्क दवा योजना के नाम पर हमारे स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस-भाजपा के लोग मिलकर राजस्थान को बर्बादी की कगार पर ले गए। कांग्रेस वालों के पास कोई जाए तो कहते हैं कि सरकार हमारी नहीं है। भाजपा वालों के पास जाओ तो वो कहते हैं कि हमारी चलती नहीं, भजनलाल शर्मा किसी की मानते नहीं हैं। 2 साल में इतने हालात खराब हो गए, एनसीआरबी का डेटा देखा तो पता चला कि दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में पहले नंबर पर है。 नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप बेनीवाल ने कहा- प्रदेश सरकार गाय की बात करती है लेकिन लक्ष्मणगढ़ में नंदी को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया और सरकार चुप है। नागौर के प्रसिद्ध बैलों को बांसवाड़ा में पुलिस ने जब्त कर लिया और फिर ऊंचे दामों में बेच दिया, ये बेहद शर्मनाक है। बेनीवाल ने कहा- प्रभारी मंत्री को तो ये ही नहीं पता कि नागौर के बछड़ों का कोई मामला भी चल रहा है। ये सरकार तो मेले खत्म करना चाहती है, ये लोग नहीं चाहते कि राजस्थानी संस्कृति और मेलों को खत्म करना चाहती है。 CM गले में सांप वाली स्थिति सीएम भजनलाल शर्मा को नींद नहीं आती है, वो 24 घंटे हर समय इसी सोच में पतले हो गए हैं कि कोई हटा ना दे और कब कह दे कि जाओ, पहले वाला काम चालू कर दो! दिल्ली से जिन्होंने मुख्यमंत्री को बनाया, वो सोच रहे हैं कि अगर हमने हटा दिया तो बदनामी होगी, क्योंकि सीएम तो फेल हो गया। सीएम तो दिल्ली वालों के लिए कोकस बन गए हैं, छोड़े तो मरे-नहीं छोड़े तो मरे। गले में सांप वाली स्थिति भजनलाल शर्मा की हो गई है。 चिकित्सा मंत्री का विभाग में कोई डर नहीं बेनीवाल ने कहा- चिकित्सा मंत्री की हालत ये है कि वो बहुत परेशान हैं, यो तो इनका बिजनेस इतना बड़ा हो गया कि ये पॉलिटिक्स को और अपने लोगों को टाइम नहीं दे पा रहे हैं। इनको खुद ही मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। चिकित्सा विभाग के हालात मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से नहीं संभल रहे हैं। विभाग में उनका कोई डर नहीं है। ये सिर्फ यही दुकान चलाते हैं कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी को उपचुनाव में हरा दिया। अरे भई, हनुमान बेनीवाल को तो बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर हराया, तब हारा。 हनुमान बनावाल न कहा कि जगह-जगह नकला खाद कड़ी जा रही है, लेकिन कार्रवाई क्या हो रही है ये समझ ही नहीं आ रहा। किरोड़ी लाल मीणा रोज कह रहे हैं कि जस्थान के दौरे पर निकला हूं। दौरे 2 तरह के होते हैं, एक कार्रवाई करने के लिए दौरे होते हैं। दूसरा, मंत्री खुद को सकाने या अगले को बैकडोर बुलाने के लिए होता है। वो नसा कर रहे हैं, मुझे क्या पता? तय कर दो खाद नकली या असली सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में डीएपी की भारी किल्लत है। नकली असली खाद के चक्कर में राजस्थान के लोग किसान खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। आपने (डॉ. किरोड़ी मीणा ने) राजस्थान में ऐसा भ्रामक प्रचार कर दिया कि असली-नकली का पता ही नहीं चल रहा है। लोगों को पता ही नहीं चल रहा कि खाद असली है या नकली ! क्या चक्कर है कि उनके दौरे पूरे ही नहीं हो रहे, इतने दिन हो गए। इतना बड़ा डिपार्टमेंट है, पुलिस को साथ लेकर 7 दिन में तय कर दो कि यहां असली खाद है और यहां नकली खाद है。 बेनीवाल ने कहा- भदवासी में जो नकली खाद पकड़ी गई, उसमें कड़ी कार्रवाई करवाने का प्रयास करेंगे। लेकिन नागौर में कार्रवाई कैसे होगी, नागौर तो अपराधियों का अड्डा बन गया।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 03, 2025 06:17:45
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 03, 2025 06:17:33
Jaipur, Rajasthan:पीलीबंगा/गोलूवाला (राजस्थान): आज सुबह गुरुद्वारा महताब सिंह साहब परिसर में कुछ व्यक्तियों के प्रवेश करने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे इलाके में तनाव फ़ैल गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया है। विवाद को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की अपील: शांति और सद्भाव बनाए रखें मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने सख़्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी भी माध्यम से भ्रामक या उत्तेजक प्रचार न करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें。 #Goluwala #SpHanumangarh #DIGRajasthan #IGPBikaner #Lalbahadur.jaat #Pilibanga #Hanumangarh #Rajasthanpolice Asp जनेश तंवर, हनुमांगढ़ उम्मेदी लाल मीणा, ADM, हनुमानगढ़
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 03, 2025 06:17:13
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:एंकर वीओ –सिद्धूपीठ रजरप्पा मंदिर मे बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने स्वच्छता अभियान की सुरुवात की सांसद ने कहा --माँ छिन्नमस्तिका मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व साफ-सफाई-स्वच्छता के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम ! रामगढ़ स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में स्वच्छ रजरप्पा पर्यटन क्षेत्र परियोजना का विधिवत लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित करने का अवसर मिला। यह महत्वाकांक्षी पहल सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रामगढ़ जिला प्रशासन एवं सेवा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संभव हुई है। आने वाले दो वर्षों तक CCL के CSR फंड से इस पूरे क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता एवं व्यवस्थापन सुनिश्चित किया जाएगा। रजरप्पा मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। इसकी पवित्रता और आकर्षण को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस पहल से रजरप्पा को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक पहचान मिलेगी तथा यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा। मैं CCL, जिला प्रशासन, सेवा फाउंडेशन और सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस पवित्र कार्य का संकल्प लिया। आइए, हम सब मिलकर रजरप्पा को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बनाए रखने का संकल्प लें।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 03, 2025 06:17:00
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में दुर्गा पूजा और दशहरे का त्योहार हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। पूरे त्योहार के दौरान प्रशासन की खास मुस्तादी देखने को मिली। एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरे से पूरे शहर की विशेष निगरानी रखी जा रही थी वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम अपने कप्तान के नेतृत्व में लगातार शहर का भ्रमण भी करती रही। और आज मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होना है। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि विसर्जन को लेकर भी खास निगरानी रखी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि विसर्जन के दौरान तमाम जलाशयों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जाएगा ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 03, 2025 06:16:51
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत पोड़ी चौकी के समीप अटरा गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 2 बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा गुरुवार की देर रात हुआ। मृतकों की पहचान अनुज कुशवाहा पिता बसंता कुशवाहा 22 वर्ष एवं बिट्टू कुशवाहा पिता स्वर्गीय साहौली कुशवाहा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। घायल आशु पिता मन्नू चौधरी 24 वर्ष है। सभी पोड़ी के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी प्रभारी राजेंद्र साकेत अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उचेहरा अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए है। पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक सवार युवक कुलगढ़ी में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव पोड़ी जा रहे थे तभी हादसा हो गया। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top